Social Sciences (610 questions)

1. ब्रेस्ट लिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी ?

(A) रूस और इटली
(B) रूस और फ्रांस
(C) रूस और इंग्लैंड
(D) रूस और जर्मनी

Ans ⇒ D

2. मार्च 1946 में फ्रांस तथा वियतनाम के बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है ?

(A) तितसीन
(B) कैंटन
(C) हो-ची-मिन्ह
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ D

3. पूर्ण स्वराज की माँग का प्रस्ताव कांग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ ?

(A) 1929, लाहौर
(B) 1933, कलकत्ता
(C) 1931, कराँची
(D) 1924, बेलगाम

Ans ⇒ A

4. वल्लभ भाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि किस ‘किसान आन्दोलन’ के दौरान दी गई?

(A) बारदोली
(B) अहमदाबाद
(C) खेड़ा
(D) चम्पार

Ans ⇒ A

5. भारत के लिए पहला फैक्ट्री एक्ट कब पारित हुआ?

(A) 1838
(B) 1858
(C) 1881
(D) 1911

Ans ⇒ C

6. पूँजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ ?

(A) श्रमिक वर्ग
(B) मध्यम वर्ग
(C) कृषक वर्ग
D) सभी वर्ग

Ans ⇒ C

7. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रांति कौन-सी थी ?

(A) वाणिज्यिक क्रांति
(B) औद्योगिक क्रांति
(C) साम्यवादी क्रांति
(D) भौगोलिक क्रांति

Ans ⇒ B

8. भूमंडलीकरण की शुरूआत किस दशक में हुई ?

(A) 1990
(B) 1960
(C) 1970
(D) 1980

Ans ⇒ A

9. गुटेनबर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की ?

(A) कुरान
(B) गीता
(C) हदीस
(D) बाइबिल

Ans ⇒ D

10. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरूआत कहाँ हुई ?

(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका

Ans ⇒ C

11. मेंढ़क के प्रजनन प्रक्रिया को बाधित करने वाला रसायन कौन सा है ?

(A) बेंजीन
(B) यूरिया
(C) एंड्रिन
(D) फॉस्फोरस

Ans ⇒ C

12. बिहार में अति जल-दोहन से भूमिगत जल में किस तत्व का संकेन्द्रण बढ़ा है ?

(A) फ्लोराइड
(B) क्लोराइड
(C) आर्सेनिक
(D) लोटा

Ans ⇒ C

13. संविधान की धारा का संबंध है –

(A) वन्य जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से
(B) मृदा संरक्षण से
(C) जल-संसाधन संरक्षण से
(D) खनिज सम्पदा संरक्षण से

Ans ⇒ A

14. बिहार के कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है ?

(A) 15%
(B) 20%
(C) 10%
(D) 7%

Ans ⇒ D

15. एल्यूमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है –

(A) मैंगनीज
(B) टिन
(C) लोहा
(D) बॉक्साइट

Ans ⇒ D

16. भारत के किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ हैं ?

(A) असम
(B) अरूणाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मेघालय

Ans ⇒ C

17. निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है ?

(A) चीनी उद्योग
(B) कागज उद्योग
(C) खिलौना उद्योग
(D) विधुत उपकरण उद्योग

Ans ⇒ C

18. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित है ?

(A) 10
(B) 7
(C) 15
(D) 5

Ans ⇒ D

19. बिहार की सीमा में रेलमार्ग की कुल लम्बाई कितनी है ?

(A) 6283 किमी
(B) 5243 किमी
(C) 7283 किमी
(D) 8500 किमी

Ans ⇒ A

20. तल-चिन्ह की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊंचाई को क्या कहा जाता है ?

(A) स्थानिक ऊंचाई
(B) विशेष ऊंचाई
(C) समोच्च रखा
(D) त्रिकोणमितीय स्टेशन

Ans ⇒ A

21. जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता

(A) स्त्री और पुरुष के बीच जैविक अंतर
(B) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ
(C) वालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात
(D) लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में महिलाओं को मतदान का अधिकार न मिलना

Ans ⇒ B

22. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है

(A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है,
(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म मानता है
(C) लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी नहीं है
(D) महिलाओं को मतदान के अधिकार का अभाव

Ans ⇒ A

23. सत्ता में साझेदारी सही है क्योंकि

(A) यह विविधता को अपने में समेट लेती है
(B) देश की एकता को कमजोर करती है
(C) फैसले लेने में देरी कराती है।
(D) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है

Answer ⇒ B

24. वर्ष 1975 ई० को भारतीय राजनीति में किसलिए जाना जाता है ?

(A) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे
(B) श्रीमति इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी थीं
(C) देश में आपातकाल लागू हुआ था।
(D) जनता पार्टी की सरकार बनी थी।

Answer ⇒ C

25. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्न में से किसने किया?

(A) मोरारजी देसाई
(B) नीतीश कुमार
(C) लालू प्रसाद
(D) जय प्रकाश नारायण

Answer ⇒ D

26. नर्मदा घाटी परियोजना किन राज्यों से संबंधित हैं ?

(A) बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश
(B) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
(C) प. बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब
(D) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश

Answer ⇒ B

27. निम्न में से किस लोकतंत्र का प्राण माना जाता है ?

(A) सरकार
(B) न्यायपालिका
(C) संविधान
(D) राजनीतिक दल

Answer ⇒ D

28. दल-बदल कानून निम्न में से किस पर लागू होता है ?

(A) सांसदों और विधायकों पर
(B) राष्ट्रपति पर
(C) उपराष्ट्रपति
(D) इनमें सभी पर

Answer ⇒ A

29. जनता दल(यू) पार्टी का गठन कब हुआ ?

(A) 1992
(B) 1999
(C) 2003
(D) 2004

Answer ⇒ B

30. निम्न में से कौन अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित है ?

(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

31. जिस देश की प्रति व्यक्ति आय अधिक होती है, वह देश कहलाता है-

(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अर्द्ध विकसित
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

32. बिहार के किस जिले की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?

(A) पटना
(B) गया
(C) शिवहर
(D) नालंदा

Answer ⇒ A

33. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन-सा है ?

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक

Answer ⇒ A

34. व्यावसायिक बैंकों का सर्वप्रथम राष्ट्रीयकरण कब किया गया?

(A) 1966
(B) 1980
(C) 1969
(D) 1975

Answer ⇒ C

35. ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या है ?

(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) विधुत
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

36. इनमें से कौन सी बहुराष्ट्रीय कम्पनी है ?

(A) फोर्ड मोटर्स
(B) सैमसंग
(C) कोका-कोला
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

37. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल

Answer ⇒ B

38. यदि किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख से अधिक तथा 1 करोड़ से कम है तो उपभोक्ता कहाँ शिकायत कर सकता है ?

(A) जिला फोरम
(B) राज्य आयोग
(C) राष्ट्रीय आयोग
(D) इनमें से कहीं नहीं

Answer ⇒ B

39. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है ?

(A) समुद्र में भूकम्प का आना
(B) द्वीप पर भूकम्प का आना
(C) स्थलीय खेत्र पर भूकम्प का आना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

40. भूकम्प केन्द्र के उर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केन्द्र को क्या कहा जाता है ?

(A) भूकम्प केन्द्र
(B) अधिकेन्द्र
(C) केन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

41. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है-

(A) कबूतर
(B) हंस
(C) मयूर
(D) तोता

Answer ⇒ C

42. किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है ?

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

Answer ⇒ C

43. इनमें कौन-सा जीव है जो केवल भारत में ही पाया जाता है?

(A) घड़ियाल
(B) डॉलफिन
(C) वेल
(D) कछुआ

Answer ⇒ A

44. टेक्सोल का उपयोग होता है-

(A) मलेरिया में
(B) एड्स में
(C) कैंसर
(D) टी० बी० के लिए

Ans ⇒ C

45. ‘चरक’ का संबंध किस देश से था ?

(A) म्यांमार से
(B) श्रीलंका से
(C) भारत से
(D) नेपाल से

Ans ⇒ C

46. वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को वर्गीकृत किया गया –

(A) 4 वर्गों में
(B) 3 वर्गों में
(C) 5 वर्गों में
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ B

47. बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तार है –

(A) 15
(B) 21
(C) 20
(D) 7

Ans ⇒ D

48. वन स्थिति रिपोर्ट के अनुसार भारत में वन का विस्तार है-

(A) 20.60 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(B) 20.55 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(C) 20 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ B

49. संविधान की धारा 21 का संबंध है

(A) वन्य जीवो तथा प्रतुर्तिक ससाधनो के सरक्षण
(B) मृदा संरक्षण
(C) जल संसाधन संरक्षण
(D) खजिन संपदा संरक्षण

Ans ⇒ A

50. प्रकृतिक संसाधनों के संरक्षणा 1968 में कौन-सा कनवेंशन हआ था ?

(A) अफ्रीको कनवेशन
(B) वेटलैंड्स कनवेशन
(C) विश्व आपदा कनवेंशन
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ C

51. मैंग्रोव्स का सबसे अधिक विस्तार है-

(A) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के तटीय भाग में
(B) सुन्दरवन में
(C) पश्चिमी तटीय प्रदेश में
(D) पूर्वोत्तर राज्य में

Answer ⇒ B

52. भारत में 2001 में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तार था?

(A) 25
(B) 19.27
(C) 20
(D) 20.60

Answer ⇒ D

53. पूर्वोत्तर राज्यों के 188 आदिवासी जिलों में देश के कुल क्षेत्र का कितना प्रतिशत वन है ?

(A) 75
(B) 80.05
(C) 90.03
(D) 60.11

Answer ⇒ D

54. 1951 से 1980 तक लगभग कितना वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र कृषि भूमि में परिवर्तित हुआ ?

(A) 30,000
(B) 26,200
(C) 25,200
(D) 35,500

Answer ⇒ D

55. एक एन० जी० ओ० की वानिकी रिपोर्ट के अनुसार 1948 में विश्व में कितने हेक्टेयर भूमि पर वन का विस्तार था ?

(A) 6 अरब में
(B) 4 अरब हेक्टेयर
(C) 8 अरब हेक्टेयर
(D) 5 अरब हेक्टेयर में

Answer ⇒ B

56 पर्यावरण संतुलन के लिए कितने प्रतिशत भूभाग पर वन आवश्यक है ?

(A) 20%
(B) 33%
(C) 23%
(D) 43%

Answer ⇒ B

57. कुनैन किस रोग की दवा है ?

(A) दमा
(B) मलेरिया
(C) कैंसर
(D) एड्स

Answer ⇒ B

58. कुनैन किस वृक्ष से प्राप्त होता है?

(A) आक
(B) पीपल
(C) सिनकोना
(D) हिमालयन यव

Answer ⇒ C

59. बाध परियोजना कब प्रारम्भ हुआ ?

(A) 1972
(B) 1973
(C) 1974
(D) 1975

Answer ⇒ B

60. भारत का राष्ट्रीय पशु है –

(A) हाथी
(B) चीता
(C) बाघ
(D) हिरण

Answer ⇒ C

61. घड़ियाल प्रजनन केन्द्र कहाँ स्थापित है ?

(A) नन्दनकानन
(B) मुरैना
(C) घाना
(D) काजरंगा

Answer ⇒ B

62. भारत में उजला बाघ प्रजनन केन्द्र कहाँ स्थापित है ?

(A) नन्दन कानन, उड़िसा
(B) मुरैना, मध्य प्रदेश
(C) घाना, राजस्थान
(D) पेरियार, केरल

Answer ⇒ A

63. संकटग्रस्त पादप प्रजातियों की सूचि कहलाती है –

(A) ग्रीन डेटा बुक
(B) रेड डेटा बुक
(C) ब्लैक डेटा बुक
(D) ऑरेंज डेटा बुक

Answer ⇒  B

64. साल किस वन का वृक्ष है ?

(A) सदाबहार
(B) डेल्टाई
(C) शुष्क
(D) पतझड़

Answer ⇒ D

65. हॉट स्पॉट्स की पहचान पर किसने जोर दिया था ?

(A) महबूब हक
(B) चरक
(C) नॉर्मेन मेयर्स
(D) अमर्त्य सेन

Answer ⇒ C

66. भारत का पहला जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र 1986 में कहाँ विकसित किया गया ?

(A) सुन्दरवन
(B) नौलगिरी
(C) नंदादेवी
(D) पंचमढी

Answer ⇒ B

67. वन्य जीव बोर्ड की स्थापना कब हुई ?

(A) 1950
(B) 1952
(C) 1954
(D) 1951

Answer ⇒ B

68. प्लाईवुड का निर्माण सर्वप्रथम कहाँ शुरू किया ?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) चीन

Answer ⇒ C

69. वन संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गया ?

(A) 1920
(B) 1080
(C) 1990
(D) 2000

Answer ⇒ B

70, सुंदर वन है –

(A) कर्नाटक में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) केरला में
(D) पहाराष्ट्र में

Answer ⇒ B

71.किस खनिज को उद्योगों की जननी कहा गया है ?

(A) सोना
(B) ताँबा
(C) लोहा
(D) मैंगनीज

Answer ⇒ C

72. सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चा माल क्या है ?

(A) चूना पत्थर
(B) बॉक्साइट
(C) ग्रेनाइट
(D) लोहा

Answer ⇒ A

73. अल्युमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है ?

(A) मैंगनीज
(B) टीन
(C) लोहा
(D) बॉक्साइट

Answer ⇒ D

74. कौन भारत का सबसे बड़ा लौह उत्पादक राज्य है ?

(A) कर्नाटक
(B) गोवा
(C) उड़ीसा
(D) झारखंड

Answer ⇒ A

75. निम्नलिखित में कौन अधात्विक खनिज का उदाहरण है ?

(A) सोना
(B) टीन
(C) अभ्रक
(D) ग्रेफाइट

Answer ⇒ C

76. उड़िसा किस खनिज का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) लौह अयस्क
(B) मैंगनीज
(C) टिन
(D) ताँबा

Answer ⇒ B

77. इनमें से कौन लौह युक्त खनिज का उदाहरण है ?

(A) मैंगनीज
(B) अभक
(C) बॉक्साइट
(D) चूना-पत्थर

Answer ⇒ A

78. एक टन इस्पात बनाने में कितने मैंगनीज का उपयोग होता है ?

(A) 5 कि० ग्रा०
(B) 10 कि. ग्रा०
(C) 15 कि० ग्रा०
(D) 20 कि. ग्रा०

Answer ⇒ B

79. कौन लौह अयस्क का एक प्रकार है ?

(A) लिगनाइट
(B) हेमाटाइट
(C) बिटुमिनस
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ B

80. भारत में लगभग कितने खनिज पाये गये हैं ?

(A) 50
(B) 100
(C) 150
(D) 200

Answer ⇒ B

81. इटली एवं जर्मनी के एकीकण के विरुद्ध कौन देश था ?

(A) इंग्लैण्ड
(B) रूस
(C) ऑस्ट्रिया
(D) प्रशा

Answer ⇒ C

82. “जाल्वेराइन” एक संस्था थी

(A) क्रांतिकारियों की
(B) व्यापारियों की
(C) विद्वानों की
(D) पादरी सामंतों की

Answer ⇒ B

83. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ ?

(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) क्यूबा

Answer ⇒ A

84. हिन्द-चीनी क्षेत्र में अंतिम युद्ध समाप्ति के समय में अमेरिकी राष्ट्रपति थे-(A) वाशिंगटन
(B) निक्सन
(C) जॉर्ज बस
(D) रुजवेल्ट

Answer ⇒ B

85. गदर पार्टी की स्थापना किसने और कब की ?

(A) गुरदयाल सिंह, 1916
(B) चन्द्रशेखर आजाद, 1920
(C) लाला हरदयाल, 1913
(D) सोहन सिंह भाखना, 1918

Answer ⇒ C

86. जालियाँवाला बाग हत्याकांड किस तिथि को हुआ ?

(A) 13 अप्रैल, 1919 ई०
(B) 14 अप्रैल, 1919 ई०
(C) 15 अप्रैल, 1919 ई०
(D) सभी गलत हैं

Answer ⇒ A

87. एक प्रतियोगी एवं उद्यमी प्रवृत्ति से प्रेरित किस प्रकार की अर्थव्यवस्था लागू की गई ?

(A) जीवन निर्वाह अर्थव्यवस्था
(B) मुद्रा प्रधान अर्थव्यवस्था
(C) शिथिल अर्थव्यवस्था
(D) सभी

Answer ⇒ B

88. आधुनिक काल में औद्योगिक इकाई ने किसके स्वरूप को गम्भीर रूप से प्रभावित किया ?

(A) ग्रामीणीकरण
(B) शहरीकरण
(C) कस्बों
(D) बन्दरगाहों

Answer ⇒ B

89. विश्वव्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आरंभ हुआ था ?

(A) 1914 ई. में
(B) 1922 ई. में
(C) 1929 ई. में
(D) 1927 ई. में

Answer ⇒ C

90. आजादी के बाद समाचार पत्र आपत्तिजनक विषय अधिनियम कब पारित हुआ ?

(A) 1951 ई. में
(B) 1953 ई. में
(C) 1954 ई. में
(D) 1956 ई. में

Answer ⇒ A

91. ऐलुमिनियम बनाने में किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है ?

(A) मैंगनीज
(B) टिन
(C) लोहा
(D) बॉक्साइट

Answer ⇒ D

92. देश में ताँबे का कुल भण्डार कितना है ?

(A) 100 करोड़ टन
(B) 125 करोड़ टन
(C) 10 करोड़ टन
(D) 175 करोड़ टन

Answer ⇒ C

93. निम्न प्राकृतिक सम्पदाओं में किसका भण्डार सीमित है ?

(A) कोयला
(B) हवा
(C) मिट्टी
(D) सौर शक्ति

Answer ⇒ A

94. यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है –

(A) डिगबोई
(B) झरिया
(C) घाटशिला
(D) जादूगोड़ा

Answer ⇒ D

95. भारत के किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ हैं ?

(A) असम
(B) अरूणाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मेघालय

Answer ⇒ C

96. तारापुर परमाणु ऊर्जा केन्द्र किस राज्य में है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) छत्तीसगढ़
(D) महाराष्ट्र

Answer ⇒ D

97. भारत में सर्वाधिक क्षेत्र पर किस मिट्टी का विस्तार है ?

(A) जलोढ़
(B) काली
(C) पर्वतीय
(D) लैटेराइट

Answer ⇒ A

98. किसका कथन है- ‘संसाधन होते नहीं, बनते हैं’ ?

(A) जिम्मरमैन
(B) माल्थस
(C) डार्विन
(D) इरेटॉस्थनीज

Answer ⇒ A

99. कोसी नदी-घाटी परियोजना का प्रारंभ कब हुआ ?

(A) 1950 ई० में
(B) 1948 ई. में
(C) 1932 ई० में
(D) 1955 ई. में

Answer ⇒ D

100. कुशेश्वर स्थान किस जिला में स्थित है ?

(A) वैशाली में
(B) दरभंगा में
(C) बेगूसराय में
(D) भागलपुर में

Answer ⇒ B

101. दलित और महादलित की एक नई पहचान बना है

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) हरियाणा

Answer ⇒ C

102. नस्ल का आधार है –

(A) जीवशास्त्र
(B) धार्मिक
(C) सामाजिक
(D) आर्थिक

Answer ⇒ A

103. ग्राम पंचायत का सचिव कौन होता है ?

(A) उपमुखिया
(B) सरपंच
(C) पंचायत सचिव
(D) दलपति

Answer ⇒ A

104. इंग्लैण्ड में महिलाओं को मताधिकार किस वर्ष प्राप्त हुआ ?

(A) 1918 ई० में
(B) 1919 ई० में
(C) 1995 ई. में
(D) 1940 ई. में

Answer ⇒ A

105. वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किसलिए जाना जाता है ?

(A) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे
(B) श्रीमती इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री बनी थीं।
(C) देश के अंदर आपातकाल लागू हआ था।
(D) जनता पार्टी की सरकार बनी थी।

Answer ⇒ C

106. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया ?

(A) मोरारजी देसाई
(B) नीतीश कुमार
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जयप्रकाश नारायण

Answer ⇒ D

107. ‘चिपको आन्दोलन’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित नहीं है ?

(A) अंगू के पेड़ काटने की अनुमति से
(B) आर्थिक शोषण के मुक्ति से
(C) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से
(D) कांग्रेस पार्टी के विरोध से

Answer ⇒ D

108. लोकतंत्र एक शासन है जिसमें-

(A) सामाजिक व्यवस्था है,
(B) आर्थिक आदर्श है
(C) विशेष मनोवृत्ति है
(D) उपर्युक्त तीनों

Answer ⇒ D

109. “लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा तथा जनता के लिए शासन है।” यह कथन किसका है ?

(A) अरस्तू
(B) अब्राहम लिंकन
(C) रूसो
(D) ग्रीन

Answer ⇒ B

110. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?

(A) 15 मार्च 1950 ई०
(B) 15 सितम्बर, 1950 ई०
(C) 15 अक्टूबर, 1951 ई०
(D) कोई नहीं

Answer ⇒ A

111. सतत् विकास का उद्देश्य है-

(A) केवल अपने लिए
(B) केवल दूसरों के लिए
(C) अपने लिए और आने वाले संतति के लिए
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer ⇒ A

112. ‘नरेगा’ एक कार्यक्रम है

(A) राष्ट्रीय स्तर का
(B) प्रान्तीय स्तर का
(C) विश्व स्तर का
(D) कोई नहीं

Answer ⇒ A

113. राष्ट्रीय आय समतुल्य होता है-

(A) उपभोग व्यय और विनियोग के योग के
(B) उपभोग व्यय तथा विनियोग के अन्तर के
(C) उपभोग व्यय तथा विनियोग व्यय के गुण को
(D) उपभोग व्यय तथा विनियोग व्यय को

Answer ⇒ A

114. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई ?

(A) 1934 ई० में
(B) 1935 ई. में
(C) 1948 ई० में
(D) 1951 ई० में

Answer ⇒ B

115. कौन बीमारू  राज्य नहीं है ?

(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) उड़ीसा

Answer ⇒ C

116. इनमें से पिछड़ा राज्य किसे कहा जाता है ?

(A) पंजाब
(B) केरल
(C) बिहार
(D) दिल्ली

Answer ⇒ C

117. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है ?

(A) विश्व बैंक
(B) आइ० एम० एफ०
(C) यू. एन० ओ०
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

118. यदि किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख से अधिक तथा 1 करोड़ से कम है तो उपभोक्ता कहाँ शिकायत करेगा ?

(A) जिला फोरम
(B) राज्य आयोग
(C) राष्ट्रीय आयोग
(D) इनमें से कहीं नहीं

Answer ⇒ B

119. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है ?

(A) जल की अधिकता
(B) नदी की तली में अवसाद का जमाव
(C) वर्षा का अत्यधिक होना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

120. महासागर की तली पर होनेवाले कंपन को क्या कहा जाता है ?

(A) भूकम्प
(B) चक्रवात
(C) सुनामी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

121. ‘अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ की स्थापना कब हुई ?

(A) 1848
(B) 1881
(C) 1885
(D) 1920

Answer ⇒ D

122. सेफ्टी लैम्प की आविष्कार किसने किया ?

(A) जेम्स हारग्रीब्ज
(B) जॉन के
(C) क्राम्पटन
(D) हम्फ्री डेवी

Answer ⇒ D

123. जमशेद जी टाटा ने टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना कब की ?

(A) 1854
(B) 1907
(C) 1915
(D) 1923

Answer ⇒ B

124. इंग्लैंड में सभी स्त्री और पुरूषों को वयस्क मताधिकार का प्राप्त हुआ ?

(A) 1838
(B) 1881
(C) 1918
(D) 1932

Answer ⇒ C

125. भारत के लिए पहला फैक्ट्री एक्ट कब पारित हुआ ?(A) 1838
(B) 1858
(C) 1881
(D) 1911

Answer ⇒ C

126. 1917 ई० में भारत में पहली जूट मिल किस शहर में स्थापित हुआ ?

(A) कलकत्ता
(B) दिल्ली
(C) बम्बई
(D) पटना

Answer ⇒ A

127. भारत में कोयला उद्योग का प्रारम्भ कब हुआ ?

(A) 1907
(B) 1814
(C) 1916
(D) 1919

Answer ⇒ B

128. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार कब हुआ ?

(A) 1759
(B) 177)
(C) 1773
(D) 1775

Answer ⇒ B

129. बबई में सर्वप्रथम सूती कपड़ों के मिलों की स्थापना कब हुई ?

(A) 1854
(B) 1885
(C) 1907
(D) 1914

Answer ⇒ A

130. भारत में टाटा हाइड्रो-इलेक्ट्रीक पावर स्टेशन की स्थापना कब हुई ?

(A) 1910
(B) 1951
(C) 1955
(D) 1962

Answer ⇒ A

131. वाष्पचालित रेल इंजन का आविष्कार किया था

(A) अब्राहम डर्बी ने
(B) जेम्स वाट ने
(C) जार्ज स्टीफेंसन ने
(D) रॉबर्ट फुल्टन ने

Answer ⇒ C

132. 1838 में कहाँ चार्टिस्ट आन्दोलन की शुरूआत हुई ?

(A) जापान
(B) लंदन
(C) अमेरिका
(D) रूस

Answer ⇒ B

133. अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक संघ की स्थापना कब हुई ?

(A) 1919
(B) 1920
(C) 1921
(D) 1922

Answer ⇒ A

134. भारत में न्यूनतम मजदूरी कानून कब पारित हुआ ?

(A) 1881
(B) 1981
(C) 1948
(D) 1954

Answer ⇒ C

135. मजदूर संघ अधिनियम कब पारित हुआ ?

(A) 1925
(B) 1926
(C) 1927
(D) 1928

Answer ⇒ B

136. फ्लाइंग शटल का आविष्कार किसने किया ?

(A) जेम्स वाट
(B) जॉन के
(C) जेम्स हारग्रीब्ज
(D) क्राम्पटन

Answer ⇒ B

137. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया ?

(A) जेम्सवाट
(B) जॉन के
(C) जेम्स हानीब्ज
(D) क्राम्पटन

Answer ⇒ C

138. पावरलुभ का आविष्कार किसने किया ?

(A) एडमण्ड कार्टराईट
(B) जेम्स के
(C) जेम्सवाट
(D) स्टीफेंसन

Answer ⇒ A

139. स्पिनिंग म्यूल का आविष्कार किसने किया था ?

(A) जॉन के
(B) सैम्यूल क्राम्पटन
(C) जेम्स वाट
(D) हम्फ्री डेवी

Answer ⇒ D

140. वाष्पइंजन का आविष्कार किसने किया ?

(A) जेम्स के
(B) जेम्स हारग्रीब्ज
(C) जेम्सवाट
(D) क्राम्पटन

Answer ⇒ C

141. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा कब लागू हुई ?

(A) 1850
(B) 1855
(C) 1860
(D) 1870

Answer ⇒ D

142. पूँजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ ?

(A) श्रमिक वर्ग
(B) मध्यम वर्ग
(C) कृषक वर्ग
(D) सभी वर्ग

Answer ⇒ A

143. कौन-सा सामाजिक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया ?

(A) उद्योगपति वर्ग
(B) पूँजीपति वर्ग
(C) श्रमिक वर्ग
(D) मध्यम वर्ग

Answer ⇒ D

144. जनसंख्या का घनत्व.सबसे अधिक कहाँ होता है ?

(A) ग्राम
(B) कस्बा
(C) नगर
(D) महानगर

Answer ⇒ D

145. आधनिक काल में औद्योगिकरण ने किसके स्वरूप को गहन रूप से प्रभावित किया ?

(A) ग्रामीणकरण
(B) शहरीकरण
(C) कस्बों
(D) बन्दरगाहों

Answer ⇒ B

146. एक प्रतियोगी एवं उद्यमी प्रवृत्ति से प्रेरित किस प्रकार की अर्थव्यवस्था लागू की गई ?

(A) जीवन निर्वाह अर्थव्यवस्था
(B) मुद्रा प्रधान अर्थव्यवस्था
(C) शिथिल अर्थव्यवस्था
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ B

147. स्थायी कषि के प्रभाव से कैसा जमाव संभव हुआ ?

(A) सम्पत्ति
(B) ज्ञान
(C) शांति
(D) बहुमूल्य धातु

Answer ⇒ A

148. शहरों को आधनिक व्यक्ति का किस प्रकार का क्षेत्र माना जाता है ?

(A) सीमित क्षेत्र
(B) प्रभाव क्षेत्र
(C) विस्तृत क्षेत्र
(D) सभी

Answer ⇒ C

149. सामंती व्यवस्था से हटकर किस प्रकार की शहरी व्यवस्था की प्रवृत्ति बढ़ी ?

(A) प्रगतिशील प्रवृत्ति
(B) आक्रामक प्रवृत्ति
(C) रूढ़ीवादी प्रवृत्ति
(D) शोषणकारी प्रवृत्ति

Answer ⇒ A

150. पटना में गोलघर किस उद्देश्य से बनाया गया था ?

(A) सैनिक रखने के लिए
(B) अस्त्र-शस्त्र रखने के लिए
(C) अनाज रखने के लिए
(D) पूजा करने के लिए

Answer ⇒ C

151. सिखों के दसवें और अंतिम गुरू गोविन्द सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था ?

(A) मुंगेर
(B) खगड़िया
(C) पटना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

152. ‘इंडिका’ किसकी रचना है ?

(A) चन्द्रगुप्त
(B) मेगास्थनीज
(C) उदायिन
(D) अशोक

Answer ⇒ B

153. पटना में गोलघर का निर्माण कब हुआ ?

(A) 1768
(B) 1757
(C) 1786
(D) 1857

Answer ⇒ C

154. अंग्रेज यात्री राल्फ फिच पटना कब आया ?

(A) 1656
(B) 1756
(C) 1856
(D) 1956

Answer ⇒ C

155. पाटलिपुत्र किसके समय में मगध की राजधानी बनी ?

(A) अशोक
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) अजात शत्रु
(D) उदायिन

Answer ⇒ D

156. विश्व में सर्वप्रथम भूमिगत रेल कब आरम्भ हुआ ?

(A) 1563
(B) 1663
(C) 1763
(D) 1863

Answer ⇒ D

157. भूमिगत रेल सर्वप्रथम विकास कहाँ हुआ ?

(A) कलकत्ता
(B) दिल्ली
(C) लंदन
(D) पेरिस

Answer ⇒ C

158. दुनिया का सबसे बड़ा शहर कौन है ?

(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) दिल्ली
(D) मुंबई

Answer ⇒ B

159. गुरू गोविन्द सिंह का जन्म कब हुआ ?

(A) 1566
(B) 1666
(C) 1766
(D) 1866

Answer ⇒ B

160. ‘घेटो’ शब्द मध्य यूरोपीय शहरों में किस बस्ती के लिए प्रयोग किया जाता था ?

(A) इसाई
(B) यहूदी
(C) सिख
(D) शिंटो

Answer ⇒ B

161. ‘काउंट काबूर’ को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया ?

(A) सेनापति
(B) फ्रांस में राजदूत
(C) प्रधानमंत्री
(D) गृहमंत्री

Answer ⇒ C

162. बिस्मार्क क्या था ?

(A) कवि
(B) नाटककार
(C) संगीतज्ञ
(D) कुटनीतिज्ञ

Answer ⇒ D

163. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?

(A) फरवरी, 1917
(B) नवंबर, 1917
(C) अप्रैल, 1917
(D) जनवरी, 1905

Answer ⇒ B

164. हिन्द-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?

(A) ब्रितानी
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) डच

Answer ⇒ C

165. हिन्द-चीन क्षेत्र में कौन से देश आते हैं ?

(A) चीन, वियतनाम, लाओस
(B) हिन्द, चीन, वियतनाम, लाओस
(C) कम्बोडिया, वियतनाम, लाओस
(D) कम्बोडिया, वियतनाम, चीन, थाईलेण्ड

Answer ⇒ C

166. रंपा विद्रोह कब हुआ?

(A) 1916 ई० में
(B) 1917 ई. में
(C) 1918 ई. में
(D) 1919 ई. में न

Answer ⇒ A

167. भारत के लिए फैक्ट्री एक्ट कब पारित हुआ ?

(A) 1838 ई० में
(B) 1885 ई. में
(C) 1881 ई० में
(D) 1911 ई. में

Answer ⇒ C

168. सामंती व्यवस्था से हटकर किस प्रकार की शहरी व्यवस्था की प्रवृत्ति बढ़ी ?

(A) प्रगतिशील प्रवृत्ति
(B) आक्रामक प्रवृत्ति
(C) रूढ़िवादी प्रवृत्ति
(D) शोषणकारी प्रवृत्ति

Answer ⇒ A

169. द्वितीय महायुद्ध के बाद यूरोप में कौन-सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ ?

(A) सार्क
(B) नाटो
(C) ओपेक
(D) यूरोपीय संघ

Answer ⇒ D

170. किसने कहा “मुद्रण ईश्वर की दी हुई महानतम देन है, सबसे बड़ा तोहफा ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) मार्टिन लूथर
(C) मुहम्मद पैगम्बर
(D) ईसा मसीह

Answer ⇒ B 

171. वन स्थिति रिपोर्ट के अनुार भारत में वन का विस्तार है –

(A) 20.60 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(B) 20.55 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(C) 20 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

172. सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है ?

(A) मानवकृत
(B) नवीकरणीय
(C) अजैव
(D) अचक्रीय

Answer ⇒ D

173. समुद्री क्षेत्र में राजनैतिक सीमा के कितनी किमी क्षेत्र तक राष्ट्रीय सम्पदा निहित है ?

(A) 10.2 किमी ०
(B) 15.5 किमी०
(C) 12.2 किमी०
(D) 19.2 किमी०

Answer ⇒ C

174. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है ?

(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार का मैदानी क्षेत्र
(D) उत्तराखंड

Answer ⇒ D

175. कौन लौह-अयस्क का एक प्रकार है ?

(A) लिग्नाइट
(B) हेमाटाइट
(C) बिटुमिनस
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ B

176. बाजरा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ?

(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार

Answer ⇒ A

177. भारत विश्व में निम्नलिखित में किसका अग्रणी उत्पादक और निर्यातक है ?

(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) दालें
(D) चाय

Answer ⇒ D

178. भारत के किन शहरों में मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है ?

(A) कोलकाता एवं दिल्ली
(B) दिल्ली एवं मुम्बई ।
(C) कोलकाता एवं चेन्नई
(D) दिल्ली एवं बेंगलर

Answer ⇒ A

179. वन्य जीव बोर्ड की स्थापना कब हुई ?

(A) 1950 ई० में
(B) 1952 ई० में
(C) 1954 ई० में
(D) 1951 ई० में

Answer ⇒ B

180. द्वितीय महायुद्ध के बाद यूरोप में किस संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ ?

(A) सार्क
(B) नाटो
(C) ओपेक
(D) यूरोपीय संघ

Answer ⇒ B

181. लोकतंत्र एक शासन व्यवस्था है –

(A) लोगों का
(B) लोगों के द्वारा
(C) लोगों के लिए
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

182. स्थानीय स्वशासन की राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों से सम्बद्ध किस अनुच्छेद में चर्चा है ?

(A) अनुच्छेद 38
(B) अनुच्छेद 50
(C) अनुच्छेद 40.
(D) अनुच्छेद 39

Answer ⇒ C

183. सोवियत संघ का विखण्डन वर्ष है

(A) 1988
(B) 1990
(C) 1989
(D) 1987

Answer ⇒ C

184. दल-बदल कानून निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है ?

(A) सांसदों एवं विधायकों पर
(B) राष्ट्रपति पर
(C) उपराष्ट्रपति पर
(D) उपर्युक्त सभी पर

Answer ⇒ A

185. राजनीतिक दलों की मान्यता और उसका चिह्न किसके द्वारा से प्रदान किया जाता है ?

(A) राष्ट्रपति सचिवालय
(B) प्रधानमंत्री सचिवालय
(C) निर्वाचन आयोग
(D) संसद

Answer ⇒ C

186. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य राजनीतिक दल नहीं करता है ?

(A) चुनाव लड़ना
(B) सरकार कीआलोचना करना
(C) प्राकृतिक आपदा में राहत
(D) अफसरों की बहाली संबंधी कार्य

Answer ⇒ D

187. भारतीय लोकतंत्र के प्रति लोगों की है-

(A) आस्था
(B) अनास्था
(C) अविश्वास
(D) सभी गलत हैं

Answer ⇒ A

188. 15 वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को प्राप्त सीटों की संख्या थी –

(A) 201
(B) 203
(C) 202
(D) 204

Answer ⇒ C

189. श्रीलंका में संघर्ष है –

(A) उल्फा एवं सरकार के बीच
(B) उल्फा एवं लिट्टे के बीच
(C) लिट्टे एवं सरकार के बीच
(D) नक्सली एवं सरकार के बीच

Answer ⇒ C

190. स्वतंत्रता पूर्व भारतीय अर्थव्यवस्था क्या थी ?

(A) कृषि प्रधान
(B) उद्योग प्रधान
(C) व्यवसाय प्रधान
(D) उपर्युक्त तीनों

Answer ⇒ A

191. ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपनायी –

(A) मुसलमानों ने
(B) पारसियों ने
(C) अंग्रेजों ने 
(D) सहिलियों ने

Answer ⇒ C

192. राष्ट्रीय आय की गणना की विधि है- .

(A) उत्पादन गणना विधि
(B) मूल्य योग विधि
(C) व्यावसायिक गणना विधि
(D) उपर्युक्त तीनों

Answer ⇒ B

193. मुद्रा एक अच्छा है –

(A) रैयत
(B) मालिक
(C) राजा
(D) सेवक

Answer ⇒ B

194. अर्द्धसरकारी वित्तीय संस्था है –

(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

Answer ⇒ C

195. राज्य स्तरीय संस्थागत वित्तीय संस्था है- .

(A) महाजन
(B) सहकारी बैंक
(C) व्यापारी
(D) सेठ साहूकार की

Answer ⇒ B

196. नरेगा पूरी तरह सफल नहीं हो पा रही है, कारण है –

(A) बिचौलिए
(B) ईमानदारी
(C) राज्य सरकार
(D) केन्द्र सरकार .

Answer ⇒ A

197. WTO का विस्तारित रूप है –

(A) Women Trade organisation
(B) Weak Trade organisation
(C) World Tour organisation
(D) World Trade organisation

Answer ⇒ D

198. उपभोक्ता को जानकारी लेना चाहिए, किसी वस्तु के –

(A) गुण का
(B) मात्रा का
(C) निर्माण सामग्री का
(D) उपर्युक्त तीनों

Answer ⇒ D

199. भूकम्परोधी इमारत का नक्शा कैसा होना चाहिए ?

(A) साधारण तथा वर्गाकार
(B) साधारण तथा वृत्ताकार
(C) साधारण तथा आयताकार
(D) कोई नहीं

Answer ⇒ C

200. 23 दिसम्बर, 1972 ई को किस मध्य अमरीकी देश में एक के बाद एक कई भूकम्प आए ?

(A) एंटीगुआ
(B) निकारागुआ
(C) मौक्सिको
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

201. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ ?

(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) क्यूबा

Answer ⇒ A

202. रूस में कृषक दास प्रथा का अंत कब हुआ ?

(A) 1861
(B) 1862
(C) 1863
(D) 1864

Answer ⇒ A

203. लाल सेना का गठन किसने किया था ?

(A) कार्ल मार्क्स
(B) स्टालिन
(C) ट्रॉटस्की
(D) करेंसकी

Answer ⇒ C

204. ‘वार एंड पीस’ किसकी रचना है ?

(A) कार्ल मार्क्स
(B) टॉलस्टाय
(C) दोस्तोवस्की
(D) ऐंजल्स

Answer ⇒ B

205. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?

(A) फरवरी 1917
(B) नवम्बर 1917
(C) अप्रैल 1917
(D) अगस्त 1905

Answer ⇒ B

206. लेनिन की मृत्यु कब हुई ?

(A) 1921
(B) 1922
(C) 1923
(D) 1924

Answer ⇒ D

207. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) इंग्लैंड
(B) जर्मनी
(C) इटली :
(D) रूस

Answer ⇒ B

208. रूस में जार का अर्थ क्या होता था ?

(A) पीने का बर्तन
(B) पानी रखने का मिट्टी का पात्र
(C) रूस का सामन्त
(D) रूस का सम्राट

Answer ⇒ C

209. यूरोपियन समाजवादी कौन नहीं था ?

(A) लुई क्लां
(B) सेट साइमन
(C) कार्ल मार्क्स
(D) रॉबर्ट ओवन

Answer ⇒ C

210. ब्रेस्टलिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुआ था ?

(A) रूस और इटली
(B) रूस और फ्रांस
(C) रूस और इंग्लैंड
(D) रूस और जर्मनी

Answer ⇒ D

211. ‘दास कैपिटल’ का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था ?

(A) 1848
(B) 1864
(C) 1867
(D) 1883

Answer ⇒ C

222. नई आर्थिक नीति कब लागू हुई थी ?

(A) 1921 ई०
(B) 1922 ई०
(C) 1923 ई०
(D) 1924 ई०

Answer ⇒ A

223. रूसी क्रांति के समय शासक कौन था ?

(A) लेनिन
(C) जार निकोलस द्वितीय
(D) कार्ल मार्क्स

Answer ⇒ C

224. वैज्ञानिक समाजवाद की अवधारणा का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) रॉबर्ट ओवन
(B) कार्ल मार्क्स
(C) लाला लाजपत राय
(D) लई ब्लांक

Answer ⇒ B

225. बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किसने किया था ?

(A) लेनिन
(B) स्टालिन
(C) कार्ल मार्क्स
(D) टॉल्सटॉय

Answer ⇒ A

226. ‘दास-कैपिटल’ किसकी रचना है ?

(A) कार्ल मार्क्स
(B) लेनिन
(C) ट्राटस्की,
(D) बिस्मार्कमा

Answer ⇒ A

227. ‘अप्रैल थीसिस’ किसने लिखी ?

(A) ट्राटस्की
(B) स्टालिन
(C) लेनिन
(D) कार्ल मार्क्स

Answer ⇒ C

228. सोवियत संघ का विघटन किस वर्ष हुआ ?

(A) 1964 ई०
(B) 1985 ई०
(C) 1990 ई०
(D) 1091 ई०

Answer ⇒ B

229. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 8 जनवरी
(B) 8 मार्च
(C) 8 मई
(D) 8 जुलाई

Answer ⇒ B

230. ‘समाजवादियों का बाइबिल’ किसे कहा जाता है ?

(A) वार एंड पीस
(B) दास कैपिटल
(C) अप्रैल थीसिस
(D) द मदर

Answer ⇒ B

231. ‘भूमि, शांति और रोटी’ का नारा किसने दिया ?

(A) लेनिन
(B) कार्ल माक्र्स
(C) स्टालिन
(D) टाटस्की

Answer ⇒ A

232. चेका का गठन किसने किया था ?

(A) कार्ल मार्क्स
(B) लेनिन
(C) स्टालिन
(D) टॉल्सटॉय

Answer ⇒ B

233. साम्यवादी घोषणा पत्र (कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो) का पता कब हुआ था ?

(A) 1844 ई०
(B) 1848 ई०
(C) 1867 ई०
(D) 1843 ई.

Answer ⇒ D

234. “दुनिया के मजदूरों एक हो’ का नारा किसने दिया था ?

(A) लेनिन
(B) स्टालिन
(C) कार्ल मार्क्स
(D) टाटस्की

Answer ⇒ C

235. ‘अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस’ कब मनाया जाता है ?

(A) 8 मार्च
(B) 1 मई
(C) 8 मई
(D) 5 जून

Answer ⇒ B

236. कम्युनिस्ट मैनिफेस्टा ( साम्यवादी घोषणा पत्र ) के लेखक कौन थे ?

(A) लेनिन
(B) कार्ल मार्क्स
(C) कार्ल मार्क्स एवं फ्रेडरिक एंगेल्स
(D) ट्राटस्की

Answer ⇒ C

237. प्रथम अन्तरराष्ट्रीय संघ ( प्रथम इंटरनेशनल ) की स्थापना कब हुई ?

(A) 1862 ई०
(B) 1863 ई०
(C) 1964 ई०
(D) 1889 ई०

Answer ⇒ C

238. प्रथम इंटरनेशनल की स्थापना किसने की ?

(A) लेनिन
(B) कार्ल मार्क्स
(C) स्टालिन
(D) रॉबर्ट ओवन

Answer ⇒ B

239. खूनी रविवार/लाल रविवार की घटना कब हुई ?

(A) 9 जनवरी 1905
(B) 12 जनवरी 1905
(C) 5 नवम्बर, 1917
(D) 8 मार्च 1917

Answer ⇒ A

240. द्वितीय अंतरराष्ट्रीय संघ की स्थापना कब हुई ?

(A) 1887 ई०
(B) 1888 ई०
(C) 1889 ई०
(D) 1890 ई०

Answer ⇒ C

241. द्वितीय इंटरनेशनल/द्वितीय अंतरराष्ट्रीय संघ की स्थापना कहाँ हुइ ?

(A) लंदन
(B) पेरिस
(C) रूस
(D) जापान

Answer ⇒ B

242. चेका क्या था ?

(A) व्यापारिक संगठन
(B) गुप्त पुलिस संगठन
(C) धार्मिक संगठन
(D) मजदूर संगठन

Answer ⇒ B

243. स्टालिन की मृत्यु कब हुई ?

(A) 1951 ई०
(B) 1952 ई०
(C) 1953 ई०
(D) 1954 ई०

Answer ⇒ B

244. कार्ल मार्क्स की मृत्यु कब हुई ?

(A) 1881 ई०
(B) 1882 ई.
(C) 1883 ई०
(D) 1884 ई०

Answer ⇒ C

245. नई आर्थिक नीति/नेप किसने लागू की थी ?

(A) कार्ल मार्क्स
(B) लेनिन
(C) स्टालिन
(D) रौबर्ट ओवन

Answer ⇒ B

246. रूस-जापान युद्ध कब हुआ ?

(A) 1904-05
(B) 1903-04
(C) 1905-06
(D) 1900-07

Answer ⇒ A

247. प्रथम इंटरनेशनल की स्थापना कहाँ हुई थी ?

(A) लंदन
(B) पेरिस
(C) जर्मनी
(D) रूस

Answer ⇒ A

248. रॉबर्ट ओवन कहाँ के निवासी था ?

(A) फ्रांस
(B) इंग्लैंड
(C) जर्मनी
(D) रूस

Answer ⇒ B

249. अंकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित हैं ?

(A) वियतनाम
(B) थाइलैण्ड
(C) लाओस
(D) कम्बोडिया

Answer ⇒ D

250. हिन्द-चीन पहुँचनेवाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?

(A) इंग्लैण्ड
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) डच

Answer ⇒ C

251. ‘रक्त एवं लौह’ की नीति का अवलम्बन किसने किया था ?

(A) मेजिनी
(B) हिटलर
(C) बिस्मार्क
(D) विलियम-I

Answer ⇒ C

252. यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान प्रेरणास्रोत रहा ?

(A) जर्मनी
(B) यूनान
(C) तुर्की
(D) इंग्लैण्ड

Answer ⇒ B

253. ‘वार एंड पीस’ किसकी रचना है ?

(A) कार्ल मार्क्स
(B) टॉलस्टाय
(C) दोस्तोवस्की
(D) ऐंजल्स

Answer ⇒ B

254. मार्च 1946 ई० में फ्रांस एवं वियतनाम के बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है ?

(A) जेनेवा समझौता
(B) हनोई समझौता
(C) पेरिस समझौता
(D) धर्मनिरपेक्ष समझौता

Answer ⇒ B

255. लखनऊ समझौता किस वर्ष में हुआ ?

(A) 1916 ई० में
(B) 1918 ई. में
(C) 1920 ई. में
(D) 1922 ई० में

Answer ⇒ A

256. असहयोग आन्दोलन का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ ?

(A) सितम्बर, 1920 कलकत्ता
(B) अक्टूबर, 1920 अहमदाबाद
(C) नवम्बर, 1920 फैजापुर
(D) दिसम्बर, 1920 नागपुर

Answer ⇒ D

257. जमशेदजी टाटा ने टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना कब की ?

(A) 1854 ई० में
(B) 1907 ई० में
(C) 1915 ई. में
(D) 1923 ई० में

Answer ⇒ B

258. जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहाँ होता है ?

(A) ग्राम
(B) कस्बा
(C) नगर
(D) महानगर

Answer ⇒ D

259. ‘गिरमिटिया मजदूर’ बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे ?

(A) पूर्वी क्षेत्र
(B) पश्चिमी क्षेत्र
(C) उत्तरी क्षेत्र
(D) दक्षिणी क्षेत्र

Answer ⇒ B

260. गुटेनबर्ग का जन्म किस देश में हुआ ?

(A) अमेरिका
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) इंग्लैंड

Answer ⇒ B

261. भारत का प्रथम तेलशोधक कारखाना कहाँ अवस्थित है ?

(A) मथुरा
(B) बरौनी
(C) डिगबोई
(D) पटना

Answer ⇒ B

262. भाखड़ा नंगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है ?

(A) नर्मदा
(B) झेलम
(C) सतलज
(D) व्यास

Answer ⇒ C

263. ताप विद्युत केन्द्र का उदाहरण है-

(A) गया
(B) बरौनी
(C) समस्तीपुर
(D) कटिहार

Answer ⇒ B

264. मैंग्रोव्स का सबसे अधिक विस्तार है-

(A) अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह के तटीय भाग में
(B) सुन्दरवन में 
(C) पश्चिमी तटीय प्रदेश में
(D) पूर्वोत्तर राज्यों में

Answer ⇒ B

265. भारत में लगभग कितने प्रकार के खनिज पाये गये हैं ?

(A) 50 प्रतिशत
(B) 100 प्रतिशत
(C) 150 प्रतिशत
(D) 200 प्रतिशत

Answer ⇒ C

266. भारत की कितनी जनसंख्या कृषि कार्यों में संलग्न है ?

(A) एक-तिहाई
(B) दो-तिहाई
(C) एक-चौथाई
(D) तीन-चौथाई

Answer ⇒ B

267. भारत में किस किस्म की कॉफी उगाई जाती है ?

(A) चीनी
(B) अरेबिका
(C) ब्राजीलियन
(D) अमेरिकन

Answer ⇒ B

268. स्वर्णिम चतुर्भुज महामार्ग से संबंधित नगर है ?

(A) लखनऊ
(B) पटना
(C) गाँधी नगर
(D) चेन्नई

Answer ⇒ D

269. चूना पत्थर के उपयोग मुख्य रूप से किस उद्योग में होता है ?

(A) सीमेंट उद्योग में
(B) लोहा उद्योग में
(C) शीशा उद्योग में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

270. बिहार में ग्रैंड ट्रक रोड का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या क्या है ?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer ⇒ B

271. भारत में कहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है ?

(A) लोकसभा
(B) विधानसभा
(C) मंत्रिमंडल
(D) पंचायती राज संस्थाएँ

Answer ⇒ D

272. जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता

(A) स्त्री और पुरुष के बीच जैविक अंतर
(B) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ
(C) बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात
(D) लोकतांत्रिक व्यवस्था में महिलाओं को मतदान अधिकार न मिलना

Answer ⇒ B

273. बिहार पंचायती राज अधिनियम महिलाओं के लिए आरक्षण व्यवस्था करती है

(A) 40 प्रतिशत
(B) 55 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 60 प्रतिशत

Answer ⇒ C

274. “दलित पैंथर्स’ कार्यक्रम से निम्नलिखित में कौन संबंधित नहीं है।

(A) जाति प्रथा का उन्मूलन
(B) दलित सेना का गठन
(C) भूमिहीन गरीब किसान की उन्नति
(D) औद्योगिक मजदूरों के शोषण से मुक्ति

Answer ⇒ D

275. बोलिविया में जनसंघर्ष का मुख्य कारण था

(A) पानी की कीमत में वृद्धि
(B) खाद्यान्न की कीमत में वृद्धि
(C) पेट्रोल की कीमत में वृद्धि
(D) जीवन रक्षक दवाओं की कीमतों में वृद्धि

Answer ⇒ A

276. राजनीतिक दल का आशय है

(A) अफसरों के समूह से
(B) सेनाओं के समूह से
(C) व्यक्तियों के समूह से
(D) किसानों के समूह से

Answer ⇒ C

277. लोकतंत्र सभी नागरिकों को देता है-

(A) असमान अवसर
(B) क्षणिक अवसर
(C) समान अवसरको
(D) उपर्युक्त तीनों

Answer ⇒ C

278. नए विश्व सर्वेक्षण के आधार पर भारतवर्ष में मतदाताओं की संख्या कितनी है ?

(A) 90 करोड़
(B) 71 करोड़
(C) 75 करोड़
(D) 95 करोड़

Answer ⇒ B

279. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है-

(A) नागरिकों की उदासीनता पर
(B) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर
(C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
(D) नागरिकों द्वारा अपनी जाति के हितों की रक्षा पर

Answer ⇒ C

280. योजना आयोग के अध्यक्ष होते हैं-

(A) मुख्यमंत्री
(B) गृहमंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) रक्षामंत्री

Answer ⇒ C

281. भारतीय संदर्भ में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान आजादी के बाद-

(A) घटता गया
(B) बढ़ता गया
(C) स्थिर है
(D) सभी गलत

Answer ⇒ A

282. दादाभाई नौरोजी ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाया

(A) 1868 ई. में
(B) 1867 ई. में
(C) 1869 ई. में
(D) 1968 ई. में

Answer ⇒ A

283. चेक एक प्रकार की मुद्रा है-

(A) साख
(B) ऋण मुद्रा
(C) शुद्ध मुद्रा
(D) मिश्रित मुद्रा

Answer ⇒ A

284. ए टी एम के द्वारा पैसे निकाले जा सकते हैं-

(A) 12 घण्टे
(B) 6 घण्टे
(C) 24 घण्टे
(D) 9 घण्टे

Answer ⇒ C

285. भारत की वित्तीय राजधानी (Financial Capital) किस शहर को कहा गया है ?

(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बंगलोर

Answer ⇒ A

286. सहकारिता प्रांतीय सरकारों का हस्तांतरित विषय कब बनी।

(A) 1929 ई० में
(B) 1919 ई. में
(C) 1918 ई. में
(D) 1914 ई. में

Answer ⇒ C

287. रोजगार एक सेवा एक दूसरे के हैं-

(A) परस्पर
(B) उल्टा
(C) विरोधी
(D) उपर्युक्त तीनों

Answer ⇒ A

288. वैश्वीकरण का अर्थ है

(A) विदेशी पूँजी एवं विनियोग पर रोग
(B) व्यापार, पूँजो, तकनीक हस्तांतरण, सूचना प्रवाह द्वारा देश का अर्थव्यवस्था का विश्व अर्थव्यवस्था के साथ समन्वय
(C) सरकारीकरण की प्रक्रिया को बढ़ाना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

289. निम्न में से कौन मानव जनित आपदा है ?

(A) साम्प्रदायिक दंगे
(B) आतंकवाद
(C) महामारी
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

290. स्थल पर होने वाले कम्पन को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) सुनामी
(B) चक्रवात
(C) भूकम्प
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

291. रम्पा विद्रोह कब हुआ ?

(A) 1916
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1919

Answer ⇒ A

292. लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ ?

(A) 1916
(B) 1918
(C) 1920
(D) 1922

Answer ⇒ A

293. पूर्ण स्वराज्य की माँग का प्रस्ताव काँग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ ?

(A) 1929 लाहौर
(B) 1931 कराँची
(C) 1933 कलकत्ता
(D) 1937 बेलगाँव

Answer ⇒ A

294. गदर पार्टी की स्थापना किसने और कब की ?

(A) गुरदयाल सिंह, 1916
(B) चन्द्रशेखर आजाद, 1920
(C) लाला हरदयाल, 1913
(D) सोहन सिंह भाखना, 1918

Answer ⇒ C

295. असहयोग आन्दोलन का प्रस्ताव काँग्रेस के किस अधिवेशन मेंपारित हुआ ?

(A) सितम्बर 1920. कलकत्ता
(B) अक्टूबर 1920, अहमदाबाद
(C) नवम्बर 1920, फैजपुर
(D) दिसम्बर 1920, नागपुर

Answer ⇒ D

296. जालियाँवाला बाग हत्याकांड किस तिथि को हुआ ?

(A) 13 अप्रैल 1919 ई.
(B) 14 अप्रैल 1919 ई०
(C) 15 अप्रैल 1919 ई०
(D) 16 अप्रैल 1919 ई.

Answer ⇒ A

297. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब और किस यात्रा से शुरू हुआ ?

(A) 1920 भुज
(B) 1930 अहमदाबाद
(C) 1930 दांडी
(D) 1930 एल्बा

Answer ⇒ C

298. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना कब और किसने की ?

(A) 1923, गुरू गोलवलकर
(B) 1925, के. बी. हेडगेवार
(C) 1926, चितरंजन दास
(D) 1928, लालचंद

Answer ⇒ B

299. बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान दी गई ?

(A) बारदोली
(B) अहमदाबाद
(C) खेड़ा
(D) चंपारण

Answer ⇒ A

300. भारत में खिलाफत आंदोलन कब और किस देश के शासक के समर्थन में शुरू हुआ ?

(A) 1920 तुर्की
(B) 1920 अरब
(C) 1920 फ्रांस
(D) 1920 जर्मनी

Answer ⇒ A

301. सिपाही विदोह कब हआ था ?

(A) 1855 ई.
(B) 1857 ई.
(C) 1885 ई.
(D) 1887 ई.

Answer ⇒ B

302. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(C) लाला लाजपत राय
(D) लाला हरदयाल

Answer ⇒ B

303. गाँधीजी ने साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की ?

(A) 1895
(B) 1900
(C) 1915
(D) 1916

Answer ⇒ D

304. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की ?

(A) राजा राममोहन राय
(B) दयानंद सरस्वती
(C) विवेकानंद
(D) रामकृष्ण परमहंस

Answer ⇒ A

305. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?

(A) 1885
(B) 1890
(C) 1895
(D) 1900

Answer ⇒ A

306. ‘हिन्दुस्तान रिव्यू’ का प्रकाशन किसने आरम्भ किया ?

(A) रामकृष्ण वर्मा
(B) श्री कृष्ण सिंह
(C) मजहरूल हक
(D) सच्चिदानंद सिन्हा

Answer ⇒ D

307. “वेदों की ओर लौटो’ नारा किसने दिया था ?

(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

308. अखिल भारतीय ट्रेड युनियन फेडरेशन की स्थापना कब हुई ?

(A) 1848
(B) 1881
(C) 1885
(D) 1929

Answer ⇒ D

309. गाँधीजी ने भारत में सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया था ?

(A) चंपारण में
(B) खेड़ा में
(C) बारदोली में
(D) अहमदाबाद

Answer ⇒ A

310. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना किसने की ?

(A) एम. एन. राय
(B) पी. एन. राय
(C) पी. सी. राय
(D) ए. के. सेन

Answer ⇒ A

311. महात्मा गाँधी ने किस पत्र का सम्पादन किया ?

(A) केसरी
(B) मराठी
(C) यंग इंडिया
(D) बंगाली

Answer ⇒ C

312. गाँधीजी को ‘महात्मा’ की उपाधि किसने दी ?

(A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(B) एनी बेसेंट
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) अब्दुल कलाम आजाद

Answer ⇒ A

313. “पूर्ण स्वराज्य दिवस’ कब मनाया गया था ?

(A) 26 जनवरी 1930
(B) 26 जनवरी 1931
(C) 26 जनवरी 1949
(D) 26 जनवरी 1950

Answer ⇒ A

314. चम्पारण आंदोलन कब हुआ ?

(A) 1916
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1919

Answer ⇒ B

315. किस अधिनियम के द्वारा मुसलमानों को पृथक् प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया ?

(A) 1909
(B) 1919
(C) 1926
(D) 1935

Answer ⇒ A

316. निम्न में से किसे सीमांत गाँधी या बादशाह खान कहा जाता है ?

(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(B) सर सैयद अहमद खान
(C) आगा खाँ
(D) सलीमुल्लाह खाँ

Answer ⇒ A

317. अली मुसालियार ने किस विद्रोह का नेतृत्व किया ?

(A) रंपा विद्रोह
(B) खोंड विद्रोह
(C) संथाल विद्रोह
(D) मोपला विद्रोह

Answer ⇒ D

318. महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब वापस आए ?

(A) 1913
(B) 1915
(C) 1973
(D) 1950

Answer ⇒ B

319. मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई ?

(A) 1905
(B) 1906
(C) 1907
(D) 1910

Answer ⇒ B

320. हिन्दू महासभा की स्थापना किसने की ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) भगत सिंह
(C) मदन मोहन मालवीय
(D) चन्द्रशेखर

Answer ⇒ C

321. स्वराज पार्टी के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) मोतीलाल नेहरू
(B) बालगंगाधर तिलक
(C) चितरंजन दास
(D) एनी बेसेंट

Answer ⇒ C

322. साइमन कमीशन भारत कब आया ?

(A) 1 जनवरी 1928
(B) 3 फरवरी 1928
(C) 3 मार्च 1928
(D) 3 अप्रैल 1928

Answer ⇒ B

323. चौरी-चौरा कांड कब घटित हुआ

(A) 5 फरवरी 1922
(B) 5 फरवरी 1921
(C) 6 फरवरी 1922
(D) 6 फरवरी 1921

Answer ⇒ A

324. साइमन कमीशन के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) लार्ड इरविन
(C) सर जॉन साइमन
(D) लार्ड लिटन
(B) मैकडोनाल्ड

Answer ⇒ C

325. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के संस्थापक कौन थे

(A) व्योमेशचन्द्र बनर्जी
(B) ए. ओ. ह्यूम (ऐलेन ऑक्ट्रोवियन ह्यूम)
(C) महात्मा गाँधी
(D) मोती लाल नेहरू

Answer ⇒ B

326. लार्ड हाडिंग ने बंगाल विभाजन कब वापस लिया ?

(A) 1905 ई०
(B) 1906 ई.
(C) 1907 ई.
(D) 1911 ई०

Answer ⇒ D

327. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कहाँ हुई ?

(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) कलकत्ता
(D) चेन्नई

Answer ⇒ B

328. वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट कब पारित किया गया ?

(A) 1875 ई०
(B) 1876 ई०
(C) 1878 ई०
(D) 1879 ई०

Answer ⇒ C

329. बंगाल विभाजन कब हुआ ?

(A) 1904
(B) 1905
(C) 1906
(D) 1907

Answer ⇒ B

330. फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना किसने की ?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गाँधी
(D) सुभाषचन्द्र बोस

Answer ⇒ D

331. हिंदचीन में कौन सा राष्ट्र शामिल नहीं है ?

(A) वियतनाम
(B) लाओस
(C) चीन
(D) कंबोडिया

Answer ⇒ C

332. वियना कांग्रेस कब हुआ था ?

(A) 1815
(B) 1818
(C) 1820
(D) 1848

Answer ⇒ A

333. भारत में गदर पार्टी की स्थापना किसने की ?

(A) गुरदयाल सिंह
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) लाला हरदयाल
(D) सोहन सिंह भाखना

Answer ⇒ C

334. द्वितीय महायुद्ध के बाद यूरोप में किस संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ ?

(A) सार्क
(B) नाटो
(C) ओपेक
(D) यूरोपीय संघ

Answer ⇒ A

335. नरोत्तम सिंहानुक किस देश के शासक थे ?

(A) वियतनाम
(B) लाओस
(C) थाइलैण्ड
(D) कम्बोडिया

Answer ⇒ D

336. वाष्पचालित इंजन का आविष्कार किसने किया था ?

(A) अब्राहम डर्बी
(B) जेम्स वाट
(C) जार्ज स्टीफेंसन
(D) रार्बट फुल्टन

Answer ⇒ B

337. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना कब की गई ?

(A) 1854
(B) 1907
(C) 1915
(D) 1923

Answer ⇒ B

338. गोलघर कहाँ स्थित है ?

(A) कोलकाता
(B) पटना
(C) दिल्ली
(D) गया

Answer ⇒ B

339. किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘न्यूज डील’ लागू की ?

(A) वुडरो विल्सन
(B) एफ. डी. रूजवेल्ट
(C) अब्राहम लिंकन
(D) जॉन एफ. कैनेडी

Answer ⇒ B

340. नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई ?

(A) 1789
(B) 1791
(C) 1801
(D) 1804

Answer ⇒ D

341. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई ?

(A) 1864
(B) 1866
(C) 1870
(D) 1871

Answer ⇒ D

342. कार्लमार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) जर्मनी
(B) इंग्लैंड
(C) फ्रांस
(D) पोलैंड

Answer ⇒ A

343. 1991 में निम्न में से कौन अस्तित्व में आया ?

(A) डब्लू टी ओ (WTO)
(B) गैट (GATT)
(C) नई आर्थिक नीति
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

344. इन आर्थिक क्रियाओं में कौन प्राथमिक क्षेत्र से संबंधित नहीं है ?

(A) मत्स्य पालन
(B) बैंकिंग
(C) खनन ।
(D) वन

Answer ⇒ B

345. जमशेदपुर, दुर्गापुर, भिलाई और सलेम किस उद्योग के केन्द्र है ?

(A) सीमेंट
(B) चीनी
(C) आयरन और स्टील
(D) वस्त्र

Answer ⇒ C

346. प्रति व्यक्ति आय का आशय है –

(A) सम्पूर्ण आय
(B) औसत आय
(C) राष्ट्रीय आय
(D) सीमान्त आय

Answer ⇒ B

347. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ ?

(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1955

Answer ⇒ C

348. बांग्लादेश की मुद्रा है –

(A) रुपया
(B) डॉलर
(C) क्रोना 
(D) टका 

Answer ⇒ D

349. राष्ट्रीय आय का अर्थ है –

(A) सरकार की आय
(B) पारिवारिक आय
(C) सार्वजनिक उपक्रमों की आय
(D) उत्पादन के साधनों की आय

Answer ⇒ D

350. भारत में उपभोक्ता संरक्षण कानून कब लागू हुआ ?

(A) 1968
(B) 1986
(C) 1984
(D) 1976

Answer ⇒ B

351. भूमि विकास बैंक द्वारा किस प्रकार का ऋण प्रदान किया जाता है ?

(A) अल्पकालीन ऋण
(B) मध्यकालीन ऋण
(C) दीर्घकालीन ऋण
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ C

352. भारत में किस प्रकार की आर्थिक प्रणाली पाई जाती है ?

(A) पूंजीवाद अर्थव्यवस्था
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) साम्यवादी अर्थव्यवस्था

Answer ⇒ C

353. नागार्जुन सागर परियोजना सम्बन्धित है –

(A) सतलज से
(B) कावेरी से
(C) नर्मदा से
(D) कृष्णा से

Answer ⇒ D

354. 26 दिसम्बर, 2004 को विश्व का कौन सा भाग सुनामी से प्रभावित हुआ था ?

(A) पश्चिम एशिया
(B) अंटार्कटिक महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) बंगाल की खाड़ी

Answer ⇒ D

355. सामान्य संचार व्यवस्था के बाधित होने का मुख्य कारण क्या है ?

(A) केबुल का टूट जाना
(B) संचार टावरों की दूरी
(C) टावरों की ऊंचाई में कमी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

356. बाढ़ क्षति पहुंचाती है –

(A) फसलों को
(B) पशुओं को
(C) भवनों को
(D) उपरोक्त सभी को

Answer ⇒ D

357. स्वर्णिम चतुर्भुज सम्बन्धित है –

(A) रेलवे से
(B) सड़क मार्गों से
(C) जल मार्गों से
(D) वायु मार्गों से

Answer ⇒ B

358. बाढ़ के समय लोगों को जाना चाहिए –

(A) गाँव के बाहर
(B) खेतों में
(C) उच्च भूमि पर
(D) कहीं नहीं

Answer ⇒ C

359. निम्न में से कौन क्षेत्रीय राजनीतिक दल है ?

(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) जनता दल (यूनाइटेड)
(D) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

Answer ⇒ C

360. पंचायत के चुनाव कौन करवाता है ?

(A) केन्द्र सरकार
(B) जिला परिषद्
(C) राज्य चुनाव आयोग
(D) राज्य सरकार

Answer ⇒ C

361. भारत के किस राज्य से पंचायती राज की शुरूआत हुई ?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) राजस्थान

Answer ⇒ D

362. वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किसलिए जाना जाता है ?

(A) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे।
(B) श्रीमती इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री बनी थी।
(C) देश में आंतरिक आपातकाल लागू हुआ था।
(D) जनता पार्टी की सरकार बनी थी।

Answer ⇒ C

363. ‘ताड़ी विरोधी आंदोलन’ किस प्रांत से शुरू किया गया ?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु

Answer ⇒ C

364. धर्म को समुदाय का मुख्य आधार कौन मानता है ?

(A) सांप्रदायिक
(B) नारीवादी
(C) धर्म निरपेक्ष
(D) जातिवादी

Answer ⇒ A

365. सत्ता में साझेदारी सही है, क्योंकि –

(A) यह विविधता को बढ़ाती है।
(B) देश की एकता को कमजोर करती है।
(C) फैसले लेने में देर करवाती है।
(D) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है।

Answer ⇒ D

366. नेपाल में सप्तदलीय गठबंधन का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

(A) राजा को देश छोड़ने पर मजबूर करना।
(B) लोकतंत्र की स्थापना करना।
(C) भारत-नेपाल के बीच संबंधों को बेहतर बनाना।।
(D) सर्वदलीय सरकार की स्थापना करना।

Answer ⇒ C

367. भारत के इन राज्यों में कौन कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) झारखण्ड
(C) ओडिशा
(D) छत्तीसगढ़

Answer ⇒ B

368. सौर ऊर्जा के उत्पादन के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त राज्य है –

(A) असम
(B) अरूणाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मेघालय

Answer ⇒ C

369. बिहार को पहली नदी घाटी परियोजना कौन है ?

(A) गण्डक नदी घाटी परियोजना
(B) कोसी नदी घाटी परियोजना
(C) बागमती परियोजना
(D) सोन नदी घाटी परियोजना

Answer ⇒ B

370. सुन्दरवन टाइगर रिजर्व कहाँ है ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) ओडिशा
(C) उत्तराखण्ड
(D) केरल

Answer ⇒ A

371. भारत में सबसे लम्बा बाँध कौन है ?

(A) भाखड़ा नांगल बाँध
(B) नागार्जुन सागर बाँध
(C) हीराकुंड बाँध
(D) टेहरी बाँध

Answer ⇒ C

372. कौन प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण नहीं है ?

(A) कोयला
(B) विद्युत
(C) पेट्रोलियम
(D) प्राकृतिक गैस

Answer ⇒ B

373. पूर्व मध्य रेल का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई
(D) हाजीपुर

Answer ⇒ D

374. चावल है

(A) खरीफ फसल
(B) रबी फसल
(C) जायद फसल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

375. निम्न में से कौन निजी क्षेत्र की कम्पनी नहीं है ?

(A) डाबर
(B) बजाज ऑटो लिमिटेड
(C) सेल
(D) टिस्को

Answer ⇒ C

376. कौन खनिज कोडरमा से सम्बन्धित है ?

(A) बॉक्साइट
(B) अभ्रक
(C) लौह अयस्क
(D) ताँबा

Answer ⇒ B

377. ऑपरेशन फ्लड का दूसरा नाम क्या है ?

(A) हरित क्रांति
(B) पीली क्रांति
(C) श्वेत क्रांति
(D) नीली क्रांति

Answer ⇒ C

378. लीची के उत्पादन के लिए बिहार के कौन दो जिले प्रसिद्ध हैं ?

(A) पूर्णियां और कटिहार
(B) गया और नवादा
(C) पटना और नालंदा
(D) मुजफ्फरपुर और वैशाली

Answer ⇒ D

379. आय तथा उपभोग का अंतर

(A) विनिमय कहलाता है
(B) मुद्रा कहलाता है
(C) बचत कहलाता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

380. इनमें से कौन व्यापारिक बैंक की जमा का प्रकार नहीं है ?

(A) स्थायी जमा
(B) चालू जमा
(C) अधिविकर्ष
(D) आवर्ती जमा

Answer ⇒ C

381. पूँजी बाजार में किस प्रकार के ऋणों का लेन-देन होता है ?

(A) अल्पकाल
(B) दीर्घकाल
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

382. किसने कहा, “ग्राहक हमारी दुकान में आने वाला सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है। वह हम पर निर्भर नहीं, हम उन पर निर्भर हैं।

(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) राजीव गांधी
(C) महात्मा गाँधी
(D) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

Answer ⇒ C

383. इनमें से कौन गैर आर्थिक आधारभूत संरचना का घटक है ?

(A) संचार
(B) वित्त
(C) शिक्षा
(D) यातायात

Answer ⇒ C

384. इनमें से ऊर्जा का गैर पारम्परिक स्त्रोत कौन है ?

(A) ज्वारीय ऊर्जा
(B) पेट्रोलियम
(C) कोयला
(D) प्राकृतिक गैस

Answer ⇒ A

385. गोण्डवाना समूह के कोयले का निर्माण कब हुआ था ?

(A) 25 करोड़ वर्ष पूर्व
(B) 20 लाख वर्ष पूर्व
(C) 20 हजार वर्ष पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

386. निम्न में से खरीफ की फसल कौन है ?

(A) चावल
(B) मक्का
(C) कपास
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ B

387. इनमें से कौन रेशेदार फसल नहीं है ?

(A) कपास
(B) जूट
(C) गन्ना
(D) सन

Answer ⇒ C

388. कांडला विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) पश्चिम बंगाल

Answer ⇒ B

389. गुटेनबर्ग का जन्म हुआ था –

(A) अमेरिका में
(B) जर्मनी में
(C) जापान में
(D) इंग्लैंड में

Answer ⇒ B

390. इंग्लैंड में मुद्रणकला की शुरूआत किसने की ?

(A) हैमिल्टन
(B) कैक्सटन
(C) एडिसन
(D) स्मिथ

Answer ⇒ B

391. 1917 की पहली रूसी क्रांति किस नाम से जानी जाती है ?

(A) फरवरी क्रांति
(B) अप्रैल क्रांति
(C) अक्टूबर क्रांति
(D) नवम्बर क्रांति

Answer ⇒ C

392. लाल सेना का गठन किसने किया था?

(A) कार्ल मार्क्स
(B) स्टालिन
(C) ट्रॉटस्की
(D) कास्की

Answer ⇒ C

393. ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई ?

(A) 1921
(B) 1906
(C) 1929
(D) 1936

Answer ⇒ B

394. तख्त श्री हरमंदरजी साहिब कहाँ स्थित है ?

(A) पटना
(B) अमृतसर
(C) दिल्ली
(D) आगरा

Answer ⇒ A

395. सिपाही विद्रोह कब हुआ था ?

(A) 1855
(B) 1857
(C) 1885
(D) 1887

Answer ⇒ B

396. श्वेत क्रांति का संबंध अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र से है ?

(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

397. बिहार दिवस कब मनाया जाता है ?

(A)20 जनवरी
(B) 22 मार्च
(C) 23 जून
(D) 25 अगस्त

Answer ⇒ B

398. सबसे बड़े पशु मेला का आयोजन किया जाता है

(A) सोनपुर में
(B) हाजीपुर में
(C) बक्सर में
(D) भागलपुर में

Answer ⇒ A

399. सासाराम में किस ऐतिहासिक शासक का मकबरा स्थित है ?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) औरंगजेब
(C) शेरशाह सूरी
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

Answer ⇒ C

400. फ्लाइंग शट्ल मशीन का आविष्कार किसने किया?

(A) जेम्स हारग्रीब्ज
(B) जॉन के
(C) रॉबर्ट फुल्टन
(D) जेम्स वॉट

Answer ⇒ B

401. दुर्गापुर स्टील प्लांट किस राज्य में स्थित है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) झारखंड

Answer ⇒ C

402. सेडान युद्ध कब हुआ?

(A) 1871
(B) 1870
(C) 1848
(D) 1815

Answer ⇒ B

403. हीगेल कौन था?

(A) जर्मन चांसलर
(B) राजनीतिज्ञ
(C) दार्शनिक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

404. मार्च, 1946 में फ्रांस एवं वियतनाम के बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है ?

(A) जेनेवा समझौता
(B) हनोई समझौता
(C) पेरिस समझौता
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

405. बंगाल विभाजन कब निरस्त किया गया ? .

(A) 1905
(B) 1911
(C) 1915
(D) 1922

Answer ⇒ A

406. किस भूकंपीय तरंग की गहनता सबसे कम होती है ?

(A) पी-तरंग
(B) एस-तरंग
(C) एल-तरंग
(D) टी-तरंग

Answer ⇒ B

407. कुल जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में है ?

(A) 80%
(B) 85%
(C) 95%
(D) 97%

Answer ⇒ D

408. बिहार की किस नदी पर नदी घाटी परियोजना नहीं है ?

(A) सोन
(B) गण्डक
(C) कोसी
(D) पुनपुन

Answer ⇒ D

409. गेहूँ फसल है

(A) खरीफ
(B) रबी
(C) जायद
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

410. बलवंत राय मेहता समिति का संबंध इनमें किससे है ?

(A) केन्द्र-राज्य संबंध
(B) पंचायती राज व्यवस्था
(C) वित्तीय व्यवस्था
(D) संघीय व्यवस्था

Answer ⇒ B

411. ‘रक्त एवं लौह’ की नीति का अवलंबन किसने किया ?

(A) मेजिनी

(B) हिटलर

(C) बिस्मार्क

(D) विलियम

Answer ⇒ C

412. लेनिन की मृत्यु कब हुई ?

(A) 1921

(B) 1922

(C) 1923

(D) 1924

Answer ⇒ D

413. ‘दास कैपिटल’ के लेखक कौन थे ?

(A) मैक्सिम गोर्की

(B) लियो डॉल्टसटॉय

(C) कार्ल मार्क्स

(D) ट्रॉटस्की

Answer ⇒ C

414. रूस में कृषक दास प्रथा का अंत कब हआ ?

(A) 1861

(B) 1862

(C) 1860

(D) 1870

 Answer ⇒ A

415. जेनेवा समझौता कब हुआ ?

(A) 1946

(B) 1950

(C) 1954

(D) 1956

 Answer ⇒ C

416. वियतनाम में ‘टोंकिन फ्री स्कल’ की स्थापना कब हई थी ?

(A) 1907 में

(B) 1908 में

(C) 1910 में

(D) 1911 में

 Answer ⇒ A

417. रम्पा विद्रोह कब हुआ ?

(A) 1916

(B) 1917

(C) 1918

(D) 1919

Answer ⇒ A

418. स्वराज पार्टी के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) मोतीलाल नेहरू

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) चितरंजन दास

(D) एनीबेसेंट

Answer ⇒ C

419. स्पेनिंग जेनी का आविष्कार कब हुआ ?

(A) 1967

(B) 1770

(C) 1773

(D) 1775

Answer ⇒ B

420. औद्योगिकीकरण ने किसके स्वरूप को गहन रूप से प्रभावित किया ?

(A) ग्रामीणीकरण

(B) शहरीकरण

(C) कसबों

(D) बंदरगाहों

Answer ⇒ B

421. भूमंडलीकरण की शुरुआत किस दशक में हुई ?

(A) 1990 के दशक में

(B) 1970 के दशक में

(C)1960 के दशक में

(D) 1980 के दशक में

 Answer ⇒ A
422. भारत में पहला छापाखाना किन लोगों ने लगाया ?

(A) पुर्तगालियों ने

(B) डचों ने

(C) फ्रांसीसियों ने

(D) अंग्रेजों ने

Answer ⇒ A

423. सत्ता में साझेदारी का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करने वाला राष्ट्र कौन-सा है ?

(A) पाकिस्तान

(B) श्रीलंका

(C) बेल्जियम

(D) यूगोस्लाविया

 Answer ⇒ C
424. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है—

(A) अपने क्षेत्र से लगाव

(B) राष्ट्रहित

(C) राष्ट्रीय एकता

(D) अलगाववाद

 Answer ⇒ D
425. मैक्सिको ओलंपिक का आयोजन किस वर्ष हुआ ?

(A) 1965 में

(B) 1966 में

(C) 1968 में

(D) 1970 में

 Answer ⇒ C
426. भारत में संविधान के आठवीं सूची के अनुसार कितनी भाषा को मान्यता प्राप्त है ?

(A) 16

(B) 20

(C) 22

(D) 25

 Answer ⇒ C
427. बिहार में पंचायती राज संस्थाएँ हैं-

(A) एक स्तरीय

(B) दो स्तरीय

(C) तीन स्तरीय

(D) चार स्तरीय

Answer ⇒ C

428. किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है ?

(A) पाकिस्तान

(B) भारत

(C) बांग्लादेश

(D) ब्रिटेन

 Answer ⇒ D
429. बांग्लादेश नामक नया देश का निर्माण कब हुआ है ?

(A) 1947

(B) 1965

(C) 1971

(D) 1975

Answer ⇒ C

430. भारतीय लोकतंत्र है-

(A) एक सफल लोकतंत्र

(B) विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र

(C) दोनों (A एवं B)

(D) एक असफल लोकतंत्र

Answer ⇒ C

431. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी थी .

(A) 10 प्रतिशत

(B) 15 प्रतिशत

(C) 33 प्रतिशत

(D) 50 प्रतिशत

 Answer ⇒ A 

432. ‘सूचना का अधिकार आंदोलन’ की शरुआत कहाँ से हई ?

(A) राजस्थान

(B) दिल्ली

(C) तमिलनाडु

(D) बिहार

 Answer ⇒ A 

433. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ?

(A) सेवा क्षेत्र

(B) कृषि क्षेत्र

(C) उद्योग क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

434. नीति (योजना) आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) उपराष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) राज्यपाल

Answer ⇒ C

435. भारत में किस राज्य का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?

(A) बिहार

(B) पंजाब

(C) गोवा

(D) हरियाणा

Answer ⇒ C

436. जिस देश की राष्ट्रीय आय अधिक होती है वह देश क्या कहलाता है ?

(A) अविकसित

(B) विकसित

(C) अर्द्धविकसित

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

437. निम्न में से कौन-सा मुद्रा का एक आधुनिक रूप नहीं है ?

(A) वस्तु मुद्रा

(B) जमा

(C) ड्राफ्ट

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

438. आजकल मुद्रा का कौन-सा रूप अधिक प्रचलन में है ?

(A) धात्विक मुद्रा

(B) सोने के सिक्के

(C) पत्र-मुद्रा

(D) उपर्युक्त सभी

 Answer ⇒ C

439. वित्तीय संस्थाओं में किन संस्थाओं को सम्मिलित किया जाता है ?

(A) व्यावसायिक बैंक

(B) सहकारी साख समितियाँ

(C) बीमा कम्पनियाँ

(D) इनमें सभी

 Answer ⇒ D

440. सर्वप्रथम व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया था ?

(A) 1966

(B) 1980

(C) 1969

(D) 1975

Answer ⇒ C

441. भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है ?

(A) दो

(B) चार

(C) छ:

(D) आठ

Answer ⇒ A

442. उपभोक्ता जागरूकता आंदोलन की शुरुआत किस देश में हुई थी ?

(A) इंगलैंड

(B) चीन

(C) जापान

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

 Answer ⇒ A

443. इनमें किस प्राकृतिक संसाधन का भंडार सीमित है ?

(A) खनिज तेल का

(B) सौर ऊर्जा का

(C) हवा का

(D) पानी का

Answer ⇒ A

444. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है ?

(A) नर्मदा नदी

(B) झेलम नदी

(C) सतलज नदी

(D) व्यास नदी

 Answer ⇒ C

445. काली मिट्टी का दूसरा नाम क्या है ?

(A) बलुई मृदा

(B) रेगुर मृदा

(C) लाल मदा

(D) पर्वतीय मदा

 Answer ⇒ B

446. भारत का पहला परमाणु ऊर्जा केन्द्र कहाँ स्थित है ?

(A) तारापुर

(B) नरौरा

(C) कलपक्कम

(D) राणाप्रताप सागर

Answer ⇒ A

447. भारत के किस राज्य में सोपानी (सीढीनुमा) खेती प्रचलित है ?

(A) बिहार

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) उत्तराखंड

Answer ⇒ D

448. विश्व में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

(A) भारत

(B) चीन

(C) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका

(D) श्रीलंका

Answer ⇒ B 

449 .उत्तर भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है ?

(A) सूरत

(B) लखनऊ

(C) कानपुर

(D) नोएडा

Answer ⇒ C

450. चूना पत्थर का उपयोग किस उद्योग में होता है ?

(A) सीमेंट

(B) जूट

(C) चीनी

(D) ऐल्युमिनियम

Answer ⇒ A 

451. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य हे ?

(A) बिहार

(B) महाराष्ट्र

(C) तमिलनाडु

(D) केरल

 Answer ⇒ B

452. बिहार में कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग वनाच्छादित है ?

(A) 5.62%

(B) 6.87%

(C) 7.1%

(D) 8.62%

 Answer ⇒ C

453. कॉवर झील स्थित है—

(A) दरभंगा जिला में

(B) भागलपुर जिला में

(C) बेगूसराय जिला में

(D) मुजफ्फरपुर जिला में

Answer ⇒ C

454. हैश्यूर विधि से अधिक ढालुओं वाला भाग कैसा दिखता है ?

(A) सफेद

(B) काला

(C) नीला

(D) पीला

Answer ⇒ A

455. निम्नांकित में कौन प्राकृतिक आपदा है ?

(A) आग लगना

(B) बम विस्फोट

(C) भूकम्प

(D) रासायनिक दुर्घटना

 Answer ⇒ C

456. सुनामी किस स्थान पर आता है ?

(A) स्थल

(B) समुद्र

(C) आसमान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

457. बिहार की किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है ?

(A) गंगा

(B) कोसी

(C) गंडक

(D) पुनपुन

Answer ⇒ B

458. निम्न में से कौन मानव जनित आपदा नहीं है ?

(A) सांप्रदायिक दंगा

(B) आतंकवाद

(C) रेल दुर्घटना

(D)इनमें से कोई नही

 Answer ⇒ D 

459. किसने कहा था “फ्रांस जब छींकता है तो बाकी यूरोप को सर्दी- जुकाम हो जाता है।”

(A) नेपोलियन

(B) हिटलर

(C) मेटरनिक

(D) गैरीबाल्डी

Answer ⇒ A 

460. गीजो कहाँ का प्रधानमंत्री था ?

(A) प्रशा

(B) तुर्की

(C) फ्रांस

(D) सीडान

Answer ⇒ C

461. भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है ?

(A) प्रत्यक्ष
(B) अप्रत्यक्ष
(C) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- B  

462. भारत का कान्हा राष्ट्रीय पार्क प्रसिद्ध है –

(A) शेर के लिए
(B) बाघ के लिए
(C) हिरण के लिए
(D) हाथी के लिए

  Answer :- B  

463. औद्योगिक क्रान्ति योजना के तहत पहले या शुरू में कौन-से उद्योग शामिल थे ?

(A) कोयला , कपास और लौह
(B) तांबा , मशीनें और ऊनी वस्त्र
(C) प्लास्टिक , लौह और मोटर वाहन
(D) कोयला , मैंगनीज और विमानन

  Answer :- A  

464. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ ?

(A) क्रीमिया का युद्ध
(B) सेडोवा का युद्ध
(C) प्रशा-डेनमार्क युद्ध
(D) सेडान का युद्ध

  Answer :- D  

465. निम्नलिखित में से किसे साम्यवाद के संस्थापक के रूप में माना जाता है ?

(A) लेनिन
(B) स्टालिन
(C) जेडॉन्ग
(D) कार्ल माक्स

  Answer :- D  

466. झारखण्ड के झरिया क्षेत्र में मुख्यत: क्या पाया जाता है ?

(A) थोरियम
(B) रेशम
(C) सोना
(D) कोयला

  Answer :- D   

467. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी ?

(A) ब्रिटेन
(B) भारत
(C)फ्रांस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

  Answer :- A  

468. भारत में नीति आयोग की स्थापना हुई – 

(A) 1950
(B) 1951
(C)2016
(D) 2016

  Answer :- A   

469. साम्यवादी घोषणा पत्र के लेखक थे –

(A) लियो टॉल्सटॉय
(B) ट्रॉट्स्की
(C) लेनिन
(D) कार्ल मार्क्स और एंगल्स

  Answer :- D 

470. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे ?

(A) मार्टिन लूथर किंग
(B) महात्मा गाँधी
(C) ओलंपिक धावक टॉमी स्मिथ एवं जॉन कार्लोस
(D) जेड गुड़ी

  Answer :- D  

471. ‘हिन्द स्वराज’ पुस्तक के लेखक कौन थे ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) रबिन्द्रनाथ टैगोर

  Answer :- A  

472. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान भारत में मुद्रा जारी करने के लिए अधिकृत है?

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(C) राष्ट्रपति
(D) संसद

  Answer :- A  

473. राजनीतिक दलों की मान्यता और उसका चिन्ह किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?

(A) राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा
(B) प्रधानमंत्री सचिवालय द्वारा
(C) निर्वाचन आयोग द्वारा
(D) संसद द्वारा

  Answer :- C 

474. कौन-से संशोधन अधिनियम द्वारा सरकार का तीसरा स्तर बनाया गया था ?

(A)71वाँ संशोधन
(B) 73वाँ संशोधन
(C) 59वाँ संशोधन
(D) 64वाँ संशोधन

  Answer :- A

475. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?

(A) फरवरी 19173
(B) नवम्बर 1917
(C) अप्रैल 1917
(D) जुलाई 1905

  Answer :- B  

476. हिन्द-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?

(A) अंग्रेज
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) डच

  Answer :- C  

477. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कब और किसने की ?

(A) 1923 गुरु गोलवलकर
(B) 1925 के. बी. हेडगेवार
(C) 1926 चितरंजन दास
(D) 1928 लालचंद

  Answer :- B  

478. इंग्लैंड में सभी स्त्री एवं पुरुषों को वयस्क मताधिकार कब प्राप्त हुआ ?

(A) 1838
(B) 1881
(C) 1918
(D) 1932

  Answer :- C 

479.कौन-सा सामाजिक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया ?

(A) उद्योगपति वर्ग
(B) पूंजीपति वर्ग
(C) श्रमिक वर्ग
(D) मध्यम वर्ग

  Answer :- D  

480. प्राचीनकाल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यरोप का व्यापार होता था ?

(A) सूती मार्ग
(B) रेशम मार्ग
(C) उत्तरा पथ
(D) दक्षिण पथ

  Answer :- B  

481. आर्थिक संकट के कारण यूरोप में कौन-सी नई शासन प्रणाली का उदय हुआ ?

(A) साम्यवादी शासन प्रणाली
(B) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली
(C) फासीवादी नाजीवाद शासन
(D) पूंजीवादी शासन प्रणाली

  Answer :- C 

482. किस पत्र ने रातों-रात वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट से बचने के लिए अपनी भाषा बदल दी ?

(A) हरिजन
(B) भारत मित्र
(C) अमृत बाजार पत्रिका
(D) हिन्दुस्तान रिव्यू

  Answer :- C   

483. किसने कहा , “मुद्रण ईश्वर की दी गई महानतम देन है | सबसे बड़ा तोहफा”?

(A) महात्मा गाँधी
(B) मार्टिन लूथर
(C) पैगंबर मुहम्मद
(D) ईसा मसीह

  Answer :- B   

484. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है ?

(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) उत्तराखंड

  Answer :- D   

485. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है?

(A) 55%
(B) 60%
(C) 65%
(D) 70%

  Answer :- C 

486.वन संरक्षण एवं प्रबन्धन की दृष्टि से वनों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है?

(A) 4 वर्गों में
(B) 3 वर्गों में
(C) 5 वर्गों में
(D) इनमें से कोई नही

   Answer ⇒ B  

487. एक एन०जी०ओ० की वानिकी रिपोर्ट के अनुसार 1948 में विश्व में कितने हेक्टेयर भूमि पर वन का विस्तार था?

(A) 600 करोड़ हेक्टेयर में
(B) 400 करोड़ हेक्टेयर में
(C) 800 करोड़ हेक्टेयर में
(D) 500 करोड़ हेक्टेयर में

   Answer ⇒ B   

488. एक टन इसपात बनाने में कितने मैंगनीज का उपयोग होता है ?

(A)5 कि०ग्रा०
(B) 10 कि०ग्रा०
(C) 15 कि०ग्रा०
(D) 20 कि०ग्रा०

   Answer ⇒ B   

489. कोयले का सर्वोत्तम प्रकार कौन-सा है ?

(A) एन्थ्रेसाइट
(B) पीट
(C) लिग्नाइट
(D) बिटुमिनस

   Answer ⇒ A  

490. इनमें से कौन-सा उपभोक्ता उद्योग है?

(A) पेट्रो रसायन
(B) लौह-इस्पात
(C) चीनी उद्योग
(D) चितरंजन लोकोमोटिव

   Answer ⇒ C  

491.भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था?

(A) 1986
(B) 1988
(C) 1989
(D) 1985

   Answer ⇒ A  

492.पाइराइट किस प्रकार का खनिज है ?

(A) धात्विक
(B) अधात्विक
(C) परमाणु
(D) इंधन

   Answer ⇒ A  

493. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की नगरीय आबादी है | 

(A) 20.5 प्रतिशत
(B) 15.5 प्रतिशत
(C) 10.5 प्रतिशत
(D) 25.5 प्रतिशत

   Answer ⇒ C   

494. संघ सरकार का उदाहरण है-

(A) अमेरिका
( B) चीन
(C) ग्रेट ब्रिटेन
( D) इनमें से कोई नहीं

   Answer ⇒ A 

495. भारतीय लोकतंत्र में सत्ता के विरुद्ध जन आक्रोश किस दशक से प्रारंभ हुआ?

(A) 1960 के दशक से
(B) 1970 के दशक से
(C) 1980 के दशक से
(D) 1990 के दशक से

   Answer ⇒ B  

496. “चिपको आन्दोलन” निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?

(A) पेड़ बचाने से
(B) आर्थिक शोषण की मुक्ति से
(C) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से
(D) काँग्रेस पार्टी के विरोध से

   Answer ⇒ A   

497. “ताड़ी विरोधी” आंदोलन निम्नलिखित में से किस प्रान्त में शुरू किया गया ?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आन्ध प्रदेश
(D) तमिलनाडु

   Answer ⇒ C   

498. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी ?

(A) ग्रेट ब्रिटेन
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

   Answer ⇒ A  

499. गठबंधन की सरकार बनाने की महानतम संभावना किस प्रकार की दलीय व्यवस्था में रहती।

(A) एकदलीय व्यवस्था
(B) द्विदलीय व्यवस्था
(C) बहुदलीय व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं

   Answer ⇒ C   

500 .निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय दल नहीं है ?

(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) बहुजन समाज पार्टी
(C) लोक जनशक्ति पार्टी
(D) भारतीय जनता पार्टी

   Answer ⇒ C  

501. इनमें से किस देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?

(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं

   Answer ⇒ C   

502. इनमें से किसे पिछडा राज्य कहा जाता है ?

(A) पंजाब
(B) केरल
(C) बिहार
(D) दिल्ली

   Answer ⇒ C   

503. शेयर बाजार की नियामक संस्था है-

(A) SIDBI
(B) SEBI
(C) RBI
(D) STOCK EXCHANGE

   Answer ⇒ B 

504. इनमें से कौन संस्थागत वित्त का साधन है ?

(A) व्यापारी
(B) रिश्तेदार
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) महाजन

   Answer ⇒ C  

505. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?

(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) बेंगलुरू

   Answer ⇒A  

506. इनमें से कौन एक बीमारू राज्य नहीं है ?

(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) ओडीशा

   Answer ⇒ C   

507. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं ?

(A) एक
(B) दो
(C) पाँच
(D) चार

   Answer ⇒ D  

508. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?

(A) 1986
(B) 1980
(C) 1987
(D) 1988

   Answer ⇒ A   

509. स्वर्णभषणों की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिन्ह का हा आवश्यक है ?

(A) ISI मार्क
(B) हॉलमार्क
(C) एगमार्क
(D) इनमें से कोई नहीं 

   Answer ⇒ B  

510. निम्नलिखित नदियों में से किसे बंगाल का ‘शोक’ कहा जाता है-

(A) गंगा
(B) गंडक
(C) कोसी
(D) दामोदर

 Answer ⇒ D  

511. ‘यूरोप का मरीज’ किसे कहा जाता था ?

(A) तुर्की
(B) इटली
(C) इंग्लैंड
(D) फ्रांस

  Answer ⇒ A  

512. लिच्छवि गणतंत्र भारत के किस राज्य में अवस्थित था ?

(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) त्रिपुरा

  Answer ⇒ A

513. भारत में अत्यन्त विनाशकारी भूकम्प आया था-

(A) 1934 में
(B) 1948 में
(C) 1967 में
(D) 1990 में

  Answer ⇒ A

514. निम्न में से कौन विदेशी ब्रांड नहीं है

(A) हुंडई
(B) टोयोटा
(C) फोर्ड
(D) टाटा

  Answer ⇒ D  

515. सर्वाधिक वर्षा होती है-

(A) पूर्णियाँ में
(B) चेरापूंजी में
(C) कोच्चि में
(D) मावसिनराम में

   Answer ⇒ D  

516. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?

(A) 15 मार्च, 1950
(B) 15 सितम्बर, 1950
(C) 15 अक्टूबर, 1951
(D) इनमें से कोई नहीं

   Answer ⇒ A  

517. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की ?

(A) राजा राममोहन राय
(B) दयानन्द सरस्वती
(C) विवेकानंद
(D) रामकृष्ण परमहंस

   Answer ⇒ A  

518. 16वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी है ?

(A) 61
(B) 63
(D) 67
(C) 65

   Answer ⇒ A  

519. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई-

(A) 1885
(B) 1890
(C) 1895
(D) 1900

   Answer ⇒ A 

520. हिन्दुस्तान रिव्यू’ का प्रकाशन किसने आरम्भ किया ?

(A) रामकृष्ण वर्मा
(B) श्री कृष्ण सिंह
(C) मजहरुल हक
(D) सच्चिदानंद सिन्हा

   Answer ⇒ D  

521. सोलहवीं लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ ?

(A) 2012
(B) 2013
(C) 2014
(D) 2015

   Answer ⇒ C 

522. नरेगा के अंतर्गत ग्रामीण मजदूरों को साल में कम-से-कम कितने दिनों के लिए रोजगार देने की व्यवस्था है ?

(A) 100 दिनों के लिए
(B) 125 दिनों के लिए
(C) 150 दिनों के लिए
(D) 200 दिनों के लिए

   Answer ⇒ A  

523. इनमें से कौन-सा सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है?

(A) राजमार्ग संख्या-2
(B) राजमार्ग संख्या-3
(C) राजमार्ग संख्या-5
(D) राजमार्ग संख्या-7

   Answer ⇒ D  

524. नेपानगर प्रसिद्ध है-

(A) चीनी के लिए
(B) सीमेंट के लिए
(C) अखबारी कागज के लिए
(D) सूती कपड़ों के लिए

   Answer ⇒ C  

525. पीतल बनाया जाता है-

(A) ताँबे से
(B) जस्ते से
(C) ताँबा और जस्ता दोनों से
(D) ताँबा| जस्ता और टिन से

   Answer ⇒ C  

526. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ?

(A) चीन
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) रोम

   Answer ⇒ A  

527. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह है-

(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) कोलकाता
(D) कांडला

   Answer ⇒ A   

528. पटना में गोलघर किस उद्देश्य से बनाया गया था ?

(A) सैनिक रखने के लिए
(B) अस्त्र-शस्त्र रखने के लिए
(C) अनाज रखने के लिए
(D) पूजा करने के लिए

   Answer ⇒ C  

529. अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई ?

(A) 1917
(B) 1919
(C) 1921
(D) 1923

   Answer ⇒ B  

530. ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है?

(A) पंच
(B) सरपंच
(C) प्रमुख
(D) न्यायमित्र

   Answer ⇒ B   

531. यंग यूरोप’ का संस्थापक कौन था?

(A) मेजिनी
(B) गैरीबाल्डी

(C) विक्टर इमानुएल
(D) मुसोलिनी

   Answer ⇒ A  

532. गाँधी जी ने साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की?

(A) 1895
(B) 1900
(C) 1915
(D) 1917

   Answer ⇒ C  

533. झारखण्ड राज्य का गठन कब हुआ था?

(A) 1 नवम्बर 2000
(B) 9 नवम्बर 2000
(C) 15 नवम्बर 2000
(D) 15 नवम्बर 2001

   Answer ⇒ C  

534.1977 की लोकसभा के चुनाव में किस दल को स्पष्ट बहुमत मिला ?

(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) जनता पार्टी
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(D) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

   Answer ⇒ B  

535. “लोकतंत्र जनता का| जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन  है”। यह कथन किसका है ?

(A) अरस्तु
(B) जार्ज वॉशिंगटन
(C) अब्राहम लिंकन
(D) लार्ड ब्राइस

   Answer ⇒ C  

536. मन्दार हिल किस जिले में स्थित है?

(A) मुंगेर
(B) भागलपुर
(C) बांका
(D) बक्सर  

  Answer ⇒ (C)   

537. इनमें से कौन-सी प्राकृतिक अपदा नहीं है ?

(A) आतंकवाद
(B) सुनामी
(C) बाढ़
(D) भूकम्प 

  Answer ⇒ (A)   

538. सबसे उत्तम किस्म का कोयला होता है-

(A) पीट
(B) लिग्नाइट
(C) एन्थ्रेसाइट
(D) बिटुमिनस 

  Answer ⇒ (C)   

539. निम्न में से कौन-सी स्थिति लोकतंत्र की सफलता के लिए सबसे आवश्यक है?

(A) मजबूत जनमत
(B) निरक्षर नागरिक
(C) मजबूत सेंसर बोर्ड
(D) नियंत्रित मीडिया और प्रेस 

  Answer ⇒ (A)   

540. सुनामी किस स्थान पर आती है ?

(A) तटीय क्षेत्र
(B) आसमान
(C) समुद्र
(D) इनमें से कोई नहीं 

  Answer ⇒ (A)  

541. निम्न में से कौन-सा पंचायती राज व्यवस्था का दूसरा स्तर है?

(A) ग्राम पंचायत
(B) जिला पंचायत
(C) पंचायत समिति
(D) नगर पालिका 

  Answer ⇒ (C)  

542. चावल किस प्रकार की जलवायु का पौधा है?

(A) उष्ण
(B) शीतोष्ण
(C) उष्ण-आर्द्र
(D) उष्ण-शुष्क 

  Answer ⇒ (C)  

543. किस वर्ष साइमन कमीशन भारत आया ?

(A) 1922
(B) 1924
(C) 1927
(D) 1928 

  Answer ⇒ (D)  

544. निम्न में से कौन-सा आधुनिक मुद्रा का एक रूप है ?

(A) सोने के सिक्के
(B) कागज के नोट
(C) चाँदी के सिक्के
(D) इनमें से कोई नहीं 

  Answer ⇒ (B)  

545. इनमें से कौन-सी राज्य की विशेषता नहीं है?

(A) जनसंख्या
(B) सरकार
(C) संप्रभुता
(D) इनमें से कोई नहीं 

  Answer ⇒ (B)  

546. जिस देश की राष्ट्रीय आय आधक होता है वह देश कहलाता है ।

(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अर्ध-विकसित
(D) इनमें से कोई नहीं 

  Answer ⇒ (B)  

547. निम्न में से कौन-सा मुद्रा का एक आधुनिक रूप नहीं है|

(A) मुद्रा
(B) जमा
(C) ड्राफ्ट
(D) इनमें से कोई नहीं 

   Answer ⇒ (D)   

548. ‘पंचानवे स्थापनाएँ’ किसकी रचना है?

(A) मार्टिन लूथर
(B) कार्ल मार्क्स
(C) मार्टिन लूथर किंग
(D) इनमें से कोई नहीं 

  Answer ⇒ (A)  

549. गुटेनबर्ग ने सर्व प्रथम किस पुस्तक की छपाई की ?

(A) कुरान
(B) हदीस
(C) बाइबल
(D) गीता 

  Answer ⇒ (C)  

550. अखिल भारतीय किसान सभा’ का गठन किस वर्ष हआ था ?

(A) 1921
(B) 1928
(C) 1929
(D) 1936 

  Answer ⇒ (A)   

551. परिवहन के साधनों में सबसे सस्ता परिवहन का साधन है –

(A) सड़क
(B) जल
(C) रेल
(D) वायु 

  Answer ⇒ (B)   

552. भारत में किस राज्य की प्रतिव्यक्ति आय सबसे कम है ?

(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) गोवा 

  Answer ⇒ (A)   

553. ‘हॉलमार्क’ को किस वस्तु के लोगों के रूप में उपयोग किया जाता है।

(A) कृषि उत्पाद
(B) सोने का आभूषण
(C) इलेक्ट्रिकल सामान
(D) इलेक्ट्रोनिक सामान 

  Answer ⇒ (B)  

554. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ कब मनाया जाता है ?

(A)5 अप्रैल को
(B) 5 जून को
(C)5 अगस्त को
(D)5 अक्टूबर को 

  Answer ⇒ (B)  

555. कानवार / कावर झील किस जिले में स्थित है ?

(A) दरभंगा
(B) नालन्दा
(C) भागलपुर
(D) बेगूसराय 

  Answer ⇒ (D)  

556. भारत में टाटा हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन की स्थापना कब हुई ?

(A) 1910
(B) 1907
(C) 1951
(D) 1962 

Answer ⇒ (A)  

557. डॉ. मेधा पाटकर घनिष्ट रूप से जुड़ी है-

(A) गंगा बचाओ आन्दोलन से
(B) दून घाटी आंदोलन से
(C) नर्मदा बचाओ आंदोलन से
(D) साइलेन्ट घाटी आंदोलन से 

Answer ⇒ (C)  

558. सर्वप्रथम व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?

(A) 1966
(B) 1980
(C) 1969
(D) 1975 

  Answer ⇒ (C)  

559. भारत में सबसे पुराना तेल का भण्डार कहाँ है ?

(A) बॉम्बे हाई
(B) अंकलेश्वर
(C) नवगाँव
(D) डिगबोई 

  Answer ⇒ (D)  

560. भारत में किस खनिज का अभाव है ?

(A) अभ्रक
(B) बॉक्साइट
(C) लोहा
(D) लैड 

   Answer ⇒ (D)  

561. भारत में वित्तीय वर्ष होता है –

(A) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- C  

562. बृहद क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं ?

(A) उजला ग्रह
(B) नीला ग्रह
(C) लाल ग्रह
(D) हरा ग्रह

  Answer :- B 

563.’सूचना का अधिकार अनिधियम’ कानुन कब लागु हआ ?

(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007

  Answer :- B  

564. वर्तमान में नेपाल की शासन-प्रणाली क्या है ?

(A) लोकतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) सैनिकतंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- A  

565. राजनीतिक दलों की मान्यता और उसका चिन्ह किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) निर्वाचन आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- C  

566. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में देश के सभी नागरिकों को कौन-सा मुल अधिकार दिया गया है?

(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- A  

567. टीपू सुल्तान शासक थे-

(A) मैसूर
(B) शिमला
(C) कश्मीर
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- A  

568. जलियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?

(A)13 अप्रैल , 1919
(B) 14 अप्रैल , 1919
(C) 15 अप्रैल , 1919
(D) 16 अप्रैल , 1919

  Answer :- A  

569. निम्नलिखित नदियों में से किसे बिहार का ‘शोक’ कहा जाता है-

(A) गंगा
(B) गंडक
(C) कोसी
(D) पुनपुन

  Answer :- C 

570. सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोबिन्द सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था ?

(A) मुंगेर
(B) खगड़िया
(C) पटना
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- C  

571.अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किस शासक के द्वारा करवाया गया ?

(A) सूर्यवर्मन द्वितीय (II)
(B) नीरौदोम सिंहानॉक
(C) कुआंम
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- A  

572. पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागु किया गया ?

(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) उत्तराखंड
(D) मध्यप्रदेश

  Answer :- A  

573. योजना आयोग को भंग कर कौन-सा आयोग बना ?

(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राज्य वित्त आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- A  

574.निम्न में से कौन बीमारू (BIMARU) राज्य है?

(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) इनमें से सभी

  Answer :- D  

575. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई ?

(A) 1979
(B) 1980
(C) 1981
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- B  

576. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A)7 मार्च
(B) 8 मार्च
(C) 9 मार्च
(D) 10 मार्च

  Answer :- B  

577. यरेनियम का प्रमुख उत्पादक केन्द्र है –

(A)डिगबोई
(B) झरिया
(C) घाटशिला
(D) जादूगोड़ा

  Answer :- D   

578. सुनामी कहाँ आती हैं ?

(A) स्थल
(B) समुद्र
(C) आसमान
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- B  

579. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है-

(A) नागरिकों की उदासीनता पर
(B) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर
(C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- C 

580 किसने कहा  “बिहार के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है। ?

(A) डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- A  

581. बोलीविया में जनसंघर्ष का मुख्य कारण था-

(A) पानी की कीमत में वृद्धि
(B) खाद्यान्न की कीमत में वृद्धि
(C) पेट्रोल की कीमत में वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- A  

582. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है-

(A) कबूतर
(B) हंस
(C) मोर
(D) तोता

  Answer :- C  

583. संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है ?

(A) राजगीर
(B) बोधगया
(C) बिहार शरीफ
(D) पटना

  Answer :- D  

584. ‘वेदों की ओर लौटो’ नारा किसने दिया था ?

(A) राम कृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- C  

585. गुटेनबर्ग का जन्म हुआ था-

(A) अमेरिका में
(B) जर्मनी में
(C) जापान में
(D) इंगलैण्ड में

  Answer :- B

586. साम्प्रदायिक राजनीति आधारित होती है-

(A) धर्म पर
(B) जाति पर
(C) क्षेत्र पर
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- A  

587. निम्नलिखित उद्योगों में से कौन-सी कृषि पर आधारित नहीं है?

(A) सूती वस्त्र
(B) सीमेंट
(C) चीनी
(D) जूट वस्त्र

  Answer :- B  

588. ‘वार एंड पीस’ किसकी रचना है?

(A) कार्ल मार्क्स
(B) लियो टॉलस्टॉय
(C) दोस्तोयेव्स्की
(D) एंजल्स

  Answer :- B 

589. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित बांग्लादेशी अर्थशास्त्री है-

(A) प्रो० इकबाल युनुस
(B) मो० इकबाल युनुस
(C) प्रो० मो० युनुस
(D) मो० शफीक युनुस

  Answer :- C  

590. चावल है-

(A) खरीफ फसल
(B) रबी फसल
(C) जायद फसल
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- A  

591. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित नहीं किया गया है ?

(A) नियंत्रित अर्थव्यवस्था
(B) उदारीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- A  

592. सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है?

(A) मानवकृत
(B) नवीकरणीय
(C) अजैव
(D) अनवीकरणीय

  Answer :- A  

593.W.T.O. (विश्व व्यापार संगठन) की स्थापना किस वर्ष की गई ?

(A) 1995
(B) 1994
(C) 1996
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- A  

594. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना की गई-

(A) 1854 में
(B) 1907 में
(C) 1915 में
(D) 1923 में

  Answer :- B  

595. किसने कहा- “संसाधन होते नहीं| बनते हैं ?

(A) जिम्मरमैन
(B) महात्मा गांधी
(C) संदीप पांडेय
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- A 

596. इनमें से कौन-सा संस्थागत वित्त का साधन है ?

(A) सेठ-साहूकार
(B) रिश्तेदार
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- C  

597. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ था-

(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- C  

598. सविनय अवज्ञा आंदोलन किस यात्रा से शुरू हुआ?

(A) 1920, भुज
(B) 1930, अहमदाबाद
(C) 1930, दांडी
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- C  

599. निम्न में से किसको प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है ?

(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- B  

600. प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण कौन-सा नहीं है ?

(A) कोयला
(B) विधुत
(C) पेट्रोलियम
(D) प्राकृतिक गैस

  Answer :- B  

601. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है-

(A) सार्वजनिक टेलीफोन
(B) मोबाईल
(C) रेडियो
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- A  

602. जवाहर रोजगार योजना लागू हुई-

(A) 1988
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1991

  Answer :- B   

603. काली मिट्टी उपयुक्त है-

(A) कपास के लिए
(B) लीची के लिए
(C) गेहूँ के लिए
(D) बाजरा के लिए

  Answer :- A  

604. दाल किस पौष्टिक अंश का स्रोत है?

(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन-D
(D) वसा

  Answer :- B  

605. भारत सरकार ने सूचना का अधिकार अधिनियम कब पारित किया ?

(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007

  Answer :- B  

606. भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं? .

(A) 14
(B) 19
(C)20
(D)27

  Answer :- B 

607. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है?

(A) हाथ का पंजा
(B) कमल का फूल
(C) गेंदा का फूल
(D) चक्र

  Answer :- B   

608. मानव पूंजी के मुख्य घटक हैं-

(A) ज्ञान
(B) कौशल
(C) अनुभ
(D) इनमें से सभी

  Answer :- D  

609.कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) जर्मनी
(B) इंग्लैंड
(C) फ्रांस
(D) पोलैंड

  Answer :- A  

610.सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया था?

(A) क्रॉम्पटन
(B) जेम्स हारग्रीव्स
(C) हफ्री डेवी
(D) जॉन के

  Answer :- C  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top