1.’हाथ का मैल होना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) गंदा होना
(B) कीमती होना
(C) तुच्छ होना
(D) सच होना
Ans : C
2. ‘तूती बोलना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) बदल जाना
(B) धाक जमना
(C) दुखी होना
(D) आवाज बिगड़ जाना
Ans : B
3. ‘आकाश पाताल एक करना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) उत्पात करना
(B) अत्याचार करना
(C) निरंतर अन्याय करना
(D) कठिन परिश्रम करना
Ans : D
4. ‘मुट्ठी में करना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) भ्रम में रखना
(B) मनमानी करना
(C) वश में करना
(D) वश में न करना
Ans : C
5. ‘गला छूटना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) डींग हाँकना
(B) भटकना
(C) पिंड छूटना
(D) परेशान करना
Ans : C
6. ‘प्राण-पखेरु उड़ना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) मृत्यु हो जाना
(B) भयभीत होना
(C) धक्का लगना
(D) भारी विपत्ति आना
Ans : A
7. ‘पीठ दिखाना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) हार कर भाग जाना
(B) मर जाना
(C) साथ देन
(D) हरा देना
Ans : A
8. ‘खेत रहना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) वीरगति पाना
(B) खेत जोतना
(C) झगड़ा करना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : A
9. ‘आपे से बाहर होना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) घर से बाहर हो जाना
(B) भला-बुरा न समझना
(C) बहुत क्रोधित होना
(D) व्यर्थ की बाते करना
Ans : C
10. ‘अक्ल का अन्धा’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) दृष्टिहीन होना
(B) मूर्ख होना
(C) चालाक होना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : B
11. ‘खून पसीना एक करना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) युद्ध करना
(B) बहुत परिश्रम करना
(C) उल्टा काम करना
(D) बहुत क्रोधित होना
Ans : B
12. ‘अपना उल्लू सीधा करना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) चापलूसी करना
(B) अपना काम निकालना
(C) चालाकी करना
(D) मूर्ख बनाना
Ans : B
13. ‘सब धन बाईस पसेरी’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) बहुत सस्ती होना
(B) बाईस पसेरी अनाज होना
(C) बहुत महंगा होना
(D) अच्छा-बुरा सबको एक समझना
Ans : D
14. ‘चूँ न करना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) आवाज नहीं करना
(B) नहीं बोलना
(C) सह जाना
(D) व्यर्थ निंदा करना
Ans : C
15. ‘दाँत गिनना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) उम्र पता लगाना
(B) दाँत की गिनती करना
(C) चकित होना
(D) लज्जित होना
Ans : A
16. ‘काठ मारना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) स्तब्ध रहना
(B) चोट लगना
(C) हताश होना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : A
17. ‘माथा ठनकना’ मुहावरा का अर्थ है—
(A) भयभीत हो जाना
(B) घबरा जाना
(C) हिम्मत आ जाना
(D) अनिष्ट की आशंका होना
Ans : D
18. ‘रंग जाना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) प्रेम होना
(B) पूरी तरह प्रभावित होना
(C) संगति का बुरा असर होना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : B
19. ‘रंगा सियार होना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) मित्र होना
(B) स्वार्थी होना
(C) धूर्त होना
(D) बातूनी होना
Ans : C
20. ‘लोहे के चने चबाना’ मुहावरा का अर्थ
(A) सुदृढ़ बनाना
(B) कठिनाई में फँसना
(C) कठिन परिश्रम करना
(D) अधीनता स्वीकार करना
Ans : C
21. ‘लकीर की फकीर होना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) बड़ों की आज्ञा मानना
(B) सीधी राह पर चलना
(C) किसी की बात न सुनना
(D) पुराने रीति-रिवाजों में जकड़ा होना
Ans : D
22. ‘लाल-पीला होना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) मुद्राएँ बनाना
(B) क्रोध करना
(C) तेवर बदलना
(D) रंग बदलना
Ans : B
23 . ‘शीशे में उतारना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) वश में करना
(B) षड्यन्त्र रचना
(C) पराधीन होना
(D) विभीषण बनना
Ans : A
24. ‘शेर के दाँत गिनना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) भयभीत होना
(B) साहस का कार्य करना
(C) मरने से न डरना
(D) मृत्यु को ललकारना
Ans : B
25. ‘श्री गणेश करना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) आरम्भ करना
(B) मिट्टी में मिलाना
(C) समारोह का खुशी-खुशी अन्त करना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : A
26. ‘सुबह शाम करना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) समय व्यतीत करना
(B) आवारगर्दी करना
(C) टाल-मटोल करना
(D) दिन-रात काम करना
Ans : C
27. ‘सोने पे सुहागा’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) निरा मूर्ख
(B) अच्छे पर अच्छा
(C) बुरा समय आना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : B
28. ‘समुद्र मन्थन करना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) घोर तप करना
(B) दृढ़ प्रतिज्ञा करना
(C) उद्देश्य को प्राप्त करना
(D) कठोर परिश्रम करना
Ans : C
29. ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) दिखाने मात्र की प्रतिज्ञा
(B) कठोर प्रतिज्ञा
(C) दृढ़ प्रतिज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : C
30. ‘सिर ऊँचा होना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) घमण्ड होना
(B) विरोध करना
(C) सम्मान में वृद्धि होना
(D) स्वावलम्बी होना
Ans : C
31. ‘सीधे मुँह बात न करना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) नाराज होना
(B) हार मानना
(C) फटकार सुनाना
(D) घमण्ड करना
Ans : D
32. ‘सिर हथेली पर रखना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) वीरता का प्रदर्शन करना
(B) पराजय स्वीकार कर लेना
(C) मरने के लिए तैयार होना
(D) अहं का विसर्जन करना
Ans : C
33. ‘सिर पर कफन बाँधना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) जीवन से निराश होना
(B) कठिनाइयों का डटकर सामना करना
(C) मरने को तत्पर होना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : C
34. ‘हाथ जोड़ देना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) प्रार्थना करना
(B) प्रणाम करना
(C) हार मान लेना
(D) टाल देना
Ans : C
35. ‘हुक्का भरना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) बहुत लज्जित होना
(B) गुलामी करना
(C) आज्ञा मानना
(D) सेवा करना
Ans : D
36. ‘हाथ मलना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) माँग करना
(B) पछताना
(C) पीछे रह जाना
(D) दु:खी होना
Ans : B
37. ‘हथियार डाल देना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) जीत जाना
(B) हार मान लेना
(C) धोखा खा जाना
(D) धोखा देकर ठग लेना
Ans : B
38. ‘हजामत बनाना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) बहुत मारना
(B) मुर्ख बनाकर ठगना
(C) सबक सिखाना
(D) नुकसान पहुँचाना
Ans : B
39. ‘हाथ-पाँव फूल जाना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) चलते जाना
(B) घबरा जाना
(C) थक जाना
(D) कड़ी मेहनत करना
Ans : B
40. ‘हाथ माँजना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) कुशल होना
(B) पश्चाताप करना
(C) अभ्यास करना
(D) बाजी लगाना
Ans : B
41. ‘आँख का तारा होना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) प्रिय होना
(B) अप्रिय होना
(C) आँखों से दूर जाना
(D) समीप आना
Ans : A
42. ‘दूज का चाँद होना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) प्यारा होना
(B) बहुत दिन पर दिखाई देना
(C) सुन्दर होना
(D) प्रेम करना
Ans : B
43. ‘जान हथेली पर रखना’ मुहावरा का अर्थ
(A) जान देना
(B) जान की परवाह न करना
(C) मर जाना
(D) जिंदा हो जाना
Ans : B
44. ‘आस्तीन का साँप होना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) साँप खोजना
(B) घर में छिपा शत्रु
(C) शत्रुता करना
(D) दोस्ती करना
Ans : B
45. ‘कान देना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) सावधान होना
(B) प्रतीक्षा करना
(C) ध्यान देना
(D) बहकाना
Ans : C
46. ‘घी के दीये जलाना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) रोशनी करना
(B) मन चंचल होना
(C) आनन्द मनाना
(D) दिवाली मनाना
Ans : C
47. ‘दाँत-काटी रोटी होना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) मित्रता होना
(B) शत्रुता होना
(C) दाँत-रोटी का संबंध होना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : A
48. ‘एक आँख से देखना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) दूर तक देखना
(B) निशाना लगाना
(C) समान रूप से देखना
(D) घृणा करना
Ans : C
49. ‘गाल बजाना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) रोना
(B) व्यर्थ में हाँकना (डींग हाँकना)
(C) झूठ बोलना
(D) हँसना
Ans : B
50. ‘गले मढ़ना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) सुन्दर दिखना
(B) तारीफ करना
(C) आरोप लगाना
(D) प्रलाप करना
Ans : C
51. ‘अंगूठा चूमना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) इन्कार करना
(B) तिरस्कार करना
(C) नासमझी दिखाना
(D) खुशामद करना
Ans : D
52. ‘अंगारों पर लोटना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(A) चाल चलना
(B) याचना करना
(C) धोखा देना
(D) ईर्ष्या से व्याकुल होना
Ans : D
53. ‘अंधे की लकड़ी’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) गँवार व्यक्ति
(B) अनपढ़ व्यक्ति
(C) एकमात्र सहारा
(D) बिल्कुल असमर्थ होना
Ans : C
54. ‘अंग-अंग फूले न समाना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) ईर्ष्या करना
(B) बहुत धनी होना
(C) आनन्दविभोर होना
(D) बहुत थक जाना
Ans : C
55. ‘अपना रंग जमाना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) प्रभावित करना
(B) उपेक्षा करना
(C) शेखी बघारना
(D) किसी की बात न सुनना
Ans : A
56. ‘अंगार उगलमा’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) आग लगाना
(B) भयंकर गर्मी
(C) गाली देना
(D) कठोर वचन कहना
Ans : D
57. ‘अंगूठा दिखाना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) देने से इन्कार करना
(B) अपमान करना
(C) हँसी उड़ाना
(D) धोखा देना
Ans : A
58. ‘अंगार बरसना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) कड़ी धूप होना
(B) सूखा पड़ना
(C) भयंकर क्रोध करना
(D) मुसीबत आना
Ans : A
59. ‘अगर-मगर करना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) इधर की बात उधर करना
(B) कपट करना
(C) व्यर्थ समय गँवाना
(D) बहाने बनाना
Ans : D
60. ‘अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) अनाड़ीपन करना
(B) आत्महत्या करना
(C) स्वयं अपने को हानि पहुँचाना
(D) उपकार न मानना
Ans : C
61. ‘अक्ल का पुतला’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) बहुत बुद्धिमान
(B) बहुत चतुर
(C) अत्यन्त धूर्त
(D) अत्यन्त मूर्ख
Ans : A
62. ‘अंग-अंग ढीना होना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) अस्वस्थ होना
(B) बहुत मार खाना
(C) बहुत थकना
(D) आर्थिक स्थिति कमजोर होना
Ans : C
63. ‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) प्रतिभावान होना
(B) बुद्धिमान होना
(C) बुद्धि भ्रष्ट होना
(D) मूर्ख होना
Ans : C
64. ‘अंक भरना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) दिल पसीजना
(B) डूब जाना
(C) शाबाशी देना
(D) स्नेह करना
Ans : D
65. ‘अक्ल का दुश्मन’ मुहावरा का अर्थ है
(A) मित्र
(B) शत्रु
(C) महापंडित
(D) महामूर्ख
Ans : D
66. ‘आगा-पीछा करना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) चापलूसी करना
(B) उलट-फेर करना
(C) हिचकना
(D) दुविधा में पड़ना
Ans : C
67. ‘ईद का चाँद होना’ मुहावरा का अर्थ
(A) खुशियाँ मनाना
(B) बहुत सुन्दर होना
(C) बहुत दिनों बाद दिखाई पड़ना
(D) काम करना
Ans : C
68. ‘ईंट से ईंट बजाना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) अनहोनी होना
(B) विनाश करना
(C) विकास करना
(D) लड़ाई करना
Ans : B
69. ‘उल्टी गंगा बहाना’ मुहावरा का अर्थ
(A) परम्पराओं के विपरीत कार्य करना
(B) अपनी बात से स्वयं को ही नुकसान पहुँचाना
(C) निश्चित चाल के विपरीत कार्य करना
(D) बिना सोचे-विचारे कार्य करना
Ans : A
70. ‘उदल देना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) सच बोलना
(B) क्रोध करना
(C) उल्टी करना
(D) भला-बुरा कहना
Ans : A
71. ‘एड़ी-चोटी का पसीना एक करना’ मुहावरा का अर्थ है—
(A) सर्वस्व नष्ट कर देना
(B) घोर परिश्रम करना
(C) भरसक प्रयत्न करना
(D) परिश्रम करने पर भी सफलता न मिलना
Ans : B
72. ‘कोसों दूर भागना’ मुहावरे का क्या अर्थ ?
(A) बहुत अलग रहना
(B) बराबर मानना
(C) विघ्न आना
(D) संतोष होना
Ans : A
73. ‘कान कतरना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) किसी बात से चौंकना
(B) चुगली करना
(C) हानि पहुँचाना
(D) धोखा/चकमा देना
Ans : D
74. ‘कान भरना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) प्रेरित करना
(B) हिम्मत बँधाना
(C) हतोत्साहित करना
(D) गुपचुप निन्दा करना
Ans : D
75. ‘कान खड़े होना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) विपत्ति को पहचानना
(B) सचेत होना
(C) भूल का आभास होना
(D) चालाकी करना
Ans : B
76. ‘कमर टूटना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) अपंग होना
(B) निराश्रय होना
(C) निरुत्साह देना
(D) आर्थिक स्थिति खराब होना
Ans : D
77. ‘कान फूँकना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) चौकन्ना करना
(B) चुगली करना
(C) जादू-टोना करना
(D) दीक्षित करना
Ans : D
78. ‘कान पकड़ना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) अनादर करना
(B) गलती ढूँढ लेना
(C) भूल स्वीकार करना
(D) दोषी ठहराना
Ans : C
79. ‘कलेजा मुँह को आना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) हृदय काँपने लगना
(B) डर जाना
(C) अधिक चोट लगना
(D) घबरा जाना
Ans : D
80. ‘कंधा लगाना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) लाश ले जाना
(B) सहारा देना
(C) हिम्मत दिलाना
(D) काम निकालना
Ans : B
81. ‘कमर कसना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) सतर्क रहना
(B) दण्डित करना
(C) दृढ़ निश्चय कर लेना
(D) मेहनत करना
Ans : C
82. ‘कन्नी काटना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) बहकाना
(B) अहित सोचना
(C) बचकर निकल जाना
(D) बात का विरोध करना
Ans : C
83. ‘काठ होना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) सचेत होना
(B) स्तब्ध होना
(C) मूर्ख होना
(D) निश्चेष्ट होना
Ans : D
84. ‘बात बनाना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(A) बहाना करना
(B) बहस छिड़ना
(C) बोलने से रोकना
(D) विरोध में खड़ा होना
Ans : A
85. ‘खाक छानना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) व्यर्थ प्रयत्न करना
(B) समय गँवाना
(C) व्यर्थ की बातें करना
(D) मामले की सूक्ष्म जाँच करना
Ans : A
86. ‘घर का न घाट का?— मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(A) मौका ताकना
(B) जवाब न देना
(C) कहीं का नहीं
(D) क्षमा करना
Ans : C
87. ‘गूलर का फूल होना’ मुहावरा का अर्थ हैं-
(A) कभी-कभी दिखाई देना
(B) स्पष्ट दिखाई देना
(C) कभी भी दिखाई न देना
(D) व्यर्थ की बात करना
Ans : C
88. ‘गोबर गणेश’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) अनपढ़
(B) निरा मुर्ख
(C) धीमी गति से कार्य करने वाला
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : B
89. ‘घाट-घाट का पानी पीना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) प्यास लगना
(B) बहुत अनुभवी होना
(C) मूर्ख होना
(D) अनपढ़ होना
Ans : B
90. ‘घुटने टेक देना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) विवाह करना
(B) याद रखना
(C) हार मानना
(D) कायर होना
Ans : C
91. ‘अंटी मारना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) शिकायत करना
(B) चाल चलना
(C) घृणा करना
(D) प्रेम करना
Ans : B
92. ‘खिल्ली उड़ाना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) व्यंग्य करना
(B) जलना
(C) घृणा करना
(D) ईर्ष्या करना
Ans : A
93. ‘तीर मारना’ मुहावरे का अर्थ दया है ?
(A) बड़ा कार्य करना
(B) धन कमाना
(C) शिकार करना
(D) सफलता पाना
Ans : A
94. ‘चुटकी लेना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(A) हँसी उड़ाना
(B) नीच समझना
(C) संकेत करना
(D) दुखी करना
Ans : A
95. ‘आँखों को तारा होना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(A) प्रिय होना
(B) अप्रिय होना
(C) मित्र होना
(D) शत्रु होना
Ans : A
96. ‘दिल छोटा करना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(A) कृपण होना
(B) संतप्त होना
(C) हतोत्साहित होना
(D) प्रसन्न होना
Ans : C