वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1.विश्व में जनसंख्या की दृष्टि से भारत का स्थान कौन-सा है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Ans. (B)
2. विश्व में जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग एशिया में निवास करती है ?
(A) 40 प्रतिशत
(B) 60 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 25 प्रतिशत
Ans. (B)
3. किस शताब्दी के प्रारम्भ में विश्व की जनसंख्या 600 करोड़ से अधिक दर्ज की गयी ?
(A) 19 वीं
(B) 20 वीं
(C) 21 वीं
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (C)
4. “एशिया में बहुत अधिक स्थानों पर कम लोग और कम स्थानों पर बहुत अधिक लोग रहते हैं” यह किसने कहा है ?
(A) माल्थस ने
(B) इमरसन ने
(C) जॉर्ज बी. क्रेसी ने
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (C)
5. मोटै तौर पर विश्व की जनसंख्या का 90 प्रतिशत कितने प्रतिशत स्थलभाग में निवास करता है ?
(A) 5 प्रतिशत
(B) 10 प्रतिशत
(C) 12 प्रतिशत
(D) 15 प्रतिशत
Ans. (B)
6. 1750 ई. के आस-पास जब औद्योगिक क्रांति का उदय हुआ, उस समय विश्व की जनसंख्या कितनी थी ?
(A) 45 करोड़
(B) 50 करोड़
(C) 55 करोड़
(D) 60 करोड़
Ans. (C)
7. किसने अपने सिद्धान्त में कहा था कि लोगों की संख्या खाद्य आपूर्ति की अपेक्षा अधिक तेजी से बढ़ती है ?
(A) इमरसन ने
(B) थॉमस माल्थस ने
(C) जॉर्ज बी. क्रेसी ने
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (B)
8. इनमें किस देश की जनसंख्या सबसे अधिक है ?
(A) ब्राजील
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) इंडोनेशिया
(D) बांग्लादेश
Ans. (B)
9. निम्नांकित में किस देश की जनसंख्या बढ़ने के बदले घटती जा रही है ?
(A) ओमान
(B) लाइबेरिया
(C) लाटविया
(D) डेनमार्क
Ans. (D)
10. अनुमानतः किस वर्ष में भारत की जनसंख्या 2 अरब हो जाएगी ?
(A) 2030
(B) 2036
(C) 2025
(D) 2050
Ans. (B)
11. किसके अनुसार, आबादी बहुत अधिक हो जाने पर अकाल, महामारी या परस्पर लड़कर बहुत से लोग स्वतः मर जायेंगे ?
(A) माल्थस
(B) इमरसन
(C) टेलर
(D) रैटजेल
Ans. (A)
12. माल्थस ने अपने सिद्धान्त में किस वर्ष कहा था कि लोगों की संख्या खाद्य आपूर्ति की अपेक्षा अधिक तेजी से बढ़ेगी ?
(A) 1785 में
(B) 1790 में
(C) 1798 में
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (D)
13. भरमौर जनजातीय क्षेत्र सम्बन्धित है ?
(A) गद्दी से
(B) मसाई से
(C) बेंदा से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
14. मसाई जनजाति सम्बन्धित है-
(A) आस्ट्रेलिया से
(B) यूरोप से
(C) अंटार्कटिका से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (D)
15. कुलगार्डी किस देश में अवस्थित है ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) भारत
(C) आस्ट्रेलिया
(D) कनाडा
Ans. (C)
16. निम्न में से कौन एक जनसंख्या-परिवर्तन के कारक नहीं है ?
(A) प्रवास
(B) आवास
(C) जन्म
(D) मृत्यु
Ans. (B)
17. निम्न में कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र है ?
(A) ध्रुवीय प्रदेश
(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(C) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(D) अटाकामा
Ans. (A)
18. 21वीं शताब्दी के प्रारम्भ में विश्व की जनसंख्या दर्ज की गई-
(A) 500 करोड़
(B) 530 करोड़
(C) 600 करोड
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
19. निम्नलिखित में से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है ?
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) उत्तरी अमेरिका
Ans. (A)
20. किस वर्ष विश्व की मानव संख्या 6 अरब हुई ?
(A) 1750 ई० में
(B) 1975 ई० में
(C) 1830 ई० में
(D) 1999 ई० में
Ans. (D)
21. किस द्वीप में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व पाया जाता है ?
(A) जावा
(B) सुमात्रा
(C) बोर्नियो
(D) सेलेबेस
Ans. (A)
22. सर्वाधिक सड़क घनत्व और सबसे अधिक वाहनों की संख्या निम्नलिखित में से किस महादेश में है ?
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) यूरोप
(C) अफ्रीका
(D) आस्ट्रेलिया
Ans. (A)
23. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन-सा है ?
(A) स्थलाकृति
(B) मिट्टी
(C) प्राकृतिक वनस्पति
(D) जलवायु
Ans. (D)
24. निम्नलिखित में किस देश का लिंग अनुपात विश्व में सर्वाधिक है ?
(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) लैटविया
Ans. (D)
25. जनांकिकी संक्रमण सिद्धांत किसने दिया ?
(A) मार्शल
(B) अमर्त्य सेन
(C) नोएस्टीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
26. निम्न में से कौन सघन जनसंख्या वाला क्षेत्र है ?
(A) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(B) ध्रुवीय प्रदेश
(C) मरुस्थलीय क्षेत्र
(D) दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र
Ans. (D)
27. निम्न आयु समूह में जनसंख्या का आकार उन देशों में बड़ा होता है, जहाँ-
(A) जन्म दर उच्च है
(B) जन्म दर निम्न है
(C) मृत्यु दर उच्च है
(D) मृत्यु दर निम्न है
Ans. (D)
28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है
(A) अटाकामा
(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(C) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(D) ध्रुवीय प्रदेश
Ans. (C)
29. निम्नलिखित में से कौन-एक प्रतिकर्ष कारक नहीं है ?
(A) जलाभाव
(B) चिकित्सा/शैक्षणिक सुविधाएँ
(C) बेरोजगारी
(D) महामारियाँ
Ans. (B)
30. सबसे अधिक जनसंख्या वाला महाद्वीप कौन है ?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) एशिया
(D) अफ्रीका
Ans. (C)
31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तथ्य नहीं है ?
(A) विगत 500 वर्षों में मानव जनसंख्या 10 गुना से अधिक बढ़ी है
(B) विश्व जनसंख्या में प्रतिवर्ष 8 करोड़ लोग जुड़ जाते हैं
(C) 5 अरब से 6 अरब तक बढ़ने में जनसंख्या को 100 वर्ष लगे
(D) जनांकिकीय संक्रमण की प्रथम अवस्था में जनसंख्या वृद्धि उच्च होती है
Ans. (C)
32. विश्व के किस महाद्वीप में 90% से अधिक आबादी नगरीय है ?
(A) उत्तर अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) एशिया
(D) यूरोप
Ans. (A)
33. भारत में एक हेक्टेयर कृषि भूमि पर कितने व्यक्ति आश्रित हैं ?
(A) 5
(B) 15
(C) 12
(D) 0.4
Ans. (A)
34. रूस को छोड़कर यूरोप के 40 स्वतंत्र देशों में सम्मिलित रूप से कितने लोग रहते हैं ?
(A) 50 करोड़
(B) 58.2 करोड़
(C) 104 करोड
(D) 20 करोड़
Ans. (A)
35. भारत की वार्षिक जनसंख्या-वृद्धि दर कितनी है ?
(A) 2.0
(B) 1.7
(C) 2.5
(D) 2.6
Ans. (B)
36. जर्मनी की वार्षिक जनसंख्या-वृद्धि दर कितनी है ?
(A) -3.6
(B)-2.8
(C) -0.1
(D) -0.6
Ans. (C)
37. विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या केन्द्रित है-
(A) पर्वतीय क्षेत्रों में
(B) पठारीय क्षेत्रों में
(C) मैदानों में
(D) मरुस्थलीय प्रदेशों में
Ans. (C)
38. दक्षिण-पूर्वी एशिया में जनसंख्या केन्द्रित है-
(A) बाढ़ मैदानों में
(B) समतल पठारों पर
(C) उच्च दोआबों पर
(D) नदी घाटियों के उच्च भागों में
Ans. (D)
39. 1850 ई० में विश्व की जनसंख्या थी—
(A) 70 करोड़
(B) 100 करोड़
(C) 160 करोड़
(D) 180 करोड
Ans. (B)
40. विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) सं०रा० अमेरिका
(D) जापान
Ans. (B)
41. निम्न जनसंख्या वाला महादेश कौन है ?
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) ओसेनिया (आस्ट्रेलिया एवं नजदीकी द्वीप समूह)
(C) अफ्रीका
(D) एशिया
Ans. (B)
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. जनसंख्या के ग्रामीण नगरीय संघटन का वर्णन कीजिए। (Describe rural-urban composition ofpopulation.)
उत्तर – जनसंख्या का ग्रामीण तथा नगरीय वर्गों में विभाजन लोगों के निवास स्थान के आधार पर होता है। ग्रामीण जनसंख्या वह जनसंख्या है जो गाँवों में निवास करती है और उनका मुख्य व्यवसाय कृषि अथवा प्राथमिक क्रिया-कलाप हैं। इसके विपरीत, नगरीय जनसंख्या नगरों में निवास करती है और वह गैर प्राथमिक व्यवसाय में संलग्न रहती है।
2. नगरीय जनसंख्या क्या होती है ? (What is urban population?).
उत्तर – नगरीय जनसंख्या वह जनसंख्या है जो नगरों में निवास करती है और वह गैर-प्राथमिक व्यवसाय में संलग्न रहती है। नगरीय जनसंख्या की मुख्य विशेषताएँ उच्च वृद्धि दर, . उच्च घनत्व, उच्च शिक्षा का स्तर तथा निम्न लिंग अनुपात है।
3. जनसंख्या संघटन से आप क्या समझते हैं? (What do you mean by population composition?)
उत्तर – जनसंख्या संघटन या जनांकिकी संरचना जनसंख्या की उन विशेषताओं को कहा जाता है, जिनकी माप की जा सके तथा जिनकी मदद से दो भिन्न प्रकार के व्यक्तियों के समूहों में अन्तर स्पष्ट किया जा सके। आयु, लिंग, साक्षरता, शिक्षा, व्यवसाय, जीवन-प्रत्याशा, निवास-स्थान (ग्रामीण, नगरीय) इत्यादि ऐसे महत्त्वपूर्ण घटक हैं, जो जनसंख्या के संघटन को प्रदर्शित करते हैं।
4. आयु-संरचना का क्या महत्त्व है? (What is the significance of age structure ?)
उत्तर – विभिन्न आयु वर्गों में लोगों की संख्या को आयु संरचना कहते हैं। इससे किसी देश की कार्यशील और आश्रित जनसंख्या के अनुपात का ज्ञान होता है, जो विकास योजनाओं को बनाने में सहायता करता है। विभिन्न आयु वर्गों के आकार एक जनसंख्या से दूसरी जनसंख्या तथा समयानुसार बदलते रहते हैं। यदि जनसंख्या में बच्चों और बालकों (0-14 वर्ष) की संख्या अधिक है, तो पराश्रितता अनुपात अधिक होगा। 15 से 59 आयु वर्ग के बीच जनसंख्या का बड़ा आकार एक विशाल कार्यशील जनसंख्या को इंगित करता है। 60 वर्ष से अधिक आयु वाली जनसंख्या का एक बड़ा अनुपात उस वृद्ध जनसंख्या को प्रदर्शित करता है, जिसकी स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए अधिक खर्च की आवश्यकता है। इसी प्रकार यवा जनसंख्या के उच्च अनपात का अर्थ है कि उस क्षेत्र में जन्म दर ऊँची है और जनसंख्या युवा है।
5. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले जलवायु कारकों को लिखें। (Write the climatie factors responsible for distribution of population.)
उत्तर – जनसंख्या के वितरण को भौतिक, आर्थिक और सामाजिक सांस्कृतिक कारक प्रभावित करते हैं। भौतिक कारकों में जलवायु महत्त्वपूर्ण हैं। सुविधाजनक जलवायु वाले क्षेत्र जिनमें अधिक मौसमी परिवर्तन नहीं होते अधिक लोगों को आकृष्ट करते हैं। मानव विकास के अनुकूल जलवायु के कारण शीतोष्ण, मानसूनी और भूमध्यसागरीय क्षेत्र सघन आबाद हैं। इसके विपरीत, असुविधाजनक अत्यधिक ठंढे, अत्यधिक गर्म, अधिक वर्षा और विषम जलवायु के क्षेत्रों में कम जनसंख्या पायी जाती है। आमेजन बेसिन, कांगो बेसिन और अन्य विषुबतरेखीय क्षेत्रों में भयंकर गर्मी और सालोंभर अधिक वर्षा के कारण अनेक बीमारियों की संभावना बनी रहती है। अधिक गर्म सहारा, कालाहारी, अरब और अन्य मरुस्थलों में भयंकर गर्मी पड़ती है और जीवन कठिन हो जाता है। ध्रुवीय ठंढे क्षेत्रों में भी अत्यधिक ठंढक पड़ती है और जीवन दूभर हो जाती है। अतः इन क्षेत्रों में कम जनसंख्या पायी जाती है।
6. स्वच्छंद उद्योग क्या है? (What is foot loose industry ?)
उत्तर – स्वच्छंद उद्योग उस हल्के उद्योग को कहा जाता है जो अवस्थिति का चुनाव करने में अपेक्षाकृत स्वतंत्र होते हैं और परंपरागत कारकों पर आधारित नहीं होते हैं। ये व्यापक विविधता वाले स्थानों में स्थित होते हैं। ये किसी विशिष्ट कच्चे-माल पर निर्भर नहीं रहते हैं, बल्कि संघटक पुरजों (components) पर निर्भर रहते हैं जो कहीं से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। इसमें उत्पादन कम मात्रा में होता है एवं श्रमिकों की भी कम आवश्यकता होती है। सामान्यतः ये उद्योग प्रदूषण नहीं फैलाते, अतः इन्हें आवासीय क्षेत्र के निकट लगाया जा सकता है। ऊर्जा की आवश्यकता सामान्यतः बिजली के रूप में राष्ट्रीय ग्रिड से पूरी होती है। अंतिम उत्पाद छोटा होता है और आसानी से परिवहन के योग्य होता है। इसकी अवस्थिति सड़क मार्गों के निकट होना आवश्यक है।
7. उपभोक्ता वस्तु उद्योग को उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए। (Define consumer goods industry with examples.)
उत्तर – उपभोक्ता वस्तु उद्योग ऐसे सामान का उत्पादन करते हैं, जो प्रत्यक्ष रूप से उपभोक्ता द्वारा उपभोग कर लिया जाता है। उदाहरण के तौर पर रोटी (ब्रेड) एवं बिस्कुट, चा लिखने के लिए कागज, टेलीविजन एवं श्रृंगार के सामान इत्यादि का उत्पादन करने वाले उपभोक्ता वस्तु उद्योग कहलाते हैं। इन्हें गैर-आधारभूत उद्योग भी कहा जाता है।
8. उपभोक्ता वस्तु उद्योग तथा उत्पादक के वस्तु (आधारभूत) उद्योग में अंतर बताइये। (Differentiate between consumer goods industries and basic industries.)
उत्तर – उपभोक्ता वस्तु उद्योग ऐसे सामान का उत्पादन करते हैं, जो प्रत्यक्ष रूप से उपभोक्ता द्वारा उपभोग कर लिया जाता है, जैसे—ब्रेड, बिस्कुट, साबुन, चाय इत्यादि। इसके विपरीत उत्पादक वस्तु उद्योग ऐसे सामानों का उत्पादन करते हैं, जो अन्य वस्तुओं के उत्पादन के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं, जैसे लोहा-इस्पात उद्योग, भारी मशीनरी उद्योग इत्यादि।
9. अंतरिक्ष प्रयोगशाला के बारे में आप क्या जानते हैं ? (What do you mean by space Laboratory.)
उत्तर – अंतरिक्ष प्रयोगशाला का संबंध कृत्रिम उपग्रह से है और उपग्रह से होने वाले संचार को उपग्रह संचार कहते हैं। संसार में अंतरिक्ष प्रयोगशाला का प्रारंभ तत्कालिन सोवियत संघ के द्वारा 4 अक्टूबर, 1957 को कृत्रिम उपग्रह स्पूतनिक के छोड़े जाने के साथ हुआ।
इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी अंतरिक्ष में कृत्रिम उपग्रह स्थापित किए। भारत ने भी अंतरिक्ष में संचार और संसाधनों के सर्वेक्षण के लिए आर्यभट्ट, भास्कर-1, रोहिणी, एप्पल, इंसेट-1 ए, बी और सी इत्यादि उपग्रह स्थापित किए हैं। अंतरिक्ष में उपग्रहों की स्थापना से तत्काल संसार के कोने-कोने से संचार संपर्क बनाने में सफलता मिली। इन्हीं के सहारे आज गाँव-गाँव में टेलीफोन लग गए हैं और मोबाइल सेवा उपलब्ध है। इन उपग्रहों ने लंबी दूरी के संचार के अतिरिक्त दूरदर्शन और रेडियो को अत्यधिक प्रभावी बना दिया है। अंतरिक्ष प्रयोगशाला अर्थात् कृत्रिम उपग्रह, रॉकेट और अंतरिक्ष यान में आवश्यकतानुसार भिन्न-भिन्न प्रकार के कैमरे एवं संवेदक लगे रहते हैं, जिससे मौसम की भविष्यवाणी की जाती है तथा विभिन्न क्षेत्रों के प्राकृतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संसाधनों की जानकारी प्राप्त की जाती है।
10. पृष्ठप्रदेश क्या है? (What is Hinterland ?)
उत्तर-पृष्ठ प्रदेश पत्तन का प्रभाव क्षेत्र होता है। समुद्री मार्ग से आयातित माल पत्तन से स्थल के भीतरी भागों में जिस क्षेत्र तक पहुँचाया जाता है, तथा जिस क्षेत्र का उत्पाद पत्तन द्वारा बाहर भेजा जाता है, वह उस पत्तन का पृष्ठ प्रदेश कहलाता है। पृष्ठ प्रदेश के नगरों, उपनगरों या अन्य क्षेत्रों से पत्तन तक सामान, यात्रियों तथा सेवाओं का प्रवाह होता है। इसके लिए पत्तन अपने पृष्ठ प्रदेश से सुनियोजित और विकसित रेल और सड़क मार्गों से जुड़े रहते हैं। किसी भी पत्तन के विकास के लिए उसके पृष्ठ प्रदेश का विकसित, संसाधन संपन्न तथा विस्तृत बाजार युक्त होना आवश्यक है। पृष्ठ प्रदेश के विकास में भी पत्तन का योगदान महत्त्वपूर्ण होता है। पृष्ठ प्रदेश की सीमाओं का चिह्नांकन मुश्किल होता है, क्योंकि अधिकतर मामलों में एक पत्तन का पृष्ठ प्रदेश दूसरे पत्तन के पृष्ठ प्रदेश का अतिव्यापन कर सकता है।