वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1.1974 के छात्र आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?
(A) जॉर्ज फर्नांडीस
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) मोरारजी देसाई
Ans. (B)
2. 1974 में रेलवे कर्मचारियों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का नेतृत्व किसने किया ?
(A) जॉर्ज फर्नांडीस
(B) लाल कृष्ण आडवाणी
(C) मोरारजी देसाई
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (A)
3. 1975 में जनता के ‘संसद मार्च’ का नेतृत्व किसने किया ?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) मोरारजी देसाई
(D) जॉर्ज फर्नांडीस
Ans. (B)
4. इंदिरा गाँधी ने भारत में आपातकाल की घोषणा कब की थी ?
(A) 18 मई, 1975 को
(B) 25 जून, 1975 को
(C) 5 जून, 1975 को
(D) 15 अगस्त, 1975 को
Ans. (B)
5. बिहार आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1974
(B) 1975
(C) 1976
(D) 1977
Ans. (A)
6. नक्सलवादी आन्दोलन की शुरूआत कब हुई ?
(A) 1967
(B) 1974
(C) 1975
(D) 1978
Ans. (A)
7. नक्सलवादी आन्दोलन भारत के किस प्रान्त में प्रारम्भ किया गया ?
(A) बिहार
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) इनमें कहीं नहीं
Ans. (C)
8. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत में 1975 में आपातकाल की घोषणा की गयी थी ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (A)
9. किस संविधानिक संशोधन द्वारा शक्तियों के केन्द्रीयकरण का प्रयास किया गया ?
(A) 42वाँ
(B) 44वाँ
(C) 52वाँ
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (A)
10. शाह आयोग का गठन कब किया गया ?
(A) 1975 में
(B) 1976 में
(C) 1977 में
(D) 1978 में
Ans. (C)
11. जनता पार्टी के शासनकाल में भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) चन्द्रशेखर
(B) चौधरी चरण
(C) मोरारजी देसाई
(D) वी.पी. सिंह
Ans. (C)
12. उल्फा एक आतंकवादी संगठन है-
(A) श्रीलंका का
(B) पाकिस्तान का
(C) भारत का
(D) रूस का
Ans. (C)
13. लिट्टे एक आतंकवादी संगठन है-
(A) श्रीलंका का
(B) पाकिस्तान का
(C) भारत का
(D) रूस का
Ans. (A)
14. 6 दिसम्बर, 1992 को निम्न में कौन-सी घटना हई ?
(A) गोधरा काण्ड
(B) बाबरी मस्जिद का विध्वंस
(C) जनता दल का गठन
(D) रा०ज०ग० सरकार का गठन
Ans. (B)
15. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति अन्तर्निहित है ?
(A) अनुच्छेद-368
(B) अनुच्छेद-13
(C) अनुच्छेद-372(1)
(D) अनुच्छेद-108
Ans. (C)
16. भारत में प्रतिबद्ध नौकरशाही के विचार का समर्थन किसने किया ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) इन्दिरा गाँधी
Ans. (D)
17. किसने कहा कि दोष होते हुए भी नौकरशाही एक अपरिहार्य आवश्यकता है ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) मैक्स वेबर
(C) हैरोल्ड लॉस्की
(D) एफ०एम० मार्क्स
Ans. (C)
18. किस प्रधानमंत्री के समय यह बात उठी कि जज के पद पर नियुक्ति से पूर्व उस व्यक्ति के सामाजिक दर्शन को देखा जाना चाहिए
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) राजीव गाँधी
Ans. (C)
19. नव-निर्माण आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) विनोबा भावे
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) राममनोहर लोहिया
Ans. (C)
20. नव-निर्माण आंदोलन किस राज्य में विफल हुआ ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) बिहार
Ans. (D)
21. जब जनता सरकार बनी तो प्रधानमंत्री का पद किसे मिला ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) जगजीवन राम
(C) चरण सिंह
(D) जयप्रकाश नारायण
Ans. (A)
22. जनता सरकार के समय में किसे विशेषाधिकार हनन के आरोप पर लोकसभा की सदस्यता से वंचित किया गया ?
(A) राजनारायण
(B) चन्द्रशेखर
(C) मधुलिमये
(D) इन्दिरा गाँधी
Ans. (D)
23. नागरिक स्वतंत्रता संघ से किसका नाम जुड़ा है ?
(A) वी०एम० तारकुण्डे
(B) राजेन्द्र सच्चर
(C) अधिवक्ता मुखी
(D) एच०डी० सूरी
Ans. (A)
24. भारतीय संविधान का 42वाँ संशोधन कब हुआ ?
(A) 1971 में
(B) 1976 में
(C) 1977 में
(D) 1978 में
Ans. (B)
25. 1977 के लोकसभा चुनावों में किस पार्टी को सबसे ज्यादा स्थान मिले ?
(A) इन्दिरा कांग्रेस
(B) जनता पार्टी
(C) कांग्रेस फोर डेमोक्रेसी
(D) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी
Ans. (B)
26. भारतीय जनता पार्टी किस पार्टी का नया नाम है ?
(A) भारतीय जनसंघ
(B) भारतीय क्रांति दल
(C) भारतीय लोक दल
(D) भारतीय जनता दल
Ans. (A)
27. 1975 में आपातकाल की घोषणा करने वाले राष्ट्रपति का नाम है-
(A) फखरूद्दीन अली अहमद
(B) जाकिर हुसैन
(C) ज्ञानी जैल सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
28. 1975 में राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) जयप्रकाश नारायण ने
(B) वी०पी० सिंह ने
(C) मोरारजी देसाई ने
(D) चन्द्रशेखर ने
Ans. (A)
29. भारत में संविधान के किस अनुच्छेद के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जाता है ?
(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-356
(C) अनुच्छेद-360
(D) अनुच्छेद-364
Ans. (C)
30. देश में ‘आन्तरिक गड़बड़ी’ के कारण संकटकालीन स्थिति की घोषणा कब हुई ?
(A) 1975 में
(B) 1974 में
(C) 1972 में
(D) 1977 में
Ans. (A)
31. संपूर्ण क्रांति का नारा किसने दिया ?
(A) आचार्य कृपलानी
(B) राजनारायण
(C) चन्द्रशेखर
(D) जयप्रकाश नारायण
Ans. (D)
32. भारत में तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल कब लगाया गया ?
(A) 1975
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1980
Ans. (A)
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. भारत में प्रतिबद्ध नौकरशाही व प्रतिबद्ध न्यायपालिका के मुद्दे क्यों उठे ?
Ans. 1969 में काँग्रेस में फूट पड़ी। इन्दिरा गाँधी के नेतृत्व में नयी काँग्रेस का जन्म हुआ। प्रधानमन्त्री ने अपनी सरकार की असफलताओं पर पर्दा डालने तथा लोगों की झूठी प्रशंसा अर्जित करने हेतु ऐसे मुद्दे उठाये। यह कहा गया कि देश में चल रहे लोककल्याणकारी कार्यक्रम सफल
नहीं हो पाते क्योंकि स्थायी लोकसेवक अपनी पुरानी या ब्रिटिश काल वाली मनोवृत्ति से चिपके हुए हैं। चूँकि सुप्रीम कोर्ट ने कई प्रकरणों में सरकार के खिलाफ निर्णय दिये, अतः यह मुद्दा कि जजों को नियुक्त किये जाने से पूर्व यह देखना चाहिए कि उनका सामाजिक दर्शन सरकार की नीतियों के अनुकूल है या नहीं, सन्तोष की बात है कि थोड़े समय बाद ये मुद्दे अप्रासंगिक हो गये।
2. न्यायिक पुनर्रावलोकन से आप क्या समझते हैं ?
Ans. न्यायिक पुनर्रावलोकन उस प्रक्रिया को कहते है जिसके अन्तर्गत कार्यकारिणी के कार्यों की न्यायपालिका द्वारा पुर्नरीक्षा का प्रावधान हो दूसरे शब्दों में न्यायिक पुनरावलोकन से तात्पर्य न्यायालय की उस शक्ति से है, जिस शक्ति के बल पर वह विधायिका द्वारा बनाये कानूनों कार्यपालिका द्वारा जारी किये गये आदेशों तथा प्रशासन द्वारा किये गये कार्यों की जाँच करती है कि वह मूल ढांचे के अनुरूप है या नहीं। मूल ढाँचे के प्रतिकूल होने पर न्यायालय उसे घोषित करती है। न्यायिक पुनरावलोकन की उत्पति सामान्यतः संयुक्त राज्य अमेरिका से मानी जाती है।
3. आपातकाल की घोषणा का देश के संवैधानिक ढाँचे पर क्या प्रभाव पड़ा ?
Ans. आपातकाल का देश के संवैधानिक ढाँचे पर अनुकूल प्रभाव नहीं पड़ा। संविधान के समक्ष कई नयी चुनौतियाँ खड़ी हो गयीं। आपातकाल के दौरान ही संविधान का 42वाँ संशोधन पारित किया गया, जिससे संविधान के कई हिस्सों में बदलाव हुआ । संविधान के ये परिवर्तन लोकतन्त्र की आत्मा के प्रतिकूल थे। संविधान के सन्तुलन तथा व्यक्ति के मौलिक अधिकारों पर प्रश्न चिह्न लग गया।
4. नागरिक स्वतन्त्रताओं के संगठनों का वर्णन कीजिए।
Ans. जब लोगों के आमूल स्वतन्त्रताओं का हनन होता है तो जागरूक लोग उसका प्रतिकार करते हैं । स्वतन्त्रता बनाये रखने हेतु सदा सावधान रहना जरूरी है। इन्दिरा गाँधी के काल में भारत सरकार ने अनेक ऐसे काम किये जिन्होंने लोगों की मूल स्वतन्त्रताओं पर कुठाराघात किया। इसलिए पूर्व न्यायाधीश बी० एम० तारकुण्ठे ने नागरिक स्वतन्त्रता संघ बनाया तथा एक अधिवक्ता मुखी ने लोकतान्त्रिक अधिकारों के लिए लोक संघ की स्थापना की। दिल्ली तथा प्रमुख नगरों में ऐसे अनेक संगठन काम कर रहे हैं। हर्ष की बात है कि प्रेस व मीडिया भी इस दिशा में अपनी महती भूमिका अदा कर रहे हैं।
5. शाह जाँच आयोग क्या था ?
Ans. जनता पार्टी की सरकार द्वारा शाह आयोग की नियुक्ति 1977 के चुनावों में जनता पार्टी को बहुमत प्राप्त हुआ था और उसकी सरकार बनी थी। इस सरकार ने आपातकाल में की गई ज्यादतियों, कानूनों के उल्लंघनों तथा शक्तियों के दुरुपयोग की जाँच कर अपनी रिपोर्ट देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश श्री न्यायमूर्ति जे० सी० शाह की अध्यक्षता में एक जाँच आयोग की नियुक्ति की। आयोग ने कई प्रकार के आरोपों की जाँच के लिए बहुत से कागज पत्रों, साक्ष्यों की जाँच की तथा हजारों गवाहों के कथन दर्ज किए। श्रीमती इंदिरा गाँधी को भी गवाही में बुलाया गया। इंदिरा गाँधी आयोग के सामने उपस्थित तो हुई परन्तु उन्होंने आयोग के किसी प्रश्न का उत्तर देने और अपनी सफाई देने से इंकार कर दिया।