वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1.संविधान सभा में कुल कितने सदस्य थे ?
(A) 150
(B) 200
(C) 250
(D) 389
Ans. (D)
2. संविधान सभा का गठन किस योजना के तहत किया गया ?
(A) मार्ले-मिंटो सुधार योजना
(B) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार योजना
(C) कैबिनेट मिशन योजना
(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम
Ans. (C)
3. संविधान सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
(B) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा ने
(C) माउंटबेटन ने
(D) महात्मा गाँधी ने
Ans. (B)
4. संविधान की मूल प्रस्तावना में किसका उल्लेख नहीं किया गया था –
(A) न्याय का
(B) लोकतंत्र का
(C) समानता का
(D) स्वतंत्रता का
Ans. (B)
5. हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने की वकालत संविधान सभा में किसने की
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
(B) आर.वी. धुलेकर ने
(C) जवाहरलाल नेहरू ने
(D) सरदार पटेल ने
Ans. (B)
6. संविधान सभा में भारत के राष्ट्रीय ध्वज का प्रस्ताव किसने पेश किया था ?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल ने
(B) डॉ. अम्बेदकर ने
(C) जवाहरलाल नेहरू ने
(D) गोविंद वल्लभ पंत ने
Ans. (C)
7. संविधान सभा में अल्पसंख्यकों के लिए पृथक निर्वाचिका के पक्ष में किसने जोरदार ढंग से माँग रखी ?
(A) डॉ. बी. पोकर बहादुर ने
(B) आर.वी. घुलेकर ने
(C) सरदार पटेल ने
(D) जवाहरलाल नेहरू ने
Ans. (A)
8. 13 दिसम्बर, 1946 को संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ किसने प्रस्तुत किया था ?
(A) डॉ. अम्बेडकर ने
(B) जवाहरलाल नेहरू ने
(C) सरदार पटेल ने
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
Ans. (B)
9. उद्देश्य प्रस्ताव में निम्नलिखित में से किसकी चर्चा नहीं की गयी थी
(A) पिछड़ों की
(B) अल्पसंख्यकों की
(C) महिलाओं की
(D) अन्य पिछड़े वर्गों की
Ans. (C)
10. स्वतंत्रता के समय किसकी सलाह पर डॉ. अम्बेडकर को केन्द्रीय विधि मंत्री का पद सम्भालने का न्यौता दिया गया था ?
(A) सरदार पटेल की
(B) महात्मा गाँधी की
(C) नेहरू जी की
(D)डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की
Ans. (B)
11. किस वर्ष कार्यपालिका को आंशिक रूप से प्रांतीय विधायिका के प्रति उत्तरदायी बनाया गया ?
(A) 1909 में
(B) 1915 में
(C) 1919 में
(D) 1935 में
Ans. (C)
12. किस वर्ष के गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट के अन्तर्गत कार्यपालिका को पूरी तरह विधायिका के प्रति उत्तरदायी बना दिया गया ?
(A) 1909 में
(B) 1919 में
(C) 1925 में
(D) 1935 में
Ans. (D)
13. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब बना ?
(A) 4 जुलाई, 1947 में
(B) 18 जुलाई, 1947 को
(C) 20 जुलाई, 1947 को
(D) 15 जुलाई, 1947 को
Ans. (B)
14. भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) सच्चिदानंद सिंहा
(C) राजगोपालाचारी
(D) बी.आर. अम्बेडकर
Ans. (D)
15. भारतीय संविधान के अनुसार संप्रभुता निहित है-
(A) राष्ट्रपति में
(B) प्रधानमंत्री में
(C) न्यायपालिका में
(D) संविधान में
Ans. (D)
16. भारतीय संविधान के निर्माण में कितने समय लगे ?
(A) 2 वर्ष 11 माह 11 दिन
(B) 2 वर्ष 11 माह 12 दिन
(C) 3 वर्ष 11 माह 11 दिन
(D) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
Ans. (D)
17. भारत किस वर्ष गणतंत्र बना ?
(A) 1947 ई० में
(B) 1950 ई. में
(C) 1952 ई० में
(D) 1957 ई. में
Ans. (B)
18. कैबिनेट मिशन केंद्र में अंतरिम सरकार के गठन का प्रस्ताव पेश करता है-
(A) 10 जून, 1946 को
(B) 26 जुलाई, 1947 को
(C) 16 जून, 1946 को
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
19. संविधान सभा के अध्यक्ष थे-
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ० अम्बेडकर
(C) महात्मा गाँधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
Ans. (A)
20. संविधान सभा में कुल कितने सत्र हुए थे ?
(A) 11
(B) 19
(C) 21
(D) 29
Ans. (A)
21. संविधान सभा के कितने प्रतिशत सदस्य काँग्रेस के भी सदस्य थे-
(A) 82 प्रतिशत
(B) 62 प्रतिशत
(C) 22 प्रतिशत
(D) 72 प्रतिशत
Ans. (A)
22. संविधान सभा के सामने ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ कब पेश किया गया था ?
(A) 13 दिसम्बर, 1946
(B) 13 दिसम्बर, 1947
(C) 13 दिसम्बर, 1948
(D) 13 दिसम्बर, 1949
Ans. (A)
23. मुस्लिम लीग ने कैबिनेट मिशन की संवैधानिक योजना पर स्वीकृति दी थी-
(A) 16 जून, 1946 को
(B) 16 जून, 1947 को
(C) 16 जून, 1945 को
(D) 16 जून, 1944 को
Ans. (A)
24. भारत के संविधान को किस काल से किस काल के बीच सूत्रबद्ध किया गया था ?
(A) दिसम्बर, 1936 से दिसम्बर, 1939 के बीच
(B) दिसम्बर, 1946 से दिसम्बर, 1949 के बीच
(C) जनवरी, 1936 से नवम्बर, 1939 के बीच
(D) दिसम्बर, 1938 से नवम्बर, 1940 के बीच
Ans. (B)
25. भारतीय संविधान कब लागू किया गया था ?
(A) 26 जनवरी, 1949
(B) 24 जनवरी 1950
(C) 26 नवम्बर, 1950
(D) 26 जनवरी 1950
Ans. (D)
26. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लालबहादुर शास्त्री
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) बी०आर० अम्बेडकर
Ans. (C)
27. संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति का गठन किया गया-
(A) 29 अगस्त, 1947
(B) 20 सितम्बर, 1947
(C) 29 अक्टूबर, 1947
(D) 29 नवम्बर, 1947
Ans. (A)
28. 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा के कितने सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किये ?
(A) 200
(B) 225
(C) 284
(D) 300
Ans. (C)
29. संविधान सभा के संचालन समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) भीमराव अम्बेडकर
(D) सरदार पटेल
Ans. (A)
30. लार्ड माउण्टबेटन ने भारत के वायसराय के रूप में कब पद ग्रहण किया ?
(A) 24 मार्च 1947
(B) 3 जून, 1946
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 24 नवम्बर, 1949
Ans. (A)
31. निम्न में से कौन महिला भारतीय संविधान सभा की सदस्य थी ?
(A) सरोजनी नायडू
(B) हंसा मेहता
(C) दुर्गाबाई देशमुख
(D) इनमें से सभी
Ans. (D)
32. कैबिनेट मिशन के सदस्य थे-
(A) पैथिक लारेन्स
(B) ए०बी० अलेक्जेण्डर
(C) सर स्टेफोडे क्रिप्स
(D) इनमें से सभी
Ans. (D)
33. संविधान सभा की बैठक में कितने सदस्य उपस्थित थे ?
(A) 110 सदस्य
(B) 210 सदस्य
(C) 310 सदस्य
(D) 79 सदस्य
Ans. (B)
34. पाकिस्तान का पहला प्रधानमंत्री कौन था ?
(A) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) लियाकत अली
(C) इकबाल अहमद
(D) मौलाना आजाद
Ans. (B)
35. भारतीय संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन के अंतर्गत किस वर्ष हुआ ?
(A) 1942
(B) 1944
(C) 1946
(D) 1948
Ans. (C)
36. भारत को गणतन्त्र घोषित किया गया ?
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 26 जनवरी, 1930
(C) 14 अगस्त, 1950
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
37. स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे ?
(A) बल्लभभाई पटेल
(B) राजगोपालचारी
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) मौलाना आजाद
Ans. (A)
38. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने –
(A) 1946 में
(B) 1947 में
(C) 1948 में
(D) 1949 में
Ans. (B)
39. भारत के संविधान का पिता किसे कहा जाता है –
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ०बी०आर० अम्बेडकर
(C) डॉ० सच्चिदानन्द सिंहा
(D) पं०जवाहरलाल नेहरू
Ans. (B)
40. कैबिनेट मिशन भारत कब आया ?
(A) 1940
(B) 1942
(C) 1944
(D) 1946
Ans. (D)
41. भारत का राष्ट्रगान कौन-सा है ?
(A) वन्दे मातरम्
(B) जन-गण-मन अधिनायक
(C) सारे जहाँ से अच्छा
(D) हिन्द देश का प्यारा झंडा
Ans. (B)
42. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) छपरा
(B) सिवान
(C) जीरादेई
(D) गोपालगंज
Ans. (c)
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. संविधान निर्माताओं की प्रमुख समस्याएँ क्या थीं ?
Ans. भारत जैसे विशाल देश के लिए जहाँ जीवन के हर पक्ष में विविधता पाई जाती हैं, संविधान बनाना कोई सरल कार्य नहीं रहा होगा । संविधान निर्माताओं की मुख्य समस्याएँ इस प्रकार थीं-
(i) पहली समस्या थी भारत की अखंडता को बनाये रखना।
(ii) दूसरी प्रमुख समस्या थी देशी रियासतों की। लॉर्ड माउंटबेटन ने अपने प्रस्ताव में देशी रियासतों को भारतीय संघ में सम्मिलित होने अथवा नहीं होने की छूट दे रखी थी। ऐसी स्थिति में भारतीय संघ में उन्हें सम्मिलित करना एक कठिन कार्य था।
(iii) भारत की सांस्कृतिक विविधता भी एक अन्य प्रमुख समस्या थी । एक संविधान में सभी जातियों, जनजातियों, विभिन्न भाषा-भाषियों के लिए स्थान बनाना सरल कार्य नहीं था । आदिवासियों को मुख्य धारा से जोड़कर रखना भी एक प्रमुख समस्या थी ।
(iv) अंग्रेजी शासनकाल शोषण एवं उत्पीड़न का काल था । अतः स्वतंत्रता के साथ आम भारतीयों की बची हुई आशाएँ जुड़ी हुई थीं। इन सभी आशाओं को पूरा करना तथा एक नए भारत का निर्माण करना भी एक प्रमुख समस्या थी ।
2. संघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची का संक्षिप्त वर्णन करें।
Ans. संघ सूची में वे विषय रखे जो राष्ट्रीय महत्त्व के हैं तथा जिनके बारे में देश भर में एक समान नीति होना आवश्यक है। जैसे-प्रतिरक्षा, विदेश नीति, डाक-तार व टेलीफोन, रेल मुद्रा, बीघा व विदेशी व्यापार इत्यादि । इस सूची में कुल 35 विषय है।
राज्य सूची में प्रादेशिक महत्त्व के विषय सम्मिलित किये गये थे जिन पर कानून बनाने का अधिकार राज्य सरकारों को दिया गया। राज्य सूची के प्रमुख विषय हैं- कृषि, पुलिस, जेल, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सिंचाई व मालगुजारी इत्यादि। इन विषयों की संख्या 66 थी।
समवर्ती सूची में 47 विषय थे। इस सूची के विषयों पर केन्द्र तथा राज्यों दोनों कानून वना सकते हैं किंतु किसी विषय पर यदि संसद और राज्य के विधान मंडल द्वारा बनाए गए कानूनों में विरोध होता है तो संसद द्वारा बनाए गए कानून ही मान्य होंगे। इस सूची के प्रमुख विषय हैं – बिजली, विवाह कानून, मूल्य नियंत्रण, समाचार-पत्र, छापेखाने, दीवानी कानून, हिंसा, वन, जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन आदि ।
3. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के मुख्य आदर्श क्या हैं ?
Ans. भारतीय संविधान की प्रस्तावना हमें यह बताती है कि वास्तव में संविधान का क्या उद्देश्य है। यह घोषणा करता है कि संविधान का स्रोत भारत की जनता है। यह निम्नलिखित सिद्धांतों तथा आदर्शों पर बल देता है-
(a) न्याय : सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक ।
(b) स्वतंत्रता : विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास तथा पूजा-अर्चना की।
(c) समानता : प्रतिष्ठा तथा अवसर की समानता ।
(d) भ्रातृत्व : व्यक्ति की गरिमा तथा राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करना तथा आपसी बंधुत्व बढ़ाना
4. संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ? इस सभा को कब प्रारूप समिति ने अपनी संस्तुतियाँ प्रस्तुत की थीं ?
Ans. संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ० बी० आर० अम्बेदकर थे । संविधान प्रारूप समिति ने संविधान निर्माण सभा को अपनी संस्तुतियाँ 4 नवम्बर, 1948 को प्रस्तुत की थीं।
5. भारतीय संविधान के अनुसार धर्मनिरपेक्षता क्या है ?
Ans. निरपेक्ष शब्द को भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 42वें संविधान संशोधन 1976 ई॰ में जोड़ा गया। इसका तात्पर्य यह है कि भारत किसी धर्म या पंथ को राज्य धर्म या पंथ को राज्य धर्म के रूप में स्वीकार नहीं करता तथा न ही किसी धर्म का विरोध करता है। प्रस्तावना के अनुसार भारतवासियों को धार्मिक विश्वास, धर्म व उपासना की स्वतन्त्रता होगी। धर्म को व्यक्तिगत मामला माना गया है। अतः राज्य लोगों के इस कार्य में हस्तक्षेप नहीं करेगा।
6. डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद पर संक्षिप्त नोट लिखिए।
Ans. संविधान का निर्माण होने पर 26 नवम्बर, 1949 को डॉ० राजेन्द्र प्रसाद, अध्यक्ष संविधान सभा, ने उस पर हस्ताक्षर करते हुए इन बिन्दुओं पर दुःख प्रकट किया था-
1.भारत का संविधान मूल रूप से अंग्रेजी भाषा में है।
2. इसमें किसी भी पद पर कोई भी शैक्षणिक योग्यता नहीं रखी गई है।
3. भारत में प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेन्द्र प्रसाद ही बनाए गये।
7. भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को क्यों लागू किया गया ?
Ans. भारत का संविधान 26 जनवरी, 1949 को बनकर तैयार हो गया था परन्तु उसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया। इसका एक कारण था कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने काँग्रेस के दिसम्बर, 1929 के लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्वतन्त्रता की माँग का प्रस्ताव पास कराया था और 26 जनवरी, 1930 का दिन ‘प्रथम स्वतन्त्रता दिवस’ के रूप में आजादी से पूर्व ही मनाया गया था। इसके बाद काँग्रेस ने हर वर्ष 26 जनवरी का दिन इसी रूप में मनाया था। इसी पवित्र दिवस की याद ताजा रखने के लिए संविधान सभा ने संविधान को 26 जनवरी, 1950 को लागू करने का निर्णय किया था।
8. संविधान सभा का गठन कैसे हुआ ?
Ans. संविधान निर्मात्री सभा का गठन ‘कैबिनेट मिशन’ की योजना के आधार पर हुआ था। कैबिनेट मिशन योजना में निश्चित किया गया था कि भारतीय संविधान के निर्माण हेतु ‘परोक्ष निर्वाचन’ के आधार पर एक संविधान सभा की स्थापना की जाये, जिसमें कुल 389 सदस्य हो जिसमें से 292 ब्रिटिश प्रान्तों के प्रतिनिधि, 4 चीफ कमीशनर श्रेणी के प्रतिनिधि और 93 देसी रियासतों के प्रतिनिधि हों।
वस्तुतः संविधान सभा का गठन तीन चरणों में पूरा हुआ। सर्वप्रथम ‘कैबिनेट मिशन योजना’ के अनुसार संविधान सभा के सदस्यों का निर्वाचन हुआ एवं कुल 389 सदस्यों की संख्या निश्चित की गई।
द्वितीय चरण का आरंभ 3 जून, 1947 को ‘विभाजन योजना’ से होता है जिसके अनुसार संविधान सभा का पुनर्गठन किया गया जिसमें 324 प्रतिनिधि होने थे।
तृतीय चरण देसी रियासतों से संबंधित था और उनके प्रतिनिधि संविधान सभा में अलग-अलग समय में सम्मिलित हुए। हैदराबाद ही एक ऐसी रियासत थी, जिसके प्रतिनिधि संविधान सभा में सम्मिलित नहीं हुए।