वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1.गुटनिरपेक्ष आंदोलन का पहला शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(A) भारत
(B) यूगोस्लाविया
(C) इंडोनेशिया
(D) मिस्र
Ans. (B)
2. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का अठारहवाँ शिखर सम्मेलन हुआ था ?
(A) तुर्की में
(B) अजरबैजान में
(C) युगांडा में
(D) तेहरान में
Ans. (B)
3. निम्नलिखित में से कौन एक भारत की विदेश नीति का मुख्य आधार है ?
(A) गुटनिरपेक्षता
(B) सोवियत संघ से दोस्ती
(C) चीन से दोस्ती
(D) अमेरिका से दोस्ती
Ans. (A)
4. गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के प्रथम सम्मेलन में कितने देशों ने भाग लिया ?
(A) 7
(B) 10
(C) 15
(D) 25
Ans. (D)
5. किस वर्ष ब्रिटेन ने स्वेज नहर मामले को लेकर मिस्र पर आक्रमण किया ?
(A) 1954 में
(B) 1956 में
(C) 1958 में
(D) 1962 में
Ans. (B)
6. एफ्रो-एशियाई बांडुंग सम्मेलन कब हुआ ?
(A) 1950 में
(B) 1990 में
(C) 1955 में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
7. चीन ने तिब्बत पर कब्जा किया-
(A) 1949 में
(B) 1950 में
(C) 1951 में
(D) 1952 में
Ans. (B)
8. पंचशील समझौता के समय चीन के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) चाऊ इन लाई
(B) हुन्ग फू
(C) चांग काई शेक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
9. पंचशील समझौता किन दो देशों के बीच सम्पन्न हुआ ?
(A) भारत-पाकिस्तान
(B) भारत-रूस
(C) भारत-चीन
(D) भारत-नेपाल
Ans. (C)
10. 1962 में किस देश ने भारत पर आक्रमण किया ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (B)
11. तिब्बत में चीनी आधिपत्य के विरुद्ध सशस्त्र विद्रोह कब हुआ ?
(A) 1957 में
(B) 1958 में
(C) 1959 में
(D) 1960 में
Ans. (B)
12. तिब्बत के पारंपरिक नेता दलाई लामा ने कब भारत में शरण माँगी
(A) 1958 में
(B) 1959 में
(C) 1960 में
(D) 1955 में
Ans. (B)
13. ताशकन्द समझौता कब हुआ ?
(A) 1964 में
(B) 1965 में
(C) 1966 में
(D) 1967 में
Ans. (C)
14. भारत और सोवियत संघ के बीच शांति और मित्रता की एक 20 वर्षीय संधि कब हुई थी ?
(A) 1970 में
(B) 1971 में
(C) 1972 में
(D) 1973 में
Ans. (B)
15. गुट निरपेक्ष देशों का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया था ?
(A) 1982 ई० में
(B) 1983 ई० में
(C) 1984 ई० में
(D) 1985 ई० में
Ans. (B)
16. भारत ने दूसरी बार परमाणु परीक्षण कब किया ?
(A) 1997 ई. में
(B) 1998 ई. में
(C) 1999 ई. में
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (B)
17. भारतीय विदेश नीति का आधारस्तम्भ है-
(A) विश्वशांति
(B) शांतिपूर्ण सहअस्तित्व
(C) पंचशील
(D) इनमें सभी
Ans. (D)
18. गुट निरपेक्ष नीति के संस्थापक कौन थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार पटेल
(D) इंदिरा गाँधी
Ans. (A)
19. 1974 में पहले परमाणु परीक्षण के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) इंदिरा गाँधी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) नरसिन्हा राव
Ans. (B)
20. भारत और बांग्लादेश के बीच शांति, सहयोग और मैत्री की 25-वर्षीय संधि कब हुई ?
(A) 1971 में
(B) 1972 में
(C) 1975 में
(D) 1980 में
Ans. (B)
21. किस भारतीय प्रधानमंत्री ने ताशकन्द समझौते पर हस्ताक्षर किया था ?
(A) पंडित नेहरू
(B) इंदिरा गाँधी
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) राजीव गाँधी
Ans. (C)
22. पहले गुट-निरपेक्ष सम्मेलन में कितने देश शामिल हुए ?
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 35
Ans. (B)
23. 2019 में अजरबेजान में हुए 18वें गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में कितने देशों ने भाग लिया ?
(A) 110
(B) 120
(C) 125
(D) 130
Ans. (B)
24. पहले गुटनिरपेक्ष आन्दोलन में भारत का नेतृत्व किसने किया ?
(A) वाजपेयी
(B) नेहरू
(C) पटेल
(D) कामराज
Ans. (B)
25. निम्नलिखित में से कौन एक गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के जनक नहीं थे ?
(A) सुकर्णो
(B) अराफात
(C) मार्शल टीटो
(D) पंडित नेहरू
Ans. (B)
26. गुटनिरपेक्ष देशों का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में कब आयोजित किया गया था ?
(A) 1982
(B) 1983
(C) 1984
(D) 1985
Ans. (D)
27. भारत-चीन युद्ध किस वर्ष हुआ ?
(A) 1971 ई० में
(B) 1982 ई० में
(C) 1972 ई० में
(D) 1962 ई० में
Ans. (D)
28. निम्नांकित में से कौन-सा कथन गुट-निरपेक्ष आंदोलन के उद्देश्यों पर प्रकाश नहीं डालता?
(A) उपनिवेशवाद से मुक्त हुए देशों को स्वतंत्र नीति अपनाने में समर्थ बनाना
(B) किसी भी सैन्य संगठन में शामिल होने से इनकार करना।
(C) वैश्विक मामलों में तटस्थता की नीति अपनाना
(D) वैश्विक आर्थिक असमानता की समाप्ति पर ध्यान केन्द्रित करना
Ans. (D)
29. पहला गुटनिरपेक्ष सम्मेलन कहाँ हुआ ?
(A) नई दिल्ली में
(B) बेलग्रेड में
(C) कैरो में
(D) हवाना में
Ans. (B)
30. ‘गुटनिरपेक्ष आंदोलन’ पर मुख्य रूप से विचार किया गया था—-
(A) दो महाशक्तियों के दबदबे को चुनौती देने की दृष्टि से
(B) भारत में सुपर पावर (सर्वोच्च शक्ति) बनाने के लिए
(C) नव-अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था लाने के लिए
(D) उपर्यक्त में से कोई नहीं
Ans. (D)
31. भारत में विदेश नीति के संचालक हैं-
(A) डॉ० मनमोहन सिंह
(B) यशवन्त सिंह
(C) वी०पी० सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (D)
32. भारतीय विदेश नीति का आधार स्तम्भ है-
(A) विश्वशांति
(B) शांति सह-अस्तित्व
(C) पंचशील
(D) इनमें से सभी
Ans. (A)
33. भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी जल संधि कब हुई ?
(A) 1958 ई० में
(B) 1959 ई० में
(C) 1960 ई० में
(D) 1961 ई० में
Ans. (C)
34. प्रथम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सुकर्णों
(C) अब्दुल नासिर
(D) मार्शल टीटो
Ans. (D)
35. शिमला समझौता पर 3 जुलाई 1972 को किसके द्वारा हस्ताक्षर किया गया ?
(A) जुल्फिकार अली भुट्टो और इन्दिरा गाँधी
(B) अटल बिहारी वाजपेयी और इन्दिरा गाँधी
(C) जवाहरलाल नेहरू और कोसीजीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
36. किस देश ने भारत पर आक्रमण कर पंचशील का उल्लंघन किया ?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) फ्रांस
(D) सं०रा० अमेरिका
Ans. (A)
37. निम्नलिखित में से कौन एक गुट निरपेक्ष आंदोलन के जनक थे ?
(A) सुकर्णो
(B) अराफात
(C) मार्शल टीटो
(D) पंडित नेहरू
Ans. (B)
38. भारत एवं चीन के बीच पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1950 ई० में
(B) 1952 ई० में
(C) 1953 ई० में
(D) 1954 ई० में
Ans. (D)
39. भारत तथा पाकिस्तान के बीच 1972 ई० में कौन-से समझौते पर हस्ताक्षर हुआ ?
(A) फरक्का समझौता
(B) आगरा समझौता
(C) शिमला समझौता
(D) लाहौर समझौता
Ans. (C)
40. मैकमोहन रेखा क्या है ?
(A) भारत एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा
(B) चीन एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा
(C) भारत एवं चीन के बीच की सीमा रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
41. कारगिल (भारत और पाकिस्तान) युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1997 ई० में
(B) 1998 ई० में
(C) 1999 ई० में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
42. नेहरू की गुट निरपेक्षता की नीति का सबसे पहला परीक्षण कर हुआ ?
(A) 1950 में कोरिया की लड़ाई में
(B) 1962 में चीन के आक्रमण में
(C) 1965 में पाकिस्तान के आक्रमण में
(D) 1971 के बांग्लादेश युद्ध में
Ans. (A)
43. भारत ने किस देश के साथ संधि की जिसकी प्रस्तावना में पंचशील के सूत्र रखे हुए हैं ?
(A) पाकिस्तान के साथ
(B) चीन के साथ
(C) अमरीका के साथ
(D) सोवियत संघ के साथ
Ans. (B)
44. मैकमोहन रेखा कहाँ है ?
(A) जम्मू-कश्मीर में
(B) अरूणाचल प्रदेश में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) असम में
Ans. (B)
45. गुटनिरपेक्षता की नींव रखने में किस भारतीय नेता का प्रमुख योगदान था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ० बी०आर० अम्बेडकर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) सरदार पटेल
Ans. (C)
46. गुटनिरपेक्ष देशों का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आजित किया गया था-
(A) 1982 ई.
(B) 1983 ई.
(C) 1984 ई.
(D) 1985 ई.
Ans. (B)
47. भारत को किस संस्था में पूर्ण संवादी का स्थान प्राप्त है ?
(A) यूरोपीय संघ
(B) दक्षिण एशियाई राज्यों का क्षेत्रीय सहयोग
(C) एशियाई क्षेत्रीय मंच
(D) शंघाई सहयोग मंच
Ans. (C)
48. 1965 और 1971 में भारत का किस देश से युद्ध हुआ था ?
(A) चीन
(B) श्रीलंका
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश
Ans. (C)
49. इन्दिरा गाँधी ने किस समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
(A) 1960 का सिंधु नदी जल सामझौता
(B) 1963 की पाक्षिक परमाणु परीक्षण संधि
(C) 1966 का ताशकंद समझौता
(D) 1972 का शिमला समझौता
Ans. (D)
50. गुट निरपेक्षता का अर्थ है-
(A) परस्पर विरोधी गुटों में शामिल होना
(B) विश्व के किसी भी गुट में शामिल नहीं होना
(C) विश्व के सभी गुटों में शामिल होना
(D) मौजूदा परस्पर विरोधी गुटों में सामंजस्य बनाए रखना
Ans. (B)
51. गुटनिरपेक्षता को यह भी कहा जाता है-
(A) तटस्थता
(B) अलगाव
(C) अप्रतिबद्धता
(D) गतिशील तटस्थता
Ans. (A)
52. ताशकंद समझौता पर 10 जनवरी, 1966 को किनके द्वारा हस्ताक्षर किया गया ?
(A) अयूब खान और लाल बहादुर शास्त्री
(B) जेड०ए० भुट्टो और लाल बहादुर शास्त्री
(C) अयूब खान और जवाहरलाल नेहरू
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
53. 1971 के ‘ग्रैंड एलाएंस’ में निम्नलिखित में से कौन-सी पार्टी शामिल नहीं थी ?
(A) भारतीय जनसंघ
(B) संयुक्त समाजवादी दल
(C) साम्यवादी दल
(D) भारतीय क्रन्ति दल
Ans. (C)
54. ताशकंद समझौते के समय सोवियत संघ का प्रतिनिधित्व कौन नेता कर रहा था ?
(A) स्टालिन
(B) कोसिजिन
(C) पुतीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
55. गुट-निरपेक्ष आंदोलन कब अस्तित्व में आया ?
(A) 1961
(B) 1962
(C) 1963
(D) 1964
Ans. (A)
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. विदेश नीति की परिभाषा दीजिए। अथवा, विदेश नीति से क्या अभिप्राय है ?
Ans. प्रत्येक राज्य आज विश्व के दूसरे राज्यों से संबंध बनाता है। सभी राज्य एक-दूसरे पर निर्भर रहते हैं। एक राज्य जिन सिद्धांतों के आधार पर विदेशी राज्यों से संबंध स्थापित करता है, उसे उस राज्य की विदेश नीति कहते हैं। रूथन स्वामी के अनुसार, “विदेश नीति वर्तमान समय में ऐसे सिद्धांतों और व्यवहारों का समूह है जिनके द्वारा एक राज्य दूसरे राज्यों से संबंधों को नियमित करता है।” हिल के अनुसार, “विदेश नीति एक राष्ट्रों की तुलना में अपने हितों को विकसित करने के लिए किए गए उपायों का मूल सार है।” हार्टमैन के अनुसार, “विदेश नीति सोच-समझकर चुने हुए राष्ट्रीय हितों का सूत्रबद्ध विवरण है।” निष्कर्ष तौर पर कहा जा सकता है कि विदेश नीति किसी राज्य के ऐसे सिद्धांतों और व्यवहारों का समूह है जिनके द्वारा अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा और उनकी वृद्धि के लिए दूसरे राज्यों के संबंध में लागू करता है।
2. विदेश नीति के चार अनिवार्य कारक बताइए।
Ans. किसी भी राष्ट्र की विदेश नीति निश्चित करने के लिए निम्नलिखित चार कारक अनिवार्य माने जाते हैं-
1.राष्ट्रीय हित
2. राज्य की राजनीतिक स्थिति
3. पड़ोसी देशों से संबंध
4. अंतर्राष्ट्रीय राजनैतिक वातावरण ।
3. भारत की विदेशनीति के दो सैद्धान्तिक आधार लिखें।
Ans. भारत की विदेश नीति के दो सैद्धान्तिक आधार निम्नलिखित
1. संघर्ष से प्राप्त सम्प्रभुत्ता को बचाये रखना।
2. क्षेत्रीय अखंडता को बनाये रखना।
4. विदेश नीति के लक्ष्यों का वर्णन कीजिए।
Ans. विदेश नीति के मुख्यतः दो लक्ष्य होते हैं-
1.राष्ट्रीय हित (National interests) – राष्ट्रीय हितों में आर्थिक क्षेत्र में राष्ट्रीय विकास, राजनीतिक क्षेत्र में राष्ट्रीय स्थिरता या स्वामित्व, रक्षा क्षेत्रों में राष्ट्रीय सुरक्षा आदि का विशेष ध्यान रखना पड़ता है।
2. विश्व समस्याओं के प्रति दृष्टिकोण (Attitudes towards international problems) – इनमें प्रमुख रूप से विश्वशांति, राज्यों का सहअस्तित्व, राज्यों का आर्थिक विकास, मानव अधिकार आदि शामिल है।
5. भारतीय विदेश नीति राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रखने में किस प्रकार सहायक सिद्ध हुई है ?
Ans. भारत की गुटनिरपेक्षता, दूसरे देशों से मैत्रीपूर्ण संबंध, जातीय भेदभाव का विरोध और संयुक्त राष्ट्र का समर्थन आदि विदेश नीति के सिद्धान्त भारत के राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रखने में काफी हद तक सहायक सिद्ध हुए हैं। वास्तव में भारत प्रारंभ से ही शांतिप्रिय देश रहा है।
इसलिए उसने अपनी विदेश नीति को राष्ट्रीय हितों के सिद्धांत पर आधारित किया है। अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में भी भारत ने अपने उद्देश्य मैत्रीपूर्ण रखे हैं। इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भारत ने संसार के समक्ष एक आदर्श पैदा किया है।
6. भारतीय विदेश नीति के वैचारिक मूलाधारों की चर्चा कीजिए।
Ans. भारत की विदेश नीति के वैचारिक मूलाधारों की चर्चा निम्न प्रकार की जा सकती है-
1.भारत की विदेश नीति का उदय संसार में होने वाले राष्ट्रीय आंदोलनों के युग में हुआ था। अतः यह स्पष्ट है कि भारतीय विदेश नीति का जन्म एक विशेष पर्यावरण में हुआ था।
2. हमारी विदेश नीति का उदय दूसरे विश्व युद्ध के बाद परस्पर निर्भरता वाले विश्व के दौर में हुआ था।
3. भारत की विदेश नीति के मूलाधारों को उपनिवेशीकरण के विघटन की प्रक्रिया को भी एक कारक माना जा सकता है।
4. भारत की विदेश नीति का जन्म उस समय हुआ था जबकि विश्व में सामाजिक, व राजनीतिक परिवर्तन हो रहे थे।
7. भारत-बांग्लादेश के बीच विवाद के मुख्य मुद्दे क्या हैं ?
Ans. भारत और बांग्लादेश के बीच आर्थिक विवाद के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं-
1.नदी जल विवाद,
2. शरणार्थियों की समस्या,
3. बांग्लादेशी नागरिकों की भारत में अवैध घुसपैठ,
4. काँटेदार बाड़ का विवाद,
5. चकमा शरणार्थियों की वापसी की समस्या ।
8. बांग्लादेश के उदय के कारण बताइए।
Ans. अयूब खाँ के ‘बुनियादी लोकतंत्र’ के प्रति पाकिस्तानियों का मोहभंग हो चुका था। पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान की भौगोलिक दूरी के कारण दोनों भागों की संस्कृति में भी अंतर था। 1970 के चुनाव के बाद पाकिस्तान के सैनिक शासकों ने बंगालियों की न्यायोचित माँगों को ठुकरा दिया था। 1971 ई में वहाँ गृह युद्ध शुरू हो गया था। लाखों शरणार्थी भारत आ गए। भारत ने मानवीय आधार पर उनको शरण दी। इसके विरोधस्वरूप 3 दिसम्बर, 1971 ई को पाकिस्तान ने भारत के हवाई अड्डों पर आक्रमण कर दिया। भारतीय सेना ने बड़े वेग से जवाबी कार्यवाही की। पाकिस्तान युद्ध हार गया और उसका पूर्वी बंगाल का भाग स्वतंत्र होकर बांग्लादेश के रूप में उदित हुआ।
9. शिमला समझौते’ के बारे में आप क्या जानते हैं ?
Ans. आधुनिक बांग्लादेश 1971 से पूर्व पाकिस्तान का एक भाग था। 1971 में वहाँ गृह बुद्ध शुरू हो जाने के कारण लाखों की संख्या में शरणार्थी भारत आये। भारत ने मानवीय आधार पर उनको शरण दी। इसके विरोधस्वरूप पाकिस्तान ने 3 दिसंबर, 1971 को भारत के हवाई अड्डों पर धावा बोल दिया। भारतीय सेना ने बड़े वेग से जवाबी कार्यवाही की पाकिस्तान युद्ध हार गया और उसका पूर्वी बंगाल का भाग स्वतंत्र होकर बांग्लादेश के रूप में उदित हुआ। बुद्ध के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों को सामान्य बनाने के लिए 3 जुलाई, 1972 को दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच शिमला में एक समझौता हुआ। दोनों देशों ने यह करार किया कि भारत व पाकिस्तान के बीच डाक-तार सेवा फिर से चालू की जाएगी तथा आर्थिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में दोनों राष्ट्र एक-दूसरे की मदद करेंगे।
10. शिमला समझौते के दो मुख्य विशेषताएँ बताइए ।
Ans. शिमला समझौते के दो प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित है-
1.नियंत्रण रेखा से दोनों देशों की सेनाओं की वापसी की जाए अर्थात् जीता हुआ प्रदेश वापस किया जाए।
2. भारत द्वारा बंदी बनाए गए एक लाख सैनिकों की रिहाई।
11. पंचशील संधि के पांच सिद्धांत कौन से हैं?
Ans. पंचशील के पांच सिद्धान्त निम्नलिखित हैं-
1.एक दूसरे की सम्प्रभुता व प्रादेशिक अखण्डता का आदर करना,
2. आक्रमण न करना,
3. एक-दूसरे के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप न करना,
4. समानता और परस्परं लाभ, 5. शांतिपूर्ण सहअस्तित्व।
12. दलाई लामा का भारत में शरण लेने का कारण स्पष्ट करें।
Ans. 1950 ई० में चीन ने तिब्बत पर नियंत्रण कर लिया। तिब्बत के ज्यादातर लोगों ने चीनी कब्जे का विरोध किया। चीन ने भारत को आश्वासन दिया था कि तिब्बत को चीन के अन्य इलाके से कहीं ज्यादा स्वायत्तता दी जाएगी। किंतु ऐसा नहीं हुआ। तिब्बतियों को बहुत सारी यातनाओं को झेलना पड़ा। 1958 ई० में चीनी आधिपत्य के विरुद्ध सशस्त्र विद्रोह हुआ। इस विद्रोह को चीनी सेनाओं ने दवा दिया। स्थिति बिगड़ते देखकर तिब्बत के पारंपरिक नेता दलाई लामा ने सीमा पारकर भारत में प्रवेश किया और 1959 ई० में भारत से शरण माँगी। भारत ने दलाई लामा को शरण दे दी।
13. रंगभेद क्या है ? संयुक्त राष्ट्र द्वारा रंगभेद के विरुद्ध किये गये दो उपायों का उल्लेख कीजिए।
Ans. रंगभेद नस्ल आधारित भेद-भाव का निकृष्टतम रूप है। यह मानवता और लोकतंत्र विरोधी है-
1. संयुक्त राष्ट्र ने 1954 में दक्षिण अफ्रीका की रंगभेद समर्थक सरकार के विरुद्ध राजनीतिक प्रतिबंध लगाये।
2. 1956 में संयुक्त राष्ट्र ने रोडेशिया के विरुद्ध आर्थिक प्रतिबंध लगाये।
14. कारगिल युद्ध के कारण बतायें।
Ans. 1999 के शुरुआती महीनों में भारतीय क्षेत्र की नियंत्रण सीमा रेखा के कई ठिकानों जैसे द्रास, माश्कोह, काकसर और बतालिक पर अपने को मुजाहिद्दीन बताने वालों ने कब्जा कर लिया था। पाकिस्तान सेना की इसमें मिलीभगत भाँप कर भारतीय सेना इस कब्जे के खिलाफ हरकत में आई। इससे दोनों देशों के बीच संघर्ष छिड़ गया। इसे ‘कारगिल की लड़ाई’ के नाम से जाना जाता है। 1999 के मई-जून में यह लड़ाई जारी रही। 26 जुलाई 1999 तक भारत अपने अधिकतर ठिकानों पर पुनः अधिकार कर चुका था। कारगिल की लड़ाई ने पूरे विश्व का ध्यान खींचा था क्योंकि इससे ठीक एक साल पहले दोनों देश परमाणु हथियार बनाने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर चुके थे। जो भी हो यह लड़ाई सिर्फ कारगिल के क्षेत्र तक की सीमित रही। पाकिस्तान में इस लड़ाई को लेकर बहुत विवाद मचा। कहा गया कि सेना के प्रमुख ने प्रधानमंत्री को इस मामले में अँधेरे में रखा था। इस लड़ाई के तुरंत बाद पाकिस्तान की हुकूमत पर जनरल परवेज मुशर्रफ की अगुआई में पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण कर लिया।
15. तिब्बत का पठार भारत और चीन के बीच तनाव का मुद्दा कैसे बना ?
Ans. जब 1950 में चीन ने तिब्बत पर अपना नियंत्रण जमा लिया। तिब्बती जनता ने इसका विरोध किया। भारत ने इसका खुला विरोध नहीं किया। तिब्बती धार्मिक नेता दलाई लामा ने अपने अनुयायियों सहित भारत से राजनीतिक शरण मांगी और 1959 में भारत में उन्हें राजनीतिक शरण दे दी। चीन ने भारत के इस कदम को अपने अंदरूनी मामलों में दखलंदाजी माना।