वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1.बीस सूत्री कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था ? .
(A) शिक्षा में आत्मनिर्भरता
(B) सुरक्षा में आत्मनिर्भरता
(C) खाद्यान्न में आत्मनिर्भरता
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (D)
2. पंचवर्षीय योजना की अवधारणा कहाँ से ली गई थी ?
(A) अमेरिका
(B) सोवियत संघ
(C) चीन
(D) ब्रिटेन
Ans. (B)
3. श्वेत क्रांति का जनक किसे माना जाता है ?
(A) एम. स्वामीनाथन
(B) वर्गीज कुरियन
(C) नार्मन बोरलाग
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (B)
4. श्वेत क्रांति का सम्बन्ध किससे है ?
(A) शहद के उत्पादन से
(B) फूलों के उत्पादन से
(C) दूध के उत्पादन से
(D) तिलहन के उत्पादन से
Ans. (C)
5. श्वेत क्रांति की शुरूआत किस राज्य से हुई ?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
Ans. (A)
6. हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है ?
(A) नार्मन बोरलाग
(B) वर्गीज कुरियन
(C) एम. स्वामीनाथन
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (C)
7. हरित क्रांति का सर्वाधिक लाभ किस अनाज में हुआ ?
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) दलहन
(D) चावल
Ans. (B)
8. पीली क्रांति का सम्बन्ध किससे है ?
(A) दलहन उत्पादन से
(B) तिलहन उत्पादन से
(C) दूध उत्पादन से
(D) मछली उत्पादन से
Ans. (B)
9. ‘भारत में नियोजन’ व्यवस्था किस देश की नियोजन व्यवस्था से प्रभावित है ?
(A) सोवियत संघ
(B) अमेरिका
(C) ब्रिटेन
(D) फ्रांस
Ans. (A)
10. भारत में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था को अपनाया गया है ?
(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D)इनमें कोई नहीं
Ans. (C)
11. भारत में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
(A) 1967 ई. में
(B) 1969 ई. में
(D) 1972 ई. में
(C) 1971 ई. में
Ans. (B)
12. भारत में नई औद्योगिक नीति की शुरूआत कब हुई ?
(A) 1980 ई. में
(B) 1991 ई. में
(C) 1992 ई. में
(D) 1993 ई. में
Ans. (B)
13. नीति आयोग की स्थापना कब की गयी ?
(A) 1 जनवरी, 1915
(B) 26 जनवरी, 1915
(C) 15 अगस्त, 1915
(D) 2 अक्टूबर, 1915
Ans. (A)
14. ऑपरेशन फ्लड किससे सम्बन्धित है ?
(A) अनाज उत्पादन से
(B) दूध उत्पादन से
(C) फूल उत्पादन से
(D) मछली उत्पादन से
Ans. (B)
15. भारतीय योजना आयोग कब समाप्त कर दिया गया ?
(A) 1977
(B) 1980
(C) 2007
(D) 2014
Ans. (D)
16. एक साथ कितने निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया ?
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 14
Ans. (D)
17. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरूआत कब हुई ?
(A) 1950 ई० को
(B) 1951 ई० को
(C) 1952 ई० को
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
18. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था ?
(A) 1956-56
(B) 1956–61
(C) 1961-66
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
19. गोलकनाथ मुकदमा कब आया हुआ ?
(A) 1967 ई० में
(B) 1966 ई० में
(C) 1970 ई० में
(D) 1960 ई० में
Ans. (A)
20. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरूआत कब हुई ?
(A) 1989 ई० में
(B) 1991 ई० में
(C) 1970 ई० में
(D) 1993 ई० में
Ans. (B)
21. हमारी नियोजन व्यवस्था किस विचारधारा पर आधारित है ?
(A) उदारवाद
(B) साम्यवाद
(C) गाँधीवाद
(D) लोकतांत्रिक समाजवाद
Ans. (D)
22. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ था ?
(A) 1950 ई० में
(B) 1951 ई० में
(C) 1952 ई० में
(D) 1953 ई० में
Ans. (C)
23. योजना आयोग कौन-सा निकाय था ?
(A) संवैधानिक निकाय
(B) गैर-संवैधानिक निकाय
(C) व्यक्तिगत निकाय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
24. भारतीय अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं ?
(A) निजी अर्थव्यवस्था को
(B) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था को
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था को
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
25. 1952 ई0 में किस संगठन की स्थापना हुई थी ?
(A) योजना आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
26. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जाता है ?
(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-356
(C) अनुच्छेद-360
(D) अनुच्छेद-364
Ans. (C)
27. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उप-राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्य न्यायाधीश
Ans. (C)
28. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरूआत किस प्रधानमंत्री ने की ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) नरसिम्हा राव
(C) राजीव गाँधी
(D) वी०पी० सिंह
Ans. (B)
29. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है ?
(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) संघ लोक सेवा आयोग
(D) चुनाव आयोग
Ans. (A)
30. बजट का संबंध किस पक्ष के साथ है ?
(A) आय
(B) व्यय
(C) आय एवं व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
31. भारत में वित्त आयोग का कार्यकाल कितना है ?
(A) पाँच वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) छ: वर्ष
(D) कोई सीमा नहीं
Ans. (A)
32. सार्वजनिक क्षेत्र के लिए विकास का लक्ष्य सबसे पहले किस पंचवर्षीय योजना में रखा गया ?
(A) पहली पंचवर्षीय योजना
(B) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(C) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(D) चौथी पंचवर्षीय योजना
Ans. (B)
33. हरित क्रन्ति का क्या दुष्प्रभाव हुआ ?.
(A) सामाजिक तनावों की बढ़ोतरी
(B) कृषि का मशीनीकरण
(C) कीटनाशकों का अधिकाधिक प्रयोग
(D) इनमें सभी
Ans. (D)
34. किसने नए आर्थिक हितों को उभारा ?
(A) निजी क्षेत्र ने
(B) सार्वजनिक क्षेत्र ने
(C) निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र ने
(D) इन सभी ने
Ans. (B)
35. किस पंचवर्षीय योजना को योजनाएँ कहा गया ?
(A) दूसरी योजना (1956-61)
(B) चौथी योजना (1969-74)
(C) पाँचवीं योजना (1974–79)
(D) छठी योजना (1980-85)
Ans. (D)
36. तीसरी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?
(A) 1961-66
(B) 1962-67
(C) 1963-78
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
37. विघटित भारतीय योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता था ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) योजना मंत्री
Ans. (C)
38. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किसने दिया ?
(A) जवाहरलाल नेहरू ने
(B) इन्दिरा गाँधी ने
(C) सरदार पटेल ने
(D) जयप्रकाश नारायण ने
Ans. (B)
39. किस पंचवर्षीय योजना में ‘गरीबी हटाओ’ को विशेष स्थान दिया गया ?
(A) पहले योजना (1956-61)
(B) तीसरी योजना (1961-66)
(C) पाँचवी योजना (1974–79)
(D) छठी योजना (1980-85)
Ans. (C)
40. भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त हुई ?
(A) 2010
(B) 2012
(C) 2011
(D) 2009
Ans. (B)
41. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी किस दल के हैं ?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) आम आदमी पार्टी
(C) लोक दल
(D) राष्ट्रीय जनता दल
Ans. (A)
42. योजना अयोग को भंग कर कौन-सा आयोग बना ?
(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राज्य वित्त आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
43. भारत में वित्तीय वर्ष होता है-
(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
Ans. (C)
44. 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नियोजन समिति का गठन किसने किया ?
(A) महात्मा गाँधी ने
(B) जवाहरलाल नेहरू ने
(C) सुभाष चन्द्र बोस ने
(D) जयप्रकाश नारायण ने
Ans. (C)
45. किस पंचवर्षीय योजना में समाज के समाजवादी प्रतिमान को साकार करने का ध्येय रखा गया ?
(A) पहली पंचवर्षीय योजना
(B) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(C) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(D) चौथी पंचवर्षीय योजना
Ans. (B)
46. ‘सामाजिक न्याय के साथ विकास’ का सूत्र किस पंचवर्षीय योजना में अपनाया गया ?
(A) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(B) चौथी पंचवर्षीय योजना
(C) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(D) छठी पंचवर्षीय योजना
Ans. (B)
47. योजना आयोग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1950 ई० में
(B) 1952 ई० में
(C) 1955 ई० में
(D) 1960 ई० में
Ans. (A)
48. दस सूत्रीय कार्यक्रम किसके द्वारा शुरू किया गया ?
(A) पं० जवाहरलाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) राजीव गाँधी
Ans. (C)
49. प्रथम पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?
(A) 1951-56
(B) 1952-57
(C) 1947-52
(D) 1955-60
Ans. (A)
50. बीस सूत्री कार्यक्रम किस प्रधानमंत्री से संबंधित है ?
(A) राजीव गाँधी
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) वी०पी० सिंह
(D) आई०के० गुजराल
Ans. (B)
51. ‘मनरेगा’ कार्यक्रम की शुरुआत किसके शासन काल में हुई ?
(A) अटल बिहारी बाजपेयी
(B) इन्द्र कुमार गुजराल
(C) मनमोहन सिंह
(D) एच०डी० देवगौड़ा
Ans. (C)
52. पाँच सूत्री कार्यक्रम की शुरुआत किसके द्वारा की गई ?
(A) पंडित नेहरू
(B) राजीव गाँधी
(C) संजय गाँधी
(D) लाल बहादुर शास्त्री
Ans. (A)
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. भारत में नियोजन से आप क्या समझते हैं ?
Ans. नियोजन अनिवार्यतः एक प्रयास है ताकि समस्याओं का विवेकशील समाधान किया जा सके। आर्थिक नियोजन का अर्थ है समुदाय के उपलब्ध संसाधनों का प्रभावी तरीके एक उपयोग करना। तेजी से आर्थिक विकास करना तथा रोजगार का विस्तार करना, आय व धन की असमानता को कम करना, आर्थिक सत्ता के संकेन्द्रण को रोकना तथा एक स्वतंत्र व समान समाज के मूल्यों व रुझान की रचना ही हमारी योजनाओं के लक्ष्य रहे हैं।
2. पीली क्रांति’ क्या है?
Ans. तेलहन की फसल में अभूतपूर्व उत्पादन लक्ष्य रखने हेतु इसे पीली क्रांति नाम दिया गया। भारत तेल उत्पादन के मामले में आत्म निर्भर हुआ है। यहाँ तेलहनी पौधों के अच्छी उपज के लिए विशेष रूप में किसानों को अच्छी बीज के साथ-साथ उसमें उपयुक्त होने वाली कीटनाशक दवाओं की भी मुख्य रूप से उपलब्धता पर ध्यान दिया गया है। यहाँ तेलहनी पौधों में मुख्यतः सरसों, तीसी, राई, कुसुम, सूर्यमुखी आदि अनेक हैं जिसमें से तेल को निकाला जाता है।
3. चकबन्दी से क्या लाभ है ?
Ans. चकबन्दी से कृषकों को उन्नत किस्म के आदानों का प्रयोग करने में सहायता मिलती है। तथा वे कम से कम प्रयत्नों से अधिकतम उत्पादन करने में सफल होते हैं। इससे उत्पादन लागत में भी कमी आती है।
4. भूमि सुधार से क्या अभिप्राय है ?
Ans. भूमि सुधार से अभिप्राय भूमि (जोतों) के स्वामित्व में परिवर्तन लाना। दूसरे शब्दों में भूमि, सुधार में भूमि के स्वामित्व के पुनः वितरण को शामिल किया जाता है।
5. कृषि क्षेत्र में सुधार लाने के लिए क्या प्रयत्न किए गये ?
Ans. असमानता को दूर करने के लिए भूमि सुधार किया गया तथा उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए उन्नत बीजों का प्रयोग किया गया। सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया गया। कृषि में आधुनिक मशीनों तथा उपकरणों का प्रयोग में लाया गया।