परमाणु

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. हाइड्रोजन परमाणु की मूल अवस्था में इलेक्ट्रॉन के वेग का परिमाण होता है

(A) /2
(B) C /137
(C) 2/137
(D) /237

Answer ⇒ (B)

2. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी दृश्य भाग में पड़ती है ?

(A) लाईगन श्रेणी
(B) बाल्मर श्रेणी
(C) पाश्चन श्रेणी
(D) ब्रैकेट श्रेणी

Answer ⇒ (B)

3. निमनलिखित में से किस संक्रमण में तरंगदैर्घ्य न्यूनतम होगा ?

(A) n = 5 से n = 4
(B) n = 4 से n = 3
(C) n = 3 से n = 2
(D) n = 2 से n = 1

Answer ⇒ (D)

4. एक परमाणु या आयन की मूल अवस्था में ऊर्जा -54.4ev यह हो सकता है:

(A) हाइड्रोजन
(B) डयूटेरियम
(C) He+
(D) Li++

Answer ⇒ (C)

5. जब कोई हाइड्रोजन परमाणु अपनी निम्नतम ऊर्जा अवस्था से उद्दीप्त होकर चतुर्थ कक्षा में आ जाती है तो यह अधिकतम कितनी वर्णक्रम रेखाएं उत्सर्जित कर सकता है ?

(A) 6
(B) 4
(C) 3
(D) 1

Answer ⇒ (A)

6. जब कोई इलेक्ट्रॉन हाइड्रोजन परमाणु में तृतीय कक्षा से द्वितीय कक्षा में आ जाता है तो मुक्त ऊर्जा होगी :

(A) 1.51 ev
(B) 3.4 ev
(C) 1.89 ev
(D) 0.54 ev

Answer ⇒ (C)

7. यदि इलेक्ट्रॉन का आवर्तकाल हाइड्रोजन परमाणु के प्रथम कक्षा में T हो तो इलेक्ट्रॉन का आवर्तकाल द्वितीय कक्षा में होगा :

(A) T
(B) 2T
(C) 4T
(D) 8T

Answer ⇒ (D)

8. 1 मेगा इलेक्ट्रॉन वोल्ट ऊर्जा वाले फोटॉन का संवेग होगा :

(A) 10-22 kgm/s
(B) 10-26 kgm/s
(C) 5 x 10-22 kgm/s
(D) 7 x 10-24 kgm/s

Answer ⇒ (C)

9. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम के उत्सर्जन में बामर श्रेणियाँ होती हैं –

(A) दृश्य परिसर में
(B) अवरक्त क्षेत्र में
(C) परबैंगनी परिसर में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

10. रिडबर्ग नियतांक R एवं प्रकाश की चाल c हो तो RC का मात्रक होगा

(A) m-1
(B) s-1
(C) kg-1
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

11. एक विसर्जन नली में n = 4 अवस्था में स्थित इलेक्ट्रॉन की कूदान से कितनी रेखाएँ उत्सर्जित हो सकती है ?

एक विसर्जन नली में n = 4 अवस्था में स्थित इलेक्ट्रॉन की कूदान से कितनी रेखाएँ

 

 

 

(A) 1
(B) 2
(C) 6
(D) 8

Answer ⇒ (C)

12. लेजर की क्रिया के लिए जरूरी है –

(A) संख्या परिवर्तन
(B) उच्च ताप
(C) निम्न ताप
(D) अर्द्धचालक

Answer ⇒ (A)

13. निम्नलिखित में से किस transition में तरंगदैर्घ्य न्यूनतम होगा ?

(A) n = 5 to n = 4
(B) n = 4 to n = 3
(C) n = 3 to n = 4
(D) n = 2 to n = 1

Answer ⇒ (D)

14. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी अवरक्त भाग में नहीं पड़ती है ?

(A) हम्फ्री श्रेणी
(B) फुड श्रेणी
(C) ब्रैकेट श्रेणी
(D) लाइमन श्रेणी

Answer ⇒ (A)

15. β-किरणों विक्षेपित होती हैं –

(A) गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में
(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र में
(C) केवल विद्युतीय क्षेत्र में
(D) चुम्बकीय एवं विद्युतीय क्षेत्र में

Answer ⇒ (D)

16. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी दृश्य भाग में पड़ती है ?

(A) लाइमन श्रेणी
(B) बामर श्रेणी
(C) पाश्चन श्रेणी .
(D) ब्रैकट श्रेणी

Answer ⇒ (B)

17. निम्नलिखित में किस वैज्ञानिक ने क्वांटम सिद्धांत का प्रतिपादन किया था ?

(A) रदरफोर्ड ने
(B) बोर ने
(C) डाल्टन ने
(D) प्लांक ने

Answer ⇒ (D)

18. हाइड्रोजन परमाणु के प्रथम बोर कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा-13.6ev है। उसके दूसरी बोर कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा होगी –

(A) -3.4eV
(B) –6.8 eV
(C) -27.2 eV
(D) +3.4eV

Answer ⇒ (A)

19. बोर परमाणु मॉडल मान्य है –

(A) केवल एक परमाणु-संख्या वाले परमाणु के लिए
(B) अधिक परमाणु संख्या वाले
(C) चार परमाणु संख्या वाले तत्त्व के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

20. बोर सिद्धांत के अनुसार जब इलेक्ट्रॉन किसी उच्च कक्षा से तीसरे कक्षा में उछलता है तो इस प्रकार उत्सर्जित स्पेक्ट्रल रेखाएँ कहलाती हैं –

(A) बामर श्रेणियाँ
(B) पाश्चेन श्रेणियाँ
(C) लाइमेन श्रेणियाँ
(D) फंड श्रेणियाँ

Answer ⇒ (B)

21. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम के दृश्य क्षेत्र का अध्ययन सर्वप्रथम किसने किया था?

(A) बामर
(B) लाइमन
(C) ब्रैकेट
(D) फुण्ड

Answer ⇒ (A)

22. जब हीलियम का एक परमाणु दो इलेक्ट्रॉनों को खो देता है तो वह बदल जाता है –

(A) α-कण में
(B) न्यूट्रॉन में
(C) प्रोटॉन में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

23. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन का न्यूनतम कोणीय संवेग होगा –

(A) h
(B) h/2
(C) h/2π
(D) h

Answer ⇒ (C)

24. हाइड्रोजन के तीसरे बोर कक्षा की त्रिज्या होती है –

(A) 4.77 Å
(B) 6.77 Å
(C) 9.2 Å
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

25. निम्नलिखित में से किस संक्रमण में तरंगदैर्घ्य न्यूनतम होगा ?

(A) n = 5 to n = 4
(B) n = 4 to n = 3
(C) n = 3 to n = 4
(D) n = 2 to n = 1

Answer ⇒ (D)

26. हाइड्रोजन की अनिश्चितता का सिद्धांत बार के परमाणु मॉडल –

(A) में निहित है
(B) के विरुद्ध है।
(C) से प्राप्त हो सकता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

27. किसी इलेक्ट्रॉन का ग्राउण्ड स्टेट से पहले उत्सर्जित अवस्था में ले जाने के लिए आवश्यक ऊर्जा होगी –

(A) 10.2 eV
(B) 13.6 eV
(C) 1.2 eV
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

28. 300 रिडवर्ग नियतांक का मान होता है –

(A) 1.097 x 10-7 m-1
(B) 6.023 x 10-23 m-1
(C) 6.67 x 10-1 m-1
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

29. गैस चालकता तब प्रदर्शित करती है, जब –

(A) दाब बढ़ाया जाता है
(B) दाब कम किया जाता है
(C) ताप बढ़ाया जाता है
(D) ताप कम किया जाता है

Answer ⇒ (B)

30. कैथोड किरणें हैं –

(A) विद्युत् चुम्बकीय किरणें
(B) धन आविष्ट कण
(C) अनाविष्ट कण
(D) ऋण-आविष्ट कण

Answer ⇒ (D)

31. कैथोड किरणों के गुण निकटतम होते हैं –

(A) γ-किरणों के
(B) α-किरणों के
(C) β-किरणों के
(D) x-किरणों के

Answer ⇒ (C)

32. कैथोड किरणों में निहित है

(A) तेज धनाविष्ट कणों की धारा
(B) मंद इलेक्ट्रॉनों की धारा
(C) प्रकाश का पुँज
(D) तीव्र प्रोटॉन की धारा

Answer ⇒ (B)

33. m द्रव्यमान तथा e कूलॉम आवेश का एक इलेक्ट्रॉन विरामावस्था से V वोल्ट के विभवांतर से होकर गुजरता है इसकी अंतिम महत्तम ऊर्जा है –

(A) e/m जूल
(B) meV जूल
(C) eV/m जूल
(D) eV जूल

Answer ⇒ (D)

34. बोर परमाणु मॉडल सफल व्याख्या करता है –

(A) रेखिल स्पेक्ट्रम का
(B) संतत् स्पेक्ट्रम का
(C) अवरक्त स्पेक्ट्रम का
(D) सभी का

Answer ⇒ (A)

35. इलेक्ट्रॉनों के आवेश का मान होता है –

(A) 2 x 10-21 C
(B) 1.6 x 10-19 C
(C) 1.6 x 10-9 C
(D) 1.6 x 10-11 C

Answer ⇒ (B)

36. टॉमसन विधि द्वारा ज्ञात किया जाता है इलेक्ट्रॉन का –

(A) संवेग
(B) आवेश
(C) द्रव्यमान
(D) आवेश तथा द्रव्यमान का अनुपात

Answer ⇒ (D)

37. इलेक्ट्रॉन वोल्ट (eV) मापता है –

(A) आवेश
(B) विभवांतर
(C) धारा
(D) ऊर्जा

Answer ⇒ (D)

38. α-प्रकीर्णन प्रयोग में α-कणों के प्रकीर्णन का कारण है –

(A) नाभिक द्वारा लगा आकर्षण बल
(B) नाभिक द्वारा लगा विकर्षण बल
(C) नाभिक के न्यूट्रॉन द्वारा लगा बल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (D)

39. परमाणु का नाभिक बना होता है –

(A) प्रोटॉनों से
(B) प्रोटॉन एवम् न्यूट्रॉन से
(C) एल्फा कण से
(D) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन से

Answer ⇒ (B)

40. रदरफोर्ड का प्रकीर्णन प्रयोग निम्नलिखित में किसका अस्तित्व सिद्ध करता है ?

(A) ऋणावेशित नाभिक का
(B) धनाविष्ट नाभिक का
(C) नाभिक में न्यूट्रॉन का
(D) परमाणु धन आवेश के सम विभाजन का

Answer ⇒ (B)

41. परमाणु में वृत्तीय कक्षा में इलेक्ट्रॉन किस बल के कारण घूमते हैं ?

(A) नाभिकीय बल
(B) गुरुत्वाकर्षण बल
(C) कूलॉम बल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

42. बोर परमाणु मॉडल के अनुसार इलेक्ट्रॉन उन्हीं कक्षाओं में परिक्रमा करता है जिनमें इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग h/2π का हो –

(A) सम संख्या गुणज
(B) विषम संख्या गुणज
(C) एक पूर्णांक संख्या गुणज
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

43. रिडबर्ग नियतांक का मात्रक है –

(A) m-1 (प्रति मीटर)
(B) m (मीटर)
(C) s-1 (प्रति सेकेण्ड)
(D) s (सेकेण्ड)

Answer ⇒ (A)

44. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन का न्यूनतम कोणीय संवेग होगा –

(A) h/π Js
(B) h/2π Js
(C)  Js
(D) 2πh Js

Answer ⇒ (B)

45. किसी नमूना का परमाणु क्रमांक Z तथा द्रव्यमान संख्या A है। इसके परमाणु में न्यूट्रॉन्स की संख्या होगी –

(A) A
(B) Z
(C) A + Z
(D) A – Z

Answer ⇒ (D)

लघु उत्तरीय प्रश्न

1. रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल की क्या सीमाएँ हैं ?

Ans ⇒ रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल की निम्नलिखित सीमाएँ हैं –रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल की क्या सीमाएँ हैं
(a) नाभिक के चारों तरफ परिभ्रमण करते हुए इलेक्ट्रॉन नाभिक के केन्द्र की तरफ लगातार त्वरित होता है। लॉरेन्ज के अनुसार त्वरित आवेशित कण को लगातार ऊर्जा विकीर्णित करना चाहिए। इसलिए, परमाणु में भी, परिभ्रमण करते हुए इलेक्ट्रॉन को लगातार ऊर्जा उत्सर्जित करनी चाहिए और इस तरह उसके पथ की त्रिज्या घटते जाना चाहिए तथा अन्त में चित्रानुसार उसे नाभिक पर गिर जाना चाहिए। इसलिए रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल परमाणु के स्थायित्व की व्याख्या नहीं करता है।

(b) यदि रदरफोर्ड के मॉडल सत्य हैं तो इलेक्ट्रॉन सभी संभव त्रिज्याओं के कक्षाओं में परिभ्रमण कर सकते हैं तथा इसलिए उसे लगातार ऊर्जा स्पेक्ट्रम उत्सर्जित करना चहिए। यद्यपि परमाणु हाइड्रोजन की तरह रेखीय स्पेक्ट्रम होते हैं।

2. हाइड्रोजन परमाणु मॉडल के लिए बोर की क्या मान्यताएँ या परिकल्पनाएँ हैं ?

Ans ⇒ बोर के हाइड्रोजन परमाणु मॉडल की निम्नलिखित मान्यताएँ या परिकल्पनाएँ हैं :
(a) परमाणु जिसमें धनावेशित नाभिक होता है परमाणु के पूरे द्रव्यमान के लिए उत्तरदायी होता है।
(b) इलेक्ट्रॉन निश्चित त्रिज्याओं के किसी निश्चित वृत्ताकार कक्षाओं में नाभिक के चारों तरफ परिभ्रमण करता है।
(c) निश्चित कक्षाएँ वैसे होते हैं जिसमें इलेक्ट्रॉन के कोणीय संवेग h/2π के पूर्ण गुणज होते हैं, जहाँ h प्लांक का स्थिरांक है। इसका मान 6.62 x 10-34 जूल-सेकेण्ड है।
माना कि m तथा v, त्रिज्या r के निश्चित कक्षाओं में इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान, रैखिक वेग तथा उसके घूर्णन त्रिज्या है, तो हाइड्रोजन परमाणु मॉडल के लिए बोर की क्या मान्यताएँ या परिकल्पनाएँ हैं, जहाँ n प्रधान क्वांटम संख्या कहलाती है, जिसका पूर्ण मान क्रमशः 1, 2, 3,…………है।
यह बोर का क्वांटाइजेशन अवस्था कहलाती है।
(d) जब इलेक्ट्रॉन, निश्चित कक्षाओं में परिक्रमा करते हैं तो वे ऊर्जा विकीर्णन नहीं करते हैं तथा वैसे कक्षाओं को स्थायी कक्षाएँ कहते हैं।
(e) ऊर्जा विकीर्णित होती है, जब इलेक्ट्रॉन उच्च ऊर्जा कक्षा से निम्न ऊर्जा कक्षा पर कूदती है तथा ऊर्जा अवशोषित होती है जब वह निम्न ऊर्जा कक्षा से उच्च ऊर्जा कक्षा पर कूदती है।
माना कि ni तथा nf प्रधान क्वांटम संख्या के कक्षाओं के साथ क्रमशः E1 तथा Ef ऊर्जाओं से सम्बन्धित है। इसमें ni < nf तो उत्सर्जित विकिरण की आवृत्ति उत्सर्जित विकिरण की आवृत्ति है। यह बोर की आवृत्ति अवस्था कहलाती है, जहाँ h प्लांक नियतांक है।

3. α-किरणों के प्रकीर्णन के प्रयोग में अधिकांश α-कण धातु-पत्र से होकर सीधे गुजर जाते हैं। इससे आप क्या निष्कर्ष निकालेंगे ?
अथवा, रदरफोर्ड के α-कणों के प्रकीर्णन से क्या निष्कर्ष निकाला गया ?

Ans ⇒ धातु-पत्र (धातु की पत्ती) पर से α-कणों के प्रकीर्णन में यह देखा गया कि ये कण विभिन्न दिशाओं में विक्षेपित हो जाते हैं। प्रयोग में यह भी देखा गया कि अधिकांश α-कणों में कोई भी विक्षेप नहीं होता। कुछ कण तो छोटे-छोटे कोणों से विक्षेपित होते हैं, परंतु कुछ ही कण अपने प्रारंभिक पथ से 90° से भी अधिक कोण से विक्षेपित हो जाते हैं। जब धन आवेश से आविष्ट α-कण धातु-पत्र के परमाणु से गुजरते हैं तो उनमें से अधिकांश कणों पर कोई बल नहीं लगता या बहुत कम बल लगता है। परंतु किसी-किसी कण पर बहुत अधिक विकर्षण-बल लगता है। रदरफोर्ड ने अनुमान लगाया कि ऐसा तभी संभव है जब परमाणु के अंदर एक धन आवेश अत्यधिक संकेंद्रित (concentrated) हो। गणना के आधार पर उन्होंने बताया कि परमाणु में उसका द्रव्यमान तथा धन आवेश अत्यंत छोटे आकार (10-15m त्रिज्या) के नाभिक (न्यूक्लियस) में संकेंद्रित रहते हैं तथा इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर वृत्तीय कक्षाओं (circular orbits) में घूमते रहते हैं। इस प्रकार परमाणु के अंदर नाभिक तथा इलेक्ट्रॉनों के बीच स्थान खाली रहता है। यदि α-कण परमाणु के खोखले भाग से गुजरते हैं तो वे सीधे अथवा थोड़ा विक्षेपित होकर निकल जाते हैं। यदि -कण नाभिक के बहुत निकट से गुजरता है तो वह तीव्र विकर्षण बल का अनुभव करता है और अपने पथ से अधकि विक्षेपित हो जाता है।

4. रिडवर्ग नियतांक क्या है, इसका मात्रक लिखें।

Ans ⇒ हाइड्रोजन परमाणु के बोर-सिद्धांत (Bohr’s theory) से हम जानते हैं कि जब इलेक्ट्रॉन उच्चतर कक्षा (higher orbit) n2 (ऊर्जा n2‘) से निम्नतर कक्षा (lower orbit) n1(ऊर्जा En1) में आता है तब विद्युत-चंबकीय तरंगों के रूप में उत्सर्जित फोटॉन की ऊर्जा
रिडवर्ग नियतांक क्या है, इसका मात्रक लिखें

यदि प्रकाश का वेग  c हो और उत्सर्जित विकिरण ऊर्जा का तरंगदैर्ध्य λ हो, तो

यदि प्रकाश का वेग  c हो और उत्सर्जित विकिरण ऊर्जा का तरंगदैर्ध्य λ हो, तो

जहाँ 1/λ = यदि प्रकाश का वेग ;यदि प्रकाश का वेग  को उत्सर्जित विकिरण-ऊर्जा की तरंग संख्या (wave number) कहा जाता है , तथा  R = को उत्सर्जित विकिरण-ऊर्जा की तरंग संख्या‘ एक नियतांक है जिसे रिडबर्ग

नियतांक (Rydberg constant) कहा जाता है। उपर्युक्त व्यंजक में m इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान, e इलेक्ट्रॉन पर आवेश, ε0 मुक्त आकाश की परावैद्युतता (permitivity of free space), c प्रकाश का वेग तथा h प्लांक का स्थिरांक है।
रिडबर्ग नियतांक का SI मात्रक m-1 है तथा इसका सैद्धांतिक मानक 1.097000 x 107m-1 प्राप्त होता है।
रिडबर्ग नियतांक का यह सैद्धांतिक मान, प्रयोगात्मक मान से बहुत ही थोड़ा भिन्न है।

5. उत्तेजित ऊर्जा तथा आयनीकरण ऊर्जा से आप क्या समझते हैं ?
अथवा, उत्तेजित तथा आयनीकरण ऊर्जा क्या है ?

Ans ⇒ उत्तेजित ऊर्जा – उत्तेजित ऊर्जा, ऊर्जा का वह परिमाण है जो एक इलेक्ट्रॉन को ग्राउंड अवस्था से परमाणु के किसी एक उत्तेजित अवस्था में कूदने में लगता है।
हम जानते हैं कि हाइड्रोजन परमाणु के ग्राउंड अवस्था (n = 1) में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा, E1 = 13.6 3V, प्रथम उत्तेजित अवस्था में (n = 2) में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा E2 = -3.4 eV है।
इसलिए, हाइड्रोजन परमाणु के प्रथम उत्तेजित ऊर्जा,
E2 – E1 = – 3.4 – (- 13.6) = 10.2 eV.
अतः 10.2 वोल्ट को प्रथम उत्तेजित विभव कहते हैं। उसी प्रकार, हाइड्रोजन परमाणु के दूसरे उत्तेजित ऊर्जा, E3 – E1 = -1.51 – (-13.6) = 12.09 eV तथा दूसरे उत्तेजित विभव 12.09 वोल्ट है।

आयनीकरण ऊर्जा – आयनीकरण ऊर्जा वैसी आवश्यक ऊर्जा है, जिसके परमाणु से एक इलेक्ट्रॉन को बाहर निकाला जाता है। जब इलेक्ट्रॉन को बढ़ाकर कक्षा n = ∞ में ले जाया जाता है तो वह परमाणु से पूर्णतः बाहर हो जाता है। इसलिए, हाइड्रोजन परमाणु के आयनीकरण ऊर्जा n = 1 कक्षा से n = ∞ कक्षा में छोड़ने में आवश्यक ऊर्जा के बराबर होता है। अर्थात् आयनीकरण ऊर्जा = E – E1 = 0 – (- 13.6) = 13.6 ev । अतः हाइड्रोजन परमाणु के आयनीकरण विभव 13.6 वोल्ट है।

6. नाभिक का संघटन क्या है ? समझाएँ।

Ans ⇒ परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन होते हैं। प्रोटॉन और न्यूट्रॉनों की कुल संख्या मिलकर परमाणु की द्रव्यमान संख्या या उसके परमाणु भार A के बराबर होती है तथा प्रोटॉनों की संख्या, परमाणु क्रमांक Z के बराबर होती है। नाभिक का कुल आवेश उसमें उपस्थित समस्त प्रोटॉनों के आवेश के बराबर होता है तथा नाभिक का कुल द्रव्यमान, उसमें उपस्थित समस्त प्रोटॉनों एवं न्यूट्रॉनों के द्रव्यमान के योग के बराबर होता है। उदाहरण के लिए, हाइड्रोजन (परमाणु क्रमांक = 1, परमाणु भार = 1) के नाभिक में केवल एक प्रोटॉन होता है। हीलियम का परमाणु क्रमांक 2 तथा परमाणु भार 4 है, अतः इसके नाभिक में दो प्रोटॉन तथा दो न्यूट्रॉन होते हैं।
किसी भी नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या ठीक उतनी ही होती है जितना उस तत्त्व का परमाणु क्रमांक होता है तथा न्यूट्रॉनों की संख्या = परमाणु भार – परमाणु क्रमांक।
नाभिक के संघटन की यह प्रोटॉन- न्यूट्रॉन परिकल्पना अनेक प्रयोगों द्वारा प्रमाणित की जा चुकी है तथा इसी परिकल्पना को अभी तक सत्य माना जाता है।

7. रदरफोर्ड के-कण प्रकीर्णन के प्रायोगिक निरीक्षण का क्या निष्कर्ष प्राप्त हुआ ?

Ans ⇒ निष्कर्ष –

(i) परमाणु के सभी धनात्मक आवेश अत्यल्प भाग में संकेन्द्रित होते है।
(ii) पूरे द्रव्यमान थोड़े भाग में ही संकेन्द्रित होते हैं, जिनका आकार का भाग 1/10000 वाँ भाग होता है उसे नाभिक कहा जाता है।
रदरफोर्ड के-कण प्रकीर्णन के प्रायोगिक निरीक्षण का क्या निष्कर्ष प्राप्त हुआ

(iii) नाभिक के चारों ओर का स्थान व्यावहारिक रूप से रिक्त होता है। सोने के नाभिक प्रकीर्णित प्रक्रिया में स्थिर होते हैं।
α- कण का परिणाम F = रदरफोर्ड के-कण प्रकीर्णन के प्रायोगिक निरीक्षण का क्या निष्कर्ष प्राप्त हुआ

(iv) α-कणों के प्रकीर्णन की कुल संख्या तथा प्रकीर्णन कोण के बीच का ग्राफ परमाणु के नाभिक मॉडल के आधार पर होता है।

8. समीपस्थ पहुँच दूरी (क्लोजेस्ट एप्रोच दूरी) क्या है ? समझाएँ।

Ans ⇒ α-कण प्रकीर्णन प्रयोग में α-कण नाभिक के केन्द्र की तरफ गतिशील होता है तथा उससे जितनी दूरी सेरदरफोर्ड के-कण प्रकीर्णन के प्रायोगिक निरीक्षण का क्या निष्कर्ष प्राप्त हुआ वापस होता है, वही दूरी उसकी समीपस्थ पहुँच दूरी (क्लोजेस्ट एप्रोच दूरी) कहलाती है। इसे ro से दिखाया जाता है। यहाँ इसकी – O+ नाभिक गतिज ऊर्जा, स्थिर विद्युत स्थितिज ऊर्जा के समान होते हैं।

अत: EP = कैथोड किरणें क्या है ? समझाएँ।

जहाँ E= स्थिर विधुत स्थितीज  उर्जा।

EK = स्थिर विधुत स्थितीज  उर्जा। mV2, जहाँ EK = गतिज उर्जा

9. कैथोड किरणें क्या है ? समझाएँ।

Ans ⇒ कैथोड किरणें – कैथोड किरणें बहुत से इलेक्ट्रॉनों के तेजगामी प्रवाह हैं जो सभी तत्त्वों में विद्यमान है।
(i) इनकी खोज सर्वप्रथम गोल्डस्टीन ने तरंग प्रवृत्ति के रूप में की।
(ii) ये ऋण आवेशयुक्त होती है।
(iii) इनके मात्रा तथा आवेश इलेक्ट्रॉन के बराबर है। अर्थात इनका आवेश 1.6 x 10-19 C तथा 9.1 x 10-31 kg है।
जब विसर्ग नली का दाब लगभग 10-2 से 10-3 पारे के मिमी तथा उच्च विभवांतर इनके इलेक्ट्रोडों के बीच आरोपित होता है, तो कुछ अदृष्य किरणें कैथोड से निकलती है तथा नली के दीवार पर प्रदीप्ति उत्पन्न करती है कैथोड किरणें कहलाती है।

10. उत्तेजित ऊर्जा तथा आयनीकरण ऊर्जा से आप क्या समझते हैं ?
अथवा, उत्तेजित तथा आयनीकरण विभव क्या है ?

Ans ⇒ उत्तेजित ऊर्जा – उत्तेजित ऊर्जा, ऊर्जा का वह परिमाण है जो एक इलेक्ट्रॉन को ग्राउंड अवस्था से परमाणु के किसी एक उत्तेजित अवस्था में कूदने में लगता है।
हम जानते हैं कि हाइड्रोजन परमाणु के ग्राउंड अवस्था (n = 1) में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा E1 = -13.6eV है, प्रथम उत्तेजित अवस्था में (n = 2) में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा E2 = -3.4 eV है।
अतः हाइड्रोजन परमाणु के प्रथम उत्तेजित ऊर्जा
E2 – E1 = -3.4 – (-13.6) = 10.2 eV
अतः 10.2eV को प्रथम उत्तेजित विभव कहा जाता है।

आयनीकरण ऊर्जा – आयनीकरण ऊर्जा वैसी आवश्यक ऊर्जा है, जिसके परमाणु से एक इलेक्ट्रॉन को बाहर निकाला जाता है। जब इलेक्ट्रॉन को बढ़ाकर कक्षा n = ∞ में ले जाया जाता है, तो वह परमाणु से पूर्णतः बाहर हो जाता है। इसलिए हाइड्रोजन परमाणु के आयनीकरण ऊर्जा n = 1 कक्षा से n = ∞ कक्षा में छोड़ने में आवश्यक ऊर्जा के बराबर होता है।
अर्थात् आयनीकरण ऊर्जा = E – E1 = 0 – (-13.6) = 13.6 eV
अतः हाइड्रोजन परमाणु का आयनीकरण विभव = 13.6 eV है।

11. प्रकाश का फोटो सेल क्या है ?

Ans ⇒ फोटो सेल एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जा सकता है। यह प्रकाश विद्युत प्रभाव के सिद्धांत पर बनी रहती है। यह मुख्यतः दो प्रकाश का होता है -(i) प्रकाश उत्सर्जक सेल (Photo emissive cell) (ii) प्रकाश वोल्टीय सेल (Photo voltaic cell)।

उपयोग – (i) सिनेमाओं में ध्वनि के पुनः उत्पादन (reproduction) में ।
(ii) टेलीविजन तथा फोटोग्राफी में।
(iii) अंतरिक्ष Solar battery द्वारा विद्युत उत्पन्न में।
(iv) सड़कों पर बत्तियों के अपने-आप जलने या बुझने में तथा Crossing पर signal देने के काम में।
(v) दरवाजों को अपने आप खोलने तथा बंद करने में।
(vi) बैंक, खजानों इत्यादि में चोरों की सूचना देने के काम में।
(vii) मौसम विज्ञान विभाग में दिन के प्रकाश की तीव्रता मापने के काम में।
(viii) तारों के ताप मापने के काम में।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top