वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1.मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू कर पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने का निर्णय किस प्रधानमंत्री ने लिया ?
(A) इंदिरा गाँधी ने
(B) इन्द्र कुमार गुजराल ने
(C) चन्द्रशेखर ने
(D) वी.पी. सिंह ने
Ans. (D)
2. मंडल आयोग की सिफारिशें कब लागू की गयी ?
(A) 1989 में
(B) 1990 में
(C) 1991 में
(D) 1992 में
Ans. (B)
3. मंडल आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) धनिक लाल मंडल
(B) बी.पी.मंडल
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) वी.पी. सिंह
Ans. (B)
4. 1989 के आम चुनाव में केन्द्र में किसके नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया ?
(A) वी.पी. सिंह
(B) चन्द्रशेखर
(C) एस.आर. बोम्बई
(D) इन्द्र कुमार गुजराल
Ans. (A)
5. अयोध्या स्थित विवादित ढाँचे (बाबरी मस्जिद) का कब विध्वंस किया गया ?
(A) 6 दिसम्बर, 1991
(B) 8 दिसम्बर, 1992
(C) 10 दिसम्बर, 1993
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (B)
6. विवादित बाबरी मस्जिद के विध्वंस के समय उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) मुलायम सिंह यादव
(B) मायावती
(C) कल्याण सिंह
(D) राजनाथ सिंह
Ans. (C)
7. जनता दल के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे ?
(A) चन्द्रशेखर
(B) वी.पी.सिंह
(C) इन्द्र कुमार गुजराल
(D) एस. आर. बोम्बई
Ans. (B)
8. भारत में गठबंधन की सरकार के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) वी.पी. सिंह
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) इन्द्र कुमार गुजराल
(D) देवगौड़ा
Ans. (B)
9. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थापना किसने की ?
(A) मायावती
(B) कांशी राम
(C) अम्बेदकर
(D) जगजीवन राम
Ans. (B)
10. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई ?
(A) 1977
(B) 1980
(C) 1982
(D) 1984
Ans. (B)
11. जनता दल का गठन कब किया गया ?
(A) 11 अक्टूबर, 1988 को
(B) 31 मई, 1977 को
(C) 15 मार्च, 1984 को
(D) 31 मई, 1977 को
Ans. (A)
12. तेलगु देशम किस राज्य की क्षेत्रीय दल है ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल
Ans. (C)
13. सर्वप्रथम किस राज्य में महिलाओं को पंचायतों में पचास प्रतिशत आरक्षण दिया गया है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
Ans. (C)
14. 1989 ई0 में किसने राष्ट्रीय मोर्चा सरकार का नेतृत्व किया ?
(A) वी०पी० सिंह
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) चौधरी देवीलाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
15. छात्र आंदोलन की शुरूआत कहाँ से हुई ?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) मद्रास
(D) महाराष्ट्र
Ans. (A)
16. बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं ?
(A) सुचेता कृपलानी
(B) राबड़ी देवी
(C) सरोजिनी नायडू
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
17. 1974 ई0 को रेल हड़ताल के नेता कौन थे ?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) राज नारायण
(C) जॉर्ज फर्नांडीस
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
18. 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव में किस राजनीतिक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ?
(A) जनता दल (यू०)
(B) कांग्रेस
(C) बी० जे०पी०
(D) राजद
Ans. (D)
19. अखिल भारतीय किसान कांग्रेस की स्थापना किसने की ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) सहजानंद सरस्वती
(D) चौधरी चरण सिंह
Ans. (C)
20. किसने कहा कि महिलाओं को सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने का अधिकार नहीं है ?
(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) मिल
(D) मार्क्स
Ans. (B)
21. यह किस आंदोलन का नारा है “निजी सार्वजनिक है, सार्वजनिक निजी है’
(A) किसानों के आंदोलन
(B) महिलाओं के आंदोलन
(C) मजदूरों के आंदोलन
(D) पर्यावरण की सुरक्षा के आंदोलन
Ans. (B)
22. पहला पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष कौन था ?
(A) काका साहब कालेलकर
(B) बी०पी० मंडल
(C) बी०आर० अम्बेदकर
(D) वी०पी० सिंह
Ans. (A)
23. 2004 में बने संयुक्त प्रगतिवादी गठबंधन में कौन दल शामिल नहीं है ?
(A) कांग्रेस
(B) राष्ट्रवादी कांग्रेस
(C) रा०ज०द०
(D) भा०ज० पा
Ans. (D)
24. गठबंधन सरकारों के होने से संसदीय व्यवस्था में क्या प्रमुख विकृति आई है ?
(A) राष्ट्रपति की दुर्बल स्थिति
(B) प्रधानमंत्री की सबल स्थिति
(C) सामूहिक उत्तरदायित्व के सूत्र की अवहेलना
(D) क्षेत्रीय दलों का उत्कर्ष
Ans. (C)
25. भारतीय जनता पार्टी को किस पार्टी का पुनर्जन्म कहा जाता है ?
(A) भारतीय जनसंघ
(B) भारतीय क्रांति दल
(C) भारतीय लोक दल
(D) भारतीय जनता दल
Ans. (A)
26. कौन-सी पार्टी सम्प्रदायवाद, जातिवाद, जनजातिवाद, नस्लवाद, क्षेत्रवाद जैसे तत्वों का पोषण नहीं करती ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) बहुजन समाज पार्टी
(C) समाजवादी पार्टी
(D) शिव सेना
Ans. (A)
27. वर्तमान समय में लोकसभा अध्यक्ष कौन है ?
(A) मीरा कुमार
(B) ओम बिड़ला
(C) मीरा सिंह
(D) सुषमा स्वराज
Ans. (B)
28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(A) शरद यादव-राष्ट्रीय जनता दल
(B) मनमोहन सिंह-कांग्रेस
(C) मायावती-बहुजन समाज पार्टी
(D) लालकृष्ण आडवाणी-भारतीय जनता पार्टी
Ans. (A)
29. निम्नलिखित में से कौन नेता वी०पी० सिंह सरकार में उप प्रधानमंत्री थे ?
(A) चन्द्रशेखर
(B) लालू प्रसाद यादव
(C) देवीलाल
(D) एस०आर० बोम्बई
Ans. (C)
30. तृणमूल कांग्रेस पार्टी की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(A) ज्योति बसु
(B) ममता बनर्जी
(C) शरद पवार
(D) एनी बेसेण्ट
Ans. (B)
31. निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) विश्व के सभी देश प्रजातांत्रिक हैं।
(B) फ्रांस एक देश है जहाँ राजतन्त्र है।
(C) संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय न्यूयार्क में है।
(D) (A) तथा (B) दोनों
Ans. (D)
32. 2010 के बिहार विधान सभा चुनाव में किस राजनीतिक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ?
(A) जनता दल (यू० ) ने
(B) कांग्रेस ने
(C) राष्ट्रीय जनता दल ने
(D) भारतीय जनता पार्टी ने
Ans. (A)
33. आप पार्टी का संयोजक कौन है ?
(A) अरबिंद केजरीवाल
(B) जितन राम मांझी
(C) लालू प्रसाद यादव
(D) अखिलेश यादव
Ans. (A)
34. हम पार्टी का संयोजक कौन है ?
(A) लालू प्रसाद यादव
(B) जीतन राम मांझी
(C) अरबिंद केजरीवाल
(D) चिराग पासवान
Ans. (B)
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. गठबंधन क्या है ?
Ans. पारंपरिक सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण तत्व गठबंधन है, जो एक प्रकार का संघ है जिसमें कई देश शामिल होते हैं। अधिकांश गठबंधनों को लिखित संधि से एक औपचारिक रूप मिलता है। किसी देश अथवा गठबंधन की तुलना में अपनी ताकत का असर बढ़ाने के लिए देश गठबंधन बनाते हैं।
2. गठबन्धन की राजनीति क्या है ?
Ans. भारतीय राजनीति गठबंधन की राजनीति के दौर से गुजर रही है। भाजपा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और काँग्रेस संयुक्त प्रगतिशील मोर्चा (UPA) नाम से गठबंधन बनाए हुए है। लोकसभा का चुनाव दोनों गठबंधनों के बीच हुआ। गठबंधन की रक्षा, सरकार को बचाये रखना, गठबंधन हेतु नये सहयोगियों की खोज, राजनीति प्रक्रिया का मुख्य आयाम हो जाता है।
गठबंधन सरकार के सफल संचालन का प्रथम श्रेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को दिया जा सकता है। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नाम से सरकार बनाई जो करीब 5 वर्षों से अधिक तक चलती रही। इसे देखकर कांग्रेस ने भी गठबंधन राजनीति से जुड़ने का निर्णय लिया। उसके नेतृत्व में काँग्रेस गठित संयुक्त प्रगतिशील मोर्चा (UPA) नाम से अपना कार्यकाल पूरा किया और फिर 2009 में सरकार बनी। मनमोहन सिंह इस सरकार के प्रधानमंत्री थे। 2014 में पुनः राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनीं, जिसके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।
भविष्य में उम्मीद की जाती है कि गठबंधन राजनीति द्विध्रुवीय राजनीति के रूप में स्थायी रूप ले सकेगा। ऐसा होने पर संसदीय व्यवस्था मजबूत होगी। :
3. राष्ट्रीय लोकतंत्रात्मक गठबंधन की सबसे बड़ी विशेषता क्या थी ?
Ans. यह सबसे बड़े विरोधी दल भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बने लगभग 13 राजनैतिक पार्टियों (या उससे अधिक) का गठबंधन था जिसकी सरकार अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में तीन बार बनी। इसका कुल कार्यकाल लगभग 6 वर्ष रहा। वाजपेयी कुछ ही दिनों तक पहली बार प्रधानमंत्री रहे लेकिन आज तक जितने भी गैर-काँग्रेसी प्रधानमंत्री बने हैं उनका कार्यकाल कुल मिलाकर सर्वाधिक दीर्घ ही रहा है।
4. राजनीतिक दल किस प्रकार सत्ता में साझेदारी करते ?
Ans. लोकतंत्र में व्यापारी, उद्योगपति, किसान, शिक्षक, औद्योगिक मजदूर जैसे संगठित समूह सरकार की विभिन्न समितियों में प्रतिनिधि वनकर सत्ता में भागीदारी करते हैं, या अपने हितों के लिए सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से दबाव डालकर उनके फैसलों को प्रभावित कर सत्ता में अप्रत्यक्ष रूप से साझेदार बनते हैं। यदि कोई एक समूह सरकार के ऊपर अपने हित के लिए नीति बनाने का दबाव डालता है, तो दूसरा समूह उसके विरोध में दबाव डालता है कि नीतियाँ इस प्रकार न बनाई जाएँ। ऐसे विभिन्न समूहों के सक्रिय रहने पर किसी एक समूह का समाज के ऊपर प्रभुत्व स्थापित नहीं हो पाता ।
5. 1990 ई० का दशक भारतीय राजनीति में नए बदलाव का दशक क्यों माना जाता है ?
Ans. 1. 1984 ई० में भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री को अंगरक्षकों द्वारा 1984 ई० में हत्या। लोकसभा के चुनाव सहानुभूति की लहर में काँग्रेस का विजयी होना और उनके पुत्र राजीव गाँधी का प्रधानमंत्री बनना परंतु 1989 में काँग्रेस की हार और 1991 में मध्यावधि का चुनाव होना ।
2. राष्ट्रीय राजनीति में मंडल मुद्दा (ओ० बी० सी० ) का उदय होना ।
3. विभिन्न सरकारों द्वारा नई आर्थिक नीति और सुधारों को अपनाकर, उदारीकरण, वैश्वीकरण को बढ़ावा देना।
4. अयोध्या में स्थिति एक विवादित ढाँचे का विध्वंस, देश में सामाजिक सांप्रदायिक तनाव और दंगे देश में गठबंधन की राजनीति तेजी से उदित होना और नए राजनैतिक दलों के रूप में भाजपा, उसके सहयोगी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के समर्थक दलों का तेजी से उत्थान ।
6. अयोध्या मुद्दा क्या था ?
Ans. अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद को लेकर दशकों से विवाद चलता आ रहा है। अनेक हिन्दुओं की मान्यता है कि मुगल बादशाह के सिपहसलार मीर बाकी ने भगवान राम की जन्मभूमि पर निर्मित राम मंदिर को तोड़कर उस स्थान पर मस्जिद बनवाया था। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद मस्जिद में ताला लगा दिया गया क्योंकि मामला अदालत के हवाले था। 6 दिसम्बर, 1992 को देश के विभिन्न क्षेत्रों से अयोध्या आये मस्जिद के विध्वंस की भारतीय धर्मनिरपेक्षता के विरुद्ध बताया। अयोध्या में मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने नवम्बर, 2019 को अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला सुनाया है। इसके बाद यह समस्या का अंत हो गया। अब 5 जुलाई, 2020 से रामलला मंदिर बन रहा है।
7. सुशासन से आप क्या समझते हैं ?
Ans. शासन का सुन्दर, स्वच्छ, पारदर्शी तथा जन हितकारी रूप ही सुशासन है। समाज, राजनीति, अर्थ तथा सांस्कृतिक जीवन में व्याप्त विषमताओं की समाप्ति, जटिलताओं का सरलीकरण तथा वैयक्तिक स्तर पर सुखद अनुभूति प्रदान करना ही सुशासन है। सैद्धांतिक रूप में सुशासन एक अवधारणा है, जो शासन को व्यावहारिक, विस्तृत तथा प्रभावकारी बनाता है। लोककल्याणकारी राज्य के समर्थक जन-कल्याण को प्रभावी रूप में सम्पन्न करने वाली शासन को ही सुशासन का नाम दिया जाता है। यह एक सतत प्रक्रिया है।
संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम में सुशासन की स्थापना जैसे अवधारणा को बहुआयामी माना जाता है। इसके द्वारा न केवल कानून के शासन को लागू किया जाता है बल्कि बिना किसी के दबाव सबको समान कानूनी संरक्षण भी प्रदान किया जाता है। लोकतंत्र में इसका संबंध आधुनिकीकरण से भी है।