वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1.’भारतीय जनसंघ’ के संस्थापक कौन हैं ?
(A) वीर सावरकर
(B) महात्मा गाँधी
(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(D) जिन्ना
Ans. (C)
2. चिपको आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
(A) कृषि का विकास
(B) पर्यावरण रक्षा
(C) गाँधीवादी विचारों का प्रचार-प्रसार
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (B)
3. चिपको आन्दोलन किस राज्य में प्रारम्भ हुआ था ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) उत्तराखंड
Ans. (D)
4. चिपको आन्दोलन के प्रमुख नेता कौन हैं ?
(A) चण्डी प्रसाद भट्ट
(B) सुन्दरलाल बहुगुणा
(C) गौरी देवी
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
5. ‘दलित पैंथर्स’ नामक संगठन की स्थापना कब हुई ?
(A) 1960 में
(B) 1972 में
(C) 1975 में
(D) 1980 में
Ans. (B)
6. ‘दलित पैंथर्स’ नामक संगठन की स्थापना किस राज्य में हुई ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
Ans. (C)
7. ‘दलित पैंथर्स’ की स्थापना किसने की ?
(A) डॉ. अम्बेदकर ने
(B) दलित युवाओं ने
(C) जगजीवन राम ने
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (B)
8. ‘दलित पैंथर्स’ की मुख्य नीतियाँ क्या थी ?
(A) दलित आरक्षण की माँग
(B) दलितों के लिए आवास का निर्माण करवाना
(C) दलितों पर हो रहे अत्याचारों से बचाना
(D) इनमें सभी
Ans. (C)
9. महाराष्ट्र में किसने दलितों के कल्याण के लिए फकीर का काम किया
(A) जगजीवन राम
(B) डॉ.अम्बेडकर
(C) इंदिरा गाँधी
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (B)
10. भारतीय किसान यूनियन की शुरूआत किस राज्य में हुई थी ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) बिहार
Ans. (A)
11. ‘नर्मदा बचाओ आन्दोलन’ की शुरूआत कब हुई ?
(A) 1970 के दशक में
(B) 1980 के दशक में
(C) 1990 के दशक में
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (B)
12. नर्मदा बचाओ आन्दोलन के प्रमुख नेता कौन हैं ?
(A) मेधा पाटकर
(B) अनिल पटेल
(C) बाबा आम्टे
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
13. मेघा पाटकर किस आन्दोलन से सम्बन्धित है ?
(A) चिपको आन्दोलन
(B) नर्मदा बचाओ आन्दोलन
(C) टिहरी बाँध रोको आन्दोलन
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (B)
14. भारतीय जनसंघ का संस्थापक कौन था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(D) पंडित दीन दयाल उपाध्याय
Ans. (C)
15. किस राष्ट्रीय राजनीतिक दल की स्थापना 1980 में हुई थी ?
(A) राष्ट्रीय जनता दल
(B) भारतीय जनता पार्टी
(C) जनता दल यूनाइटेड
(D) बहुजन समाज पार्टी
Ans. (B)
16. भारत में किस तरह की दलीय व्यवस्था है ?
(A) एक दलीय व्यवस्था
(B) द्विदलीय व्यवस्था
(C) बहुदलीय व्यवस्था
(D) एक दलीय प्रभुत्व वाली व्यवस्था
Ans. (C)
17. भारत में सबसे पहले किस गठबंधन सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका ?
(A) मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार
(B) ए०बि० वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार
(C) नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार
(D) वी०पी० सिंह के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय मोर्चा की सरकार
Ans. (D)
18. चिपको आंदोलन के संस्थापक थे-
(A) चंडी प्रसाद भट्ट
(B) सुन्दरलाल बहुगुणा
(C) चौधरी देवीलाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
19. सुन्दरलाल बहुगुणा किस आंदोलन से संबंधित है ?
(A) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(B) ऑपरेशन फ्लड
(C) चिपको आंदोलन
(D) संपूर्ण क्रांति
Ans. (C)
20. जनता पार्टी की सरकार कब बनी ?
(A) 1974 ई० में
(B) 1977 ई० में
(C) 1980 ई० में
(D) 1983 ई० में
Ans. (B)
21. भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था-
(A) 25 जून, 1975 में
(B) 6 अप्रैल, 1980 में
(C) 25 जुलाई, 1978 में
(D) 6 मार्च, 1982 में
Ans. (B)
22. भारतीय संसद में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की माँग की गयी है ?
(A) 25 प्रतिशत
(B) 30 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 35 प्रतिशत
Ans. (C)
23. किस संविधान संशोधन के द्वारा पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण प्रदान किया गया ?
(A) 42वाँ
(B) 44वाँ
(C) 65वाँ
(D) 73वाँ
Ans. (D)
24. बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन थे ?
(A) मायावती
(B) अम्बेडकर
(C) कांशीराम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
25. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) अनुग्रह नारायण सिंह
(B) श्रीकृष्ण सिंह
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
26. किस संविधान संशोधन के द्वारा नगर-निकायों को संवैधानिक द दिया गया ?
(A) 72वाँ
(B) 73वाँ
(C) 74वाँ
(D) 75वाँ
Ans. (C)
27. जनसंघ के संस्थापक कौन थे ?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) आडवाणी
(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(D) दीनदयाल उपाध्याय
Ans. (C)
28. जनता दल (यूनाइटेड) किस राज्य की पार्टी है ?
(A) बिहार
(B) झारखण्ड
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश
Ans. (A)
29. किस प्रधानमंत्री ने मण्डल आयोग की सिफारिशों को लागू किया ?
(A) वी०पी० सिंह
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) मोरारजी देसाई
Ans. (A)
30. ‘सूचना का अधिकार’ कानून कब लागू हुआ ?
(A) 2001
(B) 2003
(C) 2005
(D) 2007
Ans. (C)
31. भाखड़ा नांगल परियोजना स्थित है—
(A) गंगा पर
(B) कावेरी पर
(C) सतलज पर
(D) सिंधु पर
Ans. (C)
32. ताड़ी विरोध आंदोलन किस राज्य से संबंधित है ?
(A) गुजरात
(B) बिहार
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Ans. (C)
33. भारतीय संविधान में कितने भाषाओं का उल्लेख किया गया है ?
(A) 22
(B) 24
(C) 18
(D) 25
Ans. (A)
34. किसे नए सामाजिक आंदोलन की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है ?
(A) चिंपको आंदोलन
(B) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(C) टिहरी बाँध आंदोलन
(D) गृह स्वराज्य आंदोलन
Ans. (D)
35. सूचना के अधिकार आंदोलन की शुरूआत कहाँ से हुई ?
(A) राजस्थान
(B) दिल्ली
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार
Ans. (A)
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. जन आंदोलन की प्रकृति पर अतिलघु टिप्पणी लिखिए।
Ans. जन आंदोलन वे आंदोलन होते हैं। जो प्राय: समाज के संदर्भ या श्रेणी के क्षेत्रीय अथवा स्थानीय हितों, माँगों और समस्याओं से प्रेरित होकर प्रायः लोकतांत्रिक तरीके से चलाए जाते हैं। उदाहरण के लिए 1973 ई० में चलाया गया ‘चिपको आंदोलन’ भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाया गया आंदोलन, दलित पैंथर्स आंदोलन, आंध्र प्रदेश ताड़ी विरोधी आंदोलन, समय-समय पर चलाए गए छात्र आंदोलन, नारी मुक्ति और सशक्तिकरण समर्थित आंदोलन, नर्मदा बचाओ आंदोलन आदि जन आंदोलन के उदाहरण हैं।
2. आचार्य नरेन्द्र देव कौन थे ? संक्षिप्त परिचय दीजिए।
Ans. आचार्य नरेन्द्र देव का जन्म 1889 ई में हुआ। वह देश के स्वतंत्रता सेनानी थी। उन्होंने सोशलिस्ट काँग्रेस की स्थापना की। स्वराज्य के लिए संघर्ष के आंदोलन के दौरान वह अनेक बार जेल गए। वह वामपंथी विचारधारा से प्रभावित थे। उन्होंने देश में किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका का निर्वाह किया। वह बौद्ध धर्म के ज्ञाता और विद्वान थे। देश की आजादी मिलने के बाद पहले तो उन्होंने सोशलिस्ट पार्टी और कालांतर में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी को नेतृत्व प्रदान किया। 1956 ई० में उन्होंने अपना दिवंगत शरीर छोड़ दिया।
3. बाबा साहब अंबेडकर पर अति संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
Ans. डॉ० भीमराव अंबेडकर (1891-1956 ) – इनका जन्म 1891 ई० में एक महर खानदान में हुआ था। इन्होंने इंग्लैंड एवं अमेरिका से वकालत की शिक्षा ग्रहण की थी। 1923 ई० में इन्होंने वकालत प्रारंभ की। 1926 से 1934 ई० तक ये बंबई विधान परिषद् के सदस्य रहे । इन्होंने गोलमेज सम्मेलन में भी भाग लिया। 1942 ई० में यह वायसराय के कार्यकारिणी परिषद् के सदस्य नियुक्त किए गए। इन्हें भारत की संविधान प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया गया। इन्हें आजाद भारत का न्यायमंत्री भी बनाया गया। इन्होंने हिंदू कोड बिल पास करवाया एवं संविधान में हरिजनों को आरक्षण दिलवाया। 1956 ई० में इनका निधन हो गया।
4. महिला सशक्तिकरण से आप क्या समझते हैं ?
Ans. महिला सशक्तिकरण का सीधा अर्थ है कि महिलाएँ इतनी सशक्त हो सकें कि वे सामाजिक, आर्थिक तथा राष्ट्रीय दायित्वों के निर्वाह की क्षमता प्राप्त कर लें। कोई भी व्यवस्था अपनी आधी आबादी की उपेक्षा कर या भागीदार न बना कर अपनी स्थिति को सुदृढ़ नहीं कर सकता है। इस प्रकार महिला सशक्तिकरण का व्यापक अर्थ यह है कि महिलाओं की क्षमता का उपयोग राष्ट्र निर्माण के संदर्भ में किया जाए । अर्थात् महिला सशक्तिकरण एक सामाजिक और राष्ट्रीय आवश्यकता है। महिलाओं को पुरुषों के समान क्षमतावान, सक्रिय सहभागी तथा निर्णय निर्माता बनाना है। इसके लिए यह आवश्यक है कि महिलाओं के लिए शैक्षणिक, सामाजिक तथा आर्थिक बाधाएँ दूर की जाएँ।
5. ‘चिपको आंदोलन’ के उद्देश्य का वर्णन करें।
Ans. चिपको आंदोलन एक पर्यावरण आन्दोलन था। हिमालय क्षेत्र में जंगल वहाँ की अधिकांश जनसंख्या की आजीविका का स्त्रोत रहा है। ठेकेदार इन क्षेत्रों में रहने वाले स्त्री-पुरुष का आर्थिक शोषण करते थे। हिमालय क्षेत्र की महिलाओं ने अपने क्षेत्र में सदाबहार पेड़ों की बचाने के लिए यह आंदोलन किया था। इस आन्दोलन (चिपको) का उद्देश्य यह था कि पेड़ों को अंधाधुंध कटाई नहीं किया जाय। चिपको आंदोलन के फलस्वरूप सरकारी समितियाँ बनी और एक हजार मीटर से अधिक की ऊँचाई पर 15 वर्षों के लिए वृक्ष की कटाई पर रोक लगा दी गई। इस आंदोलन से प्रेरणा लेकर देश कई हिस्सों में इस तरह के आंदोलन चलाए गए। खासतौर से कर्नाटक में वृक्षों की कटाई के विरोध में एपिको जिसे आंदोलन (Appiko movement) चलाया गया। वह आंदोलन अहिंसक ढंग से चलाया गया, गाँधीवादी संघर्ष का प्रतिरूप माना गया।
6. भारत में दलित राजनीति के मुख्य तत्त्व बताएँ ।
Ans. भारत में दलित समाज को इतिहास में अनेक प्रकार के कष्टों से गुजरना पड़ा है। इनके साथ सामाजिक, आर्थिक, मानसिक व शारीरिक अन्याय होता रहा है। प्रजातंत्र के विकास का दलितों पर भी प्रभाव पड़ा। विशेषकर दलित युवाओं में अपने हितों, गरिमा व मान-सम्मान के प्रति जागरूकता जागी व इसको विकसित करने के लिये व अपने ऊपर होने वाले विभिन्न प्रकार के अन्याय व शोषण के खिलाफ लड़ने के लिये एक युवा संगठन बनाया। इसका प्रारम्भ महाराष्ट्र से हुआ। इस संगठन का नाम दलित पैंथर्स था। भारत की राजनीति में दलितों का मुद्दा हमेशा से ही गर्म रहा है। दलितों को अपने अधिकारों के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है। वर्तमान में भीम आर्मी ने दलितों के उत्थान छुआछूत इत्यादि पर अपना संघर्ष जारी रखा है। इन संगठनों का प्रमुख उद्देश्य जातिवाद, छुआछूत व इन आधारों पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ लड़ना व भारतीय सविधान में इन कुरीतियों को दूर करने के लिये विभिन्न प्रावधानों, सरकारी नीतियों व कानूनों को लागू कराना है।