वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. निम्नलिखित में कौन जलीय माध्यम में रंगहीन घोल बनाता है ?
(Z for Sc = 21, Ti = 22, V = 23 and Cr = 24)
(A) V3+
(B) Cr3+
(C) Ti3+
(D) Sc3+
Answer ⇒ (D)
2. क्लोरामाइसेटिन का उपयोग कौन-सी बीमारी में किया जाता है ?
(A) मलेरिया
(B) टायफॉयड
(C) कोलेरा
(D) ट्यूबरक्यूलोसिस
Answer ⇒ (B)
3. निम्नलिखित में किसका प्रयोग साबुन के रूप में हो सकता है ?
(A) C17H35COONa
(B) (C17H35COO)2Ca
(C) C17H35COOH
(D) C15H31COOH
Answer ⇒ (A)
4. साबुनों के लिए CMC का मान होता है :
(A) 10-8 – 10-7 mol L-1
(B) 10-6-10-5 mol LL-1
(C) 10-4 – 10-3 mol L-1
(D) 10-2 – 10-1 mol L-1
Answer ⇒ (C)
5. संकीर्ण स्पेक्ट्रम प्रतिजीवाणु किसके प्रति सक्रिय है ?
(A) ग्रैम-ग्राही (gram positive) या ग्रैम-अग्राही (Gram negative) जीवाणुओं के प्रति
(B) ग्रैम-अग्राही जीवाणुओं के प्रति
(C) एकल ऑरगेनिज्म या एक रोग
(D) ग्रैम-ग्राही तथा ग्रैम-अग्राही दोनों के प्रति
Answer ⇒ (A)
6. वह यौगिक जो केन्द्रीय तंत्रीकीय सिस्टम पर प्रति अवसादक के रूप में कार्य करता है वह किस वर्ग में शामिल है ?
(A) पीड़ाहारी
(B) प्रशांतक
(C) स्वापक पीड़ाहारी
(D) प्रतिहिस्टामिन
Answer ⇒ (B)
7. एक्वानील (Equanil) है
(A) कृत्रिम मधुरक
(B) प्रशांतक
(C) प्रतिहिस्टामिन
(D) प्रतिजनन औषधि
Answer ⇒ (B)
8. निम्नलिखित में कौन साबुन के झाग बनाने के गुण में वृद्धि करता है ?
(A) सोडियम कार्बोनेट काकी
(B) सोडियम रोजिनेट
(C) सोडियम स्टीयरेट
(D) ट्राईसोडियम फास्फेट
Answer ⇒ (B)
9. साबुन में ग्लिसरॉल मिलाया जाता है इसका कार्य है
(A) एक फिलर की तरह
(B) झाग में वृद्धि के लिए
(C) तेजी से सूखने को रोकने के लिए
(D) साबुन का ग्रेन्यूल्स बनाने में
Answer ⇒ (C)
10. निम्नलिखित में कौन भोजन के पोषण मान को नहीं बढ़ाता है ?
(A) खनिज
(B) कृत्रिम मंधुरक
(C) विटामिन
(D) एमीनोअम्ल
Answer ⇒ (B)
11. बिथियोनल का साबुन में उपयोग किया जाता है, यह कार्य करता है
(A) बफरिंग एजेन्ट
(B) एन्टीसेप्टिक
(C) सौफ्टनर
(D) शुष्कक
Answer ⇒ (B)
12. निम्नलिखित में कौन सही नहीं है ?
(A) 0.2 प्रतिशत फेनॉल का विलयन एक प्रतिरोधी है जबकि एक प्रतिशत विलयन विसंक्रमी है।
(B) क्लोरीन तथा आयोडीन प्रबल विसंक्रामी हैं ।
(C) बोरिक अम्ल तथा हाइड्रोजन परऑक्साइड का विलयन प्रबल प्रतिरोधी है
(D) विसंक्रामी जीवित कोशिकाओं के लिए हानिकारक है।
Answer ⇒ (C)
13. निम्नलिखित में कौन प्रतिहिस्टामिन के रूप में उपयोग होता है ?
(A) ओमेप्राजोल
(B) क्लोरमफेनीकॉल
(C) डाइफेनाइल हाइड्रोक्सामीन
(D) नोरोभीड्रोन
Answer ⇒ (C)
14. निम्नलिखित में कौन प्रतिअवसादक के रूप में व्यवहृत होता है
(A) एक्वानील
(B) नेप्रोजेन
(C) टेट्रासाइक्लीन
(D) क्लोरेमफेनीकॉल
Answer ⇒ (A)
15. ऐन्टीपायरेटिक का उपयोग होता है।
(A) दर्द निवारण के लिए
(B) शरीर के ताप को कम करने के लिए
(C) माइक्रोऑर्केगेनिज्म को मारने के लिए
(D) अवसाद को कम करने के लिए
Answer ⇒ (B)
16. 2-एसिटॉक्सीबेन्जोइक अम्ल किस रूप में प्रयोग किया जाता है ?
(A) मलेरियारोधी
(B) उदासीरोधी
(C) एंटीवायोटिक
(D) ज्वरनाशी
Answer ⇒ (D)
17. वह दवाई जो ज्वरनाशी व दर्दनाशक है:
(A) क्लोरोक्विन
(B) पेनिसिलीन
(C) क्लोरोप्रोमाजाइन
(D) पैराएसिटामिडोफीनॉल
Answer ⇒ (D)
18. 2-एसिटाक्सिबेन्जोइक अम्ल है:
(A) एंटीबायोटिक
(B) एस्प्रिन
(C) एंटीसेप्टिक
(D) मारडेन्टडाय
Answer ⇒ (B)
19. एड्स रोकने के लिए प्रयुक्त दवा है
(A) एल०एस०डी०
(B) बी०एच०ए०
(C) ए०जेड०टी०
(D) वाइथानॉल
Answer ⇒ (B)
20. क्लोरोफार्म को एसीटोन से प्रतिक्रिया कराने के बाद कौन-सा पदार्थ मिलता है ?
(A) इनसेक्टिसाइड
(B) एनालजेसिक
(C) आयसोसायनाइड
(D) हाइपोटोनिक
Answer ⇒ (D)
21. निम्न यौगिक किस तरह प्रयोग किया जाता है ?
(A) एक प्रति-ज्वलनकारी यौगिक
(B) दर्दनाशक
(C) नींद दिलाने वाली
(D) एन्टीसेप्टिक
Answer ⇒ (B)
22. बिना किसी लत और परिष्करण के निम्न में कौन दर्दनाशक के रूप में प्रयोग किया जा सकता है ?
(A) मारफीन
(B) N-एसिटिल-पैरा-एमीनोफीनोल
(C) डाईएजेपाम
(D) टेट्रा हाइड्रोकेटेनॉल
Answer ⇒ (B)
23. एस्प्रिन है एक
(A) एण्टीबायोटिक
(B) ज्वरनाशी
(C) एन्टीसेप्टिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (B)
24. एमोक्सिलीन किसका अर्थ संश्लेषित परिष्करण है ?
(A) पारासीटामॉल
(B) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(C) टेट्रासाइक्लिन
(D) क्लोरेमफेनिकॉल
Answer ⇒ (A)
25. एक विस्तृत स्पेक्ट्रम एण्टीबायोटिक है ?
(A) पारासीटामॉल
(B) पेन्सिलीन
(C) एस्प्रिन
(D) क्लोरेमफेनिकॉल
Answer ⇒ (D)
26. डिटर्जेंट अणु के लिए निम्न में से कौन-सा गलत है ?
(A) इसमें अध्रवीय कार्बनिक भाग और ध्रवीय समूह होता है
(B) यह आसानी से जैव विघटित नहीं होता
(C) यह वसीय अम्ल का सोडियम लवण है
(D) यह सतही सक्रिय कारक है
Answer ⇒ (C)
27. वह दवाई जो ज्वरनाशी व दर्दनाशक है:
(A) क्लोरोक्विन
(B) पेनिसिलीन
(C) क्लोरोप्रोमाजाइन
(D) पैराएसिटीमिडोफीनॉल
Answer ⇒ (D)
28. एस्प्रिन है:
(A) एसिटिल सैलिसिलिक अम्ल
(B) 2-मेथॉक्सी बेन्जोइक अम्ल
(C) एसिटिक ऑक्सेलिक अम्ल
(D) मेथिल बेन्जोइक अम्ल
Answer ⇒ (A)
29. 2-एसिटॉक्सी बेन्जोइक अम्ल किस रूप में प्रयोग किया जाता है ?
(A) मलेरिया विरोधी
(B) उदासी विरोधी
(C) प्रतिरोधी
(D) ज्वरनाशी
Answer ⇒ (D)
30. निम्न में से किस प्रकार की औषधियां बुखार कम करती है?
(A) दर्दनाशक
(B) ज्वरनाशक
(C) एन्टीबायोटिक
(D) निस्तब्धकारक
Answer ⇒ (B)
31. सैलोल है ।
(A) एसीटाइल सैलीसाइलिक एसीड
(B) फेनाइल सैलीसाइलेट
C) मेथिल सैलीसाइलेट
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (B)
32. सैलोल है
(A) एन्टीपायरेटिक
(B) एनाल्जेसिक
(C) एन्टीसेप्टीक
(D) एन्टीबायोटिक
Answer ⇒ (C)
33. पारासिटामॉल का उपयोग किया जाता है
(A) एन्टीबायोटिक के रूप में
(B) एन्टीमलेरियल के रूप में
(C) एन्टीपायरेटिक के रूप में
(D) आरसेनिकल के रूप में
Answer ⇒ (C)
34. टीजेन को विनष्ट करता है
(A) इन्सुलिन
(B) एन्टी बायोटिक
(C) क्रामोप्रोटीन
(D) फॉस्फोप्रोटीन
Answer ⇒ (B)
35. क्लोरामफेनिकॉल है एक
(A) एन्टीफरटीलीटि ड्रग
(B) एन्टीहिस्टामिन
(C) एन्टी सेप्टिक तथा डिसनफेकटेन्ट
(D) ब्राड स्पेक्ट्रॉम एन्टीबायोटिक
Answer ⇒ (D)
36. डेटॉल में उपस्थित एन्टीसेप्टीक है।
(A) क्वालीन
(B) क्लोरोजालेनॉल
(C) बिथियोनल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (B)
37. निम्न में किसका प्रशांतक (tranquilizer) के रूप में उपयोग किया जाता है ?
(A) इक्वेनिल
(B) सूक्रालोज
(C) एलीटेम
(D) सूक्रोज
Answer ⇒ (A)
38. निम्न में कौन सबसे मीठा कृत्रिम सूगर है ?
(A) स्पारटेम
(B) सुक्रालोज
(C) एलीटेम
(D) सूक्रोज
Answer ⇒ (C)
39. निम्न में कौन बैकरेटियो स्टैटिक एन्टीबायोटिक है.
(A) एरीथ्रोमायसीन
(B) पेन्सीलीन
(C) एमीनो ग्लाकोसाइड
(D) ऑफ्लोकसासीन
Answer ⇒ (A)
40. निम्न में कौन लोकल एनास्थेटिक के रूप में उपयोग किया जाता
(A) डायजीपाम
(B) प्रोकेन
(C) क्लोरोफेनाकाल
(D) पेनेसीलीन-6
Answer ⇒ (B)
41. टाइफाइड में प्रयुक्त होने वाला प्रतिजैविक कौन है ?
(A) पेनिसिलिन का
(B) क्लोरमफेनिकॉल
(C) टेरामाइसिन
(D) सल्फाडाइजीन
Answer ⇒ (B)
42. निम्न में किसमें -COOH समूह नहीं है ?
(A) स्पीरीन
(B) बेन्जोइक एसीडी
(C) पिक्रीक एसीड
(D) सभी में -COOH समूह है
Answer ⇒ (C)
43. 2-एसीटॉक्सी बेन्जोइक एसीड है
(A) एन्टीसेप्टीक
(B) एन्टीबायोटिक
(C) रंग
(D) एसपीरीन
Answer ⇒ (D)
44. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(A) साबुन में कुछ प्रतिरोधी (antiseptic) मिलाया जाता है
(B) कुछ विसंक्रामी (disinfectants) का तनु विलयन प्रतिरोधी के रूप में व्यवहृत होता है
(C) विसंक्रामी एक प्रतिसूक्ष्मजैविक है
(D) प्रतिरोधी औषधि ली जा सकती है
Answer ⇒ (D)
45. ऐस्पिरिन के लिए कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(A) ऐस्पिरिन एक स्वापक पीडाहारी ONarcotic analgesic) है
(B) यह दर्द को कम करने में प्रभावी है
(C) यह रक्त के थक्के न बनने देने को प्रभावी है
(D) यह तंत्रकीय सक्रिय औषध है।
Answer ⇒ (A)
प्रश्न 1. कौन ऐसा पदार्थ है जो antiseptic और disinfectant दोनों के रूप में प्रयोग होता है ?
उत्तर⇒ फेनाल का 0.2% Ageous Solution Antiseptic के रूप में एवं 1.0% Ageous Solution Disinfectant का कार्य करता है।
प्रश्न 2. Antibiotics क्या है ? सर्वप्रथम किस Antibiotic का खोज किया गया ?
उत्तर⇒ Antibiotics वैसे Chemical Substaure है जो किसी भी Micro-organism के उपापची प्रक्रिया को सक्रिय कर उन्हें Destroy कर देते है, या उनके बढ़ने की प्रक्रिया को रोक देते हैं। सर्वप्रथम Penicilin नामक Antibiotic की खोज हुई थी।
प्रश्न 3. एस्प्रीन समूह की दवाएँ हृदयाघात को रोकने में क्यों सहायक होती हैं ?
उत्तर⇒ Asprin का रासायनिक नाम Acetyl Salicyclic Acid (ASA) होता है। इसमें रक्त में थक्का बनाने की क्रिया को रोकने का गुण होता है। जोकि रक्त का थक्का बनान ही heart attack का मुख्य कारण होता है। इसका मुख्य कार्य रक्त को थक्का बनने से रोकना एवं खून को पतला रखना होता है।
प्रश्न 4. निम्नलिखित यौगिकों में जलरागी एवं जलविरागी भाग दर्शाइए
(i) CH3(CH2)10CH2SO3– Na+
(ii) CH3(CH2)15N+ (CH3)3Br–
(iii) CH3(CH2)16COO(CH2CH2O)nCH2CH2OH
उत्तर⇒
(i) CH3(CH2)10CH2 SO3–Na+
जल विरागी जल रागी
(ii) CH3(CH2)15 N+(CH3)3Br–
जल विरागी जल रागी
(iii) CH3(CH2)16 COO(CH2CH2O)n CH2CH2OH
जल विरागी जल रागी
प्रश्न 5. किस प्रतिअम्ल का उपयोग (i) अवसाद ग्रसत (ii) मलेरिसा ज्वर (iii) पीड़ा के समय होता है ?
उत्तर⇒ (i) नॉरऐड्रीनलिन
(ii) क्यूनिन
(iii) मोर्फीन।
प्रश्न 6. निम्न में सक्रिय अवयव का नाम लिख-
(i) ब्रुफिन
(ii) क्रोसीन
(iii) डिस्पीप।
उत्तर⇒ (i) ब्रुफिन-आइसो ब्यूटाइल फिनाइल-2-प्रापना
(ii) क्रोसिन-पैरासिटामोल
(iii) डिस्प्रीन-ऐसीटाइल सेलिसिलिक अम्ल।
प्रश्न 7. प्रतिजैविक क्या होते हैं ? प्रथम प्रमाण का नाम लिखें।
उत्तर⇒ प्रतिजैविक पूर्ण या आंशिक रूप से रासायनिक सरल प्राप्त उन पदार्थों को कहा जाता है जो कम सांद्रता म सूप उपापचयी प्रक्रमों में अवरोध उत्पन्न करके उनकी वृद्धि का सपना उनका विनाश करते हैं।
पेंसिलिन प्रथम प्रभावी प्रतिजैविक है।
प्रश्न 8. प्रतिसूक्ष्म नाशी की संरचना और क्रियात्मकता म क्या संबंध है ? उदाहरण देकर समझाइए।
उत्तर⇒ शरीर ऊत्तकों को रंजकों द्वारा रंगीन किया जाता है। एसा एक रंजक एजो रंजक है।
जिसमें -N = N- आबंध होते हैं।
ऐसे ही अनेक यौगिकों को जिनमें ऐजो समूह है, को क्रियाशील किया गया इस प्रकार प्रथम प्रभावी प्रतिबैक्ट्रीया प्रोटोजीन्स को खोजा गया।
प्रश्न 9. प्रतिसूक्ष्म जैविक, सूक्ष्म जैविक रोगों को कैसे नियंत्रित करते हैं ?
उत्तर⇒ तीन प्रकार से प्रतिसूक्ष्म जैविक, सूक्ष्म जैविक को नियंत्रित करते हैं
(i) शरीर में उपस्थित बैक्टीरिया का नाश करते हैं।
(ii) बैक्टीरिया वृद्धि को रोकते हैं।
(iii) रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।
प्रश्न 10. निम्न शब्दों के क्या अभिप्राय हैं ?
(i) रसायन चिकित्सा
(ii) ग्राही अणु
(iii) लैड यौगिक।
उत्तर⇒ (i) रसायन चिकित्सा-रसायनों के चिकित्सीय उपयोग को रसायन चिकित्सा कहते हैं।
(ii) ग्राही अणु-औषध आमतौर पर जैव सूक्ष्म अणुओं से क्रियाशील होता है जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन लिपिड और न्यूक्लिक अम्ल ऐसे ग्राही (लक्ष्य) अणु कहलाते हैं।
(iii) प्राकृतिक या संश्लेषित यौगिक जो औषधों से प्राप्त होते है। प्रकार तैयार किए जाते हैं, जिनमें लेड होता है। इस प्रकार के यौगिक के पार्श्व प्रभाव को कम करते हैं।
प्रश्न 11. अपमार्जक, साबुन की तुलना में अधिक उपयोगी होते हैं कैसे ?
उत्तर⇒ अपमार्जक, साबुन की तुलना में अधिक उपयोगी होते हैं क्योंकि अपमार्जक कठोर या मृदु या ठण्डे जल से मिलकर झाग उत्पन्न करते हैं तो कपड़ों को साफ करते हैं। अपमार्जक का वर्गीकरण निम्न है।
(i) ऋणायन अपमार्जक
(ii) धनायन अपमार्जक
(iii) अनायनिक अपमार्जक।
प्रश्न 12. औषध एन्जाइम से कैसे क्रिया करते हैं ?
उत्तर⇒ औषध एन्जाइम की क्रियाशीलता को कम कर देते हैं। ऐसे औषध, ऐन्जाइम रोधक भी कहलाते हैं। अर्थात् एन्जाइम संदमक कहलाते हैं। ऐसी औषध एन्जाइम की बन्धनी सतह को अवरूद्ध कर सकती है और क्रियाधार के आबंधन में रूकावट डाल सकती है। अर्थात् ये एन्जाइम के उत्प्रेरक कार्य में अवरोध उत्पन्न कर सकती है।
प्रश्न 13. हरे पौधे में प्रकाश-संश्लेषण की दो स्थितियाँ कौन-सी हैं ? प्रकाश-संश्लेषण का आधारभूत समीकरण दीजिए।
उत्तर⇒ हरे पौधे में प्रकाश-संश्लेषण की दो स्थितियाँ निम्नांकित हैं
(क) प्रकाशित अभिक्रियाएँ (Light reaction)-यह प्रकाश की उपस्थिति में होती है।
(ख) अप्रकाशिक अभिक्रियाएँ (Dark-raction)-यह अंधेरे में अर्थात् प्रकाश की अनुपस्थिति में होती है।
प्रकाश-संश्लेषण का आधारभूत समीकरण निम्नलिखित है-
6CO2 +6H2O C6H12O6 + 6O2
प्रश्न 14. रंजक से आप क्या समझते हैं ? इसका वर्गीकरण आप किस प्रकार करेंगे ? मिथाइल आरेंज और इनडिगो का संरचना सूत्र लिखें।
उत्तर⇒ रंजक- वैसा रंगीन पदार्थ जिसे विलयन या परिक्षेपण के रूप में क्रियाधार पर लगाने से रंगीन प्रतीत होता है।
e.g.- एजो रंजक :
वर्गीकरण- रंजक को दो तरीकों से वर्गीकृत किया जाता है।
(a) रासायनिक घटक पर आधारित
(b) कपड़ा पर इसका उपयोग और दूसरे कार्य के लिए मिथाइल ऑरेंज-
प्रश्न 15. हमें औषधों को विभिन्न प्रकार से वर्गीकृत करने की आवश्यकता क्यों है ?
उत्तर⇒ औषध को मानव शरीर पर डालने वाले प्रभाव के आधार पर वर्गीकृत किया जा सकता है। औषध का वर्गीकरण डाक्टरों के लिए लाभदायक है। जैसे प्रतिअम्ल के रूप में, प्रति हिस्टैमिन और तंत्रकीय सक्रिय औषध तथा प्रतिसूक्ष्म जैविक के रूप में।
प्रश्न 16. औषध रसायन के पारिभाषिक शब्द, लक्ष्य-अणु अथवा औषध-लक्ष्य को समझाइए।
उत्तर⇒ ग्राही, औषध लक्ष्य की तरह-ग्राही, शरीर की संचार व्यवस्था के निर्णायक प्रोटीन होते हैं। इनमें अधिकतर कोशिका-कला में स्थित होते हैं। ग्राही प्रोटीन कोशिका-कक्षा में इस प्रकार स्थित होते हैं कि उनका छोटा-सा सक्रिय सतह वाला भाग कोशिका-कला के बाहरी क्षेत्र में खुलता है। जैव अणु ग्राही कहलाते हैं। रसायन चिकित्सा के अनुसार औषध के वास्तविक प्रभाव को समझा जा सकता है।
प्रश्न 17. उन वृहद्अणुओं के नाम लिखिए जिन्हें औषध-लक्ष्य चुना जाता है ?
उत्तर⇒ वे जैव अणु जैसे कार्बोहाइड्रेट, लिपिड, प्रोटीन तथा न्यूक्लीक अम्ल जो औषध लक्ष्य के लिए उपयुक्त होते हैं तथा चिकित्सीय प्रभाव दर्शाते हैं।
प्रश्न 18. बिना डॉक्टर से परामर्श लिए दवाईयाँ क्यों नहीं लेनी चाहिए ?
उत्तर⇒ औषध विशेष लक्ष्यों से अन्योन्यक्रिया के लिए अभिकल्पित की जाती है जिससे इनके द्वारा दूसरे लक्ष्यों पर पार्श्व-प्रभाव की संरचना न्यूनतम हो। इससे पार्श्व प्रभाव न्यूनतम हो जाता है। यदि उपयुक्त औषध न ली जाए तो औषध का पार्श्व प्रभाव होता है। अतः औषध को डॉक्टर की सलाह पर लेना चाहिए।
प्रश्न 19. एन्जाइम की सतह पर औषध को थामने के लिए कौन-से बल कार्य करते हैं ?
उत्तर⇒ क्रियाधार एन्जाइम की सक्रिय सतह पर विभिन्न प्रकार की अन्योन्य क्रियाओं द्वारा बंधते हैं। जैसे आयनिक आबंध, हाइड्रोजन आबंध, वान्डरवाल्स अन्योन्य क्रिया या द्विध्रुव-द्विध्रुव बल।
प्रश्न 20. ‘वृहद-स्पेक्ट्रम जीवाणुनाशी’ शब्द से आप क्या समझते हैं ? समझाइए।
उत्तर⇒ जो प्रतिजीवाणु ग्रैम पॉजिटिव और ग्रैम नेगेटिव दोनों प्रकार के जीवाणुओं के विस्तृत परास का विनाश करते हैं अथवा निरोध करते हैं, वृहद स्पेक्ट्रम प्रतिजीवाणु कहलाते हैं। ऐम्पिसिलीन, ऐमोक्सिीलीन पेनिसीलीन के संश्लिष्ट रूपान्तर है। इनका स्पेक्ट्रम विस्तृत है।
प्रश्न 21. आयोडीन का टिंक्चर क्या होता है ? इसके क्या उपयोग हैं ?
उत्तर⇒ ऐल्कोहल के साथ आयोडीन का जल मिश्रण 2 से 3 प्रतिशत घोल आयोडिन का टिंक्चर कहलाता है।
प्रश्न 22. कृत्रिम मधुरक क्या है ? दो उदाहरण दीजिए।
उत्तर⇒ सुक्रोज, ग्लूकोज आदि प्राकृतिक मधुरक हैं। इनके उपयोग से कैलोरी मान बढ़ता है। आर्थोसल्फोबेन्जीमाइड जो सैकरीन भी कहलाता है यह लोकप्रिय मधुरक है। यह सूक्रोस से लगभग 550 गुना अधिक मीठी होती है। यह शरीर में अपरिवर्तित रूप में ही मूत्र के साथ उत्सर्जित हो जाती है। यह सेवन के पश्चात् पूर्णतः अक्रिय और अहानिकारक प्रतीत होती है। इसका उपयोग मधुमेह के रोगियों एवं उन व्यक्तियों के लिए जिन्हें कैलोरी अंतग्रहण पर नियंत्रण की आवश्यकता है अत्यधिक महत्त्वपूर्ण है। ऐस्पार्टेम, सूक्रालेस तथा ऐलिटेम उदाहरण है।
प्रश्न 23. मधुमेह के रोगियों के लिए मिठाई बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले मधूरकों के क्या नाम है ?
उत्तर⇒ सूक्रालोज जो सूक्रोज का ट्राइक्लोरो व्युत्पन्न होता है। इसका स्वाद चीनी जैसा होता है जो कम ताप पर स्थाई है। इसका कैलोरी मान शून्य होता है।
प्रश्न 24. ऐलिटेम को कृत्रिम मधुरक की तरह उपयोग में लाने पर क्या समस्याएँ होती हैं ?
उत्तर⇒ ऐलिटेम अधिक प्रबल मधुरक है, यद्यपि यह ऐस्पार्टेम से अधिक स्थायी होता है, परन्तु इसके उपयोग से मिठास को नियमित करना कठिन होता है।
प्रश्न 25. साबुनों की अपेक्षा संश्लेषित अपमार्जक किस प्रकार से श्रेष्ठ हैं ?
उत्तर⇒ साबुन को जब कठोर जल में घोलने पर क्रमशः अघुलनशील कैल्सियम और मैग्नीशियम साबुन में परिवर्तित कर देते हैं। यह धुलाई में रुकावट डालते हैं। क्योंकि यह अवक्षेप कपड़ों के रेशों पर चिपचिपे पदार्थ की तरह चिपक जाता है। संश्लिष्ट अपमार्जक कठोर जल में भी उपयोग किए जा सकते हैं। कुछ अपमार्जक बर्फीले जल में भी झाग देते हैं।
प्रश्न 26. साबुन कठोर जल में कार्य क्यों नहीं करता ?
उत्तर⇒ कठोर जल में कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के आयन होते हैं। यह आयन सोडियम या पोटैशियम साबुन को कठोर जल में घोलने पर क्रमशः अघुलनशील कैल्शियम और मैग्नीशियम साबुन में परिवर्तित कर देते हैं।
2C17H35COONa + CaCl2 → 2NaCl + (C17H35COO)2Ca
साबुन कैल्शियम सोडियम अघुलनशील
क्लोराइड क्लोराइड कैल्शियम स्टिऐरेट
(कठोर जल में) (कैल्शियम साबुन)
यह अघुलनशील साबुन मलफेद की तरह पानी से अलग हो जाते हैं और शोधक अभिकर्मक के कार्य के लिए बेकार होते हैं।
प्रश्न 27. कार्बन रेशे क्या होते हैं ? उन्हें किस प्रकार बनाया जाता है ? कार्बन रेशों के दो मुख्य उपयोग बताइए।
उत्तर⇒ दो चमकीले धागे जो पूरी तरह कार्बन से बने होते हैं, कार्बनिक रेशा कहलाते हैं। समान वजन वाले किसी भी अन्य रेखा की तुलना में इनकी शक्ति बहुत अधिक होती है।
कार्बन रेशे का निर्माण, सेलुलोज या किसी भी कृत्रिम रेशे के द्वारा किया जाता है। इनके निर्माण में प्राकृतिक या कृत्रिम रेशे को ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में गर्म किया जाता है। इसे Reinforce-fibre भी कहा जाता है। कार्बन रेशों का प्रयोग सामान्य इंजीनियरी क्षेत्र, उच्च तकनीकी क्षेत्र और जैव चिकित्सा क्षेत्र में होता है।
प्रश्न 28. इत्रों के आवश्यक घटक कौन-से हैं ? इत्र का कार्य क्रीम से किस प्रकार भिन्न हैं ?
उत्तर⇒ उत्तर- इत्रों के मुख्यतः तीन आवश्यक घटक होते हैं-(क) माध्यम, (ख) स्थिरीकारक, (ग) गंधक देने वाले पदार्थ ।
क्रीम का प्रयोग मुख्यतः चेहरों पर लगाने के लिए होता है। यह गाढ़ा पदार्थ होता है, जबकि इत्र तरल पदार्थ है तथा इसमें क्रीम की तरह तैलीय पदार्थ नहीं होते। इनका इस्तेमाल चेहरों पर नहीं होता।