महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान(770 प्रश्न)
Set – 01
1. प्रकाश की किरण गमन करती है –
( A ) सीधी रेखा में
( B ) टेढी रेखा में
( C ) किसी भी दिशा में
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) सीधी रेखा में
2. प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है ?
( A ) निर्वात में
( B ) जल में
( C ) वायु में
( D ) कांच में
Ans ⇒ ( D ) कांच में
3. मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
( A ) समतल दर्पण
( B ) उतल दर्पण
( C ) अवतल दर्पण
( D ) उतल लेंस
Ans ⇒ ( B ) उतल दर्पण
4. मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग होता है ?
( A ) समतल दर्पण
( B ) उतल दर्पण
( C ) अवतल दर्पण
( D ) उतल लेंस
Ans ⇒ ( C ) अवतल दर्पण
5. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है –
( A ) वास्तविक
( B ) काल्पनिक
( C ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) काल्पनिक
6. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है-
( A ) डाईऑप्टर
( B ) ल्युमेन
( C ) लक्स
( D ) ऐंग्स्ट्रम
Ans ⇒ ( A ) डाईऑप्टर
7. प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने वाले चित्रों को कहा जाता है-
( A ) किरण आरेख
( B ) फोकस
( C ) किरण पुंज
( D ) इनमे सभी
Ans ⇒ ( A ) किरण आरेख
8. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है-
( A ) 20 सेमी
( B ) 30 सेमी
( C ) 40 सेमी
( D ) 50 सेमी
Ans ⇒ ( D ) 50 सेमी
9. किसी उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 सेमी है, तो उसकी क्षमता होगी –
( A ) +5 D
( B ) -5 D
( C ) -2 D
( D ) +2 D
Ans ⇒ ( D ) +2 D
10. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते हैं-
( A ) प्रकाश स्रोत
( B ) किरण पुंज
( C ) प्रदीप्त
( D ) प्रकीर्णन
Ans ⇒ ( B ) किरण पुंज
11. उत्तल लेंस की क्षमता होती है-
( A ) ऋणात्मक
( B ) धनात्मक
( C ) ( A ) और ( B ) दोनो
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) धनात्मक
12. अवतल लेंस की क्षमता होती है-
( A ) ऋणात्मक
( B ) धनात्मक
( C ) ( A ) और ( B ) दोनो
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) ऋणात्मक
13. उत्तल लेंस को कहते हैं-
( A ) अभिसारी लेंस
( B ) द्वि-उत्तल लेंस
( C ) अपसारी लेंस
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) अभिसारी लेंस
14. अवतल लेंस को कहते हैं-
( A ) अभिसारी लेंस
( B ) द्वि- अवतल लेंस
( C ) अपसारी लेंस
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( C ) अपसारी लेंस
15. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
( A ) जल
( B ) काँच
( C ) प्लास्टिक
( D ) मिट्टी
Ans ⇒ ( D ) मिट्टी
16. किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्व प्राप्त होता है ?
( A ) समतल
( B ) उत्तल
( C ) अवतल
( D ) कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) उत्तल
17. किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिब बनता है ?
( A ) समतल
( B ) अवतल
( C ) उत्तल
( D ) कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) अवतल
18. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?
( A ) एक
( B ) दो
( C ) तीन
( D ) चार
Ans ⇒ ( B ) दो
19. जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती हैं तो मुड़ जाती हैं –
( A ) अभिलम्ब से दूर
( B ) अभिलम्ब के निकट
( C ) अभिलम्ब के समानान्तर
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) अभिलम्ब के निकट
20. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है –
( A ) उत्तल लेंस
( B ) अवतल लेंस
( C ) उत्तल दर्पण
( D ) अवतल दर्पण
Ans ⇒ ( A ) उत्तल लेंस
21. साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है-
( A ) अवतल दर्पण
( B ) उत्तल दर्पण
( C ) उत्तल लेंस
( D ) प्रिज्म
Ans ⇒ ( B ) उत्तल दर्पण
22. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी –
( A ) 10 सेमी
( B ) 20 सेमी
( C ) 5 सेमी
( D ) 40 सेमी
Ans ⇒ ( B ) 20 सेमी
23. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं-
( A ) आपतन कोण
( B ) परावर्तन कोण
( C ) निर्गत कोण
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( C ) निर्गत कोण
24. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?
( A ) अवतल दर्पण
( B ) उत्तल दर्पण
( C ) अवतल लेंस
( D ) उत्तल लेंस
Ans ⇒ ( D ) उत्तल लेंस
25. किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिम्ब तनता है ?
( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) वाईफोकल
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) अवतल
26. परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है
( A ) आपतन कोण = परावर्तन कोण
( B ) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
( C ) आपतन कोण = विचलन कोण
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
27. काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है-
( A ) सीधा
( B ) उल्टा
( C ) दोनों
( D ) कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) सीधा
28. लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है ?
( A ) दो
( B ) एक
( C ) तीन
( D ) कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) दो
29. सर्चलाइट का परावर्तक सतह होता है –
( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) समतल
( D ) कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) अवतल
30. दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण प्रयुक्त होता है-
( A ) समतल
( B ) उतल
( C ) अवतल
( D ) कोई नहीं
Ans ⇒ ( C ) अवतल
31. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी है :
( A ) + 10 cm
( B ) – 10 cm
( C ) + 100 cm
( D ) – 100 cm
Ans ⇒ ( C ) + 100 cm
32. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ –15 cm है। दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं :
( A ) दोनों अवतल
( B ) दोनों उत्तल
( C ) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
( D ) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल
Ans ⇒ ( A ) दोनों अवतल
33. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं :
( A ) 1
( B ) 2
( C ) 3
( D ) 4
Ans ⇒ ( B ) 2
34. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है :
( A ) sin i / sin r
( B ) sin r / sin i
( C ) sin i x sin r
( D ) sin i + sin r
Ans ⇒ ( A ) sin i / sin r
35. एक उत्तल लेंस होता है :
( A ) सभी जगह समान मोटाई का
( B ) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
( C ) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( C ) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
36. अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है :
( A ) u/v
( B ) uv
( C ) u+v
( D ) v/u
Ans ⇒ ( D ) v/u
37. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है :
( A ) r = 2f
( B ) f=r
( C ) f= 2/r
( D ) r= f/2
Ans ⇒ ( A ) r = 2f
38. सोलर कुकर में प्रयोग किया जाता है :
( A ) अवतल दर्पण का
( B ) उत्तल दर्पण का
( C ) समतल दर्पण का
( D ) उत्तल तथा अवतल दर्पण का
Ans ⇒ ( A ) अवतल दर्पण का
39. उत्तल लेंस में बना प्रतिबिंब होता है :
( A ) बराबर और सीधा
( B ) वास्तविक और उलटा
( C ) वास्तविक और सीधा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) वास्तविक और उलटा
40. उत्तल लेंस में जब बिंब f और 2f के बीच रखा जाता है, तब बना प्रतिबिंब होता है :
( A ) बड़ा और वास्तविक
( B ) छोटा और वास्तविक
( C ) छोटा और काल्पनिक
( D ) बड़ा और काल्पनिक
Ans ⇒ ( A ) बड़ा और वास्तविक
41. दो वक्रीय पृष्ठों से घिरे ठोस माध्यम को कहते हैं :
( A ) गोलीय दर्पण
( B ) त्रिज्या
( C ) गोलीय लेंस
( D ) समतल दर्पण
Ans ⇒ ( C ) गोलीय लेंस
42. वह गोलीय दर्पण जो बाहर की तरफ वक्रित हो, कहलाता है:
( A ) अवतल दर्पण
( B ) समतल दर्पण
( C ) उत्तल दर्पण
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( C ) उत्तल दर्पण
43. गोलीय दर्पण के परावर्त्तक पृष्ठ के केन्द्र को दर्पण का कहा जाता हैं ?
( A ) मध्य
( B ) ध्रुव
( C ) गोलार्द्ध
( D ) अक्ष
Ans ⇒ ( B ) ध्रुव
44. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है ?
( A ) मी.
( B ) सेमी.
( C ) मिमी
( D ) मात्रकविहीन
Ans ⇒ ( D ) मात्रकविहीन
45. लेंस के केन्द्रीय बिन्दु को कहते हैं :
( A ) वक्रता केन्द्र
( B ) प्रकाशिक केन्द्र
( C ) द्वारक केन्द्र
( D ) अक्ष केन्द्र
Ans ⇒ ( B ) प्रकाशिक केन्द्र
46. किसी शब्दकोश में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन सा लेंस पसंद करेंगे ?
( A ) 50 सेमीo फोकस दूरी का अवतल लेंस
( B ) 50 सेमीo फोकस दूरी का उत्तल लेंस
( C ) 5 सेमीo फोकस दूरी का अवतल लेंस
( D ) 5 सेमीo फोकस दूरी का उत्तल लेंस
Ans ⇒ ( D ) 5 सेमीo फोकस दूरी का उत्तल लेंस
47. इनमें से कौन दर्पण का सूत्र है ?
( A ) 1/v + 1/u = 1/f
( B ) 1/u – 1/v = 1/f
( C ) 1/v + u/1 = 1/f
( D ) v/1 + 1/u = 1/f
Ans ⇒ ( A ) 1/v + 1/u = 1/f
48. गोली दर्पण का वक्रता केंद्र को किस अक्ष से निरूपित किया जाता है ?
( A ) C
( B ) P
( C ) O
( D ) F
Ans ⇒ ( A ) C
49. निर्वात्त में प्रकाश की छाल है?
( A ) 3 × 108 m/s
( B ) 2 × 108 km/s
( C ) 3 × 109 m/s
( D ) 3 × 10110m/s
Ans ⇒ ( A ) 3 × 108 m/s
50. दंत विशेषज्ञ मरीजों के दाँतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए किस दर्पण का उपयोग करते हैं ?
( A ) अवतल दर्पण
( B ) समतल दर्पण
( C ) उतल दर्पण
( D ) सभी
Ans ⇒ ( A ) अवतल दर्पण
51. पतले लेंस की आवर्धन क्षमता होती है?
( A ) कम
( B ) अधिक
( C ) संतुलित
( D ) सभी
Ans ⇒ ( A ) कम
52. मोटे लेंस की आवर्धन क्षमता होती है?
( A ) कम
( B ) अधिक
( C ) संतुलित
( D ) कोई नही
Ans ⇒ ( B ) अधिक
53. अवतल दर्पण के ध्रुव और मुख्य फोकस के बीच रखे बिंब का प्रतिबिंब की प्रकृति होती है?
( A ) आभासी तथा उल्टा
( B ) आभासी एवं सीधी
( C ) काल्पनिक एवं सीधी
( D ) सभी
Ans ⇒ ( B ) आभासी एवं सीधी
54. उत्तल लेंस का प्रकाशिक केद्र और मुख्य फोकस के बीच रखे विब का प्रतिबिम की प्रकृति होती है?
( A ) आभासी तथा उल्टा
( B ) आभासी एवं सीधी
( C ) काल्पनिक एवं सीधी
( D ) इनमे से कोई नही
Ans ⇒ ( B ) आभासी एवं सीधी
55. अवतल दर्पण के मुख्य फोकस पर रखे बिंब का प्रतिबिंध की स्थिति होती है?
( A ) वक्रता केंद्र पर
( B ) मध्य विन्दु पर
( C ) अनंत पर
( D ) सभी पर
Ans ⇒ ( C ) अनंत पर
56. उत्तल लेंस के मुख्य फोकस पर रखे प्रतिबिंध की स्थिति होती है?
( A ) वक्रता केंद्र पर
( B ) फोकस एवं वक्रता केंद्र के बिच
( C ) अनंत पर
( D ) ध्रुव एवं वक्रता केंद्र के बिच
Ans ⇒ ( C ) अनंत पर
57. अवतल लेंस के मुख्य फोकस पर रखे बिंब का प्रतिबिंब की स्थिति होती है?
( A ) फोकस एवं वक्रता केंद्र के बिच
( B ) प्रकाशिक केन्द्र और फोकस के बीच
( C ) ध्रुव एवं वक्रता केंद्र के बिच
( D ) इनमे से कोई नही
Ans ⇒ ( B ) प्रकाशिक केन्द्र और फोकस के बीच
58. अवतल लेंस के सामने अनंत पर रखे बिंब का प्रतिबिंब की स्थिति होती है?
( A ) वक्रता केंद्र पर
( B ) फोकस पर
( C ) अनंत पर
( D ) ध्रुव पर
Ans ⇒ ( B ) फोकस पर
59. अवतल दर्पण के सामने अनंत पर रखे बिंब का प्रतिबिंब की स्थिति होती है?
( A ) वक्रता केंद्र पर
( B ) अनंत पर
( C ) ध्रुव पर
( D ) फोकस पर
Ans ⇒ ( D ) फोकस पर
60. लेंस के प्रकाशिक केन्द्र से गुजरने वाली प्रकाश किरणें अपवर्तन के पश्चात्…?
( A ) विचलन के साथ निर्गत होती है
( B ) सात रंगों में विभक्त हो जाती है
( C ) विना विचलन के निर्गत होती है.
( D ) इनमे से कोई नही
Ans ⇒ ( B ) सात रंगों में विभक्त हो जाती है
61. मुख्य फोकस से गुजरने वाली प्रकाश किरण उत्तल लेंम से अपवर्तन के पश्चात्….?
( A ) मुख्य अक्ष के विपरीत जाती है
( B ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष के समांतर जाती है
( C ) मुख्य अक्ष से दूर
( D ) उसी पथ के अनुदिश वापस परावर्तित हो जाती है.
Ans ⇒ ( B ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष के समांतर जाती है
62. मुख्य अक्ष के समांतर आनेवाली कोई प्रकाश किरण अवतल लेंस से अपवर्त्तन के पश्चात्…?
( A ) मुख्य अक्ष के विपरीत जाती है
( B ) उसी पथ के अनुदिश वापस परावर्तित हो जाती है.
( C ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष के समांतर जाती है
( D ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष से दूर जाती हैं
Ans ⇒ ( D ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष से दूर जाती हैं
63. मानव नेत्र के किस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं,
( A ) कॉर्निया
( B ) परितारिका
( C ) पुतली
( D ) रेटिना या दृष्टिपटल
Ans ⇒ (D) रेटिना या दृष्टिपटल
64. तारों के टीमटीमाने की व्याख्या किस सिद्धांत पर आधारित है ?
( A ) अपवर्तन के सिद्धांत
( B ) प्रकीर्णन के सिद्धांत
( C ) वर्ण विक्षेपण का सिद्धांत
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans ⇒ (A) अपवर्तन के सिद्धांत
65. नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी अधिक हो जाने से कौन-सा दृष्टि दोष होता है ?
( A ) निकट-दृष्टि दोष
( B ) दूर-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दूरदर्शिता
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans ⇒ (B) दूर-दृष्टि दोष
66. नेत्र में किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब होता है।
( A ) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
( B ) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
( C ) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
( D ) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा
Ans ⇒ (C) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
67. जो नेत्र निकट स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है ।
( A ) दूर-दृष्टि दोष
( B ) निकट-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दोष
( D ) वर्णाधता
Ans ⇒ (A) दूर-दृष्टि दोष
68. श्वेत प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से होकर गुजरती है, तब जो रंग (वर्ण) सबसे अधिक विचलित होता है, वह है।
( A ) नीला
( B ) लाल
( C ) बैंगनी
( D ) नीला और लाल दोनो
Ans ⇒ (C) बैंगनी
69. अपने लेंस की फोकस-दूरी को बदलकर दूर या निकट की वस्तु को साफ-साफ देख सकने के आँख के गुण को कहते हैं।
( A ) दूरदृष्टिता
( B ) समंजन-क्षमता
( C ) निकटदृष्टिता
( D ) जरा-दूरदर्शिता
Ans ⇒ (B) समंजन-क्षमता
70. जरा-दूरदर्शिता से पीड़ित व्यक्तिं का उपचार किस प्रकार के लेंस से किया जाता है?
( A ) अवतल
( B ) बाइफोकल
( C ) अपसारी
( D ) अभिसारी
Ans ⇒ (B) बाइफोकल
71. एक स्वस्थ मानव नेत्र के लिए निकट तथा दूर बिंदु क्रमशः होते हैं।
( A ) 0 एवं 25 m
( B ) 0 एवं अनंत
( C ) 25 cm एवं 250 cm
( D ) 25 cm एवं अनंत
Ans ⇒ (D) 25 cm एवं अनंत
72. विभिन्न दूरियों पर की वस्तुओं के प्रतिबिम्ब को फोकस करने के लिए आँख के लेंस की फोकस-दुरी परिवर्तित होती है।
( A ) पुतली द्वारा
( B ) रेटिना द्वारा
( C ) सिलियरी पेशियों द्वारा
( D ) आइरिस द्वारा
Ans ⇒ (C) सिलियरी पेशियों द्वारा
73. जो नेत्र दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है।
( A ) दूर-दृष्टि दोष
( B ) निकट-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दो
( D ) वर्णाधंता
Ans ⇒ (B) निकट-दृष्टि दोष
74. किस दृष्टि-दोष में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के आगे बनता है ?
( A ) निकट-दृष्टि दोष में
( B ) दूर-दृष्टि दोष में
( C ) जरा-दूरदर्शिता में
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans ⇒ (A) निकट-दृष्टि दोष में
75. नेत्र की समंजन-क्षमता कम हो जाने से उत्पन्न होता है।
( A ) निकट-दृष्टि दोष
( B ) दूर-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दोष
( D ) वर्णाधंता
Ans ⇒ (C) जरा-दृष्टि दोष
76. चन्द्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है-
( A ) नीला
( B ) उजला
( C ) लाल
( D ) काला
Ans ⇒ (D) काला
77. श्वेत रंग कितने रंगों के मेल से बना है?
( A ) तीन
( B ) चार
( C ) पाँच
( D ) सात
Ans ⇒ (D) सात
78. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है?
( A ) बैंगनी
( B ) लाल
( C ) नीला
( D ) पीला
Ans ⇒ (B) लाल
79. इन्द्रधनुष का वनना किस परिघटना पर आधारित है?
( A ) प्रकाश का परावर्तन
( B ) प्रकाश का अपवर्तन
( C ) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (C) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
80. जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है ।
( A ) दूर दृष्टि दोष
( B ) निकट दृष्टि दोष
( C ) जरादृष्टि दोष
( D ) वर्णान्धता
Ans ⇒ (A) दूर दृष्टि दोष
81. किसी कोलायडी विलयन में निलंबित कणो से प्रकाश के प्रकीर्णंन को कहा जाता है-
( A ) वायुमंडलीय प्रभाव
( B ) किंडल प्रभाव
( C ) टिंडल प्रभाव
( D ) क्वींटल प्रभाव
Ans ⇒ (C) टिंडल प्रभाव
82. सामान्य मानव नेत्र को दूर बिन्दु-
( A ) 25 सेमी पर होता है
( B ) 25 मिमी पर होता है
( C ) 25 मी० पर होता है
( D ) अनंत पर होता है
Ans ⇒ (D) अनंत पर होता है
83. निकट दृष्टि दोष वाले व्यक्ति के चश्में में होता है ।
( A ) उत्तल लेंस
( B ) अवतल लेंस
( C ) बेलनाकार लेंस
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (B) अवतल लेंस
84. मानव नेत्र में उपस्थित लेंस है –
( A ) उत्तल
( B ) कोई लेंस नहीं होता
( C ) अवतल
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A) उत्तल
85. निम्न में से किस दृष्टि दोष में नेत्र को क्रिस्टलीय लेंस धुंधला अपारदर्शी हो जाता है ?
( A ) निकट-दृष्टि
( B ) मोतियाबिंद
( C ) दीर्घ-दृष्टि
( D ) जरा-दरदर्शिता
Ans ⇒ (B) मोतियाबिंद
86. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
( A ) काँच की सिल्ली
( B ) अवर्तल दर्पण
( C ) उत्तल लेंस
( D ) प्रिज्म
Ans ⇒ (D) प्रिज्म
87. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का विचलन/झुकाव कम होता है?
( A ) लाल
( B ) हरा
( C ) पीला
( D ) बैंगनी
Ans ⇒ (A) लाल
88. दीर्घ-दृष्टि के निवारण के लिए उपयोग किया जाता है-
( A ) गोलीय बेलनाकार लेंस
( B ) उत्तल लेंस
( C ) समोत्तल लेन्स
( D ) अवतल लेंस
Ans ⇒ (B) उत्तल लेंस
89. प्रिज्म से प्रकाश की कौन सी परिघटना घटती है ?
( A ) परावर्तन
( B ) अपवर्तन
( C ) वर्ण विक्षेपण
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (C) वर्ण विक्षेपण
90. प्रकाश के किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है ?
( A ) बैंगनी
( B ) हरा
( C ) लाल
( D ) कोई नहीं
Ans ⇒ (A) बैंगनी
91. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है-
( A ) प्रकाश के परावर्तन के कारण
( B ) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
( C ) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
( D ) इनमें कोई भी नहीं
Ans ⇒ (B) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
92. आँख व्यवहार होता है-
( A ) अवतल दर्पण की तरह
( B ) उत्तल लेंस की तरह
( C ) समतल दर्पण की तरह
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans ⇒ (B) उत्तल लेंस की तरह
93. एक साधारण प्रिज्म कितने सतहों से घिरा होता है।
( A ) 6
( B ) 4
( C ) 5
( D ) 3
Ans ⇒ (C) 5
94. यदि किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के पीछे बनता है, तो वह व्यक्ति किस दृष्टि दोष से पीड़ित है?
( A ) दूर-दृष्टि दोष से
( B ) निकट-दृष्टि दोष से
( C ) जरा-दूरदर्शिता से
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A) दूर-दृष्टि दोष से
95. किसी माध्यम में छोटे-छोटे कणों के निलंबन को कहा जाता है
( A ) कोलॉइड
( B ) पुंज
( C ) प्रकाश
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A) कोलॉइड
96. नेत्र गोलक का व्यास लगभग होता है
( A ) 2.3 cm
( B ) 2.4 cm
( C ) 3.3 cm
( D ) 3.4 cm
Ans ⇒ (A) 2.3 cm
97. विद्युत सिग्नल कौन उत्पन्न करता है
( A ) परितारिका
( B ) प्रकाश सुग्राही
( C ) पुतली
( D ) इनमें सभी
Ans ⇒ (B) प्रकाश सुग्राही
98. सिग्नलो की व्याख्या कहां होती है
( A ) मस्तिष्क में
( B ) पुतली में
( C ) रेटिना में
( D ) कॉर्निया में
Ans ⇒ (A) मस्तिष्क में
99. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ?
( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) बलयाकार
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A) उत्तल
100. पुतली के साइज को नियंत्रित करने वाला गहरा पेशीय डायफ्राम क्या कहलाता है ?
( A ) परितारिका
( B ) अभिनेत्र लेंस
( C ) नेत्र पटल
( D ) रेटिना
Ans ⇒ (A) परितारिका
Set – 02
1. निम्न में से कौन अद्ध चालक नहीं है?
( A ) सिलिकन
( B ) जर्मेनियम
( C ) पारा
( D ) कोई नहीं
Ans :- (C) पारा
2. वोल्ट/ऐम्पियर प्रदर्शित करता है-
( A ) ऐम्पियर
( B ) वोल्ट
( C ) ओम
( D ) वाट
Ans :- (C) ओम
3. विधुत प्रतिरोध का मात्रक है-
( A ) ऐम्पियर
( B ) वोल्ट
( C ) ओम
( D ) वाट
Ans :- (C) ओम
4. विधुत धारा का मात्रक होता है-
( A ) वाट
( B ) वोल्ट
( C ) ओम्
( D ) एम्पियर
Ans :- (D) एम्पियर
5. 1,2 और 3 ओम के 3 प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा-
( A ) 1ओम
( B ) 2 ओम
( D ) 3 ओम
( D ) 6 ओम
Ans :- (D) 6 ओम
6. विभवान्तर का S.I. मात्रक क्या होता है ?
( A ) जुल
( B ) वाट
( C ) एम्पियर
( D ) वोल्ट
Ans :- (D) वोल्ट
7. विभव का मात्रक है-
( A ) ऐम्पिगर
( B ) वोल्ट
( C ) ओम
( D ) वाट
Ans :- (B) वोल्ट
8. 100 W -220 V के विधुत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध क्या होगा?
( A ) 900 ओम
( B ) 484 ओम
( C ) 220 ओम
( D ) 100 ओम
Ans :- (B) 484 ओम
9. टंगस्टन निनलिखित में से किस ताप पर पिलता है?
( A ) 2500°C
( B ) 3000°C
( C ) 3500°C
( D ) 4000°C
Ans :- (C) 3500°C
10. विद्यत शक्ति का मात्रक है-
( A ) ऐम्पियर
( B ) वोल्ट
( C ) ओम
( D ) वाट
Ans :- (D) वाट
11. प्रतिरोध का SI मात्रक क्या है?
( A ) जुल
( B ) एम्पियर
( C ) वॉट
( D ) ओम
Ans :- (D) ओम
12. 12 V विभवांतर के दो बिन्दुओं के बीच 2 कुलम्ब आवेश को ले जाने में कार्य किया जाता है-
( A ) 6 J
( B ) 24 J
( C ) 14 J
( D ) 10 J
Ans :- (B) 24 J
13. सेल के विधुत वाहक बल का मात्रक होता है–
( A ) ओम
( B ) वोल्ट
( C ) एम्पियर
( D ) कूलम्ब
Ans :- (B) वोल्ट
14. एक एमीटर के स्केल पर 0 तथा 2A के बीच 20 विभाग है इसका अल्पतमांक है-
( A ) 0.1A
( B ) 0.01A
( C ) 0.2A
( D ) 0.02A
Ans :- (A) 0.1A
15. आवेश का S.I. मात्रक होता है-
( A ) वोल्ट
( B ) ओम
( C ) जूल
( D ) कुलम्ब
Ans :- (D) कुलम्ब
16. जब किसी चालक तार से विधुत धारा प्रवाहित होती हैं तो गतिशील कण होते हैं-
( A ) परमाणु
( B ) आयन
( C ) प्रोटॉन
( D ) इलेक्ट्रॉन
Ans :- (D) इलेक्ट्रॉन
17. निम्नलिखित में कौन विधुत का सुचालक है ?
( A ) सल्फर
( B ) प्लास्टिक
( C ) आयोडीन
( D ) ग्रेफाइट
Ans :- (D) ग्रेफाइट
18. विभवान्तर का मात्रक होता है ?
( A ) वाट
( B ) एम्पियर
( C ) वोल्ट
( D ) ओम
Ans :- (C) वोल्ट
19. विधुत बल्ब का तन्तु किस धातु का बना होता है?
( A ) लोहा
( B ) टंगस्टन
( C ) ताँबा
( D ) सोना
Ans :- (B) टंगस्टन
20. 10 ओम एवं 20 ओम के दो प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा-
( A ) 20 ohm
( B ) 20/3 ohm
( C ) 30 ohm
( D ) 10 ohm
Ans – (C) 30 ohm
21. किसी बल्व से 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा
( A ) 55 ohm
( B ) 10 ohm
( C ) 220 ohm
( D ) 110 ohm
Ans :- (D) 110 ohm
22. बैटरी से किस प्रकार से धारा प्राप्त होती है
( A ) AC
( B ) DC
( C ) AC और DC दोनों
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans :- (B) DC
23. आमीटर को विधुत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है
( A ) श्रेणी क्रम
( B ) समांतर क्रम
( C ) A और B दोनों
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans :- (A) श्रेणी क्रम
24. वोल्टमीटर को विधुत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है
( A ) श्रेणी क्रम
( B ) समांतर क्रम
( C ) A और B दोनों
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans :- ( B ) समांतर क्रम
25. विभवांतर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है?
( A ) अमीटर
( B ) वोल्टमीटर
( C ) गैल्वेनोमीटर
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans :- (B ) वोल्टमीटर
26. 1 वोल्ट कहलाता है ?
( A ) जूल/ सेकंड
( B ) जूल/कुलम्ब
( C ) जूल /एम्पियर
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans :- (B जूल/कुलम्ब
27. किलोवाट घंटा (KWH ) मात्रक है
( A ) धारा का
(B ) समय का
( C ) विधुत ऊर्जा का
( D ) विधुत शक्ति का
Ans :-(C) विधुत ऊर्जा का
28. विधुत हीटर की कुंडली में किसका प्रयोग किया जाता है-
( A ) नाइक्रोम
( B ) टंगस्टन
( C ) तांबा
( D ) जस्ता
Ans :- (A) नाइक्रोम
29. विधुत चुम्बक बनाए जाते है ?
( A ) इस्पात के
( B ) चांदी के
( C ) पीतल के
( D ) नरम लोहे के
Ans :- (D) नरम लोहे के
30. विधुत धारा उत्पन्न करने की युक्ति है
( A ) जनित्र
( B ) मोटर
( C ) एमीटर
( D ) गैल्वेनोमीटर
Ans :- (A) जनित्र
31. एक HP (अश्व शक्ति) बराबर होता है –
( A ) 746 W
( B ) 736 W
( C ) 767 W
( D ) 756 W
Ans :- (A) 746 W
32. निम्न में से कौन-सा संबंध सत्य है ?
( A ) V=1/R
( B ) V=R/1
( C ) V=IR
( D ) V=IR2
Ans ⇒ ( C ) V=IR
33. निम्न में से कौन-सा पद विधुत परिपथ में विधुत शक्ति को निरूपित करता है ?
( A ) I2R
( B ) IR2
( C ) V2I
( D ) VI2
Ans ⇒ ( A ) I2R
34. स्थिर विधुत में आवेश –
( A ) विरामावस्था में रहते हैं ।
( B ) गति की अवस्था में रहते हैं
( C ) दोनों अवस्था में रहते हैं
( D ) किसी भी अवस्था में नहीं रहते हैं
Ans ⇒ ( A ) विरामावस्था में रहते हैं
35. धारा में आवेश रहते हैं
( A ) विरामावस्था में
( B ) गति की अवस्था में
( C ) किसी भी अवस्था में रह सकते हैं।
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) गति की अवस्था में
36. ऊर्जा का S.I. मात्रक होता है—
( A ) कैलोरी
( B ) जूल
( C ) ताप
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) जूल
37. 1 किलो-वाट-घंटा का व्यावहारिक मात्रक क्या है ?
( A ) यूनिट
( B ) वाट
( C ) वाट-घंटा
( D ) जूल/घंटा
Ans ⇒ ( A ) यूनिट
38. 1 जूल का मान होता है
( A ) 4.18 कैलोरी
( B ) 0.24 कैलोरी
( C ) 0.42 कैलोरी
( D ) इनमें से सभी सत्य हैं
Ans ⇒ ( B ) 0.24 कैलोरी
39. शुष्क सेल में ऋण इलेक्ट्रोड किस धातु का होता है ?
( A ) कार्बन का
( B ) जस्ता का
( C ) तांबा का
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) जस्ता का
40 . शुष्क सेल में धन इलेक्ट्रोड किस धातु का होता
( A ) कॉपर का
( B ) जस्ता का
( C ) कार्बन का
( D ) लोहे का
Ans ⇒ ( C ) कार्बन का
41. किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने का सूत्र है –
( A ) R = V X I
( B ) R = V/I
( C ) R = l/V
( D ) R = V -l
Ans ⇒ ( B ) R = V/I
42. बिजली के फ्यूज (Fuse) का तार बना होता है-
( A ) टिन का
( B ) ताँबे का
( C ) ताँबे और टिन दोनों का
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( C ) ताँबे और टिन दोनों का
43. Electron volt बराबर होता है –
( A ) 1.6 x 10-19 J
( B ) 1.6 x 10-30 J
( C ) 1.6 x 1027 J
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) 1.6 x 10-19 J
44. 1 m A = कितना होता है?
( A ) 10-3A
( B ) 10-2A
( C ) 10-1A
( D ) 10-11 A
Ans ⇒ ( A ) 10-3A
45. 1 μ A = कितना है ?
( A ) 10-5A
( B ) 10-4A
( C ) 10-3A
( D ) 10-6A
Ans ⇒ ( D ) 10-6A
46. चालक में इलेक्ट्रॉन तभी गमन कर सकता है जब चालक के अनुदिश
( A ) विधुत दाब में कोई अंतर नहीं होता है
( B ) विधुत दाब में अंतर होता है
( C ) विधुत दाब सभी स्थानों पर समान होता है
( D ) विधुत दाब का कोई महत्त्व नहीं है
Ans ⇒ ( B ) विधुत दाब में अंतर होता है
47. अगर Q आवेश विभवांतर V से प्रवाहित हो तो किया गया कार्य होगा
( A ) V/Q
( B ) Q/V
( C ) V.Q
( D ) V–Q
Ans ⇒ ( C ) V.Q
48. सेल बाहरी परिपथ में जिस प्लेट से धारा भेजती है, उसे सेल को कहते हैं –
( A ) धन-ध्रुव
( B ) ऋण-ध्रुव
( C ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) धन-ध्रुव
49. किसी चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है –
( A ) चालक की लम्बाई पर
( B ) चालक के अनप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर
( C ) चालक की प्रकृति पर
( D ) उपर्युक्त सभी पर
Ans ⇒ ( D ) उपर्युक्त सभी पर
50. किसी स्थाई विधुत धारा द्वारा समय I में उत्पन्न ऊष्मा की मात्रा क्या है यदि ऊष्मा H है –
( A ) H = Vt
( B ) H = VIt
( C ) H = VI/t
( D ) H = Vt/I
Ans ⇒ ( B ) H = VIt
51. जिन पदार्थों में विधुत मुक्त रूप से प्रवाहित हो सकती है, उन्हें कहते हैं
( A ) अर्द्धविधुत चालक
( B ) विधुत रोधी
( C ) विधुत चालक
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( C ) विधुत चालक
52. जिन पदार्थों से विधुत प्रवाह आसानी से नहीं होता है, उसे कहते हैं –
( A ) विधुत रोधी
( B ) विधुत चालक
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) विधुत रोधी
53. विधुत प्रवाह की दिशा मानी जाती है –
( A ) ऋण टर्मिनल से धन टर्मिनल की ओर
( B ) धन टर्मिनल से ऋण टर्मिनल की ओर
( C ) किसी भी दिशा में
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) धन टर्मिनल से ऋण टर्मिनल की ओर
54. एकांक समय में विधुत आवेश के परिमाण के ‘प्रवाह को क्या कहा जाता है ?
( A ) विधुत विभव
( B ) विधुत प्रतिरोध
( C ) विधुत धारा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( C ) विधुत धारा
55. किसी तार से विधुत धारा प्रवाहित होती है तो तार के प्रत्येक बिन्दु से कितना इलेक्ट्रॉन अपवाहित होती है ?
( A ) 1.6 x 1019
( B ) 4.32 x 1027
( C ) 6 x 1018
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( C ) 6 x 1018
56. किसी विधुत लैंप के तंतु से 0.4A की धारा प्रवाहित हो रही है। अगर लैम्प तीन घंटे तक प्रकाश देता है तो प्रवाहित आवेश है
( A ) 4320 कूलॉम
( B ) 1.6 x 1019 कूलॉम
( C ) 1.6 x 1019 कूलॉम
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) 4320 कूलॉम
57. किसी विधुत परिपथ में परिपथ के प्रतिरोध को परिवर्तित करने के लिए किस युक्ति का उपयोग किया जाता है?
( A ) धारा नियंत्रक
( B ) परिवर्ती प्रतिरोध
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) धारा नियंत्रक
58. कोई विधुत बल्ब 220V के जनित्र से संयोजित है। यदि बल्ब से 0.50A विधुत धारा प्रवाहित होती है तो बल्ब की शक्ति होगी
( A ) 100W
( B ) 120W
( C ) 105W
( D ) 110W
Ans ⇒ ( D ) 110W
59. किसी विधुत बल्ब के तंतु में से 0.5A विधुत धारा 10 मिनट तक प्रवाहित होती है। विधुत परिपथ से प्रवाहित विधुत आवेश का परिमाण है –
( A ) 300C
( B ) 60C
( C ) 120C
( D ) 200C
Ans ⇒ ( A ) 300C
60. विधुत प्रवाहित कर किसी धातु की वस्तु पर अन्य किसी वांछित धातु की परत निक्षेपित करने के प्रक्रम को कहते हैं
( A ) विधुत लेपन
( B ) विधुत अपघटन
( C ) ( A ) तथा ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) विधुत लेपन
61. विधुत चुम्बक बनाने के लिए उपयुक्त पदार्थ
( A ) नरम लोहा
( B ) इस्पात
( C ) निकेल
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) नरम लोहा
62. किसी विधुत धारा के सतत तथा बंद पथ को क्या कहते हैं ?
( A ) विधुत परिपथ
( B ) विधुत धारा पथ
( C ) विधुत विभव पथ
( D ) विधुत शक्ति पथ
Ans ⇒ ( A ) विधुत परिपथ
63. विधुत धारा के तापीय प्रभाव का उपयोग किसमें नहीं होता है ?
( A ) विधुत हीटर
( B ) विधुत इस्तरी
( C ) विधुत बल्ब
( D ) विधुत पंखा
Ans ⇒ ( D ) विधुत पंखा
64. विधुत धारा की चाल, प्रकाश की चाल में क्या सम्बन्ध है ?
( A ) दोनों की चाल समान है
( B ) विधुत धारा की चाल प्रकाश की चाल से अधिक है
( C ) प्रकाश की चाल विधुत धारा की चाल से अधिक है
( D ) सभी कथन सत्य हैं
Ans ⇒ ( A ) दोनों की चाल समान है
65. किसी विधुत-परिपथ में इकाई धन-आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में किये कार्य को मापा जाता है, उन बिंदुओं के बीच
( A ) की धारा से
( B ) के विभवांतर से
( C ) के प्रतिरोध से
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) के विभवांतर से
66. वह विधुत धारा जो तार की प्रति मीटर लंबाई के लिए 2×10-7 N बल उत्पन्न करती है वह धारा –
( A ) 1 ऐम्पियर
( B ) 2 ऐम्पियर
( C ) 3 ऐम्पियर
( D ) 10 ऐम्पियर
Ans ⇒ ( A ) 1 ऐम्पियर
67. 6V बैटरी से गुजरने वाले हर एक कूलॉम ” आवेश को कितनी ऊर्जा दी जा सकती है ?
( A ) 12J
( B ) 6J
( C ) 1J
( D ) 5J
Ans ⇒ ( B ) 6J
68. इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है –
( A ) 1.6 x 1020 कूलंब
( B ) 1.6 x 1027 कूलंब
( C ) 1.6 x 1019 कूलंब
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( C ) 1.6 x 1019 कूलंब
69. समांतरक्रम में संयोजित 10 प्रतिरोधों का जिनमें प्रत्येक का मान 10 ओम है, समतुल्य प्रतिरोध होता है
( A ) 10Ω
( B ) 100Ω
( C ) 1Ω
( D ) 20Ω
Ans ⇒ ( C ) 1Ω
70. अगर बैटरी से केवल प्रतिरोधकों के एक समह ही संयोजित है तो स्रोत की ऊर्जा निरंतर पूर्ण रूप से किस ऊर्जा में परिवर्तित होगा ?
( A ) प्रकाश ऊर्जा में
( B ) तापीय ऊर्जा में
( C ) यांत्रिक ऊर्जा में
( D ) गतिज ऊर्जा में
Ans ⇒ ( B ) तापीय ऊर्जा में
71. धातुओं तथा मिश्रधातुओं की प्रतिरोधकता बहुत कम होती है जिसका परिसर है
( A ) 10-82 m से 10 -6 Ω2m
( B ) 10-2 m से 10-3 Ωm
( C ) 108 m से 106 Ωm
( D ) 104 m से 1010 Ωm
Ans ⇒ ( A ) 10-82 m से 10 -6 Ω2m
72. अर्द्धचालक का ताप बढ़ने पर उसका प्रतिरोध –
( A ) बढ़ता है
( B ) घटता है
( C ) अपरिवर्तनीय रहता है
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( C ) अपरिवर्तनीय रहता है
73. यदि चाँदी के तार का ताप बढ़ाया जाय, तो उसका प्रतिरोध –
( A ) बढ़ेगा
( B ) घटेगा
( C ) अपरिवर्तित रहेगा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) बढ़ेगा
74. यदि R1 तथा R2 दो प्रतिरोध समान्तर श्रेणी में जुड़े हैं, तो समतुल्य प्रतिरोध होगा –
( A ) R1 से अधिक
( B ) R2 से अधिक
( C ) प्रत्येक से कम
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( C ) प्रत्येक से कम
75. यदि चार समान प्रतिरोध को श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है, तो उनका तुल्य प्रतिरोध 20 ओम होता है, प्रत्येक प्रतिरोध होगा
( A ) 5 ओम
( B ) 10 ओम
( C ) 2.5 ओम
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) 5 ओम
76. धातुओं में धारावाहक होते हैं-
( A ) प्रोटॉन
( B ) मुक्त इलेक्ट्रॉन
( C ) कोर इलेक्ट्रॉन
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) मुक्त इलेक्ट्रॉन
77. एक बल्ब से मिनट में 120 कूलम्ब आवेश प्रवाहित हो रहा है, तो विधुत धारा का मान ज्ञात करें।
( A ) 1 एम्पियर
( B ) 2 एम्पियर
( C ) 3 एम्पियर
( D ) 4 एम्पियर
Ans ⇒ ( B ) 2 एम्पियर
78. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिह्न नहीं होता है ?
( A ) एमीटर में
( B ) वोल्टमीटर में
( C ) कुंडली में
( D ) विधुत सेल में
Ans ⇒ ( C ) कुंडली में
79. लम्बाई बढ़ने से तार का प्रतिरोध
( A ) बढ़ता है
( B ) घटता है
( C ) कोई परिवर्तन नहीं होता है
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) बढ़ता है
80. यदि पाँच समान प्रतिरोधों को समांतरक्रम में जोड़ने पर उनका तुल्य प्रतिरोध 10 ओम हो, तो प्रत्येक प्रतिरोध होगा
( A ) 50 ओम
( B ) 25 ओम
( C ) 100 ओम
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) 50 ओम
81. समांतर क्रम में संयोजित प्रतिरोधों की संख्या घटने के उपरांत संयोजित प्रतिरोधों का कुल प्रतिरोध
( A ) बढ़ता है
( B ) घटता है
( C ) अपरिवर्तित रहता है
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) बढ़ता है
82. 20°C पर सिल्वर का विधुत प्रतिरोधकता है-
( A ) 6.84 x 10-8Ωm
( B ) 1012 Ωm
( C ) 49x 10-6Ωm
( D ) 1.60 x 10-8Ωm
Ans ⇒ ( D ) 1.60 x 10-8Ωm
83. परिपथ में कितने अनुमतांक का फ्यूज उपयोग किया जाता है, जबकि 220 V पर 1 kW का विधुत उपभुक्त होती है –
( A ) 1 A
( B ) 3 A
( C ) 4 A
( D ) 5 A
Ans ⇒ ( D ) 5 A
84. परिपथ में किन्हीं दो बिंदुओं के बीच का विभवांतर मापा जाता है।
( A ) आमीटर से
( B ) वोल्टमीटर से
( C ) डायनेमो से
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) वोल्टमीटर से
85. निम्न में से किसका अर्थ जल होता है ?
( A ) पेट्रो
( B ) टरबो
( C ) नाइट्रो
( D ) हाइड्रो
Ans ⇒ ( D ) हाइड्रो
86. ताप बढ़ने पर चालक का प्रतिरोध-
( A ) बढ़ता है
( B ) घटता है
( C ) बढ़ता घटता नहीं है
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) बढ़ता है
87. रेशम द्वारा रगड़ने पर काँच की छड़ में उत्पन्न आवेश है
( A ) ऋण आवेश
( B ) धन आवंश
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों ,
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) धन आवेश
88. ऊन द्वारा एबोनाइट के छड़ को रगड़ने पर एबोनाइट की छड़ पर उत्पन्न होता है
( A ) ऋण आवेश
( B ) धन आवेश
( C ) कोई आवेश नहीं
( D ) इनमें से कोई नहीं .
Ans ⇒ ( A ) ऋण आवेश
89. दो आवेशित वस्तुओं पर लगने वाले बल पर कौन-सा नियम लागू होता है ?
( A ) फैराडे नियम
( B ) एम्पियर नियम
( C ) कूलॉम नियम
( D ) ओम नियम
Ans ⇒ ( C ) कूलॉम नियम
90. कूलॉम के नियम से k को क्या कहा जाता है ?
( A ) एक स्थिरांक
( B ) समानुपातिकता स्थिरांक
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) समानुपातिकता स्थिरांक
91. दो सदृश आवेशों के बीच किस प्रकार का बल लगता है ?
( A ) आकर्षण बल
( B ) कोई बल नहीं
( C ) प्रतिकर्षण बल
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( C ) प्रतिकर्षण बल
92. विजातीय आवेशों के बीच किस प्रकार का बल लगता है ?
( A ) आकर्षण बल
( B ) प्रतिकर्षण बल
( C ) गुरुत्व बल
( D ) चुम्बकीय बल
Ans ⇒ ( A ) आकर्षण बल
93. क्या प्रोटॉन आवेशन प्रक्रम में भाग लेता है?
( A ) नहीं
( B ) हाँ
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों ..
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) नहीं
94. रासायनिक ऊर्जा का कुछ भाग खर्च होता है
( A ) यांत्रिक ऊर्जा में
( B ) नाभिकीय ऊर्जा में
( C ) गतिज ऊर्जा में
( D ) सौर ऊर्जा में
Ans ⇒ ( A ) यांत्रिक ऊर्जा में
95. विभवांतर किसमें गति प्रदान करने का काम करता है ?
( A ) प्रोटॉन में
( B ) इलेक्ट्रॉन में
( C ) न्यूट्रॉन में
( D ) धारा में
Ans ⇒ ( B ) इलेक्ट्रॉन में
96. सेल के भीतर होने वाली रासायनिक अभिक्रिया सल के दो टर्मिनलों के बीच उत्पन्न करता है
( A ) विभवांतर
( B ) आवेश
( C ) धारा
( D ) प्रोटॉन
Ans ⇒ ( A ) विभवांतर
97. किसी चालक में प्रवाहित धारा के लिए ओम का नियम लागू होता है
( A ) जब चालक का ताप अचर रहता है
( B ) जब चालक का ताप चर रहता है।
( C ) जब चालक के सिरों के बीच विभवांतर अचर रहता है
( D ) जब चालक के सिरों के बीच विभावंतर चर रहता है।
Ans ⇒ ( A ) जब चालक का ताप अचर रहता है
98. शुष्क कागज की प्रतिरोधकता है –
( A ) 1014Ωm
( B ) 1015Ωm
( C ) 1012Ωm
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( C ) 1012Ωm
99. संचायक बैटरियों को पुनः आवेशित करना संभव है या नहीं
( A ) नहीं
( B ) हाँ
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) हाँ
100. जब 1A धारा, 1V विभवान्तर पर प्रवाहित होती है, तो उपभुक्त ऊर्जा क्या है ?
( A ) 1 वाट
( B ) 2 वाट
( C ) 8 वाट
( D ) 4 वाट
Ans ⇒ ( A ) 1 वाट
Set – 03
1. 1 wt कितने जूल के बराबर है ?
( A ) 3600 जूल
( B ) 36000 जूल
( C ) 360000 जूल
( D ) 3600000 जूल
Ans ⇒ ( A ) 3600 जूल
2. खनिज अम्लों क जलीय विलयन विधुत के चालक हात हैं, अतः इन्हें कहा जाता है
( A ) विधुत अपघट्य
( B ) चालक
( C ) अचालक
( D ) विधुत अपघटन
Ans ⇒ ( A ) विधुत अपघट्य
3. लेड सल्फ्यूरिक अम्ल सेल का उपयोग होता है
( A ) ऑटोमोबाइल में
( B ) औद्योगिक कार्यों में
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) कोई नहीं
Ans ⇒ ( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
4. जो वस्तु रगड़ने पर इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है वह हो जाता है-
( A ) धनावेशित
( B ) ऋणावेशित
( C ) किसी पर कोई आवेश नहीं
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) ऋणावेशित
5. जो पदार्थ घर्षण द्वारा आसानी से आवेशित हो जाते हैं, वे कहलाते हैं
( A ) विधुत चालक
( B ) विधुतरोधी
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) विधुतरोधी
6. किसी स्रोत से सतत धारा उत्पन्न करने की सरल युक्ति है
( A ) वोल्टीय सेल
( B ) सुखा सेल
( C ) संचायक सेल
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) वोल्टीय सेल
7. ओम के नियम में अचर राशि क्या है?
( A ) प्रतिरोध
( B ) ताप
( C ) धारा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) ताप
8. ओम के नियम में विधुत धारा और विभवान्तर के बीच खींचा गया आलेख होता है
( A ) सरल रेखा
( B ) वक्र रेखा
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) सरल रेखा
9. r ओम प्रतिरोध वाले n प्रतिरोधों को समानतर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध होगा –
( A ) nr
( B ) n/r
( C ) r/n
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) n/r
10. हमारे घरों में जो विधुत आपूर्ति की जाती है, वह –
( A ) 220 V पर दिष्ट धारा होती है।
( B ) 12V पर दिष्ट धारा होती है
( C ) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
( D ) 12V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
Ans ⇒ ( C ) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
11. R प्रतिरोध के एक तार को 10 भागों में काटकर इन भागों को समांतरक्रम में जोड दिया जाता है। संयोग का प्रतिरोध हो जाएगा .
( A ) 0.1R
( B ) 0.01R
( C ) 1.0R
( D ) 100R
Ans ⇒ ( B ) 0.01 R
12. एक R प्रतिरोध के तार को n बराबर भागों में काटा जाता है। फिर इन समांतरक्रम में जोड़ा जाता है। संयोजन का तुल्य प्रतिरोध होगा –
( A ) nR
( B ) R/n
( C ) n/R
( D ) R/n2
Ans ⇒ ( D ) R/n2
13. 0.012 का एक प्रतिरोध 1 K2 के प्रतिरोध के साथ समांतरक्रम में जोड़ा जाता है । संयोग का प्रतिरोध होगा
( A ) 100Ω
( B ) 10Ω
( C ) 1Ω
( D ) 0.01Ω से कम
Ans ⇒ ( D ) 0.01Ω से कम
14. दो ताँबे के तार समान लंबाई के हैं। पहला दूसरे तार से दुगुना मोटा है। दोनों तारों के प्रतिरोधों का अनुपात होगा
( A ) 1: 2
( B ) 1: 4
( C ) 1: 8
( D ) 1: 16
Ans ⇒ ( B ) 1: 4
15. बेलनाकार पात्र में पारे के स्तंभ का प्रतिरोध R है । जब उसी पारे को दुगुनी त्रिज्या के अन्य बेलनाकार पात्र में डाला जाता है, तो अब पारे के . स्तंभ का प्रतिरोध होगा
( A ) R/2
( B ) R/4
( C ) R/8
( D ) R/16
Ans ⇒ ( D ) R/16
16. 200 V विभवांतर के दो बिंदुओं के बीच 5 mC आवेश को ले जाने में किया गया कार्य होगा
( A ) 40 J
( B ) 4 J
( C ) 1 J
( D ) 2 J
Ans ⇒ ( C ) 1J
17. यदि एक तार में 2 मिनट में 48 C आवेश प्रवाहित हो, तो तार में विधुत- धारा का मान होगा
( A ) 96 A
( B ) 24 A
( C ) 4 A
( D ) 0.4 A
Ans ⇒ ( D ) 0.4 A
18. यदि किसी विधुत बल्ब के तंतु में 0.2 A विधुत -धारा 5 मिनट तक . प्रवाहित हो, तो तंतु से प्रवाहित विधुत -आवेश का मान होगा
( A ) 1 C
( B ) 60 C
( C ) 6 C
( D ) 10 C
Ans ⇒ ( B ) 60C
19. किसी प्रतिरोधक के सिरों से 12 V की बैटरी को संयोजित करने पर परिपथ में 0.4A की विधुत -धारा प्रवाहित होती है। प्रतिरोधक का प्रतिरोध होगा
( A ) 6Ω
( B ) 3Ω
( C ) 9Ω
( D ) 30Ω
Ans ⇒ ( D ) 30Ω
20. एक विधुत बल्ब का तंतु, जिसका प्रतिरोध 1100 Ω है, 220 V के स्रोत से जो विधुत-धारा लेगी उसका मान होगा
( A ) 0.02A
( B ) 0.2A
( C ) 2A
( D ) 55A
Ans ⇒ ( B ) 0.2A
21. एक विधुत हीटर की कुंडली, जिसका प्रतिरोध 55Ω है, 220 V के स्रोत से जो विधुत-धारा लेगी उसका मान होगा
( A ) 4A
( B ) 40A
( C ) 2.5A
( D ) 25A
Ans ⇒ ( A ) 4 A
22. 3Ωतथा 6Ω प्रतिरोधों को समांतरक्रम में जोड़ा गया है तथा इस संयोजक को 5V की बैटरी तथा 3Ω प्रतिरोध के साथ श्रेणीक्रम में जोड़ा गया है। 6Ω प्रतिरोध के सिरों के मध्य विभवांतर होगा
( A ) 2V
( B ) 4V
( C ) 3V
( D ) 1V
Ans ⇒ ( A ) 2V
23. किसी 6Ω के प्रतिरोधक के सिरों से बैटरी को संयोजित करने पर प्रति सेकंड 24J ऊष्मा उत्पन्न हो रही है । प्रतिरोधक के सिरों पर विभवांतर होगा
( A ) 16V
( B ) 12V
( C ) 4V
( D ) 1.2V
Ans ⇒ ( B ) 12V
24. निम्नलिखित में कौन-सा व्यंजक विधुत-परिपथ में विधुत -शक्ति को निरूपित नहीं करता ?
( A ) VI
( B ) V2R
( C ) I2R
( D ) IR
Ans ⇒ ( D ) IR
25. यदि किसी परिपथ के किन्हीं दो बिंदुओं के बीच विभवांतर V हो और उसमें धारा I, समय t तक प्रवाहित होती हो, तो शक्ति होगी
( A ) VIt
( B ) I
( C ) Y
( D ) V
Ans ⇒ ( B ) I
26. विधुत-परिपथ की शक्ति होती है ।
( A ) VI
( B ) V2R
( C ) V/R
( D ) V2/R
Ans ⇒ ( D ) V2/R
27. निम्नलिखित में कौन-सा मात्रक वाट (W) के बराबर नहीं है ?
( A ) J/s
( B ) VA
( C ) A2Ω
( D ) 22Ω
Ans ⇒ ( D ) 22Ω
28. यदि किसी प्रतिरोधक में प्रवाहित होनेवाली विधुत -धारा दुगुनी हो जाए, तो उसमें उत्पन्न ऊष्मा होगी
( A ) दुगुनी
( B ) चौगुनी
( C ) आधा
( D ) कोई नहीं
Ans ⇒ ( B ) चौगुनी
29. स्थिर विभवांतर पर किसी विधुत -परिपथ का प्रतिरोध आधा कर दिया जाता है, तो उत्पन्न ऊष्मा होगी
( A ) आधी
( B ) दुगुनी
( C ) चौगुनी
( D ) स्थिर
Ans ⇒ ( B ) दुगुनी
30. किसी परिपथ का वह गुण जो विधुत -ऊर्जा को ऊष्मा में बदल देता है, कहा जाता है।
( A ) धारा
( B ) विभवांतर
( C ) प्रतिरोध
( D ) शक्ति
Ans ⇒ ( C ) प्रतिरोध
31. निम्नलिखित में कौन-सा मात्रक वाट (W) के बराबर नहीं है ?
( A ) J/s
( B ) VA
( C ) A2Ω
( D ) V2Ω
Ans ⇒ ( D ) V2Ω
32. दो प्रतिरोधों A = 22 तथा B = 40 के समानांतर परिपथ से सपान विधुत-धारा प्रवाहित होती है। A तथा B में उत्पन्न ऊष्मा का अनुपात है
( A ) 2 : 1
( B ) 1 : 2
( C ) 4 : 1
( D ) 1 : 4
Ans ⇒ ( B ) 1 : 2
33. विधुत हीटर में तार की कुंडली के लिए किस तत्त्व का व्यवहार किया जाता है ?
( A ) नाइक्रोम
( B ) टंगस्टन
( C ) ताँबा
( D ) जस्ता
Ans ⇒ ( A ) नाइक्रोम
34. 220 V पर किसी विधुत बल्ब से 5/11A की धारा प्रवाहित होती है, तो बल्ब की शक्ति है ।
( A ) 220 W
( B ) 1000 W
( C ) 100 W
( D ) 60 W
Ans ⇒ ( C ) 100 W
35. 25W तथा 100W के बल्ब समांतर क्रम में जुड़े हुए हैं। कौन-सा बल्ब अधिक प्रकाशित होगा ?
( A ) 25 W का बल्ब
( B ) 100 W का बल्ब
( C ) दोनों बल्ब समान रूप से प्रकाशित होंगे
( D ) उपर्युक्त कोई कथन सत्य नहीं हैं
Ans ⇒ ( B ) 100 W का बल्ब
36. यदि 60 W तथा 40 W के दो बल्ब श्रेणीक्रम में जोड़ दिए जाएँ, तो
( A ) 60 W वाला बल्ब अधिक प्रकाशित होगा
( B ) 40 W वाला बल्ब अधिक प्रकाशित होगा
( C ) दोनों समान रूप से प्रकाशित होंगे ।
( D ) केवल 60 W वाला बल्ब प्रकाशित होगा
Ans ⇒ ( B ) 40 W वाला बल्ब अधिक प्रकाशित होगा
37. दो बल्ब क्रमशः (15W-220V) और (60 W-220V) की क्षमता वाले हैं। उनके फिलामेंट के प्रतिरोध का अनुपात होगा
( A ) 1 : 4
( B ) 4 : 1
( C ) 1 : 2
( D ) 2 : 1
Ans ⇒ ( B ) 4 : 1
38. दो चालक तार जिनके पदार्थ, लम्बाई तथा व्यास समान हैं, किसी विधुत-परिपथ में पहले श्रेणीक्रम और फिर पार्श्वक्रम में संयोजित किये जाते हैं। श्रेणीक्रम तथा पार्यक्रम संयोजन में उत्पन्न ऊष्माओं का अनुपात होगा –
( A ) 1 : 2
( B ) 2 : 1
( C ) 1 : 4
( D ) 4 : 1
Ans ⇒ ( C ) 1 : 4
39. आँख की पुतली किस प्रकार कार्य करती है ?
( A ) दृक तंत्रिका की भाँति
( B ) पुतली की भाँति
( C ) परितारिका की भाँति
( D ) परिवर्ती द्वारक की भाँति
Ans ⇒ (D) परिवर्ती द्वारक की भाँति
40. कॉर्निया के पीछे एक संरचना होती है उसे—
( A ) पुतली कहते हैं
( B ) नेत्र पटल कहते हैं
( C ) रेटिना कहते हैं
( D ) परितारिका कहते हैं
Ans ⇒ (D) परितारिका कहते हैं
41. निकट दृष्टिदोष उत्पन्न होने का क्या कारण है ?
( A ) अभिनेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाना
( B ) अभिनेत्र लेंस की वक्रता का घट जाना
( C ) नेत्र गोलक की लम्बाई घट जाना .
( D ) सभी कथन सत्य हैं
Ans ⇒ (A) अभिनेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाना
42. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किस लेंस का व्यवहार होता है ?
( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) समतल
( D ) सभी
Ans ⇒ (B) अवतल
43. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है
( A ) परितारिका
( B ) पक्ष्माभी पेशियाँ
( C ) पुतली
( D ) लेंस
Ans ⇒ (A) परितारिका
44. नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है-
( A ) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
( B ) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
( C ) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (C) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
45. मंद प्रकाश में किसकी शिथिलता से पुतली पूर्ण रूप से फैल जाती है।
( A ) कॉर्निया
( B ) परितारिका
( C ) एरिस
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (B) परितारिका
46. नेत्र गोलक के गोल होने पर देख पाते हैं
( A ) निकट की वस्तुओं को
( B ) दूर की वस्तुओं को.
( C ) 25 cm की दूरी पर की वस्तुओं को
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A) निकट की वस्तुओं को
47. वस्तु को हटा लेने के बाद भी नेत्र पटल पर प्रतिबिम्ब कितने सेकेण्ड तक रहता है ?
( A ) 1/10s
( B ) 1/20s
( C ) 1/16s
( D ) 1/5s
Ans ⇒ (A) 1/10 s
48. दृष्टि निर्बंध सिद्धांत का उपयोग कहाँ किया जाता है ?
( A ) चलचित्र प्रक्षेपन में
( B ) फोटोग्राफी कैमरे में
( C ) सूक्ष्मदर्शी में
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A) चलचित्र प्रक्षेपन में
49. कॉर्निया के पीछे क्या है जो काले रंग की पेशियों का समुच्चय है-
( A ) परितारिका
( B ) नेत्र पटल
( C ) दृष्टि पटल
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A) परितारिका
50. आयु में वृद्धि होने पर मानव नेत्र में समंजन . क्षमता घट जाती है यह दोष कहलाती है
( A ) अबिंदुकता
( B ) दीर्घ दृष्टि दोष
( C ) लघु दृष्टि दोष
( D ) जरा दृष्टि दोष
Ans ⇒ (D) जरा दृष्टि दोष
51. कॉर्निया में दोष अर्थात् उसके पूर्णतः गोलीय न होने के कारण किस प्रकार का नेत्र दोष होता है ?
( A ) अबिंदुकता
( B ) दीर्घ दृष्टि दोष
( C ) जरा दृष्टि दोष
( D ) लघु दृष्टि दोष
Ans ⇒(A) अबिंदुकता
52. अबिन्दुकता नेत्र दोष वाले व्यक्ति के चश्मे में किस तरह के लेंस से दोष का निवारण होता है ?
( A ) अवतल लेंस
( B ) बेलनाकार लेंस
( C ) उत्तल लेंस
( D ) द्विफोकसी लेंस
Ans ⇒ (B) बेलनाकार लेंस
53. दोष रहित नेत्र 25 cm और अनंत के बीच रखी वस्तु को आसानी से देख पाता है, इसके बीच की दूरी को कहते हैं
( A ) दृष्टि परिसर
( B ) अनंत बिन्दु परिसर
( C ) निकट बिन्दु परिसर
( D ) कोई नहीं
Ans ⇒ (A) दृष्टि परिसर
54. मानव नेत्र दो हैं अतः इनका दृष्टि क्षेत्र होगा
( A ) 180°
( B ) 150°
( C ) 160°
( D ) 120°
Ans ⇒ (A) 180°
55. दूर-दृष्टिवाली आँखें साफ-साफ देख सकती
( A ) दूर की वस्तुओं को
( B ) निकट की वस्तुओं को
( C ) बड़ी वस्तुओं को
( D ) इनमें से कोई नही
Ans ⇒ (A) दूर की वस्तुओं को
56. दीर्घ दृष्टिदोष होने का क्या कारण है ?
( A ) अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी का घटना
( B ) नेत्र गोलक का बड़ा हो जाना
( C ) अभिनेत्र लेंस की वक्रता का घटना
( D ) अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी का अत्यधिक हो जाना
Ans ⇒ (D) अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी का अत्यधिक हो जाना
57. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है
( A ) पुतली द्वारा
( B ) दृष्टिपटल द्वारा
( C ) पक्ष्माभी द्वारा
( D ) परितारिका द्वारा
Ans ⇒ (C) पक्ष्माभी द्वारा
58. रेटिना प्रकाश को परिवर्तित करता है—
( A ) विद्युत ऊर्जा में
( B ) विद्युत सिगनल में
( C ) वास्तविक प्रतिबिम्ब में
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (B) विद्युत सिगनल में
59. नेत्र दान करने वाले व्यक्ति की आयु सीमा होगी
( A ) 10 वर्ष
( B ) 25 वर्ष
( C ) 60 वर्ष
( D ) इनमें से सभी
Ans ⇒ (D) इनमें से सभी
60. मृत्यु के पश्चात् कितने घंटे के अंदर नेत्र निकाल लेना चाहिए ?
( A ) 2 से 3 घंटे के भीतर
( B ) 4 से 6 घंटे के भीतर
( C ) 8 से 10 घंटे के भीतर
( D ) 10 से 12 घंटे के भीतर
Ans ⇒ (B) 4 से 6 घंटे के भीतर
61. इनमें से कौन व्यक्ति नेत्र दान कर सकता है ?
( A ) संक्रामक रोग से पीडित
( B ) मधुमेह का रोगी
( C ) दमे का रोगी
( D ) ( B ) एवं ( C ) दोनों
Ans ⇒ (D) (B) एवं (C) दोनों
62. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्नल में उपयोग होता है ?
( A ) नीला रंग
( B ) बैंगनी रंग
( C ) लाल रंग
( D ) पीला रंग
Ans ⇒ (C) लाल रंग
63. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है, तो जो रंग सबसे अधिक विचलित होता है, वह है-
( A ) लाल
( B ) पीला
( C ) बैंगनी
( D ) नीला
Ans ⇒(C) बैंगनी
64. प्रकाश एक पतली झिल्ली से होकर नेत्र में प्रवेश करता है। इस झिल्ली को कहते हैं
( A ) नेत्र पटल
( B ) कॉर्निया
( C ) परितारिका
( D ) पुतली
Ans ⇒(B) कॉर्निया
65. प्रिज्म से होकर सूर्य का श्वेत प्रकाश गुजरने पर श्वेत प्रकाश सात रंगों में विच्छेदित हो जाता है। इसमें लाल रंग के प्रकाश का, विचलनं–
( A ) बैंगनी प्रकाश से कम है।
( B ) हरे प्रकाश से कम है
( C ) आसमानी से कम है
( D ) सभी रंगों से कम है
Ans ⇒ (D) सभी रंगों से कम है
66. चूजे के दृष्टिपटल में कौन-सी कोशिकाएँ नहीं होती हैं
( A ) संशलाका कोशिकाएँ
( B ) शंकु कोशिकाएँ
( C ) ऊपर दिए दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (B) शंकु कोशिकाएँ
67. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोला दिखता है
( A ) गोलाकार
( B ) अण्डाकार
( C ) चपटा
( D ) घनाकार
Ans ⇒ (C) चपटा
68. काँच का अपवर्तनांक किस वर्ण के लिए अधिकतम है ?
( A ) लाल
( B ) पीला
( C ) बैंगनी
( D ) आसमानी
Ans ⇒ (C) बैंगनी
69. लाल गुलाब को हरे प्रकाश में देखा जाए तो यह कैसा प्रतीत होगा ?
( A ) पीला
( B ) बैंगनी
( C ) काला
( D ) नीला
Ans ⇒ (C) काला
70. प्रकाश का प्राथमिक वर्ण कौन है ?
( A ) लाल
( B ) नीला
( C ) हरा
( D ) तीनों
Ans ⇒ (D) तीनों
71. पेशियों के शिथिल होने पर अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी लगभग होती है
( A ) 3.5 cm
( B ) 2.5 cm
( C ) 4.2 cm
( D ) 2.7cm
Ans ⇒ (B) 2.5 cm
72. अति सूक्ष्म कण किस तरह के प्रकाश को प्रकीर्ण करते हैं ?
( A ) लाल
( B ) पीला
( C ) नीला
( D ) बैंगनी
Ans ⇒ (C) नीला
73. किसी प्रिज्म से होकर गुजरने वाली प्रकाश के लिए आपतन कोण (i) और अपवर्तन कोण (r) हो, तो निर्गत कोण का मान क्या होगा ?
( A ) Lr के बराबर होगा
( B ) Lr से छोटा होगा
( C ) Li + Lr के बराबर होगा
( D ) Li के बराबर होगा
Ans ⇒ (D) Li के बराबर होगा
74. वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है ?
( A ) 1 मिनट
( B ) 2 मिनट
( C ) 3 मिनट
( D ) 4 मिनट
Ans ⇒ (B) 2 मिनट
75. उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाई देता है:
( A ) पीला
( B ) लाल
( C ) नीला
( D ) काला
Ans ⇒(B) लाल
76. Å (एंगस्ट्रान) का मान क्या होता है ?
( A ) 10-10 m
( B ) 10-8 m
( C ) 10-11 m
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ ( A ) 10-10 m
77. ‘प्रिज्म से प्रकाश की कौन सी परिघटना घटती है ?
( A ) परावर्तन
( B ) अपवर्तन
( C ) वर्ण विक्षेपण
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (C) वर्ण विक्षेपण
78. नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी अधिक हो जाने से कौन-सा दृष्टि दोष ” होता है ?
( A ) निकट-दृष्टि दोष
( B ) दूर-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दूरदर्शिता
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans ⇒ (B) दूर-दृष्टि दोष
79. किस दृष्टि-दोष में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के आगे बनता है ?
( A ) निकट-दृष्टि दोष में
( B ) दूर-दृष्टि दोष में
( C ) जरा-दूरदर्शिता में
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans ⇒ (A) निकट-दृष्टि दोष में
80. नेत्र की समंजन-क्षमता कम हो जाने से उत्पन्न होता है ।
( A ) निकट-दृष्टि दोष
( B ) दूर-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दोष
( D ) वर्णांधता
Ans ⇒ (C) जरा-दृष्टि दोष
81. तारों के टिमटिमाते प्रतीत होने का कारण है
( A ) वायुमंडलीय अपवर्तन
( B ) वायुमंडलीय वर्ण-विक्षेपण
( C ) वायुमंडलीय प्रकीर्णन
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans ⇒ (A) वायुमंडलीय अपवर्तन
82. एक प्रिन्म द्वारा श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम में वर्ण-विक्षेपण जिस घटना के कारण होता है, वह घटना है।
( A ) परावर्तन
( B ) अपवर्तन
( C ) विकीर्णन
( D ) कोई नहीं
Ans ⇒ (B) अपवर्तन
83. किसी कण पर पड़कर प्रकाश के एक अंश के विभिन्न दिशाओं में छितराने को कहते हैं
( A ) प्रकाश का परावर्तन
( B ) प्रकाश का अपवर्तन
( C ) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण
( D ) प्रकाश का प्रकीर्णन
Ans ⇒ (D) प्रकाश का प्रकीर्णन
84. विधुत फ्यूज विधुत धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(a) उष्मीय
(b) चुंबकीय
(c) रासायनिक
(d) इनमें कोई नहीं
Ans :- (a) उष्मीय
85. एक किलोवाट-घंटा किसके बराबर होता है ?
(a) 0.36 × 10¹⁰ जूल
(b) 1.6 × 10⁻¹⁹ जूल
(c) 3.6 × 10⁶ जूल
(d) इनमें कोई नहीं
Ans :- (c) 3.6 × 10⁶ जूल
86. विधुत घंटी किस प्रभाव पर कार्य करती है ?
(a) उष्मीय प्रभाव
(b) रासायनिक प्रभाव
(c) चुंबकीय प्रभाव
(d) इनमें कोई नहीं
Ans :- (c) चुंबकीय प्रभाव
87. लघुपथन के समय परिपथ में विधुत धारा का मान होता है –
(a) बहुत कम हो जाता है
(b) परिवर्तित नहीं होता।
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(d) निरंतर परिवर्तित होता है
Ans :- (c) बहुत अधिक बढ़ जाता है
88. डायनेमो का सिद्धान्त आधारित है ?
(a) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर
(b) प्रेरित विद्युत पर
(c) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर
89. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
(a) दिष्ट धारा
(b) प्रत्यावर्ती धारा
(c) दोनों धाराएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c) दोनों धाराएँ
90. विधुत बल्ब में कौन सी गैस भरी रहती है –
(a) निर्वात रहता है
(b) वायु भरी रहती है।
(c) निष्क्रिय गैस भरी रहती है
(d) हाइड्रोजन भरी रहती है
Ans :- (c) निष्क्रिय गैस भरी रहती है
91. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विधुत धारा की आवृत्ति होती है –
(a) 50 Hz
(b) 60 Hz
(c) 70 Hz
(d) 80 Hz
Ans :- (a) 50 Hz
92. हमारे देश में विद्युन्मय तार एवं उदासीन तार के बीच कितना विभवांतर होता है ?
(a) 100 V
(b) 200 V
(c) 220 V
(d) 240 V
Ans : – (c) 220 V
93. विधुन्मय तार किस रंग का होता है ?
(a) हरा
(b) लाल
(c) काला
(d) नीला
Ans :- (b) लाल
94. घरेलू विधुत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है
(a) लाल
(b) हरा
(c) काला
(d) पीला
Ans :- (c) काला
95. चुम्बकीय क्षेत्र का SI मात्रक है –
(a) बेबर
(b) टेसला
(c) फैराडे
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans :- (b) टेसला
96. विधुत – चुंबकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?
(a) फैराडे ने
(b) मैक्सवेल
(c) फ्लेमिंग ने
(d) एम्पियर ने
Ans :- (a) फैराडे ने
97. दी गई वोल्टता के स्रोत से जुड़े किसी चालक में प्रति सेकंड उत्पन्न ऊष्मा होती है
(a) धारा के समानुपाती
(b) धारा के वर्ग के समानुपाती
(C) धारा के व्युत्क्रमानुपाती
(d) धारा के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
Ans :- (b) धारा के वर्ग के समानुपाती
98. निम्नलिखित पदार्थों में कौन चुम्बकीय पदार्थ नहीं है
(a) लोहा
(b) निकेल
(C) पीतल
(d) कोबाल्ट
Ans :- (C) पीतल
99. पृथ्वी का विभव होता है :
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) शून्य
(d) अनंत
Ans :- (c) शून्य
100. चुम्बकीय बल क्षेत्र का S.I. मात्रक है :
(a) न्यूटन प्रति मीटर
(b) न्यूटन प्रति एम्पियर
(c) न्यूटन
(d) न्यूटन प्रति एम्पियर मीटर
Ans :- (d) न्यूटन प्रति एम्पियर मीटर
Set-04
1. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ता
(D) फूल
Ans :- (C) पत्ता
2. मानव रक्त में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है-
(A) 100 Mg
(B) 20 Mg
(C) 30 Mg
(D) 40 Mg
Ans :- (B) 20 Mg
3. श्वसन क्रिया के दौरान कितनी प्रतिशत ऊर्जा ताप के रूप में निष्काषित होती है ?
(A) 20%
(B) 40%
(C) 60%
(D) 80%
Ans :- (A) 20%
4. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) परिवहन
Ans :- (C) उत्सर्जन
5. पौधों के वायवीय भागों से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती है-
(A) परागण
(B) निषेचन
(C) विसरण
(D) वाष्पोत्सर्जन
Ans :- (D) वाष्पोत्सर्जन
6. वह प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है। कहलाता है-
(A) श्वसन
(B) पोषण
(C) उत्सर्जन
(D) उत्तेजनशीलता
Ans :- (A) श्वसन
7. कौन-सी क्रिया सभी जीव के लिए अनिवार्य है ?
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) श्वसन
(D) चलन
Ans :- (C) श्वसन
8. मैग्नीशियम पाया जाता है ?
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में
Ans :- (A) क्लोरोफिल में
9. मानव हृदय में पाये जाते हैं ?
(A) 3 वेश्म
(B) 2 वेश्म
(C) 4 वेश्म
(D) 5 वेश्म
Ans :- (C) 4 वेश्म
10. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज
(D) प्रकाश
Ans :- (C) ग्लूकोज
11. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है ?
(A) पागरम्य
(B) अपारगम्य
(C) अर्द्धपारगम्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (C) अर्द्धपारगम्य
12. दही के जमने में निम्नलिखित में कौन सी क्रिया होती है ?
(A) अपघटन
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) किण्वन
(D) उत्सर्जन
Ans :- (C) किण्वन
13. जीवन की उपापचयी क्रियाओं के संचालन के लिए निम्नलिखित में कौन आवश्यक है?
(A) निरंतर ऊर्जा की आपूर्ति
(B) शरीर की वृद्धि
(C) टूटे-फूटे ऊतकों की मरम्मत
(D) इनमें से सभी
Ans :- (D) इनमें से सभी
14. मानव में डायलिसिस थैली है ?
(A) नेफ्रॉन
(B) न्यूरॉन
(C) माइटोकॉड्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (A) नेफ्रॉन
15. मत्स्य का मुख्य श्वसन अंग है-
(A) किया
(B) फेफड़ा
(C) गिल्स
(D) नाक
Ans :- (C) गिल्स
16. पौधों में गैसों के निष्कासन के लिए किस क्रिया का उपयोग होता है ?
(A) परासरण
(B) विसरण
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) परिवहन
Ans :- (B) विसरण
17. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है-
(A) हरा
(B) नीला
(C) लाल
(D) सफेद
Ans :- (A) हरा
18. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है?
(A) स्वपोषी
(B) मृतजीवी
(C) समभोजी
(D) कोई नहीं
Ans :- (B) मृतजीवी
19. रेजिन एवं गोंद कहाँ संचित रहता है ?
(A) फ्लोएम में
(B) कॉर्टेक्स में
(C) छाल में
(D) पुराने जाइलम में
Ans :- (D) पुराने जाइलम में
20. शरीर में भोजन को पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) उपचयन
(B) संचयन
(C) विस्थापन
(D) अपचयन
Ans :- (A) उपचयन
21. रक्त क्या है ?
(A) कोशिका
(B) उत्तक
(C) पदार्थ
(D) कोई नहीं
Ans :- (B) उत्तक
22. निम्नलिखित में कौन उत्सर्जी अंग है?
(A) वृक्क
(B) अग्नाशय
(C) आँख
(D) कोई नहीं
Ans :- (A) वृक्क
23. रक्षी कोशिकाएँ पाई जाती है ?
(A) जड़ में
(B) पत्तियों में
(C) फूलों में
(D) फलों में
Ans :- (B) पत्तियों में
24. इथाइल अल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है ?
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (B) अवायवीय
25. मनुष्य के साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहते हैं?
(A) श्वासोच्छवास
(B) श्वसन
(C) नि:श्वसन
(D) उत्सर्जन
Ans :- (A) श्वासोच्छवास
26. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है ?
(A) टी० बी०
(B) मधुमेह
(C) एनीमिया
(D) उच्च रक्त चाप
Ans :- (C) एनीमिया
27. पादय में जाइलम उत्तरदायी है-
(A) जल का वहन
(B) भोजन का वहन
(C) अमीनो अम्ल का वहन
(D) ऑक्सीजन का वहन
Ans :- (A) जल का वहन
28. कुटपाद किसमें पाया जाता है ?
(A) पैरामिशियम में
(B) युगलिना में
(C) अमीबा में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (C) अमीबा में
29. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है ?
(A) संयोजन क्रिया
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) अपघटन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (B) प्रकाश संश्लेषण
30. स्टोमाटा पौधों के किस अंग में पाया जाता है ?
(A) तना में
(B) पत्तियों में
(C) जड़ में
(D) कोई नहीं
Ans :- (B) पत्तियों में
31. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है, लगभग-
(A) 120 mm Hg
(B) 150 mm Hg
(C) 90 mm Hg
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (A) 120 mm Hg
32. इनमें कौन प्रकाश संश्लेषी अंग है ?
(A) पत्ती
(B) स्ट्रोमा
(C) ग्राना
(D) हरित लवक
Ans :- (A) पत्ती
33. वाष्पोत्सर्जन कैसी प्रक्रिया है ?
(A) शारीरिक
(B) भौतिक
(C) रासायनिक
(D) प्राकृतिक
Ans :- (B) भौतिक
34. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया हैं ?
(A) अवकरण
(B) ऑक्सीकरण
(C) उदासीनीकरण
(D) वैद्युत अपघटन
Ans :- (B) ऑक्सीकरण
35. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है ?
(A) क्लोरोफिल
(B) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) उपरोक्त सभी
Ans :- (D) उपरोक्त सभी
36. पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है ?
(A) कोशिका द्रव्य
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) हरित लवक
(D) केन्द्रक
Ans :- (B) माइटोकॉन्ड्रिया
37. जठर ग्रंथियाँ कहाँ पायी जाती है ?
(A) आँख में
(B) अग्नाशय में
(C) यकृत में
(D) अमाशय में
Ans :- (D) अमाशय में
38. खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है ?
(A) मनुष्य में
(B) कॉकरोच में
(C) घोड़ा में
(D) ऊंट में
Ans :- (B) कॉकरोच में
39. पौधों में पाया जानेवाला गाढ़ा एवं दुधिया उत्सर्जी तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?
(A) लैटेक्स
(B) रेजिन
(C) गोंद
(D) टैनिन
Ans :- (A) लैटेक्स
40. युरिया रक्त में कहाँ से प्रवेश करती है ?
(A) फेफड़ा से
(B) यकृत से
(C) श्वास नलिका से
(D) वृक्क से
Ans :- (B) यकृत से
41. प्रकाश संश्लेषण होता है –
(A) रात में
(B) दिन में
(C) रात-दिन
(D) सुबह-शाम
Ans :- (B) दिन में
42. पादप में फ्लोएम संवाहक होता है-
(A) भोजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) जल
(D) अमिनो अम्ल
Ans :- (A) भोजन
43. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है-
(A) जल से
(B) कार्बन डाइऑक्साइड से
(C) ग्लूकोज से
(D) डिक्टियोजोम से
Ans :- (A) जल से
44. रक्त में हल्के पीले रंग के चिपचिपे द्रव को कहते हैं-
(A) प्लाज्मा
(B) सीरम
(C) लिंफ
(D) लसीका
Ans :- (A) प्लाज्मा
45. प्रकाश संश्लेषी अंगक है ?
(A) पत्ती
(B) हरित लवक
(C) क्लोरोफिल
(D) क्लोरोप्लास्ट
Ans :- (B) हरित लवक
46. वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं –
(A) नेफ्रॉन
(B) मूत्रवाहिनी
(C) ग्लोमेरूलस
(D) बोमेन संपुट
Ans :- (A) नेफ्रॉन
47. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है ?
(A) लीवर
(B) अग्न्याशय
(C) अण्डाशय
(D) एड्रीनल
Ans :- (A) लीवर
48. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक नहीं है-
(A) ऑक्सीजन
(B) क्लोरोफिल
(C) सौर प्रकाश
(D) जल
Ans :- (A) ऑक्सीजन
49. इनमें किसके द्वारा अमीबा में भोजन अंतर्गहन होता है ?
(A) कूटपाद
(B) परिवहन
(C) भोजन रसधानी
(D) केंद्रक
Ans :- (A) कूटपाद
50. पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है ?
(A) 30.5 kJ/mol
(B) 305 kJ/mol
(C) 3.5 kJ/mol
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (D) इनमें से कोई नहीं
51. रक्त का थक्का बनाने में सहायक होता है ?
(A) लाल रक्त कोशिका
(B) श्वेत रक्त कोशिका
(C) रक्त विंबाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (C) रक्त विंबाणु
52. पाचन क्रिया पूर्ण होती है ?
(A) अग्न्याशय में
(B) बड़ी आंतें में
(C) छोटी आंत में
(D) ग्रासनली में
Ans :- (C) छोटी आंत में
53. छोटी आंत की दीवार में पाई जानेवाली ग्रंथियों के स्राव को क्या कहते हैं ?
(A) आंत रस
(B) सक्कस एंटीरिकस
(C) जठर रस
(D) (A) एवं (B) दोनों
Ans :- (D) (A) एवं (B) दोनों
54. एक वयस्क मनुष्य के कितने दाँत होते हैं ?
(A) 28
(B) 30
(C) 32
(D) 34
Ans :- (C) 32
55. मछली के हृदय में कोष्ठों की संख्या है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) केवल एक
Ans :- (A) दो
56. स्वाद कलियाँ पाई जाती हैं ?
(A) अग्न्याशय की ऊपरी सतह पर
(B) जीभ के ऊपरी सतह पर
(C) अग्नचवर्णक पर
(D) ग्रसनी के भीतरी दीवार पर
Ans :- (B) जीभ के ऊपरी सतह पर
57. आमाशय के अग्रभाग को कहते हैं।
(A) पाइलोरिक
(B) फुण्डिक
(C) कार्डिएक
(D) एपिग्लौटिस
Ans :- (C) कार्डिएक
58. मुखगुहा का पिछला भाग कहलाता है ?
(A) ग्रसनी
(B) ग्रासनली
(C) ग्रहणी
(D) अग्न्याशय
Ans :- (A) ग्रसनी
59. निम्नलिखित में कौन सजीव के मुख्य लक्षण हैं ?
(A) स्थानांतरण
(B) श्वसन
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) इनमें सभी
Ans :- (B) श्वसन
60. छोटी आंत एवं बड़ी आंत के जोड़ पर पाई जानेवाली एक छोटी नलीनुमा रचना को क्या कहते हैं ?
(A) सीकम
(B) रेक्टम
(C) कोलन
(D) एपेंडिक्स
Ans :- (A) सीकम
61. छोटी आंत में भोजन के पाचन में निम्नलिखित में किस रस की भूमिका होती है ?
(A) पित्त रस
(B) अग्न्याशयी रस
(C) आंत्र रस
(D) इनमें से सभी
Ans :- (D) इनमें से सभी
62. आमाशय में अधपचे भोजन के लेई की तरह के स्वरूप को क्या कहते हैं ?
(A) काइम
(B) चाइल
(C) काइलोमाइक्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (A) काइम
63. निम्नलिखित में कौन एमीनों अम्ल के विखंडन से बनता है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) अमोनिया
(D) B और C दोनों
Ans :- (C) अमोनिया
64. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है ?
(A) क्लोरोफिल
(B) सूर्य प्रकाश
(C) जल एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इनमें सभी
Ans :- (D) इनमें सभी
65. चाइल का अवशोषण होता है ?
(A) इलियम में
(B) जेजूनम में
(C) कोलन में
(D) रेक्टम में
Ans :- (A) इलियम में
66. मनुष्य के आहारनाल की कौन-सी रचना अवशेषी अंग है ?
(A) सीकम
(B) एपेंडिक्स
(C) जेजुनम
(D) कोलन
Ans :- (B) एपेंडिक्स
67. दांत अस्थिक्षय कारण है ?
(A) मीठी चीज का खाना
(B) बैक्टीरिया द्वारा अम्ल निर्माण करना
(C) दाँतों की सफाई न करना
(D) इनमें से सभी
Ans :- (D) इनमें से सभी
68. डेंटाइन के ऊपर दांतों की सुरक्षा हेतु पाई जानेवाली कठोर परत को कहते हैं ?
(A) ईनामेल
(B) कैनाइन
(C) दंत प्लाक
(D) मोलर
Ans :- (A) ईनामेल
69. पैरामीशियम में भोजन का अंतग्रहण होता है ?
(A) सीलिया द्वारा
(B) कोशिका मुख द्वारा
(C) भोजन रसधानी द्वारा
(D) कूटपाद द्वारा
Ans :- (B) कोशिका मुख द्वारा
70. प्रकाश संश्लेषी इकाई है ?
(A) क्लोरोप्लास्ट
(B) प्लास्टिड
(C) क्लोरोफिल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (C) क्लोरोफिल
71. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया का मुख्य उपोत्पाद हैं ?
(A) ग्लूकोज
(B) ऑक्सीजन
(C) जल
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans :- (B) ऑक्सीजन
72. पैरामीशियम में पाई जानेवाली पोषण विधि को क्या कहते हैं ?
(A) स्वपोषण
(B) मृतजीवी
(C) परजीवी
(D) प्राणिसम
Ans :- (D) प्राणिसम
73. निम्नलिखित में किसे प्रकाश-संश्लषी अंगक कहते है ?
(A) जड़
(B) पत्ती
(C) स्टोमाटा
(D) हरित लवक
Ans :- (D) हरित लवक
74. निम्नलिखित में जठर ग्रंथि की कौन-सी कोशिका हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का स्राव करती है?
(A) भित्तीय कोशिका
(B) जाइमोजिन कोशिका
(C) म्यूकस कोशिका
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (A) भित्तीय कोशिका
75. मनुष्य के मुखगुहा में कितने जोड़े लार-ग्रन्थियाँ पाई जाती हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Ans :- (C) तीन
76. इनमें कौन-सी रचना द्वारा अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण होता है ?
(A) कूटपाद
(B) सीलियम
(C) भोजन रसधानी
(D) पीनासाइट
Ans :- (A) कूटपाद
77. पेप्टोन, पेप्टाइड्स को निम्नलिखित में किस रूप में तोड़ता है ?
(A) ऐमीनो अम्ल
(B) वसा अम्ल
(C) पोलीपेप्टाइड्स
(D) न्यूक्लीओटाइड्स
Ans :- (A) ऐमीनो अम्ल
78 . कोशिका के किस भाग में सजीवों के सारे गुण विद्यमान रहते हैं ?
(A) कोशिका झिल्ली
(B) कोशिका भित्ति
(C) जीवद्रव्य
(D) इनमें कोई नहीं
Ans :- (C) जीवद्रव्य
79. निम्नलिखित में किस छिद्र द्वारा ग्रसनी ग्रासनली से जुड़ी होती है ?
(A) निगल द्वार
(B) कंठ द्वार
(C) मल द्वार
(D) कोई नहीं
Ans :- (A) निगल द्वार
80. अमीबा का मुख्य भोजन है ?
(A) शैवाल के टुकड़े
(B) डायटम एवं एककोशिकीय जीव
(C) बैक्टीरिया
(D) इनमें से सभी
Ans :- (D) इनमें से सभी
81. ग्रहणी, भाग है ?
(A) मुखगुहा का
(B) आमाशय का
(C) छोटी आँत का
(D) बड़ी आँत का
Ans :- (C) छोटी आँत का
82. वह विधि जिसमें जीव पोषक तत्वों को ग्रहण कर उनका उपयोग अपने वृद्धि एवं जनन के लिए करते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
(A) अंतर्ग्रहण
(B) परपोषण
(C) पोषण
(D) स्वपोषण
Ans :- (C) पोषण
83. चुम्बकीय क्षेत्र के प्रभाव में विधुत-धारा :
(a) ऊष्मा उत्पन्न करती है।
(b) आकर्षण बल उत्पन्न करती है
(c) चालक पर बल उत्पन्न होता है
(d) इनमें से कोई घटना नहीं घटती है
Ans :- (c) चालक पर बल उत्पन्न होता है
84. चुम्बक द्वारा धारावाही चालक पर लगाए गए बल की दिशा ज्ञात की जाती है –
(a) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से
(b) ओम के नियम से
(c) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से
(d) इनमें से किसी नियम से नहीं
Ans :- (a) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से
85. विधुत मोटर को चलाया जा सकता है –
(a) प्रत्यावर्ती धारा पर
(b) दिष्ट धारा पर
(c) प्रत्यावर्ती और दिष्ट दोनों धाराओं पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c) प्रत्यावर्ती और दिष्ट दोनों धाराओं पर
86. विधुत मोटर की क्रिया आधारित है –
(a) विधुत-धारा और चुंबकीय प्रभाव पर
(b) चुंबक और विधुत-धारा के प्रभाव पर
(c) आर्मेचर के घूर्णन पर
(d) इनमें से किसी पर नहीं
Ans :- (a) विधुत-धारा और चुंबकीय प्रभाव पर
87. डायनेमो के द्वारा बदला जाता है –
(a) यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(b) चुम्बकीय ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(c) गतिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(d) स्थितिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
Ans :- (a) यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
88. विधुत मोटर के द्वारा बदला जाता है –
(a) विधुत को यांत्रिक ऊर्जा में
(b) चुम्बकीय ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(c) गतिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(d) स्थितिज ऊर्जा कोविधुत ऊर्जा में
Ans :- (a) विधुत को यांत्रिक ऊर्जा में
89. विधुत-धारा के कारण उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात की जाती है ?
(a) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से
(b) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से
(c) ओम के नियम से
(d) ओटैंड के नियम से
Ans :- (b) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से
90. चुंबकीय क्षेत्र एक ऐसी राशि है जिसमें होते हैं
(a) परिमाण
(b) दिशा
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
91. किसी कुंडली में प्रेरित विद्युत वाहक बल का मान उसके सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स के परिवर्तन की दर का
(a) समानुपाती होता है
(b) व्युत्क्रमानुपाती होता है
(c) दोनों होते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) समानुपाती होता है
92. किसी छड चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ?
(a) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव
(b) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव
(c) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
(d) दक्षिण ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
Ans :- (b) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव
93. जल विधुत संयंत्र किस ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में रूपांतरित करता है ?
(a) तापीय ऊर्जा
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा
(d) स्थितिज ऊर्जा
Ans :- (d) स्थितिज ऊर्जा
94. वह उपकरण जो किसी परिपथ में विद्युत धारा की उपस्थिति संसूचित करता है, उस कहते हैं
(a) वोल्टमीटर
(b) आमीटर
(c) गैल्वनोमीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) आमीटर
95. माइकल फैराडे थे, एक प्रसिद्ध
(a) खगोलशास्त्री
(b) भौतिकशास्त्री
(c) रसायनशास्त्री
(d) भू-वैज्ञानिक
Ans :- (b) भौतिकशास्त्री
96. विद्युत परिपथों की लघुपथन अथवा अतिभारण के कारण होने वाली हानि से सुरक्षा की सबसे महत्वपूर्ण युक्ति है :
(a) आमीटर
(b) फ्यूज
(c) मेंस
(d) प्लेट
Ans :- (b) फ्यूज
97. चुम्बकों के सजातीय ध्रुवों के बीच परस्पर –
(a) आकर्षण होता है
(b) प्रतिकर्षण होता है
(c) कभी आकर्षण कभी प्रतिकर्षण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) प्रतिकर्षण होता है
98. निम्न में से कौन बायोगैस ईंधन का स्रोत नहीं है ?
(a) लकड़ी
(b) गोबर गैस
(c) नाभिकीय ऊर्जा
(d) कोयला
Ans :- (c) नाभिकीय ऊर्जा
99. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है ?
(a) O₂
(b) NH₃
(c) CO₂
(d) N₂
Ans :- (c) CO₂
100. सूर्य तथा अन्य तारों की विशाल ऊर्जा के स्रोत है
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) नाभिकीय संलयन
Set-05
1. ओजोन परत महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि वह अवशोषित करती है –
[ A ] ऊष्मा को
[ B ] पराबैंगनी किरणों को
[ C ] सूर्य की ऊष्मा को
[ D ] अवरक्त किरणों को
Ans ⇒ (B)
2. प्रत्येक पारितंत्र होता है –
[ A ] गतिशील तंत्र
[ B ] प्रगतिशील तंत्र
[ C ] अस्थायी तंत्र
[ D ] गत्यात्मक तंत्र
Ans ⇒ (D)
3. पर्यावरण मुख्य रूप से कितने घटकों का बना होता है ?
[ A ] 1
[ B ] 2
[ C ] 3
[ D ] 4
Ans ⇒ (B)
4. पारितंत्र के जैविक घटकों की श्रेणियाँ निम्न में से कौन हैं ?
[ A ] उत्पादक
[ B ] उपभोक्ता
[ C ] अपघटक
[ D ] ये सभी
Ans ⇒ (D)
5. ऑक्सीजन सभी प्रकार के वायवीय जीवों के लिए आवश्यक है जबकि ओजोन एक-
[ A ] द्रव है.
[ B ] घातक विष है
[ C ] अक्रिय धातु है
[ D ] सभी गलत है
Ans ⇒ (B)
6. कृत्रिम पारितंत्र का उदाहरण है –
[ A ] वन, तालाब
[ B ] झील, तालाब
[ C ] बगीचा, खेत
[ D ] सभी सही हैं
Ans ⇒ (C)
7. ओजोन परत पाया जाता है –
[ A ] वायुमण्डल के नीचले सतह में
[ B ] वायुमण्डल के ऊपरी सतह में
[ C ] वायुमण्डल के मध्य सतह में
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (B)
8. निम्न में से कौन-से समूहों में केवल जैव निम्नीकरणीय पदार्थ हैं ?
[ A ] घास, पुष्प तथा चमड़ा
[ B ] घास, लकड़ी तथा प्लास्टिक
[ C ] फलों के छिलके, केक एवं नींबू का रस
[ D ] केक, लकड़ी एवं घास
Ans ⇒ (A )
9. निम्न में कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं ?
[ A ] घास, गेहूँ तथा आम
[ B ] घास, बकरी तथा मानव
[ C ] बकरी, गाय तथा हाथी
[ D ] घास, मछली तथा बकरी
Ans ⇒ (B)
10. वन-पारिस्थतिक तंत्र में हिरण होते हैं ।
[ A ] उत्पादक
[ B ] प्राथमिक उपभोक्ता
[ C ] द्वितीयक उपभोक्ता
[ D ] तृतीयक उपभोक्ता
Ans ⇒ (B)
11. जीवमंडल में ऊर्जा का एकमात्र स्रोत है –
[ A ] अणु
[ B ] सूर्य का प्रकाश
[ C ] रासायनिक ऊर्जा
[ D ] विद्युत
Ans ⇒ (B)
12. घासस्थली पारितंत्र में उत्पादक हैं –
[ A ] घास
[ B ] कीड़े
[ C ] हिरण
[ D ] जंगल
Ans ⇒ (A)
13. ओजोन के अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु हैं ?
[ A ] 1
[ B ] 3
[ C ] 2
[ D ] 4
Ans ⇒ (B)
14. अपघटक का उदाहरण है ।
[ A ] कवक
[ B ] बाघ
[ C ] बकरी
[ D ] हरे पौधे
Ans ⇒ (A)
15. ‘चिपको आन्दोलन’ का मुख्य उद्देश्य संरक्षित करना था ।
[ A ] मिट्टी को
[ B ] वृक्षों को
[ C ] जल को
[ D ] बिजली को
Ans ⇒ (B)
16. पर्यावरण के अन्तर्गत आते है ।
[ A ] जलमण्डल
[ B ] स्थलमण्डल
[ C ] जैवमण्डल
[ D ] इनमें सभी
Ans ⇒ (D)
17. पादप खाने वाले जीव को कहते है ।
[ A ] शाकाहारी
[ B ] मांसाहारी
[ C ] सर्वाहारी
[ D ] इनमें सभी
Ans ⇒ (A)
18. निम्न में कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है –
[ A ] सूखे घास-पत्ते
[ B ] पॉलीथीन गैस
[ C ] रबड़
[ D ] प्लास्टिक की बोतले
Ans ⇒ (A)
19. हरे पौधे कहलाते है-
[ A ] उत्पादक
[ B ] अपघटक
[ C ] उपभोक्ता
[ D ] आहार-शृंखला
Ans ⇒ (A)
20. इनमें मुर्दाखोर है –
[ A ] चील
[ B ] सियार
[ C ] कौआ
[ D ] सभी
Ans ⇒ (D)
21. निम्नलिखित में कौन अजैव निम्नीकरण है ?
[ A ] कागज
[ B ] लकड़ी
[ C ] कपड़ा
[ D ] प्लास्टिक
Ans ⇒ (D)
22. निम्न में से कौन-से पर्यावरण के जैविक घटक नहीं है ?
[ A ] पौधे
[ B ] वायु
[ C ] जन्तु
[ D ] मनुष्य
Ans ⇒ (B)
23. निम्न में से कौन-सा जैव अनिम्नीकरणीय प्रदूषक है ?
[ A ] गोबर गैस
[ B ] प्लास्टिक
[ C ] पानी
[ D ] कागज
Ans ⇒ (B)
24. प्रकृति में ऊर्जा का मुख्य स्रोत है –
[ A ] कोयला
[ B ] सूर्य
[ C ] पानी
[ D ] कागज
Ans ⇒ (B)
25. निम्नलिखित में से कौन स्थलीय परितंत्र नहीं है ?
[ A ] जंगल
[ B ] एक्वेरियम
[ C ] घास के मैदान
[ D ] मरुस्थल
Ans ⇒ (B)
26. CFC है –
[ A ] क्लोरोफ्लोरो कार्बन
[ B ] कार्बन फ्लोरो कार्बन
[ C ] कार्बनफ्लोरो कार्बन
[ D ] कार्बन फ्लोरो क्लोरो
Ans ⇒ (A)
27. मृत शरीर को पचाने वाले जीवों को –
[ A ] उत्पादक कहते हैं
[ B ] अपघटक जीव कहते हैं
[ C ] स्वपोषी कहते हैं
[ D ] परभोक्ता कहते हैं
Ans ⇒ (B)
28. वनों की अधिक कटाई का परिणाम होगा –
[ A ] कम वर्षा
[ B ] भूस्खलन
[ C ] भूमि अपरदन तथा बाढ़
[ D ] उपरोक्त सभी
Ans ⇒ (D)
29. निम्न में कौन जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है –
[ A ] डी० डी०टी०
[ B ] कागज
[ C ] वाहित मल
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A)
30. ओजोन परत पायी जाती है –
[ A ] स्ट्रेटोस्फियर में
[ B ] एक्सोस्फियर में
[ C ] आयनास्फियर में
[ D ] ट्रोपोस्फियर में
Ans ⇒ (A)
31. निम्न में से कौन एक जलीय आहार श्रृंखला है ?
[ A ] घास → बकरी → शेर
[ B ] शैवाल → जलीय कीट → मछली
[ C ] घास → जलीय कीट → मछली → मनुष्य
[ D ] घास → मछली → मनुष्य
Ans ⇒ (B)
32. निम्नांकित में से किसे आप ‘उपभोक्ता’ की श्रेणी में रखेंगे ?
[ A ] हरे पौधे
[ B ] नील हरित शैवाल
[ C ] जंगली जानवर
[ D ] फूल और पत्ते
Ans ⇒ (C)
33. जैव वातावरण में शामिल हैं –
[ A ] मृदा, जल तथा वायु
[ B ] जन्तु, पौधे तथा मनुष्य
[ C ] सूर्य का प्रकाश, वायु, वर्षा
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (B)
34. वैसे जीव जो पौधे एवं जन्तु दोनों का भक्षण करते हैं, कहलाते हैं –
[ A ] मांसाहारी
[ B ] शाकाहारी
[ C ] सर्वभक्षी
[ D ] उभयचर
Ans ⇒ (C)
35. जीवाणु एवं कवक कहलाते हैं –
[ A ] उत्पादक
[ B ] अपघटक
[ C ] उपभोक्ता
[ D ] आहार-शृंखला
Ans ⇒ (B)
36. सौर ऊर्जा जीवमंडल में निम्न में से किसके द्वारा प्रवेश करती है ?
[ A ] हरे पौधे
[ B ] जन्तु
[ C ] कवक
[ D ] बैक्टीरिया
Ans ⇒ (A)
37. जैवघटक के उदाहरण है ।
[ A ] पौधे
[ B ] मनुष्य
[ C ] [ A ] एवं [ B ] दोनों
[ D ] इनमें कोई नहीं
Ans ⇒ (C)
38. उत्पादकों पर निर्भर रहने वाले जीव कहलाते है ।
[ A ] उपभोक्ता
[ B ] अपघटन कर्ता
[ C ] [ A ] एवं [ B ] दोनों
[ D ] इनमें कोई नहीं
Ans ⇒ (A)
39. उपभोक्ताओं को कितने श्रेणियों में बाँटा गया है।
[ A ] दो
[ B ] चार
[ C ] तीन
[ D ] पाँच
Ans ⇒ (C)
40. इनमें से कौन सर्वाहारी जीव है ?
[ A ] हिरण
[ B ] मनुष्य
[ C ] तिलचट्टा
[ D ] [ B ] एवं [ C ] दोनों
Ans ⇒ (D)
41. सूक्ष्म उपभोक्ता जीव कहलाते है।
[ A ] जीवाणु
[ B ] कवक
[ C ] [ A ] एवं [ B ] दोनों
[ D ] गिद्ध
Ans ⇒ (C)
42. इनमें से कौन वन आहार श्रृंखला बनाता है ?
[ A ] बाघ, घास, हिरण
[ B ] घास, हिरण, बाघ
[ C ] हिरण, बाघ, घास
[ D ] घास, बाघ, हिरण
Ans ⇒ (B)
43. सूर्य के द्वारा निकला हुआ पराबैंगनी किरण कहाँ अवशोषित होता है ?
[ A ] क्षोभ परत में
[ B ] आयन परत में
[ C ] ओजोन परत में
[ D ] बर्हि परत में
Ans ⇒ (C)
44. पराबैंगनी किरण के कारण मनुष्य में कौन-सा रोग उत्पन्न होता है ।
[ A ] त्वचा कैंसर
[ B ] एड्स
[ C ] टॉयफाइड
[ D ] मलेरिया
Ans ⇒ (A)
45. वायुमण्डल कितने परतों में बँटा हुआ है ?
[ A ] चार
[ B ] पाँच
[ C ] तीन
[ D ] छ
Ans ⇒ (B)
46. इनमें से कौन मानव-निर्मित जैव निम्नीकरण है ।
[ A ] आक्सीजन
[ B ] बायोगैस
[ C ] मिथेन
[ D ] CFC
Ans ⇒ (B)
47. हमारे द्वारा उत्पादित अजैव निम्नीकरणीय कचरे से कौन-सी समस्या उत्पन्न होती है ?
[ A ] नाले-नालियों में अवरोध
[ B ] मृदा-प्रदूषण
[ C ] मानव शरीर में जैव आवर्धन
[ D ] इनमें सभी
Ans ⇒ (D)
48. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला सही है ।-
[ A ] चूहे, घास, मोर, सर्प
[ B ] घास, चूहे, सर्प, मोर
[ C ] सर्प, घास, चूहे, मोर
[ D ] मोर, सर्प, घास, चूहे
Ans ⇒ (B)
49. किसी पारिस्थितिक तंत्र में ग्रहण करनेवाले होते हैं ।
[ A ] उत्पादक
[ B ] उपभोक्ता
[ C ] अपघटनकर्ता
[ D ] सूक्ष्मजीव
Ans ⇒ (A)
50. निम्नलिखित में कौन उत्पादक है ?
[ A ] सर्प
[ B ] मेढ़क
[ C ] ग्रासहॉपर
[ D ] घास
Ans ⇒ (D)
51. मैदानी पारिस्थितिक तत्र में तृतीयक उपभोक्ता है ।
[ A ] हरा पौधा
[ B ] मेढ़क
[ C ] ग्रासहॉपर
[ D ] सर्प
Ans ⇒ (D)
52. नाभिकीय विखण्डन को नियंत्रित करने मे प्रयुक्त होता है?
(a) लोहे का छड़
(b) स्टील का छड़
(c)कैडमियम का छड़
(d) एल्युमीनियम का छड़
Ans :- (c) कैडमियम का छड़
53. किसी नाभिकीय विखण्डन में मुक्त ऊर्जा होता है
(a) 1MeV
(b) 10eV
(c) 200 MeV
(d) 10 KeV
Ans :- (c) 200 MeV
54. ऊर्जा का सबसे अधिक प्रत्यक्ष एवं विशाल स्रोत क्या है?
(a) कोयला
(b) बिजली
(c) सूर्य
(d) परमाणु बम
Ans :- (c) सूर्य
55. बॉक्सनुमा सौर कुकर में 3-4 घंटे में अंदर का ताप हो जाता है
(a) 0°C -100°C
(b) 100°C -140°C
(c) 140°C -200°C
(d) 200°C -1000°C
Ans :- (b) 100°C -140°C
56. पवनों का देश कहा जाता है।
(a) भारत
(b) फिनलैंड
(c) डेनमार्क
(d) अमेरिका
Ans :- (c) डेनमार्क
57. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम से कम कितनी होनी चाहिए ?
(a) 15 km/h
(b) 150 km/h
(c) 1.5 km/h
(d) 1500 km/h
Ans :- (a) 15 km/h
58. जीवाश्म ईंधन का उदाहरण है :
(a) कोयला
(b) लकड़ी
(c) गोबर गैस
(d) ये सभी
Ans :- (d) ये सभी
59. प्राचीन काल में ऊष्मीय ऊर्जा का सबसे अधिक सामान्य स्रोत था
(a) घास
(b) लकड़ी
(c) पवन
(d) बहता जल
Ans :- (b) लकड़ी
60. कार्य करने की क्षमता को कहते हैं
(a) बल
(b) शक्ति
(c) ऊर्जा
(d) ईंधन
Ans :- (c) ऊर्जा
61. गोबर गैस एक प्रकार की है :
(a) प्राकृतिक गैस
(b) बायो गैस
(c) लकड़ी
(d) चूल्हा
Ans :- (b) बायो गैस
62. नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है :
(a) नाभिकीय ऊर्जा
(b) सौर-ऊर्जा
(c) कोयले से प्राप्त ऊर्जा
(d) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा
Ans :- (b) सौर-ऊर्जा
63. जैव गैस एक उत्तम ईधन है क्योंकि इसमें मिथेन गैस पाई जाती है
(a) 50%
(b) 60%
(c) 70%
(d) 75%
Ans :- (d) 75%
64. अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है :
(a) जीवाश्मी ईंधन
(b) सौर-ऊर्जा
(c) पवन ऊर्जा
(d) विद्युत ऊर्जा
Ans :- (a) जीवाश्मी ईंधन
65. सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है
(a) सौर ऊष्मक
(b) सौर कुकर
(c) सौर सेल
(d) विद्युत मोटर
Ans :- (c) सौर सेल
66. एक उत्तम ईंधन है :
(a) कोयला
(b) लकड़ी
(c) पेट्रोलियम
(d) जैव गैस
Ans :- (d) जैव गैस
67. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
Ans :- (c) उत्तर प्रदेश
68. जीवाश्मी ईंधन ऊर्जा के है :
(a) नवीकरणीय स्रोत
(b) अनवीकरणीय स्रोत
(c) वैकल्पिक स्रोत
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) अनवीकरणीय स्रोत
69. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बना है ?
(a) गंगा नदी
(b) सतलज नदी
(c) नर्मदा नदी
(d) तापी नदी
Ans :- (c) नर्मदा नदी
70. टिहरी बाँध किस नदी पर बना है ?
(a) गंगा नदी
(b) सतलज नदी
(c) यमुना नदी
(d) नर्मदा नदी
Ans :- (a) गंगा नदी
71. भारत का पवन ऊर्जा द्वारा विद्युत उत्पादन करने वाले देशों में कान-सा स्थान है ?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पाँचवा
Ans :- (d) पाँचवा
72. सौर सेल बनाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) लोहा
(b) चाँदी
(c) ताँबा
(d) सिलिकॉन
Ans :- (d) सिलिकॉन
73. बांध के द्वारा स्थापित टरबाइन ज्वारीय ऊर्जा को किस में रूपांतरित करती हैं ?
(a) पवन ऊर्जा
(b) विद्युत ऊर्जा
(c) स्थितिज ऊर्जा
(d) दिष्ट धारा
Ans :- (b) विद्युत ऊर्जा
74. OTEC विद्युत संयंत्र केवल तभी प्रचालित होते है जब महासागर के पृष्ठक पर जल का ताप तथा 2km तक की गहराई पर जल के ताप में अंतर हो –
(a) 10°C का
(b) 15°C का
(c) 20°C का
(d) 25°C का
Ans :- (c) 20°C का
75. हाइड्रोजन बम किस अभिक्रिया पर आधारित है :
(a) नाभिकीय विखण्डन
(b) नाभिकीय संलयन
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) नाभिकीय संलयन
76. तारापुर नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात
Ans :- (a) महाराष्ट्र
77. राणा प्रताप सागर नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
Ans :- (d) राजस्थान
78. कलपक्कम नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
Ans :- (b) तमिलनाडु
79. काकरापार नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तरप्रदेश
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक
Ans :- (c) गुजरात
80. कैगा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
Ans :- (b) कर्नाटक
81. हॉर्मोन स्रावित होता है :
[ A ] अंत: स्रावी ग्रंथि से
[ B ] बहिस्रावी ग्रंथि से
[ C ] नलिका ग्रंथि से
[ D ] इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ [ A ] अंत: स्रावी ग्रंथि से
82. ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-
[ A ] चीनी की कमी से
[ B ] आयोडीन की कमी से
[ C ] रक्त की कमी से
[ D ] मोटापा से
उत्तर ⇒ [ B ] आयोडीन की कमी से
83. ‘थॉयरॉक्सिन’ का स्रवण कहाँ होता है?
[ A ] थॉयराइड
[ B ] यकृत
[ C ] वृक्क .
[ D ] वृषण
उत्तर ⇒ [ A ] थॉयराइड
84. मानव में डायलिसिस थैली है-
[ A ] नेफ्रॉन
[ B ] न्यूरॉन
[ C ] माइटोकॉन्ड्रिया
[ D ] कोई नहीं
उत्तर ⇒ [ A ] नेफ्रॉन
85. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
[ A ] उपचयन
[ B ] संयोजन
[ C ] अपचयन
[ D ] विस्थापन
उत्तर ⇒ [ A ] उपचयन
86. कौन-सा पादप नियंत्रक फल बेचने वालों द्वारा उपयोग किया जाता है?
[ A ] ऐब्सिसिस अम्ल
[ B ] जिबरेलिन
[ C ] इथाइलीन
[ D ] ऑक्सिन
उत्तर ⇒ [ C ] इथाइलीन
87. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-
[ A ] ग्राही
[ B ] प्रभावक
[ C ] उत्तरदायित्व
[ D ] बेचैनी
उत्तर ⇒ [ A ] ग्राही
88. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अंतःस्रावी और बाह्य स्रावी ग्रंथि दोप्रकार की होती है?
[ A ] अग्नाशय
[ B ] थायराइड
[ C ] पैराथायराइड
[ D ] पिट्यूटरी
उत्तर ⇒ [ A ] अग्नाशय
89. कौन-सी अंत:स्रावी ग्रंथि वृक्क के दोनों ओर ऊपर स्थित होती है ?
[ A ] गोनेड्स
[ B ] पिट्यूटरी
[ C ] अग्नाशय
[ D ] एड्रीनल
उत्तर ⇒ [ D ] एड्रीनल
90. जीवों में ध्वनि ग्रहण करने के लिए संवेदी अंग है-
[ A ] प्रकाशग्राही
[ B ] ध्रणग्राही
[ C ] श्रवणग्राही
[ D ] स्पर्शग्राही
उत्तर ⇒ [ C ] श्रवणग्राही
91. वृक्क के ऊपर स्थित अंत:स्रावी ग्रंथि है-
[ A ] पीयूष ग्रंथि
[ B ] पिनियल ग्रंथि
[ C ] अधिवृक्क ग्रंथि
[ D ] None of these
उत्तर ⇒ [ C ] अधिवृक्क ग्रंथि
92. इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?
[ A ] ऑक्जिन
[ B ] जिबरेलिन्स
[ C ] एथिलीन
[ D ] साइटोकाइनिन
उत्तर ⇒ [ B ] जिबरेलिन्स
93. अधिकतर पादप नियंत्रक उत्पन्न होते हैं-
[ A ] बढ़ते तने के अग्र भाग पर
[ B ] बढ़ती जड़ के अग्र भाग पर
[ C ] फ्लोएम की संवहनी नलियों पर
[ D ] a और b दोनों पर
उत्तर ⇒ [ D ] a और b दोनों पर
94. बीजरहित फलों के बनने को कहते हैं-
[ A ] अनिषेक फलन
[ B ] अनिषेक अण्डपी
[ C ] अग्र प्रभाविकता
[ D ] इनमें कोई नहीं
उत्तर ⇒ [ C ] अग्र प्रभाविकता
95. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?
[ A ] इंसुलिन
[ B ] थायरॉक्सिन
[ C ] एस्ट्रोजन
[ D ] साइटोकाइनिन
उत्तर ⇒ [ D ] साइटोकाइनिन
96. बीजरहित पौधों के उत्पादन में ये सहायक होते हैं –
[ A ] सॉइटोकाइनिन
[ B ] ऑविजन
[ C ] जिबरेलिन्स
[ D ] ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों
उत्तर ⇒ [ D ] ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों
97. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
[ A ] दुमिका
[ B ] सिनेटिक दरार (सिनेप्स)
[ C ] एक्सॉन
[ D ] आवेग
उत्तर ⇒ [ B ] सिनेटिक दरार (सिनेप्स)
98. मस्तिष्क उत्तरदायी है-
[ A ] सोचने के लिए ।
[ B ] हृदय स्पंदन के लिए
[ C ] शरीर का संतुलन बनाने के लिए
[ D ] उपरोक्त सभी
उत्तर ⇒ [ D ] उपरोक्त सभी
99. बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है?
[ A ] रासायनिक समन्वय
[ B ] तंत्रिका समन्वय
[ C ] उपर्युक्त दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ [ C ] उपर्युक्त दोनों
100. तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?
[ A ] 1
[ B ] 2
[ C ] 3
[ D ] 4
उत्तर ⇒ [ C ] 3
Set-06
1. जनन कितने प्रकार से होता है :
[ A ] दो
[ B ] तीन
[ C ] चार
[ D ] एक
Ans ⇒ (A)
2. इनमें कौन अलैंगिक जनन की विधि है ?
[ A ] विखंडन
[ B ] मुकुलन
[ C ] बीजाणुजनन
[ D ] इनमें सभी
Ans ⇒ (D)
3. किस प्रकार के जनन में जनक के शरीर से कलिका निकलती है ?
[ A ] मुकुलन में
[ B ] विखंडन में
[ C ] अपखंडन में
[ D ] बीजाणुजनन में
Ans ⇒ (A)
4. परागकोश में पाए जाते हैं:
[ A ] दलपुंज
[ B ] बाह्यदल
[ C ] परागकण
[ D ] स्त्रीकेसर
Ans ⇒ (C)
5. स्त्रीकेसर के आधारीय भाग को कहते है :
[ A ] वर्तिका
[ B ] अंडाशय
[ C ] वर्तिकाग्र
[ D ] पुष्पासन
Ans ⇒ (B)
6. पुंकेसर के अग्रभाग को कहते हैं :
[ A ] वर्तिका
[ B ] परागकोश
[ C ] वर्तिकान
[ D ] परागनली
Ans ⇒ (B)
7. निषेचन की क्रिया किस जीव में मुख्यतः होती है ?
[ A ] अमीबा में
[ B ] यीस्ट में
[ C ] पुष्पी पादप एवं जंतुओं में
[ D ] इनमें कोई नहीं
Ans ⇒ (C)
8. निषेचन के फलस्वरूप अंडाशय की दीवारें बनाती है :.
[ A ] फूल
[ B ] फल
[ C ] बीज
[ D ] भ्रूण
Ans ⇒ (B)
9. बीजांड की दीवारें मोटी होकर बनाती हैं :
[ A ] फल
[ B ] बीज
[ C ] बीजावरण
[ D ] भ्रूण
Ans ⇒ (C)
10. निम्नलिखित में कौन-सा भाग केवल पुरुष जननांग में पाया जाता है ? .
[ A ] फैलोपिअन नलिका
[ B ] लेबिया माइनोरा
[ C ] शुक्रवाहिका
[ D ] परिपक्व पुटक
Ans ⇒ (C)
11. नर युग्मक तथा मादा युग्मक के संयोजन से बनता है:
[ A ] जाइगोट
[ B ] अंडाणु
[ C ] शुक्राणु
[ D ] वीर्य
Ans ⇒ (A)
12. स्त्रियों के मासिक चक्र में एक परिपक्व अंडाणु किस दिन अंडाशय से बाहर निकलता है?
[ A ] 28वें दिन
[ B ] 14वें दिन
[ C ] 20वें दिन
[ D ] 30वें दिन
Ans ⇒ (B)
13. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग नहीं है ? ..
[ A ] AIDS
[ B ] गोनोरिया
[ C ] सिफलिस
[ D ] टाइफॉयड
Ans ⇒ (D)
14. पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन होता है ?
[ A ] पत्तियों द्वारा
[ B ] फूलों द्वारा
[ C ] तना द्वारा
[ D ] कोई नहीं
Ans ⇒ (B)
15. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है
[ A ] अण्डाशय
[ B ] गर्भाशय
[ C ] शुक्रवाहिका
[ D ] डिम्बवाहिनी
Ans ⇒ (C)
16. नरयुग्मक एवं मादायुग्मक के संग्लन को कहते है-
[ A ] किण्वन
[ B ] बौनापन
[ C ] मधुमेह
[ D ] कोई नहीं
Ans⇒ (B)
17. निम्नलिखित में से कौन एकलिंगी पादप का उदाहरण है?
[ A ] सरसों
[ B ] गुड़हल
[ C ] पपीता
[ D ] मटर
Ans ⇒ (C)
18. मुकुलन द्वारा प्रजनन किसमें होता है ?
[ A ] अमीबा
[ B ] यीस्ट
[ C ] मलेरिया
[ D ] पैरामीशियम
Ans ⇒ (B)
19. फूलों में नर प्रजनन अंग होता है –
[ A ] पुंकेसर
[ B ] अडंप
[ C ] वर्तिकाग्र
[ D ] वर्तिका
Ans ⇒ (A)
20. द्विखण्डन होता है –
[ A ] अमीबा
[ B ] पैरामिशियम
[ C ] लीशमैनिया में
[ D ] कोई नहीं
Ans ⇒ (A)
21. निम्न में से किस जीव में बहु-विखंडन होता है?
[ A ] अमीबा
[ B ] हाइड्रा
[ C ] मलेरिया परजीवी
[ D ] यीस्ट
Ans ⇒ (A)
22. ब्रायोफाइलम के कौन-से भाग में कायिक प्रवर्धन होता है
[ A ] पत्तियाँ
[ B ] जड़
[ C ] तना
[ D ] फूल
Ans ⇒ (A)
23. मानव-मादा में निषेचन होता है –
[ A ] गर्भाशय में
[ B ] अंडाशय में
[ C ] योनि में
[ D ] फैलोपियन नलिका में
Ans ⇒ (D)
24. तने द्वारा कायिक प्रवर्धन होता है –
[ A ] पोदीने में
[ B ] हल्दी में
[ C ] अदरक में
[ D ] सभी में
Ans ⇒ (D)
25. खंडन द्वारा जनन होता है –
[ A ] मेंढक में
[ B ] सितारा मछली में
[ C ] टिड्डे में
[ D ] कौए में
Ans ⇒ (B)
26. कायिक प्रवर्धन सम्भव है –
[ A ] जड़ द्वारा
[ B ] तना द्वारा
[ C ] पत्ती द्वारा
[ D ] उपरोक्त सभी द्वारा
Ans ⇒ (D)
27. तने पर अपस्थानिक कलियाँ पायी जाती हैं –
[ A ] पोदीने में
[ B ] आलू में
[ C ] ब्रायोफिलम में
[ D ] सभी में
Ans ⇒ (B)
28. मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन होता है-
[ A ] हाइड्रा में
[ B ] मटर में
[ C ] शैवाल में
[ D ] प्लाज्मोडियम में
Ans ⇒ (A)
29. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है-
[ A ] अमीबा में
[ B ] यीष्ट में
[ C ] प्लाज्मोडियम में
[ D ] लेस्मानिया में
Ans ⇒ (B)
30. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है ?
[ A ] अंडाशय
[ B ] गर्भाशय
[ C ] शुक्र वाहिका
[ D ] डिम्ब वाहिनी
Ans ⇒ (C)
31. परागकोश में होते हैं –
[ A ] बाह्य दल
[ B ] अंडाशय
[ C ] अंडप
[ D ] परागकण
Ans ⇒ (D)
32. गतिशील जनन कोशिका को नर युग्मक तथा जिस जनन कोशिका में भोजन का भण्डार संचित होता है। उसे क्या कहते हैं?
[ A ] जननांग
[ B ] उभयलिंगी
[ C ] परागकणं
[ D ] मादा युग्मक
Ans ⇒ (D)
33. एड्स रोग का प्रमुख कारण है –
[ A ] असुरक्षित यौन सर्पक
[ B ] खून की कमी
[ C ] विटामिन की कमी
[ D ] पोषण की कमी
Ans ⇒ (A)
34. पंखुड़ियों का रंग अधिकतर –
[ A ] पीला होता है
[ B ] हरा होता है
[ C ] लाल होता है
[ D ] सफेद होता है
Ans ⇒ (B)
35. फूल का कौन-सा भाग फल में बदलता है ?
[ A ] पुंकेसर
[ B ] स्त्रीकेसर
[ C ] अंडाशय
[ D ] बीज
Ans ⇒ (C)
36. भ्रूण के जिस भाग से तना, पत्तियाँ बनती हैं, उसे –
[ A ] मूलांकुर कहते हैं
[ B ] प्रांकुर कहते हैं
[ C ] प्ररोह तंत्र कहते हैं
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (B)
37. एकल जीवों में प्रजनन की विधि है –
[ A ] खंडन
[ B ] विखंडन
[ C ] बीजाणु समासंघ
[ D ] ये सभी
Ans ⇒ (D)
38. लैंगिक जनन में आवश्यकता होती है –
[ A ] केवल नर जननांग
[ B ] केवल स्त्री जननांग
[ C ] नर एवं स्त्री जननांग दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (C)
39. पुंकेसर पुष्प का कौन-सा जननांग है ?
[ A ] नर’
[ B ] स्त्री
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A)
40. पुरुषों में यौवनारंभ के लक्षण हैं –
[ A ] दाढ़ी एवं मूंछ का उगना
[ B ] कंठ का फूटना
[ C ] मांसपेशियों में उभार आना
[ D ] ये सभी
Ans ⇒ (D)
41. स्त्रियों में यौवनारंभ के लक्षण हैं –
[ A ] स्तनों की वृद्धि
[ B ] नितम्बों का उभरना
[ C ] रजोधर्म का प्रारंभ
[ D ] ये सभी
Ans ⇒ (D)
42. मनुष्यों में नरजननांग निम्नलिखित में से कौन हैं –
[ A ] वृषण
[ B ] शुक्रवाहिका
[ C ] मूत्रमार्ग .
[ D ] ये सभी
Ans ⇒ (D)
43. शुक्राणुओं का मोचन कहाँ होता है-
[ A ] अधिवृषण
[ B ] शुक्रवाहिका
[ C ] वृषण
[ D ] शुक्राशय
Ans ⇒ (B)
44. स्त्रियों में अंडाशय की संख्या कितनी होती है –
[ A ] 1
[ B ] 2
[ C ]3
[ D ] 4
Ans ⇒ (B)
45. मनुष्य में निषेचन के फलस्वरूप बनता है –
[ A ] भ्रूण
[ B ] बीजाणु
[ C ] युग्मनज
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (C)
46. वृषण में बने शुक्राणु संचित होते हैं –
[ A ] शुक्राशय में
[ B ] अधिवृषण में
[ C ] शुक्रवाहिका में
[ D ] मूत्रमार्ग में
Ans⇒ (B)
47. वैसे परिवर्तन जो जीवों के नियंत्रण से बाहर होते हैं, कहलाते हैं –
[ A ] टकराना
[ B ] क्षमता
[ C ] निकेत
[ D ] परिवर्तन
Ans ⇒ (C)
48. एकलिंगी पुष्प का उदाहरण है :
[ A ] पपीता
[ B ] सरसों
[ C ] उड़हुल
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A)
49. मानव जनन अंग किस आयु में परिपक्व एवं क्रियाशील होता है ?
[ A ] 12
[ B ] 18
[ C ] 24
[ D ] 30
Ans ⇒ (B)
50. शुक्राणु का निर्माण होता है :
[ A ] वृषण में
[ B ] गर्भाशय में
[ C ] अंडाशय में
[ D ] इनमें सभी में
Ans ⇒ (A)
51. लिंग गुण-सूत्र का पूर्ण जोड़ा पाया जाता है :
[ A ] पुरुष में
[ B ] स्त्री में
[ C ] पुरुष और स्त्री दोनों में
[ D ] किसी में नहीं
Ans ⇒ (B)
52. हाइड्रा में प्रजनन की विधि निम्नलिखित में से कौन है ?
[ A ] कायिक प्रवर्धन
[ B ] बीजाणु समासंघ
[ C ] मुकुलन
[ D ] विखंडन
Ans ⇒ (C)
53. पुष्प का कौन-सा भाग परागकण बनाता है ?
[ A ] बाह्यदल
[ B ] पंखुड़ी
[ C ] पुंकेसर
[ D ] स्त्रीकेसर
Ans ⇒ (C)
54. गन्ना, गुलाब एवं अंगूर के कृषि में किस जनन विधि का उपयोग किया जाता है ?
[ A ] मुकुलन विधि का
[ B ] कायिक विधि का
[ C ] खण्डन विधि का
[ D ] विखण्डन विधि का
Ans ⇒ (B)
55. मादा जनन तंत्र में दोनों अण्डवाहिकाएं संयुक्त होकर एक लचीली थैलेनुमा संरचना का निर्माण करता है, जिसे कहते है –
[ A ] ग्रीवा
[ B ] योनि
[ C ] गर्भाशय
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (C)
56. माँ के रूधिर से पोषण मिलता है :
[ A ] भ्रूण को
[ B ] गर्भाशय को
[ C ] ग्रीवा को
[ D ] शुक्राणु को
Ans ⇒ (A)
57. मानव मादा में गर्भकाल का समय होता है ?
[ A ] 9 माह
[ B ] 10 माह
[ C ] 12 माह
[ D ] 8 माह
Ans ⇒ (A)
58. ऋतुस्राव या रजोधर्म का समय होता है :
[ A ] 2 से 8 दिन
[ B ] 3 से 9 दिन
[ C ] 4 से 10 दिन
[ D ] 5 से 11 दिन
Ans ⇒ (A)
59. निषेचन क्रिया के पश्चात् युग्मनज में क्या बनता है ?
[ A ] बीज
[ B ] भ्रूण
[ C ] खून का थक्का
[ D ] इनमें सभी
Ans ⇒ (B)
60. वह प्रक्रम जिसके द्वारा जीव अपने जैसी संतानों की उत्पत्ति करते है, कहलाता है :
[ A ] जनन
[ B ] डायाफ्राम
[ C ] निषेचन
[ D ] भ्रूण
Ans ⇒ (A)
61. प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं ?
[ A ] मेरुरज्जु
[ B ] मस्तिष्क
[ C ] पेशी ऊतक
[ D ] इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ [ A ] मेरुरज्जु
62. शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है?
[ A ] जनन ग्रंथि
[ B ] पीयूष ग्रंथि
[ C ] थाइरॉयड ग्रंथि
[ D ] इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ [ B ] पीयूष ग्रंथि
63. अंत:स्रावी ग्रंथियाँ होती हैं-
[ A ] नलिकाविहीन
[ B ] नलिकायुक्त
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ [ A ] नलिकाविहीन
64. थाइरॉयड ग्रंथि की अल्पक्रियता के कारण कौन-सा रोग उत्पन्न होता है –
[ A ] अवटुवामनता
[ B ] अवटुअल्पक्रियता
[ C ] मिक्सिडीमा
[ D ] ये सभी
उत्तर ⇒ [ D ] ये सभी
65. अग्न्याशय द्वारा निम्न में से कौन-सा हॉर्मोन स्रावित होता है?
[ A ] इंसुलिन
[ B ] ग्लूकोगॉन
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ [ C ] दोनों
66. पत्तियों का मुरझाना किस पादप हार्मोन के कारण सम्भव हो पाता है ?
[ A ] जिबरेलिन
[ B ] साइटोकाइनिन
[ C ] एब्सिसिक अम्ल
[ D ] सभी सही है
उत्तर ⇒ [ C ] एब्सिसिक अम्ल
67. सावित होने वाले हार्मोन का समय और मात्रा किस क्रियाविधि द्वारानियंत्रित की जाती है?
[ A ] स्रावण
[ B ] परिशुद्धन
[ C ] अनुक्रिया
[ D ] पुनर्भरण
उत्तर ⇒ [ D ] पुनर्भरण
68. जड़ का अधोगामी वृद्धि है:
[ A ] प्रकाशानुवर्तन
[ B ] गुरुत्वानुवर्तन
[ C ] जलानुवर्तन
[ D ] रसायनानुवर्तन
उत्तर ⇒ [ B ] गुरुत्वानुवर्तन
69. पॉन्स, मेडुला और अनुमस्तिष्क :
[ A ] अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है
[ B ] मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है।
[ C ] पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है
[ D ] प्रमस्तिष्क का हिस्सा है।
उत्तर ⇒ [ C ] पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है
70. निम्नलिखित में कौन-सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ?
[ A ] वमन
[ B ] चबाना
[ C ] लार आना
[ D ] हृदय का धड़कना
उत्तर ⇒ [ B ] चबाना
71. अवटुग्रंथि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है ?
[ A ] सोडियम
[ B ] क्लोरिन
[ C ] फॉस्फोरस
[ D ] इनमें से सभी
उत्तर ⇒ [ A ] सोडियम
72. मस्तिष्क का कौन-सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?
[ A ] अग्र मस्तिष्क
[ B ] मध्य मस्तिष्क
[ C ] अनुमस्तिष्क
[ D ] इनमें से सभी
उत्तर ⇒ [ C ] अनुमस्तिष्क
73. पादप हार्मोन ‘साइटोकिनिन’ सहायक है:
[ A ] प्ररोह के अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए
[ B ] तने के वृद्धि के लिए
[ C ] पादप का प्रकाश की ओर मुड़ने के लिए
[ D ] इनमें से सभी
उत्तर ⇒ [ A ] प्ररोह के अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए
74. अनुकुंचन गति किस पौधे पर प्रमाणित की जाती है ?
[ A ] छुई-मुई पर
[ B ] घृत कुमारी पर
[ C ] कैण्डुला पर
[ D ] कैक्टस पर
उत्तर ⇒ [ A ] छुई-मुई पर
75. वृक्क किस तंत्र का भाग है ?
[ A ] पाचन तंत्र का
[ B ] परिसंचरण तंत्र का
[ C ] उत्सर्जन तंत्र का
[ D ] श्वसन तंत्र का
उत्तर ⇒ [ C ] उत्सर्जन तंत्र का
76. इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?
[ A ] एड्स
[ B ] बेरी-बेरी
[ C ] घेघा
[ D ] मधुमेह
उत्तर ⇒ [ D ] मधुमेह
77. खोपड़ी के अग्र सिरे पर स्थित न्यूरॉन को शरीर के विभिन्न भागोंसे प्राप्त होता है :
[ A ] जल
[ B ] खून
[ C ] संकेत
[ D ] वायु
उत्तर ⇒ [ C ] संकेत
78. अवटुग्रन्थि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए आवश्यक है :
[ A ] लोहा
[ B ] वसा
[ C ] प्रोटीन
[ D ] आयोडीन
उत्तर ⇒ [ D ] आयोडीन
79. लीडिंग कोशिकाएँ कहाँ मिलती है ?
[ A ] वृषण में
[ C ] पीयूष ग्रन्थि में
[ B ] अण्डाशय में
[ D ] परावटु ग्रन्थि में
उत्तर ⇒ [ A ] वृषण में
80. ऑक्सिन पादप हॉर्मोन पौधों के किस क्रिया में सहायता करता है –
[ A ] वृद्धि में
[ B ] श्वसन में
[ C ] भोजन में
[ D ] जनन में
उत्तर ⇒ [ A ] वृद्धि में
81. तंत्रिका तंत्र का भाग है :
[ A ] मस्तिष्क
[ B ] रीढ़
[ C ] रज्जु
[ D ] इनमें सभी
उत्तर ⇒ [ D ] इनमें सभी
82. एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन एवं रिलैक्सिन हॉर्मोन्स स्रावित होते है ?
[ A ] अण्डाशय से
[ B ] वृषण से
[ C ] एड्रीनल ग्रन्थि से
[ D ] अग्नाशय से
उत्तर ⇒ [ A ] अण्डाशय से
83. इनमें से कौन मादा जनन हॉर्मोन है ?
[ A ] प्रोजेस्टेरॉन
[ B ] एस्ट्रोजन
[ C ] ऐस्टडियॉल
[ D ] इनमें सभी
उत्तर ⇒ [ D ] इनमें सभी
84. कुछ जानवर जुगाली करते है ?
[ A ] स्वास्थ्य के लिए
[ B ] भोजन के पाचन के लिए
[ C ] दूध बनाने के लिए
[ D ] इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ [ B ] भोजन के पाचन के लिए
85. रूधिर दाब तथा हृदय स्पंदन किस हॉर्मोन के द्वारा बढ़ता है ?
[ A ] प्रोजेस्टेरॉन
[ B ] ऐस्टडियॉल
[ C ] एड्रीनलिन
[ D ] रिलैक्सिन
उत्तर ⇒ [ C ] एड्रीनलिन
86. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है :
[ A ] तंत्रिका द्वारा
[ B ] रसायनों द्वारा
[ C ] तंत्रिक एवं रसायनों द्वारा
[ D ] इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ [ C ] तंत्रिक एवं रसायनों द्वारा
87. ऐबसिसिक एसिड किस तरह का रसायन है ?
[ A ] ऑक्जिन की तरह
[ B ] जिबरेलिन्स की तरह
[ C ] साइटोकाइनिन की तरह
[ D ] वृद्धिरोधक की तरह
उत्तर ⇒ [ D ] वृद्धिरोधक की तरह
88. जीन शब्द किसने प्रस्तुत किया ?
[ A ] जॉनसन
[ B ] लैमार्क
[ C ] मेंडल
[ D ] ग्रिफिथ
Ans ⇒ (A)
89. चमगादड़ एवं पक्षी के पंख किस प्रकार के अंग के उदाहरण हैं ?
[ A ] समरूप
[ B ] समजात
[ C ] समवृत
[ D ] जीवाश्म
Ans ⇒ (A)
90. The origin of species’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?
[ A ] डार्विन
[ B ] ओपेरिन
[ C ] लेमार्क
[ D ] कोई नहीं
Ans ⇒ (A)
91. कान के निचले हिस्से को कहते है ?
[ A ] कणपालि
[ B ] कर्णरक्षक
[ C ] कर्णपोषी
[ D ] कर्णधार
Ans ⇒ (A)
92. मनुष्य में कितने जोड़े गुणसूत्र पाये जाते हैं ?
[ A ] 26
[ B ] 14
[ C ] 23
[ D ] 18
Ans ⇒ (C)
93. कीटों के पंख, चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग है ?
[ A ] समजात अंग
[ B ] अवशेषी अंग
[ C ] समवृति अंग
[ D ] कोई नहीं
Ans ⇒ (C)
94. वर्तमान प्राणियों में कुछ संरचनाएँ ऐसी पायी जाती हैं जिनका शरीर में अब कोई उपयोग नहीं रह गया है। ऐसी संरचनाओं को कहते हैं ।
[ A ] समजात अंग
[ B ] अवशेषी अंग
[ C ] समवृत्ति अंग
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (B)
95. ‘जीन’ शब्द की प्रस्तावना किसने की थी ?
[ A ] वाटसन
[ C ] वेन्डेन
[ B ] मेंडल
[ D ] इनमें से किसी ने नहीं
Ans ⇒ (D)
96. कौन-सा वैज्ञानिक मंडल के नियमों की पनः खोज से सम्बन्धित है ?
[ A ] शर्मक
[ B ] लैमार्क
[ C ] डार्विन
[ D ] लिनियस
Ans ⇒ (A)
97. गुणसूत्र बने होते हैं-
[ A ] DNA के
[ B ] DNA तथा RNA के
[ C ] DNA तथा प्रोटीन्स व RNA के
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (C)
98. कोशिका में आनुवंशिक पदार्थ है-
[ A ] डी.एन.ए.
[ B ] गुणसूत्र
[ C ] जीन
[ D ] हरितलवक
Ans ⇒ (A)
99. मलेरिया उत्पन्न करने वाला मच्छर (मादा एनोफेलेस) किस तरह के जल में उत्पन्न होता है ?
[ A ] साफ जल
[ B ] गन्दा जल
[ C ] मीठा जल
[ D ] इनमें से सभी
Ans ⇒ (B)
100. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं ?
[ A ] साफ जल
[ B ] गन्दा जल
[ C ] मीठा जल
[ D ] इनमें से सभी
Ans ⇒ (A)
Set-07
1.टिहरी बांध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है ?
[ A ] उत्तर प्रदेश
[ B ] उत्तराखण्ड
[ C ] राजस्थान
[ D ] मध्य प्रदेश
Ans⇒ (B)
2. उभयलिंगी जन्तु कौन नहीं है ?
[ A ] केंचुआ
[ B ] कृमि
[ C ] हाइड्रा
[ D ] मछली
Ans ⇒ (D)
3. प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त किसने दिया है ?
[ A ] लेमार्क
[ B ] अरस्तू
[ C ] डार्विन
[ D ] स्पेंसर
Ans ⇒ (C)
4. प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे महत्त्वपूर्ण अजैवी संसाधन निम्न में से कौन है ?
[ A ] जल
[ B ] वन
[ C ] कोयला
[ D ] पेट्रोलियम
Ans ⇒ (A)
5. 200 सेमी० से अधिक वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्र को कहते हैं –
[ A ] नम क्षेत्र
[ B ] शुष्क क्षेत्र
[ C ] अर्द्ध-शुष्क क्षेत्र
[ D ] मध्यम वर्षा क्षेत्र
Ans ⇒ (A)
6. हिमाचल प्रदेश में स्थानीय सिंचाई की व्यवस्था को किस नाम से जाना जाता था ?
[ A ] तालाब
[ B ] कुल्ह
[ C ] बंधिस
[ D ] सुरंगम
Ans ⇒ (B)
7. चिपको आन्दोलन के अग्रणी नेता कौन थे ?
[ A ] सुंदरलाल बहुगुणा
[ B ] ए, के, बनर्जी
[ C ] अमृता देवी बिश्नोई
[ D ] बाबा आम्टे
Ans ⇒ (A)
8. जैव निम्नीकरण अपशिष्ट निम्न में से कौन है ?
[ A ] मल-मूत्र
[ B ] वाहितमल
[ C ] पेड़-पौधे के मृत शरीर
[ D ] इनमें सभी
Ans ⇒ (D)
9. जैव अनिम्नीकरण अपशिष्ट निम्न में से कौन है ?
[ A ] शीशा
[ B ] आर्सेनिक
[ C ] रेडियोधर्मी पदार्थ
[ D ] इनमें सभी
Ans ⇒ (D)
10. विश्व में कितने प्रतिशत भाग में जल पाया जाता है ?
[ A ] 50%
[ B ] 60%
[ C ] 70%
[ D ] 90%
Ans ⇒ (C)
11. निम्न में से सबसे ऊँचा बाँध कौन है ?
[ A ] टिहरी बाँध
[ B ] भाखड़ा बाँध
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A)
12. गंगा नदी की लम्बाई है –
[ A ] लगभग 2000 km
[ B ] लगभग 2500 km
[ C ] लगभग 3000 km
[ D ] लगभग 4000 km
Ans ⇒ (B)
13. साल वृक्षों के वन का लगभग 1272 हेक्टेयर क्षेत्र ग्रामीणों द्वारा बहुत । बुरी तरह से निम्नीकृत होने से बचाया गया-
[ A ] मिदनापुर में
[ B ] गढ़वाल में
[ C ] टिहरी गाँव में
[ D ] इटारसी में
Ans ⇒ (A)
14. वनों के संरक्षण के लिए निम्न में से किन प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने की आवश्यकता है?
[ A ] पेड़ों की अंधाधुंध कटाई
[ B ] अतिचारण
[ C ] खनन
[ D ] ये सभी
Ans ⇒ (D)
15. वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हो जाते हैं कहलाते हैं-
[ A ] जैव-निम्नीकरणीय
[ B ] अजैविक कारक
[ C ] अक्रिय
[ D ] पर्यावरण
Ans ⇒ (A)
16. पर्यावरण को बचाने के लिए तीन प्रकार के R का प्रयोग किया जाता है, वे हैं-
[ A ] Reduce, Recycle, Reuse
[ B ] Repeat, Reverse, Recycle
[ C ] Repeat, Resort, Restore
[ D ] सभी कथन गलत हैं
Ans ⇒ (A)
17. जैव विविधता के विशिष्ट (Hotspots) स्थल क्या कहलाते हैं ?
[ A ] जंगल
[ B ] पहाड़
[ C ] जन्तु
[ D ] दावा
Ans ⇒ (A)
18. अमृता देवी बिश्नोई का सम्बन्ध किस वृक्ष के संरक्षण से है।
[ A ] खेजरी
[ B ] आम
[ C ] जामुन
[ D ] पीपल
Ans ⇒ (A)
19. प्राकृतिक जल मार्ग पर जो डैम कंक्रीट अथवा छोटे कंकड़ से बनाए जाते हैं उन्हें क्या कहते हैं ?
[ A ] डैम
[ B ] चेकडैम
[ C ] बाँध
[ D ] प्रपात
Ans ⇒ (B)
20. जल दिवस कब मनाया जाता है।
[ A ] 20 मार्च को
[ B ] 23 मार्च को
[ C ] 20 अप्रैल को
[ D ] 23 अप्रैल को
Ans ⇒ (B)
21. कोलिफार्म मनुष्य के शरीर में कहाँ पाया जाता है ?
[ A ] आँत में
[ B ] वृक्क में
[ C ] गुदा द्वार में
[ D ] यकृत में
Ans ⇒ (A)
22. भारत सरकार ने बाध संरक्षण योजना कब प्रारम्भ की थी ?
[ A ] 1985 ई. में
[ B ] 1970 ई. में
[ C ] 1966 ई. में
[ D ] 1967 ई. में
Ans ⇒ (B)
23. निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?
[ A ] वायु
[ B ] मृदा
[ C ] जल
[ D ] जीवधारी
Ans ⇒ (D)
24. यूरो – II का संबंध है :
[ A ] वायु प्रदूषण से
[ B ] जल प्रदूषण से
[ C ] मृदा प्रदूषण से
[ D ] कोई नहीं
Ans ⇒ (A)
25. निम्न में से कौन एक ‘भूमिगत जल’ का उदाहरण है –
[ A ] नदी
[ B ] कुआँ
[ C ] तालाब
[ D ] समुद्र
Ans ⇒ (B)
26. निम्न में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है ?
[ A ] केंचुआ
[ B ] मछली
[ C ] शेर
[ D ] बकरी
Ans ⇒ (A)
27. कोलिफार्म-
[ A ] वायरस है
[ B ] जीवाणु है
[ C ] कवक है
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (B)
28. स्वच्छ जल का pH है-
[ A ] 7
[ B ] <7
[ C ] >7
[ D ] 0
Ans ⇒ (A)
29. पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
[ A ] 8 अक्टूबर
[ B ] 5 जून
[ C ] 17 नवम्बर
[ D ] 1 मई
Ans ⇒ (B)
30. गंगा कार्य योजना किस वर्ष प्रारम्भ हुई थी ?
[ A ] 1980
[ B ] 1985
[ C ] 1990
[ D ] 1995
Ans ⇒ (B)
31. चिपको आन्दोलन किस वर्ष में प्रारम्भ हुआ ?
[ A ] 1970
[ B ] 1990
[ C ] 1980
[ D ] 1985
Ans ⇒ (A)
32. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर निर्मित हुआ ?
[ A ] यमुना
[ B ] गंगा
[ C ] नर्मदा
[ D ] ताप्ती
Ans ⇒ (C)
33. निम्नलिखित संसाधनों में से किन्हें संपोषित रूप में से उपयोग करने की आवश्यकता है ?
[ A ] कोयला
[ B ] पेट्रोलियम
[ C ] वन
[ D ] उपर्युक्त सभी
Ans ⇒ (D)
34. कोयला तथा पेट्रोलियम परम्परागत ईंधन है जो किसके परिवर्तन के कारण उत्पन्न हुए है ?
[ A ] केवल प्राणियों के मृत शरीरों द्वारा
[ B ] केवल वनस्पतियों के मृत शरीरों द्वारा
[ C ] सागरी प्राणियों के मृत शरीरों द्वारा
[ D ] उपरोक्त सभी
Ans ⇒ (D)
35. निम्नलिखित में से प्राकृतिक संसाधन कौन हैं-
[ A ] मृदा
[ B ] जल
[ C ] वन
[ D ] ये सभी
Ans ⇒ (B)
36. अवशेषी अंग का उदाहरण है |
[ A ] कर्ण पल्लव की पेशियाँ
[ B ] पुच्छ कशेरूकाएँ
[ C ] निषेचक पटल
[ D ] इनमें सभी
Ans ⇒ (D)
37. समजात अंगों के उदाहरण हैं-
[ A ] हमारा हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद
[ B ] हमारे दाँत तथा हाथी के दाँत
[ C ] आलू एवं घास के उपरिभूस्तरी
[ D ] उपरोक्त सभी
Ans ⇒ (A)
38. विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक समानता है ?
[ A ] चीन के विद्यार्थी
[ B ] चिम्पैंजी
[ C ] मकड़ी
[ D ] जीवाणु
Ans ⇒ (B)
39. लैंगिक जनन के उपरांत संतानों में अलैंगिक जनन की अपेक्षा होंगी-
[ A ] कम
[ B ] अधिक
[ C ] एक समान
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (B)
40. मेंडल ने अपने प्रयोगों के लिए किस पौधे को चुना ?
[ A ] मटर
[ B ] चना
[ C ] सेम
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A)
41. फ्रेडरिक मिशर ने न्यूक्लिक नाम किसे दिया ?
[ A ] नाभिक अम्ल
[ B ] सल्फ्यूरस अम्ल
[ C ] HNO3
[ D ] HCI
Ans ⇒ (A)
42. किसने प्रमाण दिया कि जीन गुणसूत्र का भाग है –
[ A ] 1928 में ग्रिफिथ
[ B ] 1909 में जोहानसन
[ C ] 1902 में टी. बोवेरी एवं डब्ल्यू० एस० सट्टन
[ D ] 1944 में मैकार्टी
Ans ⇒ (C)
43. प्रत्येक गुणसूत्र दो कुंडलित धागों का बना होता है जिसे कहते हैं ।
[ A ] अर्धगुणसूत्र
[ B ] क्रोमोस्टैम
[ C ] गुणसूत्र बिन्दु
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A)
44. वे अंग जिनकी उत्पत्ति तथा मूल रचना में तो समानता होती कार्य के अनुसार उनकी बाह्य रचना में परिवर्तन हो जाता है। को कहते हैं –
[ A ] समजात अंग
[ B ] अवशेष अंग
[ C ] समवृत्ति अंग
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A)
45. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
[ A ] उपचयन
[ B ] संयोजन
[ C ] विस्थापन
[ D ] अपचयन
Ans ⇒ (A)
46. मेंडल ने अपने प्रयोगों के लिए कितने विकल्पी लक्षणों का अध्ययन किया ।
[ A ] 3
[ B ] 5
[ C ] 7
[ D ] 14
Ans ⇒ (B)
47. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र होते हैं-
[ A ] XX
[ B ] XY
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A)
48. पुरुषों में लिंग गुणसूत्र होते हैं-
[ A ] XX
[ B ] XY
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (B)
49. ‘प्राकृतिक वरण द्वारा जैव विकास’ के सिद्धांत की परिकल्पना किनके द्वारा की गई थी-
[ A ] डार्विन
[ B ] मेंडल
[ C ] जेम्स वाटसन
[ D ] फ्रांसिस क्रिक
Ans ⇒ (A)
50. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम है-
[ A ] होमो एरेक्टस
[ B ] होमो हैबिलिस
[ C ] होमो सेपियंस
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (C)
51. मानव का उद्भव कहाँ हुआ था ?
[ A ] अमेरिका में
[ B ] अफ्रीका में
[ C ] इंडोनेशिया में
[ D ] ऑस्ट्रेलिया में
Ans ⇒ (B)
52. ‘प्राकृतिक वरण द्वारा जैव विकास’ इस सिद्धांत के जनक कौन थे ?
[ A ] लैमार्क
[ B ] चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन
[ C ] चार्ल्स मूर
[ D ] अल्फ्रेड मार्क
Ans ⇒ (B)
53. वंशागत नियमों का प्रतिपादन किसने किया ?
[ A ] चार्ल्स डार्विन
[ B ] रोर्बट हूक
[ C ] जे. सी. बोस.
[ D ] ग्रेगर जॉन मेंडल
Ans ⇒ (D)
54. इनमें कौन सही है ?
[ A ] डीऑक्सीरिबो न्यूक्लिक एटुनीन
[ B ] डी ऑक्सीरिबो न्यूक्लिक एसीड
[ C ] डीऑक्सीरिबो न्यूक्लिक एनेमिया
[ D ] डी ऑक्सीरिबो न्यूक्लिक एक्टिविटी
Ans ⇒ (B)
55. जैव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया |
[ A ] लामार्क
[ B ] डार्विन
[ C ] अरस्तु
[ D ] वाईसमान
Ans ⇒ (A)
56. विभिन्नताएँ कितने प्रकार की होती है ?
[ A ] तीन
[ B ] दो
[ C ] चार
[ D ] आठ
Ans ⇒ (B)
57. किसी जीव की जीन संरचना उस जीव का कहलाता है ।
[ A ] जीन प्ररूप
[ B ] जीनोटाइप
[ C ] [ A ] एवं [ B ] दोनों
[ D ] जेनेक्टिस
Ans ⇒ (C)
58. जीन प्ररूप तथा वातावरणीय दशाओं द्वारा निर्धारित वैसे आनुवंशिकलक्षण या विशेषक जो स्पष्ट रूप से दिखाई देते है, कहलाता है ।
[ A ] जीन प्ररूप
[ B ] जीनोटाइप
[ C ] लक्षण प्ररूप/फेनोटाइप
[ D ] जेनेटिक्स
Ans ⇒ (C)
59. ग्रेगर जॉन मेंडल व्यक्तिगत जीवन में क्या थे ?
[ A ] नाविक
[ B ] व्यापारी
[ C ] पादरी
[ D ] कृषक
Ans ⇒ (C)
60. मेंडल ने जनक पीढ़ी को किस Letter से सूचित किया |
[ A ] P से
[ B ] T से
[ C ] F से
[ D ] S से
Ans ⇒ (A)
61. किसी भी प्रजाति विशेषक के एक समष्टि या आबादी में स्थित समस्त जीन उस आबादी का कहलाता है |
[ A ] जीन विकास
[ B ] जीन कोश
[ C ] भ्रुण विकास
[ D ] भ्रूण कोश
Ans ⇒ (B)
62. जाति उद्भवन उन जीवों में होता है जिसमें |
[ A ] लैंगिक जनन होता है.
[ B ] अलैंगिक जनन होता है
[ C ] स्व-परागण होता है
[ D ] इनमें सभी
Ans ⇒ (A)
63. DNA अनुक्रम के तुलनात्मक अध्ययन द्वारा किसी जीव के पूर्वजों की खोज कहलाता है |
[ A ] आण्विक व्युत्क्रमण
[ B ] आण्विक जातिवृत्त
[ C ] आण्विक विलोपन
[ D ] आण्विक संकलन
Ans ⇒ (B)
64. आनुवंशिकी का पिता कहा जाता है ?
[ A ] मंडल को
[ B ] डार्विन को
[ C ] अरस्तु को
[ D ] हैल्डेन को
Ans ⇒ (A)
65. किसके मतानुसार जीवों में प्रजनन के द्वारा अधिक-से अधिक संतान उत्पन्न करने की क्षमता होती है |
[ A ] डार्विन के द्वारा
[ B ] मेंडल के द्वारा
[ C ] हैल्डेन के द्वारा
[ D ] अरस्तु के द्वारा
Ans ⇒ (B)
66. DNA में कितने प्रकार के नाइट्रोजन क्षारक होते है ?
[ A ] दो प्रकार के
[ B ] तीन प्रकार के
[ C ] चार प्रकार के
[ D ] पाँच प्रकार के
Ans ⇒ (A)
67. पक्षी तथा तिलती के पंख हैं |
[ A ] समजात अंग
[ B ] असमजात अंग
[ C ] अवशेषी अंग
[ D ] इनमें कोई नहीं
Ans ⇒ (B)
68. किसी जीव की जीनी संरचना कहलाता है |
[ A ] लक्षणप्ररूप या फेनोटाइप
[ B ] जीनप्ररूप या जीपोटाइप
[ C ] आनुवंशिकी
[ D ] विभिन्नता
Ans ⇒ (B)
69. जीवविज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत विभिन्नता तथा आनुवंशिकताका अध्ययन किया जाता है, कहलाता है |
[ A ] जीवाश्मविज्ञान
[ B ] भ्रूणविज्ञान
[ C ] जीवविज्ञान
[ D ] आनुवंशिकी
Ans ⇒ (D)
70. अफ्रीकी मानव का सबसे निकट संबंधी है |
[ A ] चिंपैंजी
[ B ] गोरिल्ला
[ D ] गिलहरी
[ C ] बंदर
Ans ⇒ (A)