1.’सम्बोधने च’ सूत्र से प्रथमा विभक्ति किस वाक्य में है?
(A) अहं तण्डुलान् ओदनं पचामि
(B) श्यामेन शिव पूज्यते ।
(C) सा माम् आकारयति
(D) हे मोहन पुस्तकं पठ ।
Ans :- D
2. किस पद में ‘अब’ उपसर्ग है ?
(A) अवकाश:
(B) अविद्या
(C) अविकल:
(D) अव्यक्तम्
Ans :- A
3. माता पद का मूलरूप क्या है ?
(A) मातर्
(B) मातृ
(C) मातुः
(D) मात:
Ans :- B
4. ‘अस्मद’ शब्द के प्रथमा विभक्ति एकवचन का रूप कौन-सा है ?
(A) मत्
(B) मम
(C) अहम्
(D) माम्
Ans :- C
5. ‘जहि’ किस धातु का रूप है ?
(A) हा
(B) जन्
(C) जि
(D) हन्
Ans :- D
6.’दा’ धातु के लृट् लकार उत्तम पुरुष एकवचन का रूप कौन-सा है ?
(A) दास्यामि
(B) दास्यति
(C) दास्यामः
(D) ददानि
Ans :- A
7. ‘भक्षु + क्त’ से कौन सा पद बनेगा ?
(A) भक्षणम्
(B) भक्षित:
(C) भक्षन्
(D) भक्षितवान्
Ans :- B
8. ‘लिखन्’ पद किस प्रत्यय से बना है ?.
(A) क्त
(B) क्तवतु
(C) शत्
(D) शानच्
Ans :- C
9. ‘मयद्’ प्रत्यय किस पद में है ?
(A) जलीयम्
(B) जलमयम्
(C) सहायता
(D) मासिकम्
Ans :- B
10. ‘इन्द्र’ का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा ?
(A) इन्द्राणी
(B) इन्द्रा
(C) इन्द्रीया
(D) इन्द्री
Ans :- A
11. ‘वह्निः’ का अर्थ क्या होता है ?
(A) आग
(B) हवा
(C) पानी
(D) आम
Ans :- A
12. गुरुगोविन्द सिंह का जन्म स्थान किस नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) गुरुग्राम
(B) गुरुद्वारा
(C) गुरुगाँव
(D) गुरुघर
Ans :- B
13. पटना नगर की पालिका देवी कौन है ?
(A) शीतला देवी
(B) मंगला देवी
(C) पटन देवी
(D) कालिका देवी
Ans :- C
14. पाटलिपुत्र पटना के नाम से कब प्रसिद्ध हुआ ?
(A) भगवान् बुद्ध के समय में
(B) मुगल काल में
(C) मध्यकाल में
(D) अंग्रेजों के शासन काल में
Ans :- C
15. ‘दधि’ शब्द का रूप किसके समान चलेगा ?
(A) वारि
(B) मधु
(C) सरित्
(D) अक्षि
Ans :- D
16. ‘गच्छेयुः’ पद में कौन-सी धातु है ?
(A) गम्
(B) गच्छ्
(C) गद्
(D) गण्
Ans :- A
17. ‘भू + तुमुन्’ से कौन सा अव्यय बना है ?
(A) भवन्
(B) अनुभूय
(C) भवनम्
(D) भवितुम्
Ans :- D
18. किस पद में ‘ठक्’ प्रत्यय है ?
(A) राधेयः
(B) दाशरथि:
(C) सामाजिक :
(D) शैव
Ans :- C
19. ‘नारी’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है ?
(A) ङीप्
(B) ङीष्
(C) ङीन
(D) ति
Ans :- C
20. ‘भणति’ में धातु है :
(A) भण्
(B) भञ्ज्
(C) भज्
(D) भक्ष्
Ans :- A
21. सतत प्रियवादी लोग होते हैं :
(A) दुर्लभ
(B) अलभ्य
(C) सुलभ
(D) अत्यलभ्य
Ans :- C
22. अनर्थ का नाश किससे होता है ?
(A) विनय से
(B) क्षमा से
(C) आचार से
(D) पराक्रम से
Ans :- D
23. सीमन्तोनयन संस्कार का प्रयोजन क्या है ?.
(A) गर्भस्थ में संस्कारों का आरोपण
(B) गर्भवती की प्रसन्नता
(C) गर्भ रक्षा
(D) गर्भधारण
Ans :- B
24. भारतीय जीवनदर्शन का महत्त्वपूर्ण उपादान क्या है ?
(A) जातिप्रथा
(B) धर्म
(C) संस्कार
(D) वर्णव्यवस्था
Ans :- C
25. केशान्त संस्कार कहाँ होता है ?
(A) गुरुगृह में
(B) पितृगृह में
(C) राजभवनम्
(D) मातृक में
Ans :- A
26. संस्कार कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) छ:
(D) नौ
Ans :- B
27. स्वर्गापवर्गास्पदमार्गभूत देश कौन-सा है ? .
(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) भारत
(D) बर्मा
Ans :- C
28. हमारी मातृभूमि कैसी है ?
(A) वत्सला
(B) निर्मला
(C) विशाला
(D) (A), (B) और (C) तीनों
Ans :- D
29. गाँधी दर्शन से प्रभावित रचना कौन-सी है ?
(A) शङ्करचरितम्
(B) मधुराविजयम्
(C) सत्याग्रहगीता
(D) वरदाम्बिका परिणय
Ans :- C
30. कम्पणराय का समय क्या है ?
(A) बारहवीं शताब्दी
(B) चौदहवीं शताब्दी
(C) दशवीं शताब्दी
(D) छठी शताब्दी
Ans :- B
31. किस पद में स्वर सन्धि नहीं है ?
(A) राजेन्द्रः
(B) नायक:
(C) कपीश:
(D) कश्चित्
Ans :- D
32. किस समास का प्रथम पद अव्यय होता है ?
(A) कर्मधारय
(B) अव्ययीभाव
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व
Ans :- B
33. ‘उपनगरम् ‘ का विग्रह क्या होगा ?
(A) उपम् नगरम्
(B) उपरि नगरम्
(C) नगरस्य समीपम्
(D) नगरात् दूरम्
Ans :- C
34. ‘बिना’ अव्यय के योग में कौन-सी विभक्ति नहीं होती है ?
(A) चतुर्थी
(B) पञ्चमी
(C) द्वितीया
(D) तृतीया
Ans :- A
35. ‘ उदिते सूर्ये सः स्नाति ।’ वाक्य में सप्तमी विभक्ति किस सूत्र से हुई है ?
(A) सप्तम्यधिकरणे
(B) यस्य च भावेन भाव लक्षणम्
(C) आधारोऽधिकरणम्
(D) यतश्च निर्धारणम्
Ans :- B
36. अनुक्त कर्त्ता में कौन-सी विभक्ति होती है ?
(A) सप्तमी
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) चतुर्थी
Ans :- C
37. कर्णभार रूपक किसकी रचना है ?
(A) भास
(B) कालिदास
(C) व्यास
(D) भवभूति
Ans :- A
38. ‘कर्णस्य दानवीरता’ पाठ में ब्राह्मण वेष में कौन प्रवेश करते हैं ?
(A) शक्र
(B) कर्ण
(C) अर्जुन
(D) शल्य
Ans :- A
39. कर्ण सर्वप्रथम शक्र को क्या देना चाहा ?
(A) हाथी
(B) गाय
(C) घोड़ा
(D) सोना
Ans :- B
40. कर्णस्य दानवीरता पाठ में न दातव्यम् न दातव्यम् ।’ किसकी उक्ति है ?
(A) शक्र की
(B) कर्ण की
(C) शल्य की
(D) अर्जुन की
Ans :- C
41. लौकिक संस्कृत साहित्य की कवयित्रियों में प्रथमकल्पा कौन है ?
(A) शीला भट्टारिका
(B) देवकुमारिका
(C) विजयाङ्का
(D) रामभद्राम्बा
Ans :- C
42. ऋग्वेद में कितनी मन्त्र दर्शनवंती ऋषिकाओं का उल्लेख हैं ?
(A) बीस
(B) चौबीस
(C) पाँच
(D) चालीस
Ans :- B
43. ‘रवीन्द्रः’ का सही संधि-विच्छेद क्या होगा ?
(A) रवि + इन्द्र:
(B) रवि + इन्द्र:
(C) रवी + इन्द्र:
(D) रवी + इन्द्र:
Ans :- A
44. ‘अन्यायम्’ में कौन-सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) नञ्
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
Ans :- B
45. ‘आरक्षी लुण्ठकात् त्रायते’ किस सूत्र का उदाहरण है ?
(A) अपादाने पञ्चमी
(B) वारणार्थानामीप्सितः
(C) भीत्रार्थानां भयहेतुः
(D) आख्यातोपयोगे
Ans :- C
46. ‘उभयतः’ अव्यय के योग में कौन-सी विभक्ति होती है ?
(A) चतुर्थी
(B) तृतीया
(C) षष्ठी
(D) द्वितीया
Ans :- D
47. ‘अत्यधिकम्’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) अधि
(B) अति
(C) अपि
(D) प्रति
Ans :- B
48. ‘अलसकथा’ पाठ में मिथिला का मंत्री है :
(A) राजशेखर
(B) विद्यापति
(C) वीरेश्वर
(D) विशेश्वर
Ans :- C
49. ‘अलसकथा’ के लेखक कौन है?
(A) दामोदर गुप्त
(B) राजशेखर
(C) पाणिनि
(D) विद्यापति
Ans :- D
50. ‘तवर्त्यते यदस्मिन् गृहे अग्निर्लग्नोऽति ।’ किस आलसी की उक्ति है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Ans :- B
51. किस सन्धि में स्वर वर्ण में विकार (परिवर्तन) होता है ?
(A) विसर्ग
(B) व्यब्जन
(C) स्वर
(D) संयोग
Ans :- C
52. ‘यद्यपि’ में किन-किन वर्णों की सन्धि हुई है ?
(A) द् + य
(B) इ उ
(C) अ +इ
(D) इ + अ
Ans :- D
53. विसर्ग सन्धि का उदाहरण कौन-सा है ?
(A) नीरोग:
(B) घनेश:
(C) मृत्युञ्जयः
(D) तद्धितम्
Ans :- A
54. ‘संस्कृतसाहित्यम्’ का विग्रह क्या होगा ?
(A) संस्कृतस्य साहित्यम्
(B) संस्कृते साहित्यम्
(C) संस्कृतेन साहित्यम्
(D) संस्कृतात् साहित्यम्
Ans :- A
55. वेदान्त दर्शन के प्रवर्तक कौन हैं ?
(A) कणाद
(B) बादरायण
(C) जैमिनि
(D) कपिल
Ans :- B
56. अशान्ति के निवारण का उपाय किस पाठ में वर्णित है ?
(A) विश्वशान्तिः
(B) मङ्गलम्
(C) शास्त्रकारा:
(D) नीतिश्लोकाः
Ans :- A
57. किससे असहिष्णुता जन्म लेती है ?
(A) अशान्ति
(B) महत्वाकांक्षा
(C) शत्रुता
(D) द्वेष
Ans :- D
58. परपीडन से क्या होता है ?
(A) आत्मनाश
(B) आत्मसम्मान
(C) आत्मोन्नति
(D) आत्मोद्धार
Ans :- A
59. किससे शान्ति होती है ?
(A) अपकार
(B) परोपकार
(C) द्वेष
(D) क्रोध
Ans :- B
60. ‘एक + एकम्’ की सन्धि क्या होगी ?
(A) एकेकम्
(B) एकएकम्
(C) एकैकम्
(D) एकाएकम्
Ans :- C
61 . सांख्यदर्शन के प्रवर्तक आचार्य है :
(A) गौतम
(B) पतंजलि
(C) कपिल
(D) कणाद
Ans :- C
62. ‘आर्यभट्टीयम्’ किसकी रचना है ?
(A) चरक
(B) आर्यभट्ट
(C) वराहमिहिर
(D) सुश्रुत
Ans :- B
63. ‘ङीप्’ प्रत्यय किस पद में है ?
(A) श्रीमती
(B) युवति:
(C) गौरी
(D) अजा
Ans :- A
64. ‘लघु + तमप्’ से कौन सा पद बनेगा ?
(A) लघुतमम्
(B) लघुता
(C) लाघवम्
(D) लघुतरम्
Ans :- A
65. ‘प्रदाय’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) ल्यप्
(B) क्त
(C) शतृ
(D) क्त्वा
Ans :- A
66. ‘भव’ किस लकार का रूप है ?
(A) लद्
(B) लोट्
(C) लृट्
(D) लङ्
Ans :- B
67. ‘बालक’ शब्द के समान किस शब्द का रूप चलेगा ?
(A) जल
(B) फल
(C) देव
(D) पुस्तक
Ans :- C
68. ‘निर्माणम्’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) निस्
(B) परि
(C) नि
(D) निर्
Ans :- D
69. ‘सीता रामम् अनुगच्छति।’ वाक्य में प्रथम विभक्ति का प्रयोग किस सूत्र के अनुसार हुआ है ?
(A) कर्तरि प्रथमा
(B) उक्के कर्मणि प्रथमा
(C) अकथितञ्च
(D) स्वतंत्र कर्ता
Ans :- A
70. ‘राज्ञः पुत्रः’ का समस्त पद क्या होगा ?
(A) राजपुत्रः
(B) राजपुत्र:
(C) राजापुत्र:
(D) पुत्रराज:
Ans :- B
71. ‘व्याघ्रपथिक कथा’ में ‘दानधर्मादिकं चरतु भवान् ।’ किसका कथन है ?
(A) धार्मिक
(B) पथिक
(C) बाघ
(D) लेखक
Ans :- A
72. ‘वयसि प्रथमे’ सूत्र से ङीप् प्रत्यय किस शब्द में हुआ है ?
(A) बलीयसी
(B) राज्ञी
(C) पत्नी
(D) किशोरी
Ans :- D
73. ‘मृदु + तल’ से कौन-सा पद बनेगा ?
(A) मृदुता
(B) मार्दवम्
(C) मृदुलम्
(D) मृद्वी
Ans :- A
74. ‘अनीयर्’ प्रत्यय किस पद में है ?
(A) चिन्तनीयम्
(B) चिन्तितम्
(C) चिन्तयन्
(D) चिन्तनम्
Ans :- A
75. ‘मनुष्यत्वम्’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?
(A) तल्
(B) त्व
(C)मतुप्
(D) तसिल्
Ans :- B
76. लोभ के दुष्परिणाम का वर्णन किस पाठ में है ?
(A) अलसकथा
(B) शास्त्रकारां
(C) व्याघ्रपथिक कथा
(D) कर्मवीरकथा
Ans :- C
77. हितोपदेश कैसा ग्रंथ है ?
(A) धार्मिक कथा ग्रंथ
(B) बाल कथा ग्रंथ
(C) वैज्ञानिक कथा ग्रंथ
(D) व्यंग्य कथा ग्रंथ
Ans :- B
78. किस शब्द का रूप तीनों लिंगों में एक समान होता है ?
(A) युष्मद्
(B) सर्व
(C) यत्
(D) एतत्
Ans :- A
79. किस पद में ‘अनु’ उपसर्ग नहीं है ?
(A) अनुवादः
(B) अन्वयः
(C) अनन्यः
(D) अन्वेषणम्
Ans :- C
80. ‘हितोपदेश’ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) विष्णु शर्मा
(B) नारायण पण्डित
(C) दण्डी
(D) बाणभट्ट
Ans :- B
81. रामप्रवेश राम किस परीक्षा में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ?
(A) स्नातक
(B) अन्तस्नतिक
(C) स्नातकोत्तर
(D) प्रवेशिका
Ans :- A
82. प्रशासन ने भीखनटोला से एक कोस की दूरी पर क्या स्थापित किया ?
(A) मध्य विद्यालय
(B) अस्पताल
(C) प्राथमिक विद्यालय
(D) महाविद्यालय
Ans :- C
83. ‘अन्तरा अन्तरेण युक्ते’ सूत्र का उदाहरण है:
(A) तडागं समया वाटिका अस्ति ।
(B) ऋषिः वनम् अनुवसति ।
(C) ज्ञानं अन्तरेण न मोक्षः
(D) क्रोशं सघनं वनं वर्तते ।
Ans :- C
84. ‘जीवनस्य चरितम्’ का समस्त पद क्या होगा ?
(A) जीवचरितम्
(B) जीवनाचरितम्
(C) चरितजीवनम्
(D) जीवनचरितम्
Ans :- D
85. ‘चतुरानन:’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव
(D) बहुव्रीहि
Ans :- D
86. किस समास का प्रथम पद संख्यावाचक होता है ?
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) बहुव्रीहि
Ans :- B
87. ‘राजा + ऋषिः’ की सन्धि क्या होगी ?
(A) राजर्षिः
(B) राजार्थि
(C) राज्यर्षिः
(D) ऋषिराज
Ans :- A
88. ‘संस्कृतम्’ में कौन-सी सन्धि है ?
(A) स्वर
(B) व्यज्जन
(C) विसर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- B
89. नरक के कितने द्वार है ?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) छ:
(D) दो
Ans :- A
90. रूप की रक्षा किससे होती है ?
(A) वृत्ति से
(B) मृजया से
(C) सत्य से
(D) योग से
Ans :- B
91. ‘मन्दाकिनी वर्णनम्’ पाठ में राम किसको मन्दाकिनी नदी दिखा रहे हैं ?
(A) सीता को
(B) लक्ष्मण को
(C) सुमन्त को
(D) विभीषण को
Ans :- A
92. मन्दाकिनी में कौन स्नान करते हैं ?
(A) देवता
(B) ऋषिगण
(C) जंगली पशु
(D) सज्जन
Ans :- B
93. ‘मंदाकिनीवर्णनम्’ पाठ में कुल कितने पद्य है ?
(A) सात
(B) पाँच
(C) ग्यारह
(D) दस
Ans :- D
94. मुनयः ऊर्ध्वबाहवः नियमात् उपतिष्ठन्ते ।
(A) चन्द्रम्
(B) आदित्मय्
(C) राजानम्
(D) अग्निम्
Ans :- B
95. स्वामी दयानन्द के गुरु कौन थे ?
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) धर्मानन्द
(C) विरजानन्द
(D) गिरिजानन्द
Ans :- C
96. स्वामी दयानन्द का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1924 ई
(B) 1914 ई
(C) 1824 ई
(D) 1934 ई
Ans :- C
97. स्वामी दयानन्द की शिक्षा किस भाषा में आरंभ हुई ?
(A) संस्कृत
(B) गुजराती
(C) हिन्दी
(D) अंग्रेजी
Ans :- A
98. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ के लेखक कौन हैं ?
(A) विवेकानन्द
(B) स्वामी दयानन्द
(C) स्वामी विरजानन्द
(D) रामकृष्ण परमहंस
Ans :- B
99. रामप्रवेश राम के परिवार में कितने लोग थे ?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) दो
(D) चार
Ans :- D
100. उद्योगिनं पुरुषसिंहमुपैति लक्ष्मी’ उक्ति चरितार्थ किस पाठ में हुई है ?
(A) मङ्गलम्
(B) कर्मवीरकथा
(C) अलसकथा
(D) पाटलिपुत्रवैभवम्
Ans :- B