1.निम्न में शुद्ध वाक्य कौन है ?
(A) थोड़ी देर बाद वे वापस लौट आए।
(B) चाहे जैसे भी हो, तुक वहाँ जाओ।
(C) मुझसे यह काम संभव नहीं।
(D) शास्त्री जी मृत्यु से हमें बड़ा खेद हुआ ।
Ans : C
2. निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ?
(A) यह कहना आपकी गलती है।
(B) शब्द केवल संकेतमात्र है
(C) हारे शिक्षक प्रश्न पूछते हैं।
(D) चरखा कातना चाहिए।
Ans : A
3. निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ?
(A) चार फल के नाम बताइये ।
(B) चार फल का नाम बताइये ।
(C) चार फलों का नाम बताइये ।
(D) चार फलों के नाम बताइये ।
Ans : D
4. निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ?
(A) आपका पत्र सधन्यवाद मिला ।
(B) आपका पत्र मिला । सधन्यवाद ।
(C) आपका पत्र मिला । धन्यवाद
(D) धन्यवाद कि आपका पत्र मिला ।
Ans : C
5. निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ?
(A) यदि मैं जाता हूँ तभी वह आयेगा ।
(B) यदि मैं जा रहा हूँ तभी वह आयेगा ।
(C) यदि मैं जाऊँगा तो वह आयेगा ।
(D) यदि मैं जाऊँ तो वह आए ।
Ans : C
6. निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ?
(A) उन्हें एक पुत्र है
(B) उनको एक पुत्र है ।
(D) उनके एक पुत्र है।
(C) उनका एक पुत्र
Ans : D
7. निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ?
(A) मेरा बेटा और बेटी नैनीताल गई हैं ।
(B) मेरा बेटा और बेटी नैनीताल गया हैं ।
(C) मेरा बेटा और बेटी नैनीताल गये हैं
(D) मेरे बेटा और बेटी नैनीताल गये हैं
Ans : C
8. निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ।
(A) बिना यह कहे वह रही नहीं सकता
(B) यह वह बिना कहे नहीं रह सकता ।
(C) वह यह के बिना नहीं रह सकता है।
(D) वह यह कहे बिना नहीं रह सकता ।
Ans : D
9. निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ?
(A) तुलसी और सूर अवधी और ब्रजभाषा के श्रेष्ठ कवि हैं ।
(B) तुलसी और सूर क्रमश अवधी और ब्रजभाषा के श्रेष्ठ कवि हैं ।
(C) तुलसी अवधी के श्रेष्ठ कवि हैं और ब्रजभाषा के सूर हैं।
(D) तुलसी अवधी के श्रेष्ठ कवि हैं और हैं ।
Ans : B
10. निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ?
(A) वर्तमान महासमर विश्व की सबसे बड़ी समस्या
(B) वर्तमान महासमर संसार की सबसे बड़ी समस्या है
(C) वर्तमान महासमर विश्व के देशों की सबसे बड़ी समस्या है।
(D) वर्तमान महासमर सबसे बड़ी सांसारिक समस्या है ।
Ans : B