वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1.निम्न में से कौन भूमिबद्ध देश है ?
(A) मालदीव
(B) नेपाल
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश
Ans. (B)
2. नेपाल संवैधानिक राजतंत्र था-
(A) 2003 तक
(B) 2004 तक
(C) 2005 तक्
(D) 2006 तक
Ans. (D)
3. शिमला समझौता किन दो देशों के बीच हुआ था ?
(A) भारत और अफगानिस्तान
(B) भारत और पाकिस्तान
(C) भारत और अमेरिका
(D) भारत और चीन
Ans. (B)
4. पाकिस्तान से पूर्वी पाकिस्तान किस वर्ष अलग हुआ ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1965
(D) 1971
Ans. (D)
5. ‘नाथूला दर्रा’ भारत को उसके किस पड़ोसी देश से जोड़ता है ?
(A) पाकिस्तान
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) श्रीलंका
Ans. (C)
6. पश्चिमी पाकिस्तान के विरुद्ध सफल संघर्ष का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) जनरल आह्या खान
(B) जनरल जिया-उल-हक
(C) शेख मुजीबुर रहमान
(D) जनरल बाजवा
Ans. (A)
7. भारत ने किस पॅड़ोसी देश में भारतीय शांति सेना भेजा था ?
(A) पाकिस्तान
(B) नेपाल
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका
Ans. (D)
8. आसियान की स्थापना कब हुई ?
(A) 1949 में
(B) 1954 में
(C) 1966 में
(D) 1967 में
Ans. (D)
9. अनुमान के अनुसार, ब्रिटेन और फ्रांस के जखीरे में कितने परमाणु हथियार हैं ?
(A) 400
(B) 500
(C) 550
(D) 600
Ans. (C)
10. आसियान का मूल सदस्य देश है ?
(A) इंडोनेशिया
(B) मलेशिया और फिलीपींस
(C) सिंगापुर और थाईलैण्ड
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
11. वर्त्तमान में आसियान के सदस्य देशों की संख्या कितनी है ?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
Ans. (C)
12. किस देश ने ‘खुले द्वार’ की नीति अपनायी ?
(A) अमेरिका ने
(B) चीन ने
(C) रूस ने
(D) जापान ने
Ans. (B)
13. आसियान क्षेत्रीय मंच की स्थापना कब की गयी ?
(A) 1990 में
(B) 1992 में
(C) 1994 में
(D) 1996 में
Ans. (C)
14. निम्न में से कौन आसियान का संस्थापक सदस्य नहीं है ?
(A) इंडोनेशिया
(B) मलेशिया
(C) भारत
(D) थाइलैंड
Ans. (C)
15. दक्षेस का संबंध है-
(A) दक्षिण एशिया से
(B) पश्चिम एशिया से
(C) पूर्वी एशिया से
(D) इनमें से सभी
Ans. (A)
16. वर्तमान में आसियान के कितने सदस्य देश हैं ?
(A) 10
(B) 12
(C) 13
(D)15
Ans. (A)
17. निम्न में से कौन G-8 का सदस्य नहीं है ?
(A) जापान
(B) कनाडा
(C) इटली
(D) चीन
Ans. (D)
18. नेपाल में राजतंत्र कब समाप्त किया गया ?
(A) 2006 ई. में
(B) 2008 ई. में
(C) 2009 ई. में
(D)2010 ई. में
Ans. (B)
19. भूटान कब संवैधानिक राजतंत्र बना ?
(A) 2006 ई. में
(B) 2007 ई. में
(C) 2008 ई. में
(D) 2009 ई. में
Ans. (C)
20. नेपाल लोकतांत्रिक गणराज्य कब बना ?
(A) 2008 ई. में
(B) 2010 ई. में
(C) 2012 ई. में
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (A)
21. नेपाल ने नया संविधान कब अपनाया ?
(A) 2008 ई. में
(B) 2012 ई. में
(C) 2015 ई. में
(D) 2018 ई. में
Ans. (C)
22. भारत ने श्रीलंका में भारतीय शान्ति सेना कब भेजा ?
(A) 1985 ई. में
(B) 1987 ई. में
(C) 1989 ई. में
(D) 1991 ई. में
Ans. (B)
23. भारत ने अपनी शांति सेना श्रीलंका से कब वापस बुला लिया ?
(A) 1988 ई. में
(B) 1989 ई. में
(C) 1990 ई. में
(D) 1991 ई. में
Ans. (B)
24. भारत और पाकिस्तान ने ‘सिंधु जल संधि’ पर हस्ताक्षर कब किए ?
(A) 1960 ई. में
(B) 1962 ई. में
(C) 1965 ई. में
(D) 1967 ई. में
Ans. (A)
25. दक्षेस के दो सदस्य देशों ने किस वर्ष ‘दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार क्षेत्र समझौता’ (साफ्टा) पर हस्ताक्षर किए ?
(A) 2000 ई. में
(B) 2002 ई. में
(C) 2003 ई. में
(D) 2004 ई. में
Ans. (B)
26. शिमला समझौता किस वर्ष हुआ ?
(A) 1970 ई. में
(B) 1971 ई. में
(C) 1972 ई. में
(D) 1973 ई. में
Ans. (C)
27. दक्षेस (सार्क) की स्थापना कब हुई ?
(A) 1980 ई. में
(B) 1985 ई. में
(C) 1990 ई. में
(D) 1995 ई. में
Ans. (B)
28. ‘साफ्टा’ समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए ?
(A) 2004 ई. में
(B) 2006 ई. में
(C) 2007 ई. में
(D) 2008 ई. में
Ans. (A)
29. दक्षेस का पहला सम्मेलन किस देश में हुआ ?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका
Ans. (B)
30. दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) इस्लामाबाद
(D) काठमाण्डू
Ans. (D)
31. 18वां सार्क सम्मेलन कहाँ हुआ ?
(A) भारत
(B) काठमांडू
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका
Ans. (B)
32. श्रीलंका ब्रिटिश उपनिवेश से कब स्वतंत्र हुआ ?
(A) 1948 ई.
(B) 1949 ई. में
(C) 1950 ई.
(D) 1952 ई. में
Ans. (A)
33. दक्षिण एशिया में मूलतः कितने देश हैं ?
(A) 7
(B) 8
(C) 10
(D) 12
Ans. (A)
34. वर्तमान में दक्षेस में कितने सदस्य हैं ?
(A) 7
(B) 8
(C) 10
(D) 11
Ans. (B)
35. भारत-नेपाल शांति मैत्री संधि कब हुई ?
(A) 31 जुलाई, 1950 को
(B) 26 जनवरी, 1950 को
(C) 15 अगस्त, 1947 को
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (A)
36. आसियान का 20वाँ शिखर सम्मेलन अप्रैल, 2012 में कहाँ आयोजित हुआ ?
(A) मनीला में
(B) न्यूयार्क में
(C) नोम पेन्ह में
(D) जोहांसबर्ग में
Ans. (C)
37. निम्नलिखित में से कौन-सा देश आसियान का सदस्य नहीं है ?
(A) मलेशिया
(B) इण्डोनेशिया
(C) भारत
(D) थाईलैंड
Ans. (C)
38. भारत और बांग्लादेश के बीच मुख्य मुद्दा क्या है ?
(A) जल विवाद
(B) सीमा विवाद
(C) आतंकवाद
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
39. भारत-पाकिस्तान के बीच 1948 के युद्ध में विवाद का मुद्दा क्या था ?
(A) आतंकवाद
(B) सीमा विवाद
(C) कश्मीर
(D) इनमें से सभी
Ans. (C)
40. श्रीलंका के जातीय संघर्ष में भारत सीधे-सीधे कब शामिल हुआ ?
(A) 1987 ई० में
(B) 1988 ई० में
(C) 189 ई० में
(D) 1999 ई० में
Ans. (A)
41. भारत और चीन ने अपने कूटनीतिक संबंध कब स्थापित किए थे ?
(A) 1944 ई० में
(B) 1948 ई० में
(C) 1950 ई० मे
(D) 1952 ई० में
Ans. (C)
42. गलवान घाटी कहाँ अवस्थित है ?
(A) लद्दाख में
(B) अरुणाचल प्रदेश में
(C) भूटान में
(D) जम्मू और कश्मीर में
Ans. (A)
43. नेपाल में लोकतांत्रिक व्यवस्था की माँग को कब स्वीकार किया गया था ?
(A) 1991 ई० पू०
(B) 1990 ई० पू०
(C) 1992 ई० पू०
(D) 1995 ई० पू०
Ans. (B)
44. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा देश कौन है ?
(A) अफगानिस्तान
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) बांग्लादेश
Ans. (C)
45. इंडोनेशिया किस देश का उपनिवेश था ?
(A) ब्रिटेन
(B) हालैंड
(C) फ्रांस
(D) पुर्तगाल
Ans. (D)
46. बर्मा किस देश का पुराना नाम है ?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) म्यांमार
(D) नेपाल
Ans. (C)
47. अफ्रीकी शब्द ‘अपारथीड’ का मतलब होता है :
(A) एकजुटता
(B) अलग रहना
(C) पृथकता
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
48. इजरायल एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया:
(A) मई 1948 ई० में
(B) अगस्त 1949 ई० में
(C) जून 1950 ई० में
(D) अगस्त 1947 ई० में
Ans. (A)
49. भारत ने बांग्लादेश मुक्ति युद्ध में कब हस्तक्षेप किया था ?
(A) नवम्बर, 1971
(B) फरवरी, 1972
(C) दिसम्बर, 1971
(D) अप्रैल, 1972
Ans. (C)
50. निम्न में से किस प्रधानमंत्री ने ‘नो फर्स्ट यूज’ की नीति पर पुनर्विचार की बात कही ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
51. राजीव गाँधी ने चीन की यात्रा कब की थी ?
(A) 1985 ई० में
(B) 1986 ई॰ में
(C) 1987 ई० में
(D) 1988 ई० में
Ans. (D)
52. ‘पंचशील’ समझौता किन देशों के बीच हस्ताक्षरित हुआ ?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और चीन
(C) भारत और यू०एस०ए०
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
53. राष्ट्रीय पंचायत किस देश की संसद है ?
(A) बांग्लादेश
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) पाकिस्तान
Ans. (C)
54. किस देश ने सुरक्षा परिषद् में सर्वाधिक बार निषेधाधिकार का प्रस्ताव किया ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) चीन
(C) रूस
(D) फ्रांस
Ans. (C)
55. दक्षिण एशियाई देशों में सैनिक शासन सबसे पहले किस राज्य में स्थापित हुआ ?
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) पाकिस्तान
(D) भूटान
Ans. (C)
56. दक्षिण एशिया का कौन सा राज्य नस्लीय उग्रवाद से पीड़ित है ?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) श्रीलंका
(D) भारत
Ans. (C)
57. दक्षिण एशिया के किस राज्य में माओवादियों ने उथल-पुथल मचाई है ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल
Ans. (D)
58. किस राज्य में संविधानवाद की पावनता से बार-बार खिलवाड़ किया जाता है ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका
Ans. (B)
59. दक्षिण एशिया में कौन-सा धर्म-सापेक्ष राज्य है ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) भूटान
Ans. (B)
60. 2014 में भारत-चीन संबंध सुधारने की ओर किस भारतीय प्रधानमंत्री ने पहल की ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) (A) तथा (B) देनों ने
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
61. किस दक्षिण एशियाई देश में संवैधानिक संकट है ?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) नेपाल
Ans. (D)
62. दक्षिण एशिया के किस देश के प्रधानमंत्री को उसके उत्तराधिकारी ने अपदस्थ कर फाँसी की सजा दी ?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) पाकिस्तान
(D) नेपाल
Ans. (C)
63 . निम्नलिखित में से सार्क का सदस्य नहीं है-
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) इण्डोनेशिया
Ans. (D)
64. चीन ने विदेश व्यापार हेतु खुले द्वार की नीति कब अपनाई ?
(A) 1978 ई० में
(B) 1975 ई० में
(C) 1985 ई० में
(D) 1990 ई० में
Ans. (A)
65. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) दक्षिण एशिया के सभी देश प्रजातांत्रिक हैं
(B) नेपाल एक ऐसा देश है, जहाँ राजतन्त्र है
(C) सार्क 1985 में अस्तित्व में आया
(D) भूटान एक गणतंत्र है
Ans. (C)
66. निम्नलिखित में कौन-सा देश सार्क का सदस्य है ?
(A) मलेशिया
(B) इण्डोनेशिया
(C) जापान
(D) भारत
Ans. (D)
67. भारत और बांग्लादेश के बीच फरक्का समझौते पर हस्ताक्षर कब हुए ?
(A) 1967 ई० में
(B) 1971 ई० में
(C) 1996 ई॰ में
(D) 2000 ई० में
Ans. (C)
68. बांग्लादेश को भारत ने कब मान्यता दी ?
(A) 1965 ई० में
(B) 1970 ई० में
(C) 1971 ई॰ में
(D) 1972 ई० में
Ans. (C)
69. एशियाई क्षेत्रीय मंच का संबंध किस संगठन से है ?
(A) यूरोपीय संघ
(B) उत्तरी अमरीका मुक्त व्यापार क्षेत्र
(C) दक्षेस
(D) आसियान
Ans. (D)
70. नीचे के देशों में आसियान का सदस्य कौन नहीं है ?
(A) इण्डोनेशिया
(B) फिलीपीन्स
(C) सिंगापुर
(D) श्रीलंका
Ans. (D)
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. सार्क के पक्ष में दो तर्क दें।
Ans. सार्क के पक्ष में दो तर्क निम्नलिखित हैं-
1.इसका लक्ष्य दक्षिण एशियाई राष्ट्रों के बीच आपसी सहयोग को बढ़ाकर इस क्षेत्र को एक प्रगतिशील, शान्तिपूर्ण और सहकारी वातावरण वाले क्षेत्र में बदलना है।
2. सार्क क्षेत्र के विभिन्न देशों के बीच आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक सहयोग का पक्षधर हैं।
2. कोलम्बो योजना पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।
Ans. 1962 ई० की सैनिक भिड़न्त के कुछ समय बाद ही सीमा विवाद के हल के लिए छ: अफ्रो-एशियाई देशों ने कोलम्बो योजना पेश की। इसमें तत्कालीन मौजूदा स्थिति को समझौते का आधार प्रदान करने पर बल दिया गया तथा चीन से कहा गया कि वह पश्चिमी क्षेत्र से अपनी सेना 20 किमी. पीछे हटा ले और इस क्षेत्र में दोनों देशों का नागरिक प्रशासन कायम हो। पूर्वी क्षेत्र में यथास्थिति का सुझाव दिया गया। चीन के इस योजना को मानने से इंकार किया यद्यपि भारत मानने को तैयार था।
3. दक्षेस क्या है ?
Ans. दक्षेस (South Asian Association of Regional Co-operation) आठ दक्षिण एशियाई देशों का समूह है इसका 16वीं शिखर सम्मेलन भूटान की राजधानी थिम्पू में 28-29 अप्रैल, पाकिस्तान, 2010 को संपन्न हुआ। इस संगठन में भारत, भूटान, अफगानिस्तान, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका एवं बांग्लादेश सदस्य हैं। इसकी स्थापना 8 दिसंबर, 1985 में हुई थी।
4. प्रथम एफ्रो एशियाई एकता सम्मेलन कहाँ, कब हुआ ? इसकी कुछ विशेषताएँ बताइए ।
Ans. एफ्रो एशियाई एकता सम्मेलन इंडोनेशिया के एक बड़े शहर वांडुग में 1955 में हुआ। विशेषताएँ (Features)—–
1.आमतौर पर इसे बांडुंग सम्मेलन के नाम से जाना जाता है।
2. इस सम्मेलन में गुट निरपेक्ष आंदोलन की नींव पड़ी। इस सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों ने इंडोनेशिया से नस्लवाद खासकर दक्षिण अफ्रीका में रंग-भेद का विरोध किया।
5. ताशकंद समझौता का उल्लेख करें।
Ans. ताशकंद समझौता भारत व पाकिस्तान के मध्य सन् 1966 में सम्पन्न हुआ। इसकी प्रमुख बातें निम्नलिखित थीं-
1.दोनों देश अच्छे सम्बन्ध बनाए रखेंगे तथा संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के प्रावधानों का सम्मान करेंगे।
2. एक-दूसरे के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।
3. परस्पर गलत प्रचार नहीं करेंगे।
4. कूटनीतिक सम्बन्धों को बहाल करेंगे।
5. युद्धबन्दियों की अदला-बदली की जाएगी।
6. शरणार्थियों व विस्थापित की समस्या का बातचीत द्वारा समाधान होगा।
7. दोनों देशों की सेनाएँ युद्ध से पूर्व की स्थिति में लौट जाएगी।