वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1.1971 के आम चुनाव में इन्दिरा गाँधी ने कौन-सा नारा दिया ?
(A) दहेज हटाओ
(B) गरीबी हटाओ
(C) भ्रष्टाचार हटाओ
(D) बेरोजगारी हटाओ
Ans. (B)
2. कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी के संस्थापक नेता कौन थे ?
(A) बहुगुणा
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) जगजीवन राम
(D) रामविलास पासवान
Ans. (C)
3. ‘इंदिरा हटाओ’ का नारा किसने दिया ?
(A) विपक्षी गठबंधन
(B) भारत के नागरिक
(C) कामराज
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
4. कांग्रेस की स्थापना किसने किया था ?
(A) ए०ओ० ह्यूम
(B) लार्ड माउन्ट बेटन
(C) राज राममोहन राय
(D) सरदार पटेल
Ans. (A)
5. लाल बहादुर शास्त्री का निधन कब हुआ ?
(A) 10 जनवरी, 1965
(B) 10 जनवरी, 1966
(C) 20 अगस्त, 1967
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (B)
6. लाल बहादुर शास्त्री का निधन कहाँ हुआ था ?
(A) न्यूयार्क
(B) मास्को
(C) ताशकन्द
(D) इस्लामाबाद
Ans. (C)
7. इंदिरा गाँधी प्रथम बार कब काँग्रेस पार्टी की अध्यक्ष बनी ?
(A) 1955
(B) 1958
(C) 1960
(D) 1967
Ans. (B)
8. 1967 के आम चुनाव के बाद बिहार में किस पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनी ?
(A) लोकदल
(B) काँग्रेस
(C) भारतीय क्रांति दल
(D) वामपंथी दल
Ans. (C)
9. केन्द्र में जनता पार्टी किस वर्ष सत्ता में आयी ?
(A) 1975
(B) 1977
(C) 1979
(D) 1980
Ans. (B)
10. काँग्रेस पार्टी कब दो खेमा में बँट गयी ?
(A) 1967
(B) 1969
(C) 1971
(D) 1975
Ans. (B)
11. 1967 के आम चुनाव में किन राज्यों की विधानसभाओं में काँग्रेस को बहुमत नहीं मिला ?
(A) बिहार विधान सभा में
(B) उत्तर प्रदेश विधान सभा में
(C) पश्चिम बंगाल विधान सभा में
(D) इनमें सभी
Ans. (D)
12. जनता पार्टी के शासन काल में प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) चन्द्रशेखर
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) मोरारजी देसाई
(D) जगजीवन राम
Ans. (C)
13. 1967 में बिहार का मुख्यमंत्री कौन था ?
(A) कर्पूरी ठाकुर
(B) महामाया प्रसाद सिन्हा
(C) सत्येन्द्र नारायण सिंह
(D) जगन्नाथ मिश्रा
Ans. (B)
14. ‘प्रिवी पर्स’ को किस प्रधानमंत्री ने समाप्त किया ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इंदिरा गाँधी
(D) मोराजी देसाई
Ans. (C)
15. 1969 में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस प्रधानमंत्री ने किया था ?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) मोरारजी देसाई
Ans. (A)
16. 1969 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में कॉंग्रेस का अधिकारिक उम्मीदवार कौन था ?
(A) वी.वी. गिरि
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) ज्ञानी जैल सिंह
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (B)
17. इंदिरा गाँधी की हत्या किस वर्ष हुई ?
(A) 1983 ई० में
(B) 1984 ई० में
(C) 1985 ई० में
(D) 1986 ई० में
Ans. (B)
18. किस राजनीतिक दल ने 1975 में आपातकालीन घोषणा का स्वागत किया था ?
(A) जनसंघ
(B) अकाली दल
(C) डी०एम०के०
(D) सी०पी०आई०
Ans. (D)
19. निम्नलिखित में से कौन नेता श्रीमती इन्दिरा गाँधी की सरकार में उप प्रधानमंत्री थे ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) जगजीवन राम
(C) वाई०बी० चौहान
(D) चौधरी चरण सिंह
Ans. (A)
20. नेहरू के निधन के बाद उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन बना
(A) इन्दिरा गाँधी
(B) गुलजारी लाल नन्दा
(C) के० कामराज
(D) लाल बहादुर शास्त्री
Ans. (D)
21. 1975 ई० में आपातकाल की घोषणा करने वाले भारतीय राष्ट्रपति का नाम है-
(A) नीलम संजीव रेड्डी
(B) ज्ञानी जैल सिंह
(C) जाकिर हुसैन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (D)
22. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(A) एनी बेसेन्ट
(B) सरोजिनी नायडू
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) सोनिया गाँधी
Ans. (A)
23. 1885 में किस राजनीतिक दल की स्थापना हुई थी ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(B) मुस्लिम लीग
(C) बी० जे०पी०
(D) जनता पार्टी
Ans. (A)
24. निम्न में से किस राज्य में सबसे पहले गैर-काँग्रेसी सरकार बनी ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पश्चिमी बंगाल
Ans. (B)
25. 2010 ई० के बिहार विधानसभा चुनावों में किस राजनीतिक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ?
(A) जनता दल (यू)
(B) काँग्रेस
(C) राष्ट्रीय जनता दल
(D) भारतीय जनता पार्टी
Ans. (A)
26. भारत में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जाता है ?
(A) अनुच्छेद-350
(B) अनुच्छेद-352
(C) अनुच्छेद-360
(D) अनुच्छेद-368
Ans. (B)
27. ‘गैर-काँग्रेसवाद’ का नारा किसने दिया ?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) मोरारजी देसाई
(C) राममनोहर लोहिया
(D) राजनारायण
Ans. (C)
28. स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) जाकिर हुसैन
(B) राधाकृष्णन
(C) शंकर दयाल शर्मा
(D) आर० वेंकटरमन
Ans. (B)
29. नेहरू के राजनीतिक उत्तराधिकारी के चयन में किसने निर्णायक भूमिका निभाई ?
(A) राष्ट्रपति राधाकृष्णन्
(B) कार्यवाहक प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नन्दा
(C) पार्टी अध्यक्ष कामराज
(D) उप-राष्ट्रपति जाकिर हुसैन
Ans. (C)
30. जब 1969 में काँग्रेस में फूट पड़ी, उस समय पार्टी का अध्यक्ष कौन था ?
(A) के० कामराज
(B) जगजीवन राम
(C) एस० निजलिंगप्पा
(D) चन्द्रशेखर
Ans. (C)
31. सिंडिकेट पदबन्ध से किनका संबंध था ?
(A) कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण
(B) युवा तुर्क
(C) कांग्रेस के सभी नेतागण
(D) कांग्रेस के इन्दिरा विरोधी वरिष्ठ नेतागण
Ans. (D)
32. 1959 में स्वतन्त्र पार्टी किसने बनाई ?
(A) राजगोपालाचारी
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) कामराज नादर
(D) जयप्रकाश नारायण
Ans. (A)
33. 1969 में नयी कांग्रेस के बम्बई अधिवेशन में किसने की ?
(A) शंकर दयाल शर्मा
(B) सी० सब्रह्मणियम
(C) के० कामराज
(D) जगजीवन राम
Ans. (D)
34. 1971 के चुनावों में कांग्रेस को लोकसभा में कुल कितने स्थान मिले ?
(A) 283
(B) 300
(C) 320
(D) 352
Ans. (D)
35. ‘गरीबी हटाओ’ के नारे ने किस चुनाव में अपना चमत्कारी प्रभाव दिखाया ?
(A) 1957 का दूसरा चुनाव
(B) 1962 का तीसरा चुनाव
(C) 1967 का चौथा चुनाव
(D) 1971 का मध्यावधि चुनाव
Ans. (D)
36. विश्वास प्रस्ताव के आधार पर सर्वप्रथम किस प्रधानमंत्री त्यागपत्र देना पड़ा ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) वी०पी० सिंह
(D) चन्द्रशेखर
Ans. (A)
37. 1980 के निर्वाचन के समय भारत के प्रधानमंत्री थे-
(A) इन्दिरा गाँधी
(B) मोरारजी देसाई
(C) चौधरी चरण सिंह
(D) वी०पी० सिंह
Ans. (A)
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. नेहरू के बाद काँग्रेस में लोकतान्त्रिक उत्तराधिकार का वर्णन कीजिए।
Ans. नेहरू काँग्रेस पार्टी के अद्वितीय नेता थे। 1964 में उनकी मृत्यु के बाद यह सवाल पैदा हुआ कि किसे उत्तराधिकारी बनाया जाए। पुराने नेताओं में मोरारजी देसाई, जगजीवन राम व गुलजारी लाल नन्दा ने अपनी इच्छा व्यक्त की, लेकिन पार्टी के अध्यक्ष (कामराज) ने शास्त्रीजी को उनका उत्तराधिकारी बनाया। लगभग डेढ़ वर्ष बाद शास्त्री जी की मृत्यु के बाद फिर वही सवाल पैदा हो गया। इस बार मोरारजी देसाई खुलकर मैदान में कूद पड़े, लेकिन पार्टी अध्यक्ष ने इन्दिरा गाँधी को उत्तराधिकारी बनाया। दोनों अवसरों पर सारा काम शान्तिपूर्ण व लोकतान्त्रिक तरीके से हो गया!
2. काँग्रेस सिंडिकेट का अर्थ बतलावें ।
Ans. यह काँग्रेस के पुराने व वरिष्ठ नेताओं का गुट था जिसने इंदिरा गाँधी को सत्ता से वंचित करने हेतु उन्हें दल की प्राथमिक सदस्यता से वंचित कर दिया।
3. बिमारू राज्यों का क्या अर्थ है ?
Ans. भारत में वैसे राज्य जो आर्थिक, दृष्टिकोण से पिछड़े हुए हैं। वहाँ पर लोगों में शिक्षा की कमी, बेरोजगारी, महिलाओं की आर्थिक स्थिति दयनीय है। इसका उदाहरण उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आसाम के समीपवर्ती राज्य एवं बिहार का भी कुछ हिस्सा बिमारू राज्य के श्रेणी में आता है।
4. लोकसभा में विपक्ष का नेता कौन होता है ?
Ans. लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल सरकार का गठन करता है और जिस दल का बहुमत नहीं आता है और अन्य दलों की अपेक्षा उसकी संख्या अधिक है तो वैसे दल के नेता को विपक्ष का नेता माना जाता है।
5. काँग्रेस व्यवस्था की पुनः स्थापना का क्या अर्थ है ?
अथवा, 1971 में कॉंग्रेस की पुनस्थापना के कारण बताइए।
Ans. स्वतन्त्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस सत्ता में रही। 1964 में नेहरू की मृत्यु के बाद उसके पास चमत्कारी नेतृत्व न रहा। इसलिए 1967 के चुनावों में उसे हार का मुँह देखना पड़ा। केन्द्र पर इन्दिरा गाँधी की सरकार बनी रही, लेकिन राज्यों में दल-बदल के कारण काँग्रेस की सरकारें गिरीं। काँग्रेस विरोधी पार्टियों व गुटों ने एकजुट होकर कई राज्यों, जैसे- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा व उड़ीसा में अपनी सरकारें बनायीं। लेकिन 1971 के चुनावों में काँग्रेस को पुनः विशाल बहुमत मिला। केन्द्र पर उसकी सबल सरकार बनी। 1972 के विधान सभा चुनावों में काँग्रेस ने राज्यों में भी अपनी सरकारें बना लीं। एक बार फिर सारे देश पर काँग्रेस का प्रभुत्व स्थापित हो गया।
6. राजनीतिक दल बदल क्या है ?
Ans. जब कोई सांसद या विधायक अपनी पार्टी छोड़कर किसी अन्य दल में शामिल हो जाता है या अपनी अलग पार्टी बना लेता है तथा उसके ऐसे काम से कोई सरकार बनती या गिर जाती है तो उसे राजनीतिक दल बदल का कृत्य कहते हैं। सारा प्रयोजन सत्ता प्राप्त करने हेतु किया जाता है। इसी को ‘आया राम, गया राम की राजनीति’ कहते हैं। कोई अपनी पार्टी में आया या पार्टी को छोड़कर अन्य पार्टी में चला गया। 1967 के चुनावों के बाद ऐसा कार्य बहुत तेजी से हुआ। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश, उड़ीसा (ओडिशा) जैसे राज्यों में कॉंग्रेस की सरकारें गिर गयीं तथा उनकी जगह गठबन्धन सरकारें बनीं। 1971-72 में काँग्रेस व्यवस्था की बहाली से इस पर रोक लगी।
7. गैर-काँग्रेसवाद से आप क्या समझते हैं ?
अथवा, काँग्रेस विरोधवाद क्या है ?
Ans. काँग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया। समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया ने उस रणनीति को गैर-काँग्रेसवाद का नाम दिया। उन्होंने गैर-काँग्रेसवाद के पक्ष में सैद्धांतिक तर्क देते हुए कहा कि काँग्रेस का शासन अलोकतांत्रिक और गरीब लोगों के हित के खिलाफ है इसलिए गैर-काँग्रेसी दलों का एक साथ आना जरूरी है ताकि गरीबों के हक में लोकतंत्र को वापस लाया जा सके।