Bihar Board Science Model paper – 03

1.CO 2 एक है

 (A) अम्लीय
(B)
क्षारीय
(C)
लवण
(D)
अनिश्चित

Ans :- A

2. अधातु के ऑक्साइड प्रायः होते है

(A) क्षारीय
(B)
अम्लीय
(C)
उदासीन
(D)
कोई नहीं

Ans :- B

3. कॉपर पाबराइट (CuFes2) अयस्क है

(A) ताँबा का
(B)
लोहा का
(C)
सल्फर का
(D)
इनमें से कोई नहीं

Ans :- A

4. विधुत अपघटन में ऑक्सीकरण होता है

(A) एनोड पर
(B)
कैथोड पर
(C)
कैथोड एवं एनोड दोनो पर
(D)
किसी पर नहीं

Ans :- A

5. निम्नलिखित में कौन संतृप्त हाइड्रोकार्बन ?

(A) C6H6
(B) C2H2
(C) C7H7
(D) C4H10

Ans :- D

6. हीरा एवं ग्रेफाइट

(A) समावयवी है
(B)
समस्थानिक है
(C)
धातु है
(D)
कार्बन के अपरूप है

Ans :- D

7. अल्कोहल का समान्य सूत्र है

(A) C nH2n + 10H
(B) CnH2n + CHO
(C) CnH2n +1 COOH
(D) CnH2n+ NH2

Ans :- A

8. निम्नलिखित में कौन सह संयोगी यौगिक है

(A) CH4
(B) NaCl
(C) CaCl2
(D) Na2O

Ans :- A

9. कार्बन क्या है

(A) धातु
(B)
अधातु
(C)
उपधातु
(D)
इनमें से कोई नहीं

Ans :- B

10. किसी वोल्टमीटर के स्केल पर OV और 1V के बीच 20 विभाजन चिह्न है, तो वोल्टमीटर का अल्प मापांक (Least count) है

(A) 0.5V
(B) 0.05 V
(C) 0.005 v
(D) 0.0005 V

Ans :- B

11. मनुष्य में प्रमुख उत्सर्जी अंग है

(A) रक्त
(B)
स्वेद ग्रंथि
(C)
वृक्क
(D)
अग्न्याशय

Ans :- C

12. प्रकाशसंश्लेषण के लिए निम्न में से कौनसे कच्चे पदार्थ की आवश्यकता नहीं है ?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B)
ऑक्सीजन
(C)
जल
(D)
क्लोरोफिल

Ans :- B

13. शरीर में सबसे छोटी रक्तवाहिनी है

(A) धमनी
(B)
कोशिकायें
(C)
शिरा
(D)
वैनाकंव

Ans :- D

14. अधिकतर पादप नियंत्रक उत्पन्न होते हैं

(A) बढ़ते तने के अग्र भार पर
(B)
बढ़ती जड़ के अग्र भाग पर
(C)
फ्लोएम की संवहनी नलियों पर
(D) A
और B दोनों पर

Ans :- D

15. पुष्पी पौधे में लैंगिक जनन किसके द्वारा होता है?

(A) पत्तियों द्वारा
(B)
तने द्वारा
(C)
फूलों द्वारा
(D)
बीज द्वारा

Ans :- C

16. फूल का कौनसा भाग फल में बदलता है ?

(A) पुंकेसर
(B)
स्त्रीकेसर
(C)
अंडाशय
(D)
बीज

Ans :- C

17. मानवमादा में निषेचन होता है

(A) गर्भाशय में
(B)
अंडाशय में
(C)
योनि में
(D)
फैलोपियन नलिका में

Ans :- D

18. वर्तमान प्राणियों में कुछ संरचनाएँ ऐसी पायी जाती हैं जिनका शरीर में अब कोई उपयोग नहीं रह गया है। ऐसी संरचनाओं को कहते हैं

(A) समजात अंग
(B)
अवशेषी अंग
(C)
समवृत्ति अंग
(D)
इनमें से कोई नहीं

Ans :- B

19. कौनसा वैज्ञानिक मेंडल के नियमों की पुनः खोज से सम्बन्धित है?

(A) शर्मक
(B)
लैमार्क
(C)
डार्विन
(D)
लिनियस

Ans :- A

20. जीन शब्द किसने प्रस्तुत किया?

(A) जोनसन
(B)
लैमार्क
(C)
मेंडल
(D)
ग्रिफिथ

Ans :- A

21. CFC है

(A) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(B)
कार्बन फ्लोरीन कार्बन
(C)
कार्बनफ्लोरो कार्बन
(D)
कार्बन फ्लोरो कार्बन

Ans :- A

22. कोलिफार्म

(A) वायरस है
(B)
जीवाणु है
(C)
कवक है
(D)
इनमें से कोई नहीं

Ans :- B

23. चिपको आन्दोलन किस वर्ष में प्रारम्भ हुआ?

(A) 1970
(B) 1980
(C) 1985
(D) 1990

Ans :- A

24. फूल का कौनसा भाग फल में बदलता है ?

(A) पुंकेसर
(B)
स्त्रीकेसर
(C)
अंडाशय
(D)
बीज

Ans :- C

25. मोटरगाड़ियों में चालक के सामने लगे दर्पण होते हैं

(A) समतल
(B)
अवतल
(C)
उत्तल
(D)
इनमें से कोई नहीं

Ans :- C

26. वास्तविक प्रतिबिम्ब को पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है जबकि काल्पनिक प्रतिबिम्ब को नहीं क्योंकि

(A) वास्तविक प्रतिबिम्ब में वास्तव में प्रकाश ऊर्जा पहुँचती है जबकि काल्पनिक प्रतिबिम्ब में नहीं
(B)
काल्पनिक प्रतिबिम्ब में वास्तव में प्रकाश ऊर्जा पहुँचती है जबकि वास्तविक प्रतिबिम्ब में नहीं
(C)
दोनों में प्रकाश ऊर्जा पहुँचती है
(D)
दोनों प्रकाश ऊर्जा नहीं पहुँचती है

Ans :- A

27. निर्देशांक चिह्न परिपार्टी के अनुसार अवतल दर्पण तथा उत्तल दर्पण की फोकस दूरियाँ क्रमशः होती हैं

(A) धनात्मक, ऋणात्मक
(B)
ऋणात्मक, धनात्मक
(C)
धनात्मक, धनात्मक
(D)
ऋणात्मक, ऋणात्मक

Ans :- B

28. मंजु के चश्मे का पावर ऋणात्मक है। उसके आँख में उत्पन्न दोष है

(B)  1D
(C)  -1D
(C)  2 D
(D) 1.5 D

Ans :- D

29. एक स्वस्थ्य आँख के लिए दूर बिन्दु होता है

(A) 25 cm
(B) 0
(C) 250 cm
(D)
अनन्त

Ans :- D

30. एक आवेशित वस्तु A, दूसरी वस्तु B, को आकर्षित करती है। वस्तु Bहोगी

(A) आवेशित
(B)
उदासीन
(C)
उपर्युक्त दोनों में से एक
(D)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans :- C

31. स्वतंत्र धन आवेश विद्युत क्षेत्र में गति करता है

(A) उच्च विभव के विद्युत क्षेत्र की ओर
(B)
निम्न विभव के विद्युत क्षेत्र की ओर
(C)
समान विभव के विद्युत क्षेत्र की ओर
(D)
पहले उच्च विभव के विद्युत क्षेत्र की ओर, उसके बाद निम्न विभवके विद्युत क्षेत्र की ओर

Ans :- B

32.100 – W -220 W के विधुत बाल्ब के तन्तु का प्रतिरोध क्या होगा?

(A) 900 Ω
(B) 484 Ω
(C) 220 Ω
(D) 100 Ω

Ans :- B

33. आवेश का S.I. मात्रक होता है

(A) वोल्ट
(B)
ओम
(C)
जूल
(D)
कूलॉम

Ans :- D

34. डायनेमो में

(A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है
(B)
ऊष्मा ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है।
(C)
सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है
(D)
इनमें से कोई नहीं

Ans :- A

35. यदि दो समांतर धारावाही तार निर्वात् में 1 मीटर की दूरी पर रखे हों तथा उनमें प्रत्येक से 1 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित हो, तो उनके बीच प्रति मीटर लम्बाई पर लगने वाला बल होता है

(A) 2 x 10-5 न्यूटन
(B) 2 x 10-6 
न्यूटन
(C) 2 x 10-7 
न्यूटन
(D)
इनमें से कोई नहीं

Ans :- C

36. विधुत मोटर बदलता है

(A) यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(B)
विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(C)
रासायनिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(D)
इनमें से कोई भी नहीं

Ans :- B

37. SnCl2 है

(A) ऑक्सीकारक
(B)
अवकारक
(C)
ऑक्सीकारक एवं अवकारक
(D)
इनमें से कोई नहीं

Ans :- B

38. Fe2O3 + 2Al→ AIO3 + 2Fe

(A) संयोजन अभिक्रिया
(B)
द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C)
वियोजन अभिक्रिया
(D)
विस्थापन अभिक्रिया

Ans :- D

39. प्लास्टर ऑफ पेरिस का जमना कारण है

(A) उपचयन
(B)
अपचयन
(C)
निर्जलीकरण
(D)
जलांशन

Ans :- D

40. सॉल्वे विधि से Na2co3 के निर्माण के लिए आवश्यक कच्चा पदार्थ है

(A) CaCl2, (NH4)2 CO3, NH3
(B) NH4CI, NaCl, Ca (OH)2
(C) NaCl, (NH4)CO3, NH3
(D) NaCl, NH3, CaCO3

Ans :- D

41. कौन अंत: स्रावी और बाह्य स्रावी ग्रंथि जैसा कार्य नहीं करता है ?

(A) अग्नाशय
(B)
पीयूष ग्रंथि
(C)
अंडाशय
(D)
वृषण

Ans :- B

42. निम्न में से कौन सा अंग संवेदीग्राही नहीं है ?

(A) कान
(B)
आँख
(C)
नाक
(D)
दिमाग

Ans :- D

43. समजात अंगों का उदाहरण है

(A) हमारा हाथ और कुत्ते के अग्रपाद
(B)
हमारे दाँत और हाथी के दाँत
(C)
आलू और घास के ऊपरी भूस्तारी
(D)
उपरोक्त सभी

Ans :- A

44. कौन सा अभिलक्षण वंशागत नहीं है ?

(A) आँख का रंग
(B)
चमडी का रंग
(C)
शरीर का आकार
(D)
बाल की प्रकृति

Ans :- C

45. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करता है ?

(A) घास, गेहूँ तथा आम
(B)
घास, बकरी तथा मानव
(C)
बकरी, गाय तथा हाथी
(D)
घास, मछली तथा बकरी

Ans :- B

46. कौन सा अजैव निम्नीकरणीय कचरा है ?

(A) टिशू पेपर
(B)
केले का चिल्का
(C)
थर्मोकोल
(D)
इनमें से सभी

Ans :- C

47. कौनसी गैस वैश्विक ऊष्मण के लिए उत्तरदायी है ?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B)
ऑक्सीजन
(C)
नाइट्रोजन
(D)
इनमें से कोई नहीं

Ans :- A

48. निम्न में कौन गंगाप्रदूषण के लिए उत्तरदायी नहीं है ?

(A) गंगा में मछली पालना
(B)
गंगा में कपड़ों का धोना
(C)
गंगा में अधजले शव को बहाना
(D)
गंगा में रासायनिक अपशिष्ट उत्सर्जन

Ans :- A

49. सामान्य नेत्र के लिए स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती हैं

(A) 25 m
(B) 2.5 cm
(C) 25 cm
(D) 2.5 m

Ans :- C

50. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं वह है

(A) कॉर्निया
(B)
परिवारिक
(C)
पतली
(D)
दृष्टिपटल/रेटिना

Ans :- D

51. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है?

(A) उत्तल
(B)
अवतल
(C)
वलयाकार
(D)
बाइफोकल

Ans :- A

52. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है?

(A) पुतली द्वारा
(B)
दृष्टिपटल द्वारा
(C)
पक्ष्माभी द्वारा
(D)
परितारिका द्वारा

Ans :- C

53. 1 A° (एंगस्टान) का मान होता है

(A) 10-10 m
(B) 10-8  m
(C) 10-11 m
(D)
इनमें कोई नहीं

Ans :- A

54. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है?

(A) बैंगनी
(B)
लाल
(C)
नीला
(D)
पीला

Ans :- B

55. निकट दृष्टि दोष का निवारण किस लेंस से होता है?

(A) उत्तल
(B)
अवतल
(C)
बाइफोकल
(D)
बेलनाकार

Ans :- B

56. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?

(A) उत्तल लेंस
(B)
अवतल दर्पण
(C)
काँच की सिल्ली
(D)
प्रिज्म

Ans :- D

57. जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है

(A) दूर दृष्टि दोष
(B)
निकट दृष्टि दोष
(C)
जरा दृष्टि दोष
(D)
वर्णांधता

Ans :- A

58. श्वेत प्रकाश कितने रंगों के मेल से बनता है?

(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) 7

Ans :- D

59. सामान्य आँख के लिए दूरी बिन्दु होता है.

(A) 25 cm
(B) 25 m
(C)
शून्य
(D)
अनंत

Ans :- D

60. किस दृष्टि दोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंसों से बने द्विफोकसी. लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है?

(A) निकट दृष्टि दोष
(B)
दीर्घ दृष्टि दोष
(C)
जरादूर दृष्टिता
(D)
मोतीयाबिंद

Ans :- C

61. मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित करके विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को फोकसित कर सकता है। ऐसाहो पाने का कारण है

(A) जरा दूरदृष्टिता
(B)
समंजन
(C)
निकटदृष्टि
(D)
दीर्घ दृष्टि

Ans :- B

62. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है, तो वायु के सूक्ष्म कण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं?

(A) लाल
(B)
नारंगी
(C)
हरा
(D)
नीला

Ans :- D

63. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का झुकाव अधिक होता है?

(A) लाल
(B)
पीला
(C)
बैंगनी
(D)
हरा  

Ans :- C

64. नेत्र में प्रवेश करते प्रकाश के परिमाण को नियंत्रित करता है

(A) कॉर्निया
(B)
पुतली
(C)
लेंस
(D)
आइरिस

Ans :- D

65. अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखता है

(A) नीला
(B)
उजला
(C)
लाल
(D)
काला

Ans :- D

66. आकाश का रंग नीला होने का कारण है

(A) परावर्तन
(B)
अपवर्तन
(C)
प्रकीर्णन
(D)
इनमें कोई नहीं

Ans :- C

67. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकाश अपवर्तन होता है,

(A) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर,
(B)
अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
(C)
कॉनिया के बाहरी पृष्ठ पर
(D)
इनमें कोई नहीं

Ans :- C

68. प्रकाश के किस रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है?

(A) बैंगनी
(B)
नीला
(C)
पीला
(D)
लाल

Ans :- D

69. किस रंग के प्रकाश का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है?

(A) लाल
(B)
हरा
(C)
पीला
(D)
बैंगनी

Ans :- D

70. इन्द्रधनुष का भीतरी हिस्सा किस रंग का होता है?

(A) लाल
(B)
बैंगनी
(C)
पीला
(D)
हरा

Ans :- B

71. किसी कोलायडी विलयन में निलम्बित कर्णों से प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है

(A) वायुमंडलीय प्रभाव
(B)
किंडल प्रभाव
(C)
टिंडल प्रभाव
(D)
क्वींटल प्रभाव

Ans :- C

72. पुतली के साइज को कौन नियंत्रित करता है

(A) पक्ष्माभी
(B)
परितारिका
(C)
नेत्र लेंस
(D)
रेटिना (दृष्टिपटल)

Ans :- B

73. दीर्घ दृष्टि दोष का उपचार किस लेंस द्वारा होता है?

(A) अवतल लेंस
(B)
बेलनाकार लेंस
(C)
उत्तल लेंस
(D)
बाइफोकल लेंस

Ans :- C

74. तरंगदैर्ध्य को सामान्यतः व्यक्त किया जाता है

(A) केंडेला के रूप में
(B)
जूल के रूप में
(C)
एम्पियर के रूप में
(D)
ऐंगस्ट्रम

Ans :- D

75. निम्नलिखित में कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है?

(A) कॉर्निया
(B)
रेटिना
(C)
परितारिका
(D)
पुतली

Ans :- C

76. वायुमंडल में प्रकाश के किस वर्ण का प्रकीर्णन अधिक होता है?

(A) लाल
(B)
नीला
(C)
पीला
(D)
नारंगी

Ans :- B

77. प्रकाश की किस घटना के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व दिखाई देने लगता है?

(A) परावर्तन
(B)
वायुमंडलीय अपवर्तन
(C)
प्रकीर्णन
(D)
वायुमंडलीय अपवर्तन और प्रकीर्णन दोनों

Ans :- B

78. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौनसी परिघटना को प्रदर्शित करता है? .

(A) प्रकाश का परावर्तन
(B)
प्रकाश का अपवर्तन
(C)
प्रकाश का विक्षेपण
(D)
प्रकाश का प्रकीर्णन

Ans :- D

79. पानी से भरी बाल्टी गहराई कम दिखती है। इसका कारण है

(A) अपवर्तन
(B)
परावर्तन
(C)
पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D)
प्रकीर्णन

Ans :- C

80. एक साधारण प्रिज्म कितने सतहों से घिरा रहता है ?

(A) 6
(B) 4
(C) 5
(D) 3

Ans :- C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top