हार-जीत

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. अशोक वाजपेयी ने कौन-सी कविता लिखी है ?

[ A ] गाँव का घर
[ B ] हार-जीत
[ C ] अधिनायक
[ D ] पुत्र वियोग

Answer ⇒ (B)

2. अशोक वाजपेयी की माँ का नाम क्या था ?

[ A ] विमला देवी
[ B ] श्यामला देवी
[ C ] निर्मला देवी
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

3. अशोक वाजपेयी का जन्म कहाँ हुआ था ?

[ A ] सतना मध्य प्रदेश
[ B ] दुर्ग छत्तीसगढ़
[ C ] सागर, मध्य प्रदेश
[ D ] इनमें से कहीं नहीं

Answer ⇒ (B)

4. ‘हार-जीत’ कविता वाजपेयी के लिए कविता संकलन से ली गयी है ?

[ A ] कहीं नहीं वहीं
[ B ] बहुरि अकेला
[ C ] घास में दुबका आकाश
[ D ] अभी कुछ और

Answer ⇒ (A)

5. अशोक वाजपेयी ने किस विश्वविद्यालय से बी०ए० किया ?

[ A ] पटना विश्वविद्यालय
[ B ] इलाहाबाद
[ C ] दिल्ली विश्वविद्यालय
[ D ] सागर विश्वविद्यालय

Answer ⇒ (A)

6. अशोक वाजपेयी ने किस कॉलेज से एम०ए० किया ?

[ A ] रामजस कॉलेज, दिल्ली
[ B ] सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली
[ C ] दौलतराम कॉलेज, दिल्ली
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

7. अशोक बाजपेयी को कौन-सा सम्मान/पुरस्कार नहीं प्रदान किया गया है ?

[ A ] दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान
[ B ] साहित्य अकादमी पुरस्कार
[ C ] पहल सम्मान
[ D ] पोलिश सरकार का ऑफिसर आफ द आर्डर आफ क्रास 2004 सम्मान

Answer ⇒ (C)

8. अशोक वाजपेयी किस विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके है ?

[ A ] सरदार पटेल विश्वविद्यालय हिन्दी विश्वविद्यालय
[ B ] महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय
[ C ] इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय
[ D ] सरदार पटेल विश्वविद्यालय

Answer ⇒ (B)

9. ‘हार-जीत’ कविता में उत्सव कौन मना रहे हैं ?

[ A ] आम जनता
[ B ] विपक्षी दल
[ C ] शासक दल
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

10. “हार-जीत’ कैसी कविता है ?

[ A ] व्यंग्य कविता
[ B ] गद्य कविता
[ C ] अकविता
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

11. ‘हार-जीत’ कविता में किसका प्रश्न उठाया गया है ?

[ A ] जीत का
[ B ] हार का
[ C ] हार और जीत का
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

12. कौन-सी अशोक वाजपेयी की रचना नहीं है ?

[ A ] बहुरि अकेला
[ B ] चीड़ी सी जगह
[ C ] सब कुछ होना बचा रहेगा
[ D ] घास में दुबका आकाश

Answer ⇒ (C)

13. कौन-सी रचना अशोक वाजपेयी की है ?

[ A ] टुटी हुई बिखरी हुई
[ B ] उम्मीद का दूसरा नाम
[ C ] मुकुल
[ D ] त्रिधारा

Answer ⇒ (B)

14. “एक पतंग अनंत में’ किसकी रचना है ?

[ A ] अशोक वाजपेयी
[ B ] रघुवीर सहाय
[ C ] विनोद कुमार शुक्ल
[ D ] मुक्ति बोध

Answer ⇒ (A)

15. कौन-सा काव्य संग्रह अशोक वाजपेयी द्वारा रचित नहीं है ?

[ A ] अगर इतने में
[ B ] शहर अब भी सम्भावना है
[ C ] गंगातट
[ D ] समय के पास समय

Answer ⇒ (C)

16. ‘तत्पुरुष’ किसकी रचना है ?

[ A ] ज्ञानेंद्रपति
[ B ] कैलास वाजपेयी
[ C ] विनोद कुमार शुक्ल
[ D ] अशोक वाजपेयी

Answer ⇒ (A)

17. ‘हार-जीत’ क्या है ?

[ A ] गद्यकाव्य
[ B ] गद्य कविता
[ C ] कहानी
[ D ] निबंध

Answer ⇒ (B)

18. ‘वे उत्सव मना रहे है।’-इसमें ‘वे’ किसके लिए आया है ?

[ A ] किसान
[ B ] मजदूर
[ C ] घर के सदस्य –
[ D ] नागरिक

Answer ⇒ (A)

19. मशकवाला क्या कर रहा है ?

[ A ] सड़क सींच रहा है
[ B ] पानी भर रहा है
[ C ] रोशनी कर रहा है
[ D ] गीत गा रहा है

Answer ⇒ (A)

20. अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था ?

[ A ] 16 जनवरी, 1941 को
[ B ] 20 जनवरी, 1942 को
[ C ] 12 जुलाई, 1944 को
[ D ] 25 फरवरी, 1944 को

Answer ⇒ (A)

21. अशोक वाजपेयी के पिता का नाम क्या था ?

[ A ] दयानंद वाजपेयी
[ B ] परमानंद वाजपेयी
[ C ] शिवानंद वाजपेयी
[ D ] राधानंद वाजपेयी

Answer ⇒ (B)

22. कौन-सी कृति अशोक वाजपेयी की नहीं है ?

[ A ] एक पतंग अनंत में
[ B ] कहीं नहीं वहीं
[ C ] कोणार्क
[ D ] घास में दुबका आकाश

Answer ⇒ (B)

23. कौन-सी कृति अशोक वाजपेयी की है ?

[ A ] शब्द लिखने के लिए ही यह कागज बनीं है
[ B ] संशयात्मा
[ C ] चक्रवात
[ D ] कवि कह गया है।

Answer ⇒ (A)

24. ‘हार-जीत’ कविता के रचयिता हैं

[ A ] अशोक बाजपेयी
[ B ] मलयज
[ C ] लीलाधर जगूड़ी
[ D ] मदन कश्यप

Answer ⇒ (A)

25. अशोक बाजपेयी ने किम पत्रिका का संपादन किया ?

[ A ] ‘राष्ट्रवाणी’ का
[ B ] ‘हुंकार’ का
[ C ] ‘युगधर्म’ का
[ D ] ‘पूर्वग्रह’ का

Answer ⇒ (A)

26. “घास में दुबका आकाश’ किसकी कृति है ?

[ A ] विनोद कुमार शुक्ल की
[ B ] प्रयाग शुक्ल की
[ C ] नचिकता की
[ D ] अशोक वाजपेयी की

Answer ⇒ (A)

27. अशोक वाजपेयी किस काल के कवि है ?

[ A ] भकिकाल के
[ B ] छायावाद काल के
[ C ] गैतिकाल के
[ D ] आधुनिक काल के

Answer ⇒ (A)

1. उत्सव कौन और क्यों मना रहे हैं ?

उत्तर ⇒ तटस्थ प्रजा उत्सव मना रही है। ऐसा राज्यादेश है। प्रजा अंधानुकरण और गैर-जवाबदेही का शिकार है।

2. किसकी विजय हुई सेना की, कि नागरिकों की ? कवि ने यह प्रश्न क्यों खड़ा किया है ? यह विजय किनकी है ? आप क्या सोचते हैं ? बताएँ।

उत्तर ⇒  किसी की विजय नहीं हुई। विजय प्रतिपक्ष की हुई। कवि ने देश की वस्तुस्थिति से अवगत कराया है।

कवि के विचारों पर चिंतन करते हुए यही बात समझ में आती है कि झूठ-मूठ के आश्वासनों एवं भुलावे में हमें रखा गया है। यथार्थ का ज्ञान हमें नहीं कराया जाता। यानि सत्य से दूर रखने का प्रयास शासन की ओर से किया जा रहा है।

3. ‘खेत रहनेवालों की सूची अप्रकाशित है।’ इस पंक्ति के द्वारा कवि ने क्या कहना चाहा है ? कविता में इस पंक्ति की क्या सार्थकता है ? बताइए।

उत्तर ⇒ कवि कहना चाहता है कि खेत रहनेवालों की सूची अप्रकाशित है, यानि आजादी की लडाई में जिन-जिन लोगों ने कुर्बानी दी है उनका सही आकलन एवं मूल्यांकन नहीं किया गया है। शहीदों का पूरा ब्योरेवार इतिहास अभी भी अपूर्ण है। राष्ट्र के लिए जिन राष्टवीरों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया आज हम उन्हें भुला बैठे हैं। उनका न उचित सम्मान राष्ट्र की ओर से मिला, न हम याद ही रख पाते हैं। उनके प्रति कृतज्ञ न होकर हम कतघ्न हो गए हैं। इसमें इतिहास की और शहीदों की शहादत की ओर कवि ने सबका ध्यान आकृष्ट किया है।

4. बूढ़ा मशकवाला क्या कहता है और क्यों कहता है ?

उत्तर ⇒  बुढा मशंकवाला प्रतीक प्रयोग है। वह देश के बुद्धिजीवी वर्ग से तात्पर्य रखता है। वह वास्तविक स्थिति से अवगत है। वह कहता है कि किसी की भी जीत नहीं हुई है। सेना विजयी नहीं है बल्कि हारी हुई सेना है। इन पंक्तियों में बूढ़ा मशकवाला देश की जो भयावह स्थिति है, उससे वह अवगत होते हुए सत्य के निकट है। सभी लोग तो धोखा में जी रहे हैं लेकिन मशकवाला यथार्थ का जानकार है। इसलिए वह कहता है कि जीत न शार की, न नागरिक की, न सेना की हुई। ये सारी बातें झूठे प्रचार तंत्र का खेल है। प्रजा के साथ छल है, धोखा है। सबको धोखे में रखा जा रहा है और सत्य को छिपाया जा रहा है।

5. बूढ़ा, मशकवाला किस जिम्मेवारी से मुक्त है ? सोचिए, अगर वह जिम्मेवारी उसे मिलती तो क्या होता ?

उत्तर ⇒ बूढ़ा मशकवाला देश की राजनीति में हिस्सा लेने से वंचित है। अगर उसे जिम्मेवारी मिली होती तो हार को हार कहता जीत नहीं कहता। वह सत्य प्रकट करता। उसे तो मात्र सड़क सींचने का काम सौंपा गया है। यही उसकी जिम्मेवारी है। सत्य लिखने और बोलने की मनाही है। इसलिए वह मौन है और अपनी सीमाओं के भीतर ही जी रहा है। वह विवश है, विकल है फिर भी दूसरे क्षेत्र में दखल नहीं देता केवल सींचने से ही मतलब रखता है। इसमें बौद्धिक वर्ग की विवशता झलकती है। अगर उसे सत्य कहने और लिखने की जिम्मेवारी मिली होती तो राष्ट्र की यह स्थिति नहीं होती तथा झूठी बातों और झूठी शान में जश्न नहीं मनाया जाता। जीवन के हर क्षेत्र में अमन-चैन, शिक्षा-दीक्षा, विकास की धारा बहती। अबोधता और अंधकार में प्रजा विवश बनकर नहीं जीती।

6. नागरिक क्यों व्यस्त हैं ? क्या उनकी व्यस्तता जायज है ?

उत्तर ⇒ नागरिक विजयपर्व मनाने में व्यस्त हैं। उनकी व्यस्तता जायज नहीं है क्योंकि उन्हें यह पता ही नहीं है कि विजय किसकी हुई है। सेना की, शासक की या नागरिकों की। बिना जाने विजयपर्व मनाना अपनी क्षमता का क्षरण करना है।

7. सड़कों को क्यों सींचा जा रहा है ?

उत्तर ⇒ सड़कों को इसलिए सींचा जा रहा है कि राजा अपने छत्र चँवर के साथ गाजे बाजे के साथ आ रहे हैं। कहीं धूल न उड़े इसलिए सड़कों को सींचा जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top