1.’गुलाब का पौधा प्रतिदिन फलता-फूलता जा रहा है।”—कौन पदबंध है ?
(A) क्रिया पदबंध
(B) संज्ञा पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) विशेषण पदबंध
Ans : A
2. हिन्दी में पदबंध के कितने भेद हैं ?
(A) पाँच
(B) दस
(C) तीन
(D) छ:
Ans : A
3. ‘देश पर मर-मिटने वाले लोग’ कौन पदबंध है ?
(A) विशेषण पदबंध
(B) संज्ञा पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) सर्वनाम पदबंध
Ans : B
4. ‘कहा जा सकता है’कौन पदबंध है ?
(A) संज्ञा पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) क्रिया पदबंध
Ans : D
5. जब दो या अधिक पद मिलकर एक ही शाब्दिक इकाई का काम करते हैं, तो उस पद-समूह को क्या कहते हैं ?
(A) क्रिया
(B) अव्यय
(C) पदबंध
(D) समास
Ans : C
6. वह आता, दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता । रेखांकित पदबंध है :
(A) संज्ञा पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) अव्यय पदबंध
Ans : C
7. जो लड़के दिन-रात मेहनत करते हैं, वे परीक्षा में सफल होते हैं, रेखांकित पदों को कहा जा सकता है
(A) पदबंध
(B) वाक्य
(C) उपवाक्य
(D) वाक्यांश
Ans : C
8. चार दिनों की बासी, फुफरी रोटी भी खाते बड़े चाव से । रेखांकित पदबंधों का सही युग्म है :
(A) विशेषण अव्यय पदबंध
(B) क्रिया पदबंध
(C) विशेषण-क्रिया पदबंध
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : A
9. अपने हिस्से में बहुत-सारा रोना भी थोड़ा पड़ा। रेखांकित पद हैं
(A) अव्यय पदबंध
(B) क्रिया पदबंध
(C) संज्ञा पदबंध
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : C
10. पदबंध वाक्यों में काम करता है :
(A) एक भाषिक इकाई का
(B) अनेक भाषिक इकाइयों का
(C) उक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : A
11. पदबंध के अंतिम पद के आधार पर :
(A) नामकरण होता है
(B) भाव-ग्रहण होता है
(C) अर्थ-ग्रहण होता है
(D) कारक की पहचान होती है
Ans : A
12. पदों का वैसा समूह, जो किसी सर्वनाम की ओर इंगित करे :
(A) संज्ञा पदबंध होता है
(B) सर्वनाम पदबंध होता है
(C) पदबंध होता है
(D) वाक्यखंड होता है न कि पदबंध
Ans : B
13. पदों का वैसा समूह, जो किसी सार्वनामिक विशेषण की ओर इशारा करे :
(A) संज्ञा पदबंध होता है
(B) सर्वनाम पदबंध होता है
(C) विशेषण पदबंध होता है
(D) उपर्युक्त सभी
Ans : C
14. आशु रोते-रोते सो गई । रेखांकित पदबंध है :
(A) संज्ञा पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) इनमें सभी
Ans : C
15. वर्षाकाल में रोपा गया गुलमोहर का पौधा तीव्र वेग से फलता-फुलता जा रहा था। रेखांकित पदबंध है :
(A) क्रिया पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) क्रियाविशेषण पदबंध
Ans : D
16. उसके जीवनभर की कमाई क्षणभर में नष्ट हो गई। रेखांकित पदबंध है :
(A) संज्ञा पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) क्रियाविशेषण पदबंध
Ans : A
17. ‘क्रियाविशेषण पदबंध’ का ही दूसरा नाम है :
(A) विशेषण पदबंध
(B) अव्यय पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : B
18. कल-कल, छल-छल निनादिनी गंगा गंगोत्री से बंगाल की खाड़ी तक का लंबा सफर करती है। रेखांकित पदबंध है :
(A) संज्ञा पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) विशेषण पदबंध
(D) अव्यय पदबंध
Ans : C
19. पदबंध होता है :’
(A) वाक्यखंड
(B) उपवाक्य
(C) वाक्य
(D) मुहावरा
Ans : A