जनसंख्या संघटन

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1.विश्व की जनसंख्या का औसत लिंग अनुपात प्रति 100 स्त्रियों पर कितने पुरुष हैं ?

(A) 102

(B) 103

(C) 110

(D) 115

Ans. (A)

2. विश्व में उच्चतम लिंग अनुपात किस देश में दर्ज किया गया है, जहाँ प्रति 100 स्त्रियों पर 85 पुरुष

(A) डेनमार्क

(B) कनाडा

(C) लाटविया

(D) ओमान

Ans. (C)

3. विश्व में निम्नतम लिंग अनुपात किस देश में दर्ज किया गया है, जहाँ प्रति 100 स्त्रियों पर 311 पुरुष हैं ?

(A) ओमान

(B) संयुक्त अरब अमीरात

(C) जापान

(D) भारत

Ans. (B)

4. संयुक्त अरब अमीरात में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या कम होने के लिए कौन कारक उत्तरदायी है ?

(A) रोजगार की खोज में पुरुषों का अप्रवासन लगे

(B) लड़कियों की अपेक्षा लड़कों का अधिक जन्म होना

(C) महिलाओं की बड़ी संख्या में उत्प्रवासन

(D) कन्या-भ्रूण हत्या

Ans. (A)

5. निम्नांकित में किस आयु वर्ग को उत्पादक वर्ग कहा जाता है ?

(A) 15 से 60 वर्ष

(B) 15 से 65 वर्ष

(C) 15 से 59 वर्ष

(D) 15 से 62 वर्ष

Ans. (C)

6. किस क्षेत्र में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है ?

(A) उत्तरी अमेरिका

(B) लैटिन अमेरिका

(C) यूरोप

(D) ओशेनिया

Ans. (A)

7. निम्नलिखित में कौन जनसंख्या संघटन का अंग नहीं है ?

(A) लिंग संरचना

(B) साक्षरता

(C) जनसंख्या का घनत्व

(D) आयु संरचना

Ans. (C)

8. निम्नलिखित में कौन सांस्कृतिक नगर है ?

(A) केनबेरा

(B) लंदन

(C) मक्का

(D) ओसाका

Ans. (C)

9. निम्नलिखित में से किस देश का लिंग-अनुपात सर्वाधिक है ?

(A) लाटविया

(B) जापान

(C) संयुक्त राज्य अमीरात

(D) फ्रांस

Ans. (A)

10. देश के विकास में किस संसाधन का महत्व सबसे अधिक है ?

(A) भूमि

(B) मानव

(C) परिवहन

(D) सभी प्राकृतिक संसाधन

Ans. (B)

11. आयु-लिंग पिरामिड का संबंध है :

(A) जनसंख्या घनत्व से

(B) पुरुष एवं महिला जनसंख्या से

(C) जनसंख्या साक्षरता से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

12. मिलियन सिटी की जनसंख्या होती है:

(A) एक लाख से कम

(B) पाँच लाख से कम

(C) दस लाख से अधिक

(D) दस लाख से कम

Ans. (C)

13. निम्न में से कौन आयु वर्ग कार्यशील जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है ?

(A) 15 से 25 वर्ष

(B) 15 से 50 वर्ष

(C) 15 से 59 वर्ष

(D) 18 से 60 वर्ष

Ans. (C)

14. निम्नलिखित में से किसने संयुक्त अरब अमीरात के लिंग अनुपात को निम्न किया है ?

(A) पुरुष कार्यशील जनसंख्या का चयनित प्रवास

(B) पुरुषों की उच्च जन्म दर

(C) स्त्रियों की निम्न जन्म दर

(D) स्त्रियों का उच्च उत्प्रवास

Ans. (A)

15. 100 प्रतिशत शहरी जनसंख्या वाले देश का नाम-

(A) सिंगापुर

(B) थाईलैंड

(C) जापान

(D) इण्डोनेशिया

Ans. (A)

16. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 11 जुलाई

(B) 11 जून

(C) 11 मार्च

(D) 11 अप्रैल

Ans. (A)

17. आयु पिरामिड के लिए सामान्यतया प्रयोग किया जाता है-

(A) 5 से 10 वर्ष वाला आयु वर्ग

(B) 10 से 20 वर्ष वाला आयु वर्ग

(C) 0 से 5 वर्ष वाला आयु वर्ग

(D) 20 से 25 वर्ष वाला आयु वर्ग

Ans. (A)

18. निम्नलिखित में यूरोपीय देशों देशों में से किसमें नगरीकरण सर्वाधिक पाया जाता है ?

(A) माल्टा

(B) बेल्जियम

(C) फ्रांस

(D) जर्मनी

Ans. (A)

19. प्रौढ़ आयु वर्ग से तात्पर्य है-

(A) 15 से 59 वर्ष

(B) 10 से 40 वर्ष

(C) 20 से 60 वर्ष

(D) 5 से 35 वर्ष

Ans. (A)

20. लिंग अनुपात का संबंध है-

(A) पुरुष तथा स्त्रियों के बीच

(B) बच्चे तथा प्रौढ़ों के बीच

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

21. अधिकांश देशों में ग्रामीण-नगरीय विभाजन किस आधार पर होता है-

(A) पिरामिड

(B) आकार बिंदु

(C) सारिणी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

22. विश्व की नगरीय जनसंख्या में प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है-

(A) 8 करोड़

(B) 5 करोड़

(C) 6 करोड़

(D) 4 करोड़

Ans. (C)

23. पूर्वी एशिया में प्रौढ़ शिक्षा दर है-

(A) 83.4

(B) 93.4

(C) 60

(D) 65

Ans. (A)

24. निम्नलिखित में किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है ?

(A) आस्ट्रिक

(B) द्रविड़

(C) चीनी-तिब्बती

(D) भारतीय-यूरोपीय

Ans. (A)

25. निम्नांकित में से किस देश में न्यूनतम जन्म-दर पायी जाती है ?

(A) फ्रांस

(B) जापान

(C) जर्मनी

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Ans. (C)

26. विश्व में सबसे अधिक प्रजनन दर वाला देश है ?

(A) नाइजर

(B) युगाण्डा

(C) माली

(D) सोमालिया

Ans. (A)

27. निम्नांकित में से कौन-सा आयु वर्ग नहीं है ?

(A) 0-14 वर्ष

(B) 15-59 वर्ष

(C) 60 वर्ष से अधिक

(D) 90 वर्ष से अधिक

Ans. (C)

28. विश्व में सबसे अधिक नगरीकृत देश हैं-

(A) लाटविया

(B) ग्रेट ब्रिटेन

(C) जापान

(D) फ्रांस

Ans. (B)

लघु उत्तरीय प्रश्न

1. जनसंख्या संघटन से आप क्या समझते हैं? (What do you mean by population composition?)

उत्तर – जनसंख्या संघटन या जनांकिकी संरचना जनसंख्या की उन विशेषताओं को कहा जाता है, जिनकी माप की जा सके तथा जिनकी मदद से दो भिन्न प्रकार के व्यक्तियों के समूहों में अन्तर स्पष्ट किया जा सके। आयु, लिंग, साक्षरता,  शिक्षा, व्यवसाय, जीवन-प्रत्याशा, निवास-स्थान (ग्रामीण, नगरीय) इत्यादि ऐसे महत्त्वपूर्ण घटक हैं, जो जनसंख्या के संघटन को प्रदर्शित करते हैं।

2. आयु-संरचना का क्या महत्त्व है? (What is the significance of age structure ?)

उत्तर – विभिन्न आयु वर्गों में लोगों की संख्या को आयु संरचना कहते हैं। इससे किसी देश की कार्यशील और आश्रित जनसंख्या के अनुपात का ज्ञान होता है, जो विकास योजनाओं को बनाने में सहायता करता है। विभिन्न आयु वर्गों के आकार एक जनसंख्या से दूसरी जनसंख्या तथा समयानुसार बदलते रहते हैं। यदि जनसंख्या में बच्चों और बालकों (0-14 वर्ष) की संख्या अधिक है, तो पराश्रितता अनुपात अधिक होगा। 15 से 59 आयु वर्ग के बीच जनसंख्या का बड़ा आकार एक विशाल कार्यशील जनसंख्या को इंगित करता है। 60 वर्ष से अधिक आयु वाली जनसंख्या का एक बड़ा अनुपात उस वृद्ध जनसंख्या को प्रदर्शित करता है, जिसकी स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए अधिक खर्च की आवश्यकता है। इसी प्रकार यवा जनसंख्या के उच्च अनपात का अर्थ है कि उस क्षेत्र में जन्म दर ऊँची है और जनसंख्या युवा है।

3. जनसंख्या की व्यावसायिक संरचना का वर्णन कीजिए। (Discuss the occupational structure of population.)

उत्तर – कार्यशीलता के आधार पर किसी भी जनसंख्या को दो भागों में बाँटा जाता है कार्यशील और गैर-कार्यशील। कार्यशील जनसंख्या किसी भी प्रकार के आर्थिक उपार्जन या व्यवसाय में लगी रहती है। इन व्यवसायों में कृषि, वानिकी, मत्स्यन, विनिर्माण, निर्माण, परिवहन, संचार, व्यापार तथा अन्य सेवाओं को सम्मिलित किया जाता है।

इन व्यवसायों को मुख्य रूप से तीन और कुल मिलाकर पाँच खंडों में विभक्त किया जाता है। ये हैं-

(i) प्राथमिक व्यवसाय (Primary Occupation)—इसके अंतर्गत आखेट, भोजन संग्रह, पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन, मछली पकड़ना, वनों से लकड़ी काटना, कृषि एवं खनन कार्य सम्मिलित किए जाते हैं। प्राथमिक कार्यकलाप करने वाले लोग लाल कॉलर श्रमिक कहलाते हैं, दयोंकि उनका कार्य क्षेत्र घर से बाहर होता है।

(ii) द्वितीयक व्यवसाय (Secondary Occupation)— द्वितीयक गतिविधियाँ प्रकृति में पाए जाने वाले कच्चे माल का रूप बदलकर उसे मूल्यवान बना देती है। कपास से वस्त्र, गन्ना से चीनी बनाना, लौह-अयस्क से इस्पात बनाना, लकड़ी से फर्नीचर बनाना इत्यादि द्वितीयक व्यवसाय हैं। इस प्रकार द्वितीयक क्रियाएँ विनिर्माण, प्रसंस्करण और निर्माण (अवसंरचना) उद्योग से संबंधित है।

(iii) तृतीयक व्यवसाय (Tertiary Occupation) —तृतीयक कार्यकलाप सेवा सेक्टर (Service Sector) से संबंधित है। इसके अंतर्गत व्यापार, परिवहन, संचार और अन्य सेवाएँ सम्मिलित होती हैं! नलसाज, बिजली मिस्त्री, तकनीशियन, धोबी, नाई, दुकानदार, चालक, कोषपाल, अध्यापक, डॉक्टर, वकील, प्रकाशक इत्यादि द्वारा किए गए कार्य तृतीयक व्यवसाय कहलाते हैं।
हाल ही में विद्वानों ने सेवा सेक्टर को चतुर्थ एवं पंचम क्रियाकलापों में विभक्त किया है।

(iv) चतुर्थ व्यवसाय (Quarternary Occupation)—चतुर्थ व्यवसाय सेवा सेक्टर के उस प्रभाग को कहा जाता है, जो ज्ञानोन्मुखी है। कार्यालय भवनों, विद्यालयों, विश्वविद्यालयों, अस्पताल एवं डॉक्टर के कार्यालयों, रंगमंचों, लेखाकार्य और दलाली को फर्मों में काम करने वाले कर्मचारी इस वर्ग की सेवाओं से संबंध रखते हैं।

(v) पंचम व्यवसाय (Quintinary Occupation)— उच्चतम स्तर के निर्णय लेने तथा नीतियों का निर्माण करने वाले व्यवसाय को पंचम व्यवसाय कहते हैं। इन्हें स्वर्ण कॉलर व्यवसाय कहा जाता है।

4. भारत में जनसंख्या के असमान वितरण के लिए उत्तरदायी कारकों की विवेचना – कीजिए। (Discuss the factors responsible for the uneven distribution of population in India.)

उत्तर – भारत में जनसंख्या का वितरण असमान है। इसका कारण देश के प्राकृतिक स्वरूप में भिन्नता तथा वर्षा का वितरण है। स्थलरूप, मिट्टी की उर्वरता, जलवायु, सिंचाई तथा यातायात की सुविधा इत्यादि ऐसे कारक हैं जो जनसंख्या के वितरण को प्रभावित करते हैं। सामान्यतः उत्तरी मैदानी भागों तथा समुद्रतटीय प्रदेशों में समतल भूमि, उपजाऊ मिट्टी, सिंचाई तथा यातायात की सुविधा के कारण अधिक जनसंख्या पायी जाती है तो पर्वतीय, पठारी और मरुस्थलीय भागों में इन सुविधाओं के अभाव के कारण कम जनसंख्या मिलती है। उत्तर भारत में पूरब से पश्चिम की ओर वर्षा की कमी के साथ-साथ जनसंख्या की भी कमी होती जाती है। गंगा के मैदान में देश के आधे से अधिक लोग रहते हैं। उत्तरी भारत का विस्तृत मैदान तथा दक्षिण भारत के तटीय मैदान देश के एक तिहाई क्षेत्र में विस्तृत है, किन्तु इनमें देश के दो तिहाई लोग बसे हुए हैं। जनसंख्या का भारी जमाव पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब इत्यादि में हैं। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी अधिक जनसंख्या पायी जाती है। दूसरी ओर उत्तरी पर्वतीय राज्य, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात के कच्छ तथा छत्तीसगढ़ और ओडिशा के पठारी भाग विरल आबाद हैं।
2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या 121 करोड़ तथा जनसंख्या का घनत्व 382 व्यक्ति प्रतिवर्ग किमी है। देश में सर्वाधिक घनत्व बिहार (1102) में है जिसके बाद क्रमशः पश्चिम बंगाल (1029), केरल (859) और उत्तर प्रदेश (828) का स्थान आता है। सबसे कम घनत्व अरुणाचल प्रदेश (17) में है। इस प्रकार, मैदानी भाग मानव निवास की सुविधा के कारण सघन आबाद हैं, जबकि विपरीत परिस्थिति के कारण पर्वतीय भाग विरल आबाद हैं।

5. विश्व में जनसंख्या के वितरण और घनत्व को प्रभावित करने वाले कारकों की विवेचना कीजिए।(Discuss the factors influencing the distribution and density of population in the world.)

उत्तर – विश्व की जनसंख्या के वितरण और घनत्व में काफी असमानता पायी जाती है। सन 2007 में विश्व की अनुमानित जनसंख्या लगभग 6.7 अरब थी। इसका 90% इसके 10% स्थल भाग में निवास करता है। विश्व की लगभग 60% जनसंख्या इसके दस सर्वाधिक आबादी वाले देशों में निवास करती हैं, इनमें से छः देश एशिया में है। इनमें विश्व के सर्वाधिक लोग 132.18 करोड़ चीन में और दूसरा सर्वाधिक 121 करोड़ भारत में रहते हैं, और ये दोनों देश मिलकर संसार के 38% लोगों के निवास स्थान हैं। विश्व की 60% जनसंख्या एशिया में और एशिया की दो-तिहाई जनसंख्या चीन और भारत में रहती है। जनसंख्या के घनत्व में भी असमानता पायी जाती है। संयुक्त राज्य अमेरिका का उ० पू० भाग, यूरोप का उ० प० भाग तथा दक्षिणी, दक्षिणी-पूर्वी और पूर्वी एशिया विश्व के सबसे सघन आबाद क्षेत्र हैं और इनकी जनसंख्या का घनत्व 200 व्यक्ति प्रतिवर्ग किमी० से अधिक है। इसके विपरीत, ध्रुवीय क्षेत्र, ऊष्ण और शीत मरुस्थल और विषुवत रेखीय उच्च वर्षा वाले क्षेत्र सबसे विरल जनसंख्या (एक व्यक्ति प्रति वर्ग किमी० से कम) वाले प्रदेश हैं।
लोग ऐसे स्थानों पर बसना चाहते हैं, जहाँ उन्हें भोजन, पानी, घर बनाने के लिए चौरस भूमि और उपयुक्त जलवायु मिले। जनसंख्या के वितरण और घनत्त्व को निम्नलिखित कारक प्रभावित करते हैं-

(i) भौतिक कारक-  जल की उपलब्धता, भू-आकृति, जलवायु, मिट्टी, वन।
(ii) आर्थिक कारक- खनिज, औद्योगीकरण, नगरीकरण।
(iii) सामाजिक और सांस्कृतिक कारक – धार्मिक और सांस्कृतिक महत्त्व के क्षेत्र लोगों को अधिक आकर्षित करते हैं। धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से अशांत क्षेत्रों को छोड़कर लोग अन्यत्र बस जाते हैं और वहाँ की जनसंख्या विरल हो जाती है।

6. विश्व में जनसंख्या की वृद्धि की प्रवृत्ति का वर्णन कीजिए। (Explain the trend of population growth in the world.)
उत्तर – एक निश्चित अवधि में किसी क्षेत्र विशेष में निवासियों की संख्या परिवर्तन को जनसंख्या वृद्धि कहते हैं। संसार की जनसंख्या निरंतर बढ़ रही है। 1650 ई० से विश्व की जनसंख्या का लिखित प्रमाण मिलता है, अतः इसे विश्व जनसंख्या वृद्धि का विभाजक माना जाता है। 1650 ई० में विश्व की जनसंख्या 50 करोड़ थी, जो बढ़कर 2010 ई० में 684 करोड़ हो गई।
जनसंख्या की वृद्धि की दर में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। विश्व की कुल जनसंख्या के दुगुनी होने की अवधि के आँकड़ें से भी यह प्रतीत होता है कि आरंभ में जनसंख्या के दुगुनी होने की अवधि लंबी थी, किन्तु अब यह उत्तरोत्तर छोटी होती जा रही है। उदाहरणस्वरूप-1650 ई० में विश्व की जनसंख्या 50 करोड़ थी, जो 200 वर्षों में 1850 में 100 करोड़ हो गई । पुनः यह 80 वर्षों में 1930 ई० में 200 करोड़ और केवल 45 वर्षों में 1975 ई० में 400 करोड़ हो गई। – यह उल्लेखनीय है कि विकासशील देशों की तुलना में विकसित देशों की जनसंख्या वृद्धि की दर बहुत कम है और कुछ विकसित देशों में तो जनसंख्या घट रही है। जनसंख्या की सर्वाधिक वृद्धि अफ्रीकी देशों में हो रही है। रूस, जर्मनी, स्पेन, इटली इत्यादि देशों की जनसंख्या की वृद्धि दर ऋणात्मक है और इनकी कुल जनसंख्या ही घट रही है।

7. भारत की जनसंख्या की प्रमुख जनांकिकीय विशेषताएँ कौन-सी हैं ? (What are the main demographic attributes of Indian population ?)

उत्तर ⇒ भारत की जनसंख्या की प्रमुख जनांकिकीय विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-

आय-संरचना (Age composition)-आय संरचना से तात्पर्य है आयु के आधार पर जनसंख्या का वर्गीकरण। भारत में 2001 ई० में 10 से 19 वर्ष की आयु वाले किशोरों का प्रतिशत बहुत अधिक (22%) है।

(ii) लिंग-अनुपात (Sex ratio)-इसके अंतर्गत स्त्री-पुरुष अनुपात का अध्ययन होता है और इसे प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या में व्यक्त किया जाता है। भारत में पुरुषों की संख्या स्त्रियों से अधिक है। 2001 में लिंग-अनुपात 933 प्रति हजार है।

(iii) नगरीय और ग्रामीण जनसंख्या (Urban and rural population) – निवास स्थान क आधार पर भारत की 77.2% जनसंख्या ग्रामीण और 27.8% जनसंख्या नगरीय है ।

(iv) कार्यरत और आश्रित जनसंख्या (Working and dependant population)-भारत में 39% जनसंख्या लाभकारी कार्यों में संलग्न है तथा शेष 61% जनसंख्या आश्रित है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top